How to change gmail password in hindi? Gmail Ka Password Kaise Change Kare In Hindi? अगर आपको नही पता की मेरा जीमेल पासवर्ड क्या है? ओर आप आप अपना जीमेल पासवर्ड भूल गये हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की apna gmail password kaise jane? gmail password change kaise kare? या जीमेल पासवर्ड कैसे बदले?
अक्सर हम ज़्यादा समय तक लोगिन ना करने की वजह से अपने social media accounts & mails के passwords भूल जाते है, जिसकी वजह से बाद हमें अपने account का password recover & forgot करना पड़ता है, अगर आपके साथ भी एसा होता है,
- Unlimited Gmail Account Kaise Banaye (Bina Number Ke)
- Gmail Account Ko Hack Kaise Kare | How To Hack Gmail In Hindi
या आप आपने gmail id का password भूल गए हो या अपने gmail account का password change करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Gmail Ka Password Kaise Change Kare In Hindi!
अगर आपका gmail account hack हो गया है, या आप अपना gmail id भूल गए हो तो जीमेल अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये? ओर जीमेल अकाउंट रिकवर (Gmail Account Recover) कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Gmail Ka Password Kaise Change Kare In Hindi?
Gmail Ka Password Kaise Change Kare?
#1: अपने gmail account का password change करने का बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपने gmail account को अपने chrome browser में login कर ले।
#2: अब sign in करने के बाद right side में setting icon पर क्लिक करे ओर setting में जाए।
#3: Setting में आने के बाद Accounts and Import वाले option पर क्लिक करे, फिर आपको नीचे change password का option मिल जाएगा, उसपर क्लिक करे।
#4: अब change password पर क्लिक करने के बाद आपको अपने gmail id का current password enter करना है उसके बाद आपके सामने new password डालने का option आ जाएगा।
अब यहाँ पर आप अपने gmail account के लिए new password set कर सकते हो।
तो दोस्तों इस तरह से आसानी से आप अपने gmail id का password change कर सकते हो। Hope अब आपको Gmail Ka Password Kaise Change Kare In Hindi! इस बारे में पता चल गया होगा।
- Email Spoofing क्या है? Fake Email Send कैसे करे?
- Facebook Se Apne Friends Ke Email Address Kaise Nikale
अगर आपको ऊपर बताए गये steps नही मिल रहे है, अगर आप मोबाइल फ़ोन में gmail id का password change करना चाहते हो तो हो सकता है की आपको accounts and imports वगेरा का option ना मिल रहा हो।
अगर एसा है तो आप नीचे बताए गये steps follow करके आसानी से अपने किसी भी मोबाइल फ़ोन में अपने किसी भी gmail account का password change कर सकते हो।
Mobile Se Gmail Ka Password Kaise Change Kare?
#1: उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में chrome browser open करना है, ओर gmail account sign in करना है, उसके बाद नीचे दिए गये link पर जाना है।
#2: अब आपको फिर से एक बार अपना gmail password डालकर sign in करना है।
#3: उसके बाद आपके सामने new password set करने का page आ जाएगा।
#4: अब यहाँ से आप आसानी से अपने gmail id के लिए नया पासवर्ड चुन सकते हो। ओर अपना पुराना password change कर सकते हो।
उमीद है अब आपको gmail account password change karne ka tarika अच्छे से समझ आ गया होगा। ओर आप जान गए होगे की आसानी से अपने कम्प्यूटर ओर मोबाइल में जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज कैसे करे?
- Mass Mailer Attack (E Bombing) क्या है और कैसे करें
- Temporary Email ID Kaise Banaye | Disposable Email Kaise Banaye
Hope आपको Gmail Ka Password Kaise Change Kare In Hindi! का यह पोस्ट हेल्पफ़ुल लगा हो।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
very helpful
thanks & keep visit.
nice post
Mera ID Mera email id hai kya passport remove please sir
mera fb ka account hack ho gaya ha plz help me
sir give me a trick how to recover my google account without any phonenumber and email
Mera Facebook account hack ho Jaya ha please la do advantage that please la do na