आज के ज़माने में Whatsapp का इस्तेमाल हर कोई करता है। व्हाट्सएप के द्वारा हमें कई सारे फीचर्स दिए जाते हैं। जिसका इस्तेमाल करके हम अपने से दूर रहने वाले व्यक्ति से कनेक्ट रह सकते हैं। व्हाट्सएप के द्वारा हम चैटिंग, कॉल और वीडियो कॉल का फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे WhatsApp Video Call Record कैसे करे?
हर कोई चाहता है अपने वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करना, पर व्हाट्सएप के अंदर यह सुविधा उपलब्ध न होने के कारण वह अपना वीडियो कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाते हैं। ऐसे समय में वो बड़ा निराश होते हैं। क्योंकि वीडियो कॉल रिकॉर्ड करके वह उस व्यक्ति की यादों को रिकॉर्ड कर सकते हैं। आज भी भारत में ऐसे काफी सारे लोग है जिन्हें यह पता नहीं होता की वो अपने वीडियो कॉल को किस तरह रिकॉर्ड कर सकते है। आज के समय में हमें यह पता होना चाहिए की किस तरह हम अपना वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
तो आइए दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि “WhatsApp Video Call Record कैसे करे ”और व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका क्या है?
WhatsApp पर Video Call Record कैसे करे?
व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिये हम एक जगह से दूसरी जगह रहने वाले लोगों को फ़ोन में देख सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं पर हम वो वीडियो को रिकॉर्ड नहीं कर पाते हैं।
हालांकि ऐसी काफी सारी एप्लीकेशन हैं जो हमें वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने में मदद करती है और उनके जरिए हम अपने व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
ADV Screen Recorder से WhatsApp Video Call Record कैसे करे?
Adv Screen recorder app के अंदर आपको काफी सारे features मिलते है। आप अपना कोई भी वीडियो रिकार्ड, एडिट, ट्रिम एंड सेव कर सकते है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पे उपलब्ध है, जिसको 4.2 की ratings मिली है।
तो आइए जानते है इस एप से हम कैसे अपना विडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और वहाँ पर सर्च बार में ADV screen recorder टाइप करना है और आगे की प्रक्रिया को फ़ॉलो करें।
Step 2: एप का नाम सर्च करने के बाद अब आपके स्क्रीन पर ऐप की डिटेल्स आ जाएगी। आपको यहाँ Install के बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।
Step 3: अब आपको एप्लीकेशन ओपन करना है जब आप ऊपर की तरफ़ देखेंगे तब आपको तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करके और सेटिंग के ऑप्शन में अंदर जाना है।
Step 4: Setting option के अंदर सबसे पहले आपको Recording engine को सेलेक्ट करना और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step 5: अब आपको Record engine के ऑप्शन के अंदर New Advanced Engine को सेलेक्ट करना है।
Step 6: New Advanced engine सेलेक्ट करने के बाद आपको Stop Options में जाना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step 7: Stop Option के अंदर आपको Stop on screen off को On कर लेना है और नीचे दी गाए image की तरह सेट कर देना है।
Step 8: अब आपको Video setting में जाना है और सबसे पहला ऑप्शन video resolution को सेलेक्ट करना है और 1080p पर सलेक्ट कर लेना है।
Step 9: अब आपको Video frame rate को सेट करना है। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसे 60 FPS पर सेट कर दे।
Step 10: उसके बाद आपको Video Orientation की setting को सेट करना है। उस ऑप्शन में जाने के बाद उसे portrait पर सेट कर दें।
Step 11: अभी तक आपका 90% काम पूरा हो चुका है। आपको बस एप की main स्क्रीन पर जाना है और प्लस आइकॉन पर क्लिक करके परमिशन allow कर देना है। इसके बाद ऐप के स्क्रीन पर कैमरा का सिंबल आ जायेगा। आपको इस पर क्लिक करके Video call recording on कर देनी है।
Step 12: इतनी setting करने के बाद आप जब भी Video call पर बात करेंगे तो आपको रिकॉर्डिंग on कर देना है जिसके बाद record होने लगेगा।
इस तरह बड़ी आसानी से आप अपने whatsapp video call को record कर सकते है। आपको सिर्फ step by step प्रोसेस को फॉलो करना है।
Screen Recorder App से WhatsApp Video Call Record कैसे करे?
