जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें? (स्टेप by स्टेप)

4

अगर किसी भी वजह से आप अपने जीमेल अकाउंट (ID) को डिलीट करना चाहते हो तो इस पोस्ट में हम स्टेप by स्टेप प्रोसेस जानिंगे किसी भी जीमेल आईडी को डिलीट करने की।

एक बार जीमेल अकाउंट डिलीट हो जाने के बाद आप इसका कहीं भी दोबारा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। साथ ही आपके ईमेल अकाउंट की सेटिंग्स भी मिट जायेगी और अगर आपने यूट्यूब की, जीमेल की या किसी भी प्रकार की सब्सक्रिप्शन अपने जीमेल अकाउंट से खरीदी हुई है तो ईमेल अकाउंट डिलीट करने के बाद आपकी वो सब्सक्रिप्शन भी खत्म हो जाती है। साथ ही आप अपने उस जीमेल अकाउंट से किसी भी गूगल प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाइंगे।


अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करने से पहेले बैकअप ज़रूर लें

जीमेल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने से पहले अगर आप उसके डाटा का बैकअप लेना चाहते हैं। ताकी आपकी कोई भी फाइल मिस ना हो तो उस ईमेल का बैकअप बनाने के लिए नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करे:

1. सबसे पहले आपकों myaccount.google.com/dashboard इस लिंक पर जाना है।

2. यहां पर आपको Download Your data का ऑप्शन नजर आएगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।

Download Your Data


3. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना डेटा सलेक्ट करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। आप चाहें तो पूरा डाटा भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको Select All पर क्लिक करना है।Select All

4. अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है तथा NEXT STEP पर क्लिक करना है।Tap On NEXT

5. इसके बाद आपको एक्सपोर्ट वन्स सिलेक्ट करना होगा और फाइल टाइप ऑप्शन का चयन करना होगा। आखिरी में गूगल अकाउंट डेटा डाउनलोड करने के लिए क्रिएट एक्सपोर्ट पर क्लिक करें.Tap On Create Export


इसके बाद आपके इमेल पर डाउनलोड लिंक भी भेज दिया जायेगा। साथ ही आपका ईमेल का इंपोर्टेंट डाटा भी डाउनलोड हो जायेगा।

तो चलिए अब देखते हैं की आख़िर जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं?

मोबाइल से जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको अपना Gmail ऐप खोलना है। इसके बाद होम पेज पर लेफ्ट साइड मे थ्री डॉट पर क्लिक करना है।Tap On Three Dots


2. इसके बाद Setting wale बटन पर क्लिक करना है। फिर आपके फोन मे जितने भी ईमेल होंगे उसकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। आपको वो email सिलेक्ट करना है जिसको आप डिलीट करना चाहते हैं।Tap On Setting

3. इसके बाद आपको Manage your Gmail account पर क्लिक करना है। फिर आपको Data and Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।manage your account

4. Data and privacy पर क्लिक करना के बाद आपको सबसे नीचे स्क्रॉल करना है। फिर आपको एक ऑप्शन दिख रहा होगा Delete your google account का आपको उसपर क्लिक कर देना हैं।Tap On Delete Your Google Account


5. इसके बाद आपको अपने Gmail का पासवर्ड डालना होगा और Next पर क्लिक करना होगा। अगर आपको पासवर्ड नही याद है तो Forgot pasword पर क्लिक करके रीसेट कर सकते है।Verify your account

6. पासवर्ड डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दे फिर अगले पेज पर नीचे स्क्रॉल करें। अब नीचे दिए गए दोनों बॉक्स में टिक करने के बाद DELETE ACCOUNT पर क्लिक करे।

जब आप DELETE ACCOUNT पर क्लिक कर देंगे तो इसके बाद आपका डीलीट अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा। फिर आपका इस ये ईमेल जीमेल अकाउंट पर भी नही दिखेगा साथ ही इस जीमेल आईडी पर अब कोई मेल भी नही आ पायेगा।

