मोबाइल से YouTube वीडियो कैसे बनाये? (12 टिप्स)

0

यदि आप यूटयूब पर वीडियो बनाना चाहते हैं लेकिन एक अच्छा कैमरा, लैपटॉप न होने के कारण अगर आप सोचते हैं आज नहीं मैं फिर कभी youtube video बनाऊंगा तो मित्र ये सब बहाने हैं। सच्चाई तो ये है की अगर आपके पास अच्छे कंटेंट आइडियाज हैं, तो आप मोबाइल से ही यूट्यूब वीडियो बना सकते हैं, आइए इस लेख में मोबाइल से YouTube वीडियो कैसे बनाये? जानते हैं।

मोबाइल से YouTube वीडियो कैसे बनाये? (12 टिप्स)


दोस्तों आज जिसे देखो वो यूट्यूब पर वीडियो बना कर पैसे कमा रहा है और पॉपुलर हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी यूट्यूब वीडियो देखकर यही सोचते हैं कि मैं भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करूंगा।‌ तो अब भी देर नहीं हुई है!

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको मोबाइल से यूट्यूब वीडियो बनाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आपको मोबाइल से YouTube वीडियो कैसे बनाये के बारे में डिटेल से बताया है। और अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हैं, तो आपको यूट्यूब पर grow करने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा।

YouTube वीडियो बनाने के लिए ये चीज़ है सबसे जरूरी!

आजकल जितने भी लोग हैं जो यूट्यूब चैनल शुरू करने के बारे में सोचते हैं या फिर जिन्होंने हाल ही में अपना चैनल शुरू किया है। वो सभी लोग YouTube से पैसा कमाने के लिए ही यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालते हैं और जब उनके द्वारा बनाए गए वीडियो पर लोगों का वैसा response नहीं आता है। तो वो इस बात से दुखी हो जाता है और फिर यूट्यूब पर काम करना बंद कर देते हैं।

यही सबसे बड़ा कारण है जिसके वजह से लोग यूट्यूब पर सक्सेसफुल नहीं हो पाते हैं। क्योंकि वो यूट्यूब को पैसे कमाने का जरिया मानते हैं और इस वजह से वो बेकार वीडियो बनाने से भी नहीं चूकते हैं। ‌अगर आप भी इन्हीं लोगों के तरह यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए वीडियो डालना चाहते हैं।


तो मैं आपको बता दूं कि आप कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि अगर यूट्यूब पर वीडियो बनाने का आप का एकमात्र उद्देश्य पैसा रहेगा तो आप सिर्फ पैसे के बारे में सोचेंगे। लेकिन एक यूट्यूबर बनने के लिए जरूरी है कि आप पैसों की नहीं बल्कि content के बारे में सोचें। लोगों को कुछ अच्छा देने की कोशिश करें।

चाहे आप किसी भी यूट्यूबर को देख लीजिए। जो भी YouTuber आज के समय में सक्सेसफुल हुआ है, उनका उद्देश्य कभी भी यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसा कमाना नहीं था। वो अपना काम करते हैं और पैसा उन्हे खुद-ब-खुद मिलता गया।

इसलिए आपको भी पैसे के बारे में ना सोच कर खास उदेश्य से ही यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालना चाहिए। अगर आप भी एक अच्छा यूट्यूबर बनना चाहते हैं। तो आपके पास यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए इस तरह के उद्देश्य होने चाहिए –


  • यूट्यूब पर वीडियो हमेशा एक खास उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही बनाया जाना चाहिए। ‌
  • आपको ऐसी वीडियो बनानी चाहिए जो आपको बेहतर इंसान तो बनाए, पर दूसरों का भी भला हो  सके। ‌
  • कभी भी यूट्यूब पर सिर्फ famous होने के लिए या फिर पैसे कमाने के लिए वीडियो नहीं बनाना चाहिए। ‌
  • आपको कभी भी किसी ऐसे विषय पर वीडियो नहीं बनानी चाहिए, जिसके बारे में आपको जानकारी ना हो।
  • आपको पूरी रिसर्च करने के बाद सिर्फ सही जानकारी ही लोगों को देनी चाहिए। क्योंकि जब लोग आपकी वीडियो देखते हैं, तो जो बातें आप उनसे कहते हैं, वो उन बातों को भी सच मान लेते हैं।
  • शॉर्टकट का इस्तेमाल कभी मत कीजिए और खुद को एक Brand बनाने की कोशिश कीजिए।

YoutTube Channel Niche का चुनाव कैसे करें?

