Mobile data recover kaise kare in hindi? अगर आपके Android मोबाइल फ़ोन से all data photos (images), videos, audios, files delete हो गए है, तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Mobile Se Deleted Data Recover Kaise Kare? mobile से पुरानी photo कैसे recover करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.
दोस्तों कभी कभी हमारे फ़ोन में Virus आ जाने की वजह से हमें अपने Android Smartphone को format करना पड़ जाता है. और हमारे फ़ोन का All Data Delete हो जाता है. तो अगर किसी वजह से आपके फ़ोन का all data photos (images), videos, audios, files delete हो गए है, और आप अपना Mobile Data Recover करना चाहते हो तो आज में आपको बताऊंगा की मोबाइल डाटा रिकवर कैसे करें?
अगर आपके कंप्यूटर का All Data Delete हो गया है तो, Computer से Permanently Deleted Data को रिकवर कैसे करें? उसे बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. और आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की Mobile Se Deleted Data Recover Kaise Kare?
Mobile Se Deleted Data Recover Kaise Kare?
अपने Android फ़ोन से Permanently Deleted All Data को recover करने के लिए आपको एक कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी। नीचे बताये गए steps को carefully follow करे।
1. सबसे पहले आपको एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी जिसका नाम Tenorshare है और उसको आपको नीचे डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर लेना है।
2. अब जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करोगे आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाओगे। यहां पर आपको Free Download पर क्लिक करके इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा।
3. अब डाउनलोड होने के बाद जिस तरह से आप अन्य सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं वैसे ही इसे इंस्टॉल कर लें।
4. अब आपको इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करना है तथा आप WhatsApp या फिर जिस तरह का डाटा रिकवर करना चाहते हैं वह आपको सेलेक्ट कर लेना है। मैं Lost Data को रिकवर करना चाहता हूं तो आपको यहां पर क्लिक कर लेना हैं
5. अब आपको यह सॉफ्टवेयर बोलेगा की आपको अपना स्मार्टफोन इसके साथ डाटा केबल के थ्रू कनेक्ट कर लेना है।
6. अब जैसे ही फोन USB या डाटा केबल के माध्यम से आपके PC से कनेक्ट हो जाएगा उसके बाद आपको जो चीजें रिकवर करनी है उनको सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको Start पर क्लिक करना है।
7. अब थोड़ी देर बाद Loading शुरू होगी और आपको इंतजार करना है। अगर इस वक्त इस सॉफ्टवेयर द्वारा कोई परमिशन मांगे तो आपको अलाव कर देनी है।
8. अब धीरे धीरे स्कैनिंग होगी और जैसे जैसे स्कैनिंग होगी आपको एप्लीकेशन व डिलीट हुआ डाटा यहां डैशबोर्ड में दिखने लगेगा।
9. जैसे ही यह Loading पूरी हो जाए अब आपको Recover के बटन पर क्लिक करना है जोकि आपको राइट साइड में नीचे की तरफ दिखेगा।
10. अब आपको Buy Now पर क्लिक करना होगा क्योंकि इससे डाटा रिकवर करना पूर्णतः फ्री नहीं हैं। हालांकि हम इस आर्टिकल में फ्री में डाटा रिकवर कैसे करें ये भी बताएंगे।
11. अब आपको यहां पर से 1 Month का Plan Buy करना है तथा आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
12. जैसे ही पेमेंट होगा उसके बाद आपका Data Recover वाली फाइल आपकी PC में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
Free Me Mobile Data Recover Kaise Kare?
