अपने फ़ोन से डिलीट हुआ डेटा रिकवर कैसे करें?

18

दोस्तों कभी कभी हमारे फ़ोन में Virus आ जाने की वजह से हमें अपने Android Smartphone को format करना पड़ जाता है. और हमारे फ़ोन का All Data Delete हो जाता है. तो अगर किसी वजह से आपके फ़ोन का all data photos (images), videos, audios, files delete हो गए हैं तो इस पोस्ट में हम एंड्राइड फ़ोन से डिलीट हुए डेटा को रिकवर करने का पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप समझिंगे।

एंड्राइड फ़ोन से डिलीट हुआ डेटा रिकवर कैसे करें?

अपने एंड्राइड फ़ोन से डिलीट हुए डेटा को रिकवर करने के लिए आपको एक कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी। नीचे बताये गए steps को carefully follow करे। 


1. सबसे पहले आपको Wondershare Dr. Phone Data Recovery नामक सॉफ्टवेयर को अपने PC या लैपटॉप में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।

2. इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है और अब जैसे ही आप इसके होमपेज पर आओगे आपको यहां पर काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। लेकिन आपको यहां पर Data Recovery पर क्लिक करना है।

tap on data recovery

3. अब आपको फिर से अगले होमपेज पर Recover Android Data पर क्लिक करना है।select Android


4. अब आपको इस सॉफ्टवेयर द्वारा उस फोन को कनेक्ट करने को बोलेगा जिसका डाटा आप रिस्टोर करना चाहते हैं। इसलिए आपको वह फोन अपने PC से Data केबल के माध्यम से कनेक्ट कर लेना है।connect your device

5. कनेक्ट करने के बाद आपको कुछ सेटिंग अपने फोन में करनी होगी जोकि इस सॉफ्टवेयर द्वारा आपको वहीं स्क्रीनशॉट के माध्यम से दिखाई जाएगी। आपको वह सब कर लेना है तथा राइट साइड में एक तीर के निशान पर क्लिक करके कंटिन्यू कर देना है।tap on next

6. अब आपका फोन जब कनेक्ट हो जाएगा तो आपके डिवाइस का नाम आ जायेगा। इसके बाद आप जो भी चीज़ें रिकवर करना चाहते हैं आपको वह रिकवर कर लेनी हैं। उसके लिए आपको Start Scan पर क्लिक करना है।Tap on start scan


7. अब स्कैनिंग होगी और वो सभी डिलीट हुई फाइल्स आपको दिखेगी। अब आप को Recover पर नीचे की साइड वाले बटन पर क्लिक करना है।Tap on recover

8. अब आपको फिर से रिकवर पर क्लिक करना होगा और वह फाइल आपके कंप्यूटर में सेव हो जायेगी।Again tap on recover

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी Android Smartphone से all data photos (images), videos, audios, files recover कर सकते हो।


अगर यह सॉफ़्टवेयर ठीक से काम नहीं करता है तो आप नीचे बताये गये दूसरे तरीक़े को भी आज़मा सकते हो।

Tenorshare से अपने फ़ोन का डेटा रिकवर कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Tenorshare सॉफ्टवेर को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।

2. अब आपको इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करना है अगर आप WhatsApp का डेटा रिकवर करना चाहते हो तो Recover WhatsApp Data पर क्लिक करना है वरना उसके एलवा किसी भी तरह का डेटा रिकवर करने के लिए Recover Lost Data पर क्लिक करना है।


tap on recover lost data

3. अब आपको यह सॉफ्टवेयर बोलेगा की आपको अपना स्मार्टफोन इसके साथ डाटा केबल के थ्रू कनेक्ट कर लेना है।now connect your phone

4. अब जैसे ही फोन USB या डाटा केबल के माध्यम से आपके PC से कनेक्ट हो जाएगा उसके बाद आपको जो चीजें रिकवर करनी है उनको सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको Start पर क्लिक करना है।tap on start

5. अब थोड़ी देर बाद Loading शुरू होगी और आपको इंतजार करना है। अगर इस वक्त इस सॉफ्टवेयर द्वारा कोई परमिशन मांगे तो आपको अलाव कर देनी है।

6. अब धीरे धीरे स्कैनिंग होगी और जैसे जैसे स्कैनिंग होगी आपको एप्लीकेशन व डिलीट हुआ डाटा यहां डैशबोर्ड में दिखने लगेगा।

7. जैसे ही यह Loading पूरी हो जाए अब आपको Recover के बटन पर क्लिक करना है जोकि आपको राइट साइड में नीचे की तरफ दिखेगा।click on recover

8. अब आपको Buy Now पर क्लिक करना होगा क्योंकि इससे डाटा रिकवर करना पूर्णतः फ्री नहीं हैं। हालांकि हम इस आर्टिकल में फ्री में डाटा रिकवर कैसे करें ये भी बताएंगे।buy one month licence

9. अब आपको यहां पर से 1 Month का Plan Buy करना है तथा आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।

10. जैसे ही पेमेंट होगा उसके बाद आपका Data Recover वाली फाइल आपकी PC में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन से डिलीट कोई भी डेटा रिकवर कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleमोबाइल में नेटवर्क (SIGNAL) कैसे बढ़ाये? (8 कारगर तरीक़े)
Next articleअपनी फोटो से स्टेटस कैसे बनाये? (1 क्लिक में)

18 COMMENTS

  1. I had Sony Xperia mob and now it suddenly switched off automatically and not getting on. The same has been sent to Sony showroom for repair but the repair cost is too high and I don’t want to repair it for that cost. Now plz suggest me how to recover the data from that phone which is not at all getting on. And also how recover the photos from audio manager app which was in that same phone. Plz suggest.

  2. Sir agar hmre ph me usb debugging ka option nhi h ek ask on connection ka option h to hmra phone pc se connect hokar data recover ho sakta h….

  3. One plus 10r main data Puri tarah se recover nahi ho Raha h
    Bas limited data hee recover ho Raha h
    Pl. Suggest for all old data recovery

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here