चाहे आप अपने मोबाइल से यूट्यूब पर वीडियो बनाएं या फिर कंप्यूटर से! लेकिन किसी भी तरह की वीडियो बनाने से पहले आपको ये तय कर लेना चाहिए कि आप किस Niche पर वीडियो बनाएंगे। अगर आपको समझ ना आया हो तो, Niche का मतलब टॉपिक होता है! यानी की वीडियो बनाने से पहले आपको ये देखना होगा कि आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे।‌

लोग अक्सर बिना टॉपिक सोचे ही यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालने लगता है। जिस वजह से वो आज किसी और टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो कल किसी और! इस तरह से वीडियो बनाने पर viewers को समझ नहीं आता है कि आखिर आपका चैनल किस विषय पर आधारित है। इस कंफ्यूजन के वजह से वो फिर आपके वीडियो को देखते भी नहीं है। ‌

अब तो आप समझ गए होंगे कि Niche select करना कितना ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन Niche select करना भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। आपको हमेशा सोच समझकर अपने वीडियो के लिए Niche ढूंढना चाहिए। मेरी माने तो आपको हमेशा ऐसे विषय पर वीडियो बनाना चाहिए जिसके बारे में आपको knowledge हो, जिसके बारे में बात करते हुए आप कभी bore नहीं होते हैं और जिससे दूसरों की मदद हो।


मान लीजिए आपको जानवरों के बारे में बात करना अच्छा लगता है। पर आपको पता है कि finance के category में वीडियो बनाने से पैसे ज्यादा मिलता है। तो ऐसे में आपको पैसे के पीछे नहीं भागना चाहिए बल्कि वो करना चाहिए जो आपको खुशी देती हैं।

क्योंकि अगर आप पैसे के लालच में आकर या फिर किसी भी दूसरे कारण के वजह से कोई ऐसा Niche चुन लेते हैं, जिसमें आप का कोई interest नहीं है। तो आप ज्यादा लंबे समय तक उस पर काम नहीं कर पाएंगे। ‌इसीलिए हमेशा ऐसा niche चुनिए जिसमें आपका interest हो।

मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

अगर आप मोबाइल से यूट्यूब वीडियो बनाना चाहते हैं और आपक ज्यादा बजट नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप कम पैसे में भी मोबाइल से काफी अच्छा वीडियो बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ चीजें होनी चाहिए जैसे –


Mic

वैसे अगर आप चाहें तो आप अपने मोबाइल के mic का use करके भी अपने वीडियो के लिए voice record कर सकते हैं। पर जैसा कि आप जानते हैं आजकल यूट्यूब पर सभी professional video आ रहे हैं। इसलिए आपको भी थोड़े पैसे खर्च करने चाहिए और हजार रुपए के अंदर जो सबसे अच्छा माइक मिलता हो वो ले लेना चाहिए।

Tripod stand

अगर आप अपना चेहरा दिखाए बिना ही voice over वीडियो बनाने का सोच रहे हैं, तब तो आपको Tripod stand लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पर अगर आप अपने मोबाइल के कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड करके face cam वाली वीडियो बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको Tripod stand की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि Tripod stand का इस्तेमाल करके आपके लिए वीडियो रिकॉर्डिंग करना आसान हो जाएगा और आप किसी भी Angle से video shoot कर पाएंगे।

Green background वाले पर्दे

अगर आपके पास वीडियो शूट करने के लिए कोई अच्छी जगह नहीं है या फिर आपको अपना वीडियो का बैकग्राउंड बदलना है तो आप Green background वाले पर्दों का इस्तेमाल करके वीडियो के बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।

मोबाइल से YouTube वीडियो कैसे बनाये?

मोबाइल से यूट्यूब वीडियो बनाना बहुत आसान होता है। लेकिन‌ लोग फिर भी अपने मोबाइल से वीडियो इसलिए नहीं बना पाते हैं। क्योंकि उन्हें यूट्यूब वीडियो बनाने का सही तरीका पता नहीं होता है।

और तरीका पता न होने के कारण उनसे वीडियो बनाने में गलती हो जाती हैं। इस वजह से वो वीडियो बनाना बीच में ही छोड़ देते हैं। अगर आप इस तरह की गलतियां नहीं करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीके से मोबाइल से YouTube वीडियो कैसे बनाये इसके बारे में जान सकते हैं –

1. YouTube video का topic select कीजिए।

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप पहले अपने यूट्यूब चैनल के लिए Niche ढूंढें। लेकिन Niche ढूंढने से ही आपका काम खत्म नहीं होता है बल्कि असली काम अब शुरू होता है। ‌

मतलब जब आपने पूछ लिया है कि आप किस category पर वीडियो बनाएंगे। तो अब आपको उस केटेगरी के टॉपिक के बारे में सोचना होगा। जिस पर वीडियो बनाकर आप लोगों को उसके बारे में बता सके।

2. YouTube video की scripting कीजिए।

यूट्यूब वीडियो का टॉपिक ढूंढने में या फिर सोचने में समय लगाने के बाद, जब आपको अपना टॉपिक मिल जाए। तो उसके बाद आपको अपने वीडियो की scripting करनी है। ‌कुछ लोग होते हैं जो अपने आपको बहुत smart समझते हैं और बिना सोचे समझे ही बस माइक लेकर या फिर कैमरा लेकर काम शुरू कर देते हैं। जो कि बिल्कुल ही गलत तरीका है !

