अगर आपने हाल ही में ऑनलाइन पेमेंट के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करना शुरू किया है और आप paytm वॉलेट का पैसा अपने बैंक अकाउंट में लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में आपको “Paytm Wallet से पैसे कैसे निकालें?” अथवा “पेटीएम वॉलेट से पैसा बैंक में कैसे लें? का एक आसान तरीका आपको बताएंगे। बताना चाहते हैं कि आप एक बार में पेटीएम वॉलेट से अपने बैंक अकाउंट में कम से कम ₹20 से लेकर के अधिक से अधिक ₹50000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए कोई भी चार्ज देने की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि पेटीएम पहले ट्रांसफर फीस लेता था, परंतु अब पेटीएम फ्री में पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा भेजने की सुविधा प्रदान कर रहा है।
Paytm Wallet से पैसा निकालने के लिए आपके Paytm में KYC होना ज़रूरी है।
Paytm Wallet से पैसे कैसे निकालें?
1: पेटीएम वॉलेट से पैसे निकालने के लिए सर्वप्रथम आपको पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करना है।
2: अब पेटीएम एप्लीकेशन की स्क्रीन पर आपको वॉलेट वाला ऑप्शन दिखाई पड़ता है, इसी पर क्लिक करना है।
3: अब अगली स्क्रीन पर आपको अपने पेटीएम वॉलेट में मौजूद बैलेंस दिखाई पड़ता है और उसी के नीचे आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई पड़ते हैं, जिसमें से आपको ट्रांसफर टू बैंक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
4: अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया हुआ है, उसमें आपको अमाउंट वाले बॉक्स पर क्लिक करके जितना पैसा आप पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में लेना चाहते हैं उतना पैसा इंटर करना है और नीचे दिखाई दे रही प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
5: इसके पश्चात आपके द्वारा अपने पेटीएम अकाउंट के साथ जितने भी बैंक अकाउंट को लिंक करके रखा गया होगा, वह सभी बैंक अकाउंट आपको दिखाई पड़ते हैं। आप जिस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, आपको उस बैंक अकाउंट के ऊपर क्लिक कर देना है।
6: अब अगली स्क्रीन पर आपको सबसे नीचे प्रोसीड बटन मिलती है, इस पर क्लिक कर दे।
इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है, तो आपके पेटीएम वॉलेट का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
अगर आपका बैंक अकाउंट फोन नंबर के साथ लिंक होता है तो बैंक अकाउंट में आए हुए पैसे का मैसेज भी आपको प्राप्त हो जाता है, साथ ही पेटीएम भी आपको यह बताता है कि पैसा सफलतापूर्वक ट्रांसफर किया जा चुका है।
पेटीएम वॉलेट से मोबाइल नंबर पर पैसे कैसे भेजें?
Paytm Wallet से किसी भी मोबाइल नंबर पर पैसा भेजना भी उतना ही आसान है जितना अपने बैंक में भेजना है। बस नीचे बताये हुए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें;
1. सबसे पहेले paytm ऐप में जाकर paytm wallet पर क्लिक करे। उसके बाद Pay बटन पर क्लिक करे।
2. अब आपके सामने QR Code को स्कैन करने का और फ़ोन नंबर एंटर करने का दोनों ऑप्शन आ जायिंगे।
3. अब आपको Enter mobile number वाले कॉलम में वो नंबर डालना है जिस नंबर पर आप अपने paytm wallet से पैसे भेजना चाहते हो।
4. अब आपको enter amount वाले कॉलम में पैसे डालने है और Pay बटन पर क्लिक करना है।
बस इतनी से आसान प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से अपने paytm wallet से किसी भी नंबर पर पैसे ट्रांसफ़र कर सकते हो।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
नहीं। अब बिलकुल फ्री में आप अपने paytm wallet से bank में पैसे ट्रांसफ़र कर सकते हैं।
जी हां! पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए अथवा पेटीएम वॉलेट को एक्टिवेट करने के लिए केवाईसी की प्रक्रिया करवाना आवश्यक होता है। आप पेटीएम में मिनिमम केवाईसी अथवा फुल केवाईसी करवा सकते हैं।
कोई समय नहीं लगता। आप तुरंत ही अपना पैसा वॉलेट से बैंक में ट्रांसफ़र कर सकते हो।
यह भी पढ़े:
पेटीएम वॉलेट से पैसे भेजने तथा उससे पैसे निकालने का तरीका सबसे आसान शब्दों में बताया गया है। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करें। अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।