अगर आप अपने whatsapp video call को रिकोर्ड करना चाहते हैं। तो यह ऐप्लिकेशन आपके लिए बहुत बेहतरीन है। इस ऐप्लिकेशन से आप अपना video call record कर सकते हैं, और जब चाहे उसे देख सकते हैं।
Screen Recorder App को 5 में से 4.4 की Ratings मिली है। आप चाहे तो इस ऐप के अंदर अपना वीडियो एडिट भी कर सकते है। तो आइए जानते हैं इस ऐप्लिकेशन से हम कैसे अपना विडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते है।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और वहाँ पर सर्च बार में Screen Recorder टाइप करना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step 2: ऐप्लिकेशन का नाम सर्च करने के बाद अब आपको कई सारे स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप्लिकेशन दिखाई देने लगेंगे। यहाँ आपको Screen Recorder – AZ Recorder ऐप को सेलेक्ट करना है। और Install के बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।
Step 3: अब आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है आप जैसे ही एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके स्क्रीन पर Allow करने के लिए आएगा। आपको यहाँ Allow पर क्लिक करके परमिशन दे देना है।
Step 4: Allow करने के बाद आपके Main screen पर एक popup आएगा। निचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Step 5: आपको इस रिकॉर्डिंग आइकॉन पर क्लिक करके Video Recording ऑन कर देना है।
Step 6: अब आपकी रिकॉर्डिंग चालू हो जाएगी आप Whatsapp पर जाकर वीडियो कॉल करेंगे तो वो रिकॉर्ड हो जाएगा।
Step 7: अब आप अपना रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो कॉल बड़ी आसानी से Screen recording app में जाकर देख सकते है।
इस तरह आप अपना video call record कर सकते है। बस आपको ऊपर दी गाए प्रक्रिया को फ़ॉलो करना है।
बिना किसी ऐप के WhatsApp Video Call Record कैसे करे?
ऊपर के आर्टिकल में आपने देखा की कैसे आप एप्लीकेशन के द्वारा अपना विडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। आपको बता दूँ की आप अपने फ़ोन से कुछ सेटिंग को एडजस्ट करके भी अपना वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
काफ़ी सारे लोग फ़ोन यूज़ करते हैं पर उन्हें इस सेटिंग के बारे में नहीं पता होता है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने फोन की सेटिंग करके वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन को ऊपर से स्क्रोल करके वहां पर Screen Recorder के आइकॉन पर क्लिक कर लेना है।
Step2: क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन रिकॉर्डिंग का popup शो होने लगेगा जैसे निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Step3: जैसे ही आप इस popup पर क्लिक करेंगे आपके फोन में Screen Recording ऑन हो जायेगा।
Step4: अब आप जब भी Whatsapp पर विडियो कॉल पे बात करेंगे तब आपका वीडियो कॉल आवाज़ के साथ रिकॉर्ड हो जाएगा।
Step5: फिर आपका वीडियो कॉल खत्म हो जाए तो स्क्रीन रिकॉर्डिंग को बंद कर दे।
अब आप Gallery के video option में अपना रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो देख सकते है और अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते है।
WhatsApp Video Call Record करने वाला ऐप
- Native Screen Recorder
- AZ Screen Recorder
- Super Screen Recorder
- XRecorder
- Mobizen Screen Recorder
- Screen Recorder V
- Vidma Screen Recorder
- Apowersoft Screen Recorder
- Omlet Arcade: Best Screen Recorder
- Lollipop Screen Recorder
व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे कर सकते हैं?
ऊपर आर्टिकल में दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करके बड़ी आसानी से अपना व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं और आप चाहें तो ऊपर दी गई एप्लीकेशन की लिस्ट में से कोई भी एक एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके बड़ी आसानी से अपना Whatsapp Video Call Record कर सकते हैं और इसका ट्यूटोरियल वीडियो आपको यूट्यूब पर भी मिल जाएगा।
व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?
व्हाट्सएप के द्वारा ऐसा कोई फीचर नहीं दिया गया है जिसके द्वारा हम अपना कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं पर आप चाहें तो ऑनलाइन प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना कॉल रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड कर सकते हैं और ऑनलाइन यूट्यूब पर जाकर एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने का ट्यूटोरियल वीडियो देख सकते हैं।
फोन में वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग गुप्त कैसे करें?
अगर आप चाहते हैं कि आपका वीडियो कॉल कोई और ना देख सके और आप उसे सिक्योर करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर में जाकर Applock एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसके अंदर अपना वीडियो और फोटो को हाइड कर सकते हैं और सिक्योर कर सकते हैं।
FAQ: Whatsapp Video Call Record Kaise Kare
आर्टिकल में ऊपर दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करके आप अपना वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं
एप्लीकेशन के अंदर जाकर My Recording में आपको अपना वीडियो मिल जाएगा।
ADV screen recording App
व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होने के कारण वीडियो कॉल सेफ़ है।
आज हमने जाना की WhatsApp Video Call Record कैसे करे? आशा करते हैं यह सभी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
- मोबाइल हैक कैसे करे? किसी का भी (1 मिनट में)
- WhatsApp Hang Kaise Karte Hain? (WhatsApp Hang MSG)
- WhatsApp क्या है? डाउनलोड कैसे करे और कैसे चलाये?
उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे और आपकी तरफ से ये हमारे लिए मोटिवेशन होगी।