चाहे आप किसी भी category पर video बनाते हो। आपको अपनी यूट्यूब वीडियो की script जरूर लिखनी चाहिए। इससे आपको वीडियो बनाने में सुविधा होगी। ध्यान रहे आपको अपने YouTube video में कुछ भी उठाकर नहीं लिख देना है। बल्कि आपको हर विषय पर पूरी रिसर्च करने के बाद ही किसी भी बात को लिखना चाहिए।

3. अच्छा Video Location select कीजिए

जब आपके पास आप का script तैयार हो जाए तो आपको video record करने के लिए अच्छी लोकेशन ढूंढनी चाहिए। ताकि आप एक अच्छा सा वीडियो रिकॉर्ड कर सके। अगर आपका घर अच्छा है तो आप अपने room को ही थोड़ा set करके उसे अपने वीडियो का लोकेशन बना सकते हैं।

4. Video recording से पहले Mobile Camera Settings की कीजिए

वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले आपको अपने मोबाइल में जरूरी settings कर लेना चाहिए। इससे आपके मोबाइल की वीडियो रिकॉर्ड करने की quality बढ़ जाएगी और आप अपने फोन से ही अच्छी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। ‌

5. Video record करने के लिए Mobile Stand या Tripod का use कीजिए।

अगर आप अपने हाथ से मोबाइल पकड़कर वीडियो शूट करते हैं। तो ऐसे हालात में आपके हाथ हिलने के चांस काफी ज्यादा होते हैं, जिससे वीडियो सही से रिकॉर्ड नहीं हो पाता है। वीडियो को अच्छी तरह से रिकॉर्ड करने के लिए आप Mobile Stand या Tripod का इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. अच्छे mic का use कीजिए।

अगर आपने आज से 5 से 6 साल पहले यूट्यूब शुरू किया होता तो आपको अपने Mic के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन आज के समय में जहां हर दूसरा व्यक्ति YouTube पर quality content डाल रहा है।

वहां अगर आप के वीडियो की आवाज अच्छी नहीं होगी तो कोई आपके वीडियो को नहीं देखेगा। इसीलिए मोबाइल से वीडियो बनाते समय भी आपको अच्छा माइक ही इस्तेमाल करना चाहिए। किसी भी अच्छे सस्ते माइक का इस्तेमाल करके अपना वॉइस रिकॉर्ड कर सकते हैं। खासकर माइक के बारे में आपको तब जादा सोचना चाहिए जब आप voice over वीडियो बना रहे हो। ‌

7. अपने content में value दीजिए

आपको जैसे-तैसे वीडियो नहीं बनाना चाहिए बल्कि आपको अच्छे से रिसर्च वगैरह करके अपना वीडियो बनाना चाहिए ताकि आपके वीडियो से लोगों को कुछ value मिलें।

8. Professional तरीके से Video edit कीजिए

पूरा वीडियो अच्छे से रिकॉर्ड हो जाने के बाद अब आपको सबसे जरूरी काम करना है यानी कि आपको अपने यूट्यूब वीडियो को edit करना हैं। अगर आपको  वीडियो एडिट करना आता है तो आप आसानी से ये काम कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको video edit करना नहीं आता है, तो आप यूट्यूब से वीडियो एडिटिंग करना सीख सकते है।‌ और फिर  प्रोफेशनल लोगों की तरह अपने यूट्यूब वीडियो को edit कर सकते हैं।

इतना कर लेने के बाद आप का वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे आप यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे आप सिर्फ एक दो वीडियो बनाकर यूट्यूब पर grow नहीं कर सकते हैं। आपको ध्यान में रखकर लगातार इस पर काम करते रहना होगा।

9. Youtube video बनाने से पहले video viral होने के राज को जान लीजिए

मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो कैसे बनाना है, ये तो आप समझ गए होंगे। पर अगर आपको अपने वीडियो को गुमनामी में ना रख कर उसे वायरल करना है, तो आप हो अपनी वीडियो बनाने से पहले इन बातों को जान लेना चाहिए –

10. SEO friendly Youtube Video Title लिखे

ज्यादातर लोगों को लगता है की यूट्यूब पर जो वीडियो डाले जाते हैं। उनका Title लोग अपने मन से कुछ भी रख देते हैं। ‌पर ऐसा नहीं है क्योंकि अगर इस तरह से टाइटल रखा जाएगा, तो लोग आपके वीडियो को सर्च ही नहीं करेंगे। ‌