गूगल आपको अकाउंट डिलीट होने के बाद 30 दिन का समय देता है। अगर आपका मन बदल जाता है और आप इस ईमेल आईडी को Recover करना चाहते हैं तो अकाउंट डिलीट होने के 30 दिन के ऐसा कर सकते हैं।

कंप्यूटर या लैपटॉप से जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको Computer ओपन करना है। इसके बाद आपको अपना क्रोम ब्राउजर खोलना है। इसके बाद आपको gmail.com पर विजिट करना और अपने जीमेल अकाउंट से Sign In कर लेना है अपना इमेल और पासवर्ड डालकर।Manage Your Google Account

2. जिस ईमेल को डिलीट करना चाहते है उसको जीमेल मे लॉगिन करने के बाद अब राइट साइड में ऊपर दिखाए गए Profile के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Manage Your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

3. Manage Your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया Window खुलेगा। इसमें सबसे पहला आपको Data & Privacy पर क्लिक करना होगा।Data Privacy

4. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करना है और Download Your Data पर क्लिक करके आपको अभी डाटा को डाउनलोड कर लेना है।Tap On Download Your Data

5. इसके बाद आपको Next पेज पर Delete Your Google Account का ऑप्शन मिल जायेगा। जिसके बाद आपको Delete your Account पर क्लिक करना होगा।Now Delete Your Google Account

6. इसके बाद फिर आपको अपने Gmail Account का Password डालकर Next पर क्लिक करना होगा।Enter Password To Confirm

7. इसके बाद आपके सामने दो बॉक्स आएंगी उसको पढ़ कर उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको Delete Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपका सारा डाटा डिलीट हो जायेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

जीमेल अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?

जब आप setting मे जाकर delete your gmail account पर क्लिक करतें है तो गूगल आपका एकाउंट तुरंत ही डिलीट नही कर देता है लगभग 30 दिन तक वो अकांउट trash मे रहता है अगर आप इन 30 दिनो के अंदर अकाउंट रिकवर करना चाहते है तो trash से रिकवर कर सकते है।

जीमेल अकाउंट को डिलीट करने से क्या होगा?

जब एक एकाउंट डीलीट होने के बाद 30 दिन का ट्रेस पीरियड भी समाप्त हों जाता है तब आपका उस खाते से मोजूद सारा ईमेल, फ़ाइलें, कैलेंडर, फ़ोटो, वीडियो, जैसा सारा डेटा डीलीट हों जाता है साथ ही आपने जिस किसी भी चीज का सब्सक्रिप्शन ले रखा होगा उससे संबंधित Google सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि आप उस खाते के ज़रिए साइन इन करते थे।

मुझे कैसे पता चलेगा कि किसी ने मेरा जीमेल अकाउंट डिलीट कर दिया है?

आपका जीमेल एकाउंट आपके अलावा कोई दुसरा डीलीट नही कर सकता है क्युकी जब कोई जीमेल अकाउंट डीलीट भी करेगा तो उसको डिलीट करने के लिए सबसे पहले पासवर्ड मांगेगा वो आपके अलावा किसी के पास होगा नहीं, अगर वो forgot पासवर्ड पर भी क्लिक करेगा तो रीसेट करने का भी ऑप्शन आपके फोन या रिकवर करने वाले मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आयेगा।

क्या मैं अपना 1 साल पुराना डिलीट किया हुआ जीमेल अकाउंट रिकवर कर सकता हूँ?

अगर आपको आपका जीमेल अकाउंट डिलीट किए 1 साल बीत गया है तो आपको बता दू इस कंडीशन मे पुराना डिलीट किया हुआ गूगल अकाउंट को रिकवर करना बिलकुल संभव नही है।

Previous articleकॉल फॉरवर्ड (Divert) कैसे करे? (Airtel, JIO, VI)
Next articleगूगल अकाउंट कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here