अगर आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलना चाहते हो तो इस पोस्ट में 3 तरीक़े बताये गये हैं। जिसकी मदद से आप पुराने पासवर्ड के साथ और बिना पुराने पासवर्ड के भी अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते हो।
अगर आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल गये हो और पता करना चाहते हो की मेरे जीमेल आईडी का पासवर्ड का क्या है? तो आपको जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें? का यह पोस्ट पढ़ना चाइए।
1 क्लिक में ब्राउज़र से जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
#1: सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र या फिर किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन कर लें और फिर उसमे अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन कर लें। अब आपको उसके बाद नीचे दिए गये link (change my password) पर जाना है।
#2: अब आपको फिर से एक बार अपना gmail password डालकर sign in करना है।
#3: उसके बाद आपके सामने new password set करने का page आ जाएगा।
#4: अब यहाँ से आप आसानी से अपने gmail id के लिए नया पासवर्ड चुन सकते हो। और अपना पुराना password change कर सकते हो।
तो इस तरह से बहुत ही आसानी से 1 क्लिक में आप अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हो।
Gmail App Se Gmail Ka Password Kaise Change Kare?
अगर ऊपर बताये गये तरीक़े में आपको कोई दिक़्क़त आती है तो आप अपने फ़ोन में मोजूद जीमेल ऐप से भी पासवर्ड चेंज कर सकते हो।
1: सबसे पहेले अपने फ़ोन में जीमेल एप्लीकेशन ओपन करना है उसके बाद आपको ऊपर की तरफ लेफ्ट वाले कोने में जो तीन होरिजेंटल लाइन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है।
2: अब आपको यहां पर सबसे नीचे आना है, वहां आने पर जो सेटिंग वाला ऑप्शन आपको दिखाई दे रहा है, उसी पर क्लिक करना है।
3: सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा अपने डिवाइस में जितनी भी जीमेल आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा होगा, वह सभी आपको दिखाई देती है।
4: अब आप जिस जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं, आप को उसके नाम के ऊपर क्लिक करना है।
5: अब आपको जो पहला वाला ऑप्शन है उस पर क्लिक करना है। पहला वाला ऑप्शन Manage Your Google Account का ऑप्शन होगा।
6: अब आपको यहां पर स्लाइड करके जो Personal Information वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर जाना है।
7: अब आपको स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है। नीचे आने पर आपको Password पर क्लिक करना है।
8: अब आपको अपने पुराने पासवर्ड डालकर Login करना है।
9: अब पासवर्ड बदलने का पेज आ जायेगा। यहां पर आपको New Password बनाकर कंफर्म कर लेना है। उसके बाद आपको Change Password पर क्लिक करना है।
अब आपका जीमेल का पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
अगर आपको अपना पुराना पासवर्ड याद नहीं है तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं है, आप अपने पुराने पासवर्ड के बिना भी अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हो।
बिना पुराने पासवर्ड के जीमेल का पासवर्ड कैसे बदलें?
1. सबसे पहले आपको accounts.google.com पर जाना है और अपना जीमेल आईडी डालकर अगले पेज पर फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करना है।
2. अब आपके सामने अकाउंट रिकवरी के लिए काफ़ी सारे ऑप्शन आ जाएँगे, आपको अपनी हिसाब से कोई भी एक ऑप्शन को चुन लेना है।
3. अब अगर अपने रिकवरी के लिए ईमेल आईडी चुनी होगी, तो ईमेल पर और यदि फ़ोन नंबर को चुना होगा तो नंबर पर एक OTP आएगा।
4. अब आपको वो OTP डालना है तथा उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
5. अब आप पासवर्ड चेंज करने वाले पेज पर आ जाओगे यहां पर आप अपना न्यू पासवर्ड बना कर आसानी से पासवर्ड बदल सकते हैं।
इस प्रकार बिना पुराने पासवर्ड के भी आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं।
- Paytm Account Delete Kaise Kare?
- Instagram Account Delete Kaise Kare?
- Google Search History Kaise Delete Kare?
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलने के लगभग सारे तरीको को बारे में पता चल गया होगा। आपको जो भी तरीक़ा आसान लगता है आप उसका इस्तेमाल करके आसानी से अपने जीमेल का पासवर्ड चेंज कर सकते हो।
हम अपने ब्लॉग पर ऐसे विषयो पर पोस्ट डालते रहते है। अतः हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।
very helpful
thanks & keep visit.
nice post
Mera ID Mera email id hai kya passport remove please sir
mera fb ka account hack ho gaya ha plz help me
sir give me a trick how to recover my google account without any phonenumber and email
Mera Facebook account hack ho Jaya ha please la do advantage that please la do na