अगर आप फ्री में मोबाइल डाटा रिकवर करना चाहता है तो वह भी आप अपने PC से कर सकते हैं। हालांकि उसके लिए आपको एक अलग सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी जिसको आपको नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर लेना है। जैसे ही आप डाउनलोड वाले बटन पर डाउनलोड करोगे आप की डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी। उसके बाद आपको नॉर्मल सॉफ्टवेयर की तरह उसका सेट अप करना होगा।
1. सबसे पहले आपको Wondershare Dr. Phone Data Recovery नामक सॉफ्टवेयर को अपने PC में डाउनलोड तथा इंस्टॉल करना है। इसको आप नीचे दिए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते हैं।
उसके बाद आपको सिम्पली इसे अपने PC में इंस्टॉल कर लेना हैं।
2. जैसे ही Dr. Phone Data Recovery इंस्टॉल हो जाए अब इसे आपको ओपन कर लेना है।
3. अब जैसे ही आप इसके होमपेज पर आओगे आपको यहां पर काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। लेकिन आपको यहां पर Data Recovery पर क्लिक कर लेना है।
4. अब आपको फिर से अगले होमपेज पर Recover Android Data पर क्लिक करना है।
5. अब आपको इस सॉफ्टवेयर द्वारा उस फोन को कनेक्ट करने को बोलेगा जिसका डाटा आप रिस्टोर करना चाहते हैं। इसलिए आपको वह फोन अपने PC से Data केबल के माध्यम से कनेक्ट कर लेना है।
6. कनेक्ट करने के बाद आपको कुछ सेटिंग अपने फोन में करनी होगी जोकि इस सॉफ्टवेयर द्वारा आपको वहीं स्क्रीनशॉट के माध्यम से दिखाई जाएगी। आपको वह सब कर लेना है तथा राइट साइड में एक तीर के निशान पर क्लिक करने कॉम्टिन्यू कर देना है।
7. अब आपका फोन जब कनेक्ट हो जाएगा तो आपके डिवाइस का नाम आ जायेगा। इसके बाद आप जो भी चीज़ें रिकवर करना चाहते हैं आपको वह रिकवर कर लेनी हैं। उसके बाद आपको Start Scan पर क्लिक करना है।
8. अब स्कैनिंग होगी और वो सभी डिलीट हुई फाइल्स आपको दिखेगी। अब आप को Recover पर नीचे की साइड वाले बटन पर क्लिक करना है।
9. अब आपको फिर से रिकवर पर क्लिक करना होगा और वह फाइल आपके कंप्यूटर में सेव हो जायेगी।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी Android Smartphone से all data photos (images), videos, audios, files recover कर सकते हो।
संबंधित प्रश्न
जी हां, एंड्राइड डाटा रिकवरी पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अगर आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से एंड्रॉयड फोन का डाटा रिकवर करते हैं तो इसमें आपको कोई भी समस्या नहीं आने वाली है। यहां तक कि हमने आपको एंड्राइड डाटा रिकवर करने की सबसे सुरक्षित टिक बताई है।
अगर आप अपने मोबाइल डाटा को रिस्टोर करते हैं तो उससे आपके फोन की सभी सेटिंग, पासवर्ड, फाइल, कांटेक्ट, ब्राउजर हिस्ट्री, एप्लीकेशन डाटा, अन्य सेटिंग अब कुछ डिलीट हो जाएगा। इसलिए सोच समझ कर ही अपने स्मार्टफोन को रीसेट करें।
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Mobile Se Deleted Data Recover Kaise Kare? mobile data recover kaise kare in hindi?
अगर आपका इस पोस्ट से Related कोई सवाल है, तो आप नीचे Comment में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट Helpful लगा हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share भी कर सकते हो.
Aapne bahut hi achhi jankari ko share kiya hain Thanks.
thanks & keep visit.
Bahut Helful Information Di Hai Aapne
thanks & keep visit.
I had Sony Xperia mob and now it suddenly switched off automatically and not getting on. The same has been sent to Sony showroom for repair but the repair cost is too high and I don’t want to repair it for that cost. Now plz suggest me how to recover the data from that phone which is not at all getting on. And also how recover the photos from audio manager app which was in that same phone. Plz suggest.
read this article.
nICE iNFORMATION sIR
Sir java phone ka data bhi issi trick se recover ho jayega..
nhi.
sir mene clear data clear cach kar diya phir whatsapp open kiya to purane msgs nhi aa rahe he plz sir help me
look: Whatsapp Se Deleted Message Recover Kaise Kare
Sir jin software se pc ka data recover ho sakta h unse hmre phone ka data bhi recover ho jayega pc se connect krne per….
nhi.
Sir agar hmre ph me usb debugging ka option nhi h ek ask on connection ka option h to hmra phone pc se connect hokar data recover ho sakta h….
yeh method android smartphone ke liye hai.
Kyunki sir basic phone me usb debugging ka option nhi hota h….