इसलिए जितने भी professional YouTubers होते हैं, सभी अपनी वीडियो में keyword research करने के बाद ही tittle लिखते हैं। यूट्यूबर कभी भी ऐसा टाइटल नहीं लिखते हैं, जो keyword जैसा लगे। पर वो tittle के साथ कुछ इस तरह से खेलते हैं कि उनके tittle में keyword अपने आप आ जाता हैं।

11. Youtube Video में Tags जरूर डाले

बहुत से Youtubers आपको अपने यूट्यूब वीडियो पर Tags डालने के लिए कहते हैं, तो कुछ मना करते हैं। लेकिन मेरी माने तो आपको अपने यूट्यूब वीडियो पर tags जरूर डालना चाहिए। ‌ क्योंकि इससे YouTube algorithm को ये पता चलता है की आपका वीडियो किस टॉपिक पर है। ‌जिसके पास वह आपकी वीडियो को उन लोगों को दिखाता है जो उस टॉपिक में इंटरेस्ट लेते हैं। ‌

12. Catchy thumbnails बनाइए

ये बात तो मुझे लगता भी नहीं है कि आपको बतानी चाहिए। क्योंकि ये बात तो सभी को पता होती है! लेकिन फिर भी मैं आपको यही कहूंगा कि यूट्यूब पर अगर आपको सक्सेसफुल होना है। तो उसके लिए आपको अच्छे thumbnails बनाना आना चाहिए।‌

कई बार ऐसा भी हो सकता है की आपको thumbnail आइडिया सोचने में वीडियो बनाने से भी ज्यादा समय लगे। अगर समय लगता है तो आपको समय देना चाहिए लेकिन आपको अच्छे से अच्छा thumbnail बनाने की कोशिश करनी चाहिए। ‌

मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए बेस्ट ऐप

अगर आप मोबाइल से यूट्यूब पर वीडियो डालना चाहते हैं और अपने यूट्यूब को grow करना चाहता हैं। तो उसके लिए आपको कुछ Apps की जरूरत पड़ेगी, जिसके बारे में मैंने नीचे बात की हैं। ये Apps है –

1. Canva

आपको पता ही होगा यूट्यूब पर thumbnail बनाना कितना जरूरी होता है। अगर आप के वीडियो में अच्छा thumbnail नहीं होगा तो कोई आपके वीडियो को देखेगा भी नहीं। पर canva इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनर की तरह Thumbnails बना सकते हैं।

2. YouTube studio

आपके यूट्यूब के बारे में जानकारी रखने में ये एप्लीकेशन आपकी मदद करता है। इस एप्लीकेशन में आपको अपने यूट्यूब चैनल के बारे में सब कुछ जानने को मिलता है। YouTube studio आपको बताता है कि आपने अपने चैनल पर कितने वीडियो अपलोड किए हैं, आपके वीडियो को कितने लोगों ने देखा है,  कितने लोगों ने like और comment किया हैं।

इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपनी ऑडियंस की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे – उनकी उम्र, उनका gender, वो कहां रहते हैं और किस समय वो यूट्यूब पर ज्यादा एक्टिव होते हैं! Short में बोलूं तो इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने यूट्यूब चैनल को analyse कर सकते हैं।

3. Tube buddy

YouTube पर वीडियो तब  viral होता है, जब आप किसी अच्छे टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं। और अच्छे टॉपिक के बारे में पता करने के लिए keyword research करना बहुत जरूरी होता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप keyword research कर सकते हैं और trending topics वीडियो बनाकर अपने वीडियोस को वायरल कर सकते हैं।

FAQs 

मोबाइल से वीडियो कैसे बनाते हैं?

मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए आपको कई सारी चीजें करनी पड़ेगी। जिसके बारे में मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है।

क्या मुझे यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहिए?

जी बिल्कुल आपको यूट्यूब चैनल जरूर शुरू करना चाहिए। क्योंकि यूट्यूब पर कोई भी फ्री में चैनल शुरू कर सकता है।

क्या मैं अपने फोन से यूट्यूब वीडियो बना सकता हूं?

हां, आप अपने फोन से यूट्यूब वीडियो बना सकते हैं और इसका तरीका हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है।

यह भी पढ़े:

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को आपने पूरा पढ़ा होगा और आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको आपके सवाल मोबाइल से YouTube वीडियो कैसे बनाये? इसका भी जवाब मिल गया होगा।

मुझे नहीं लगता है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आपके मन में मोबाइल से YouTube वीडियो कैसे बनाये का कोई सवाल आएगा। पर पोस्ट को पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल रह जाता है, तो आप अपना सवाल comment करके हमसे पूछ सकते हैं। 

Previous articleWhatsApp का Backup कैसे लें? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Next articleWiFi Calling कैसे करें? (किसी भी फ़ोन से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here