मोबाइल से ऐप कैसे बनाये और पैसा कमाए (फ्री में)

27

नो कोडिंग रिक्वायर एप बिल्डिंग वेबसाइट के द्वारा अब Android or IOS एप्लीकेशन का निर्माण करना ज्यादा मुश्किल नहीं रह गया है, क्योंकि इस प्रकार की वेबसाइट पर आपको ड्रैग एंड ड्रॉप की सुविधाएं मिलती है। और आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की आसानी से फ्री में अपने किसी भी मोबाइल से ऐप कैसे बनाये और उससे पैसे कैसे कमाए?

मोबाइल से ऐप कैसे बनाये और पैसे कमाए? (5 मिनट)

ऐप मेकिंग वेबसाइट के जरिये आप एलिमेंट को एप्लीकेशन मेकिंग के दरमियान निश्चित जगह में सेट कर सकते हैं और उसके पश्चात सिर्फ 5 से 7 मिनट के अंदर ही अपनी मनपसंद एप्लीकेशन को आप ऑनलाइन घर बैठे ही बना करके तैयार कर सकते हैं।


अगर आप android app बनाने के इच्छुक है, तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “एंड्राइड एप मेंकिंग वेबसाइट क्या है” और “एंड्रॉयड ऐप कैसे बनाये।”

ऐप कैसे बनाये?

एंड्राइड एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए विभिन्न प्रकार के बेस्ट एप्लीकेशन और एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने वाली वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है। उनमें से किसी भी एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल करके एंड्राइड एप्लीकेशन का निर्माण आप अपने आप ही कर सकते हैं।


इस प्रकार से पहले जहां आपको एप्लीकेशन बनवाने के लिए किसी एप डेवलपर की सहायता लेनी पड़ती थी और उनसे एप्लीकेशन बनाने के लिए उन्हें फीस देनी पड़ती थी, वहीं अब आपको फीस देने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