PhonePe अकाउंट कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)

0

आज के समय में Phonepe एक ऑनलाइन पेमेंट करने वाली पॉपुलर ऐप बन चुकी है। पर यदि आपने अब तक फोनपे की सेवाओं का उपयोग नहीं किया है तो आज हम आपको PhonePe अकाउंट कैसे बनाये? से जुड़ी पूरी जानकारी इस पोस्ट में देने वाले हैं।

दोस्तों फ़ोनेपे पर अकाउंट बनाकर उसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर जो आपके बैंक में लिंक हो और उस बैंक का एटीएम (डेबिट कार्ड) होना ज़रूरी है।


PhonePe अकाउंट कैसे बनाये?

फोनपे अकाउंट बनाना बहुत आसान है, मैं आपको नीचे कुछ आसान स्टेप्स बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से अपना फोनपे अकाउंट बना सकते हैं। 

Step 1. सबसे पहेले अपने फ़ोन में PhonePe App को डाउनलोड करके ओपन करें।

Step 2. अब मोबाइल नंबर वेरिफाई करने का ऑप्शन आएगा। जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।


ध्यान दें: आपको फोनपे ऐप पर उसी नंबर को डालना है जो आपके फोन पर मौजूद हो और वो नंबर आपके बैंक अकाउंट से भी रजिस्टर्ड हो। 

Step 3. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके सामने प्रोसीड का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है। फिर इसके कुछ सेकंड के अंदर आपके फोन नंबर पर ओटीपी आएगा। आपको उस ओटीपी को बॉक्स में डाल देना है और वेरिफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


Step 4. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा और इसी के साथ आपका फोनपे अकाउंट भी बन जाएगा।

Step 5. अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अपने फोनपे अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट को जोड़ना होता है। इसके लिए आपको होम पेज पर Add Bank Account का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

Step 6. अब यहाँ पर आपको बहुत से बैंक देखने को मिलते है। इनमे से आपको अपना बैंक अकाउंट चुन लेना है।


Step 7. बैंक अकाउंट चुनने के बाद आपको अपनी बैंक ब्रांच को भी सेलेक्ट करना होता है। तो इसके बाद फोनपे ऑटोमैटिक आपके फोन नंबर की मदद से आपके बैंक को डिटेक्ट कर लेगा और आपका अकाउंट नंबर शो होने लग जाएगा।

Step 8. बैंक कन्फर्म होने के बाद आपको नीचे प्रोसेड टू एड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आप आप UPI पिन सेट करने वाले पेज में आ जाएंगे।


Step 9. वहा पर आपको सेट upi पिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको यहां पर अपने एटीएम कार्ड की डिटेल को भरना होता है।

आपको अपने एटीएम के आख़िरी के 6 डिजिट को यहां भरना होता है और इसके साथ ही एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट को भी डालना होता है। इसके बाद Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 10. एटीएम कार्ड की डिटेल भरने के बाद आपके फोन में फिर से एक और ओटीपी आएगा आपको उसको भी डाल देना हैं। अब आप 6 या 4 अंको का अपना UPI पिन बना सकते है। जैसे हम एटीएम व डेबिट कार्ड का बनाते है।

UPI पिन डालने के बाद उसको कन्फर्म कर दे। अब आपका बैंक अकाउंट आपके फोनपे से रजिस्टर हो चुका है और आपका फोनपे अकाउंट भी पूरी तरीके से बन चुका है। अब आप अपने फोनपे की मदद से आसानी से किसी को भी पैसै भेज सकते है और किसी से भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही आप किसी भी तरह का ऑनलाइन बिल, रिचार्ज और सभी पेमेंट फोनपे की मदद से आसानी से कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

फोनपे सेफ है?

जी हां, फोनपे पर हर एक भुगतान सुरक्षित और सेफ है। फोनपे आपकी सभी लेन देन की प्रकिया को सुरक्षित रखने के लिए एक अच्छा सुरक्षा ढांचा बनाया हुआ है। और अपने कस्टमर की सेवा के लिए फोनपे हमेशा तत्पर रहती है।

फोनपे पर कितने अकाउंट जोड़ सकते है?

आप अपने फोनपे पर दो या उससे ज्यादा अकाउंट आसानी से जोड़ सकते हैं और साथ ही आप UPI पिन भी आसानी से जनरेट कर सकते हैं।

फोनपे पर एक दिन की लिमिट कितनी होती है?

फोनपे ने दैनिक UPI की लेन देन की लिमिट एक लाख रुपए निर्धारित की हैं। और साथ ही एक व्यक्ति बैंक के टर्म्स एंड कंडीशन के अनुसार फोनपे UPI के माध्यम से प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा 10 से 20 लेनदेन ही कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

Previous articleGmail Ka Password Kaise Change Kare? (मोबाइल से)
Next articleWhatsApp पर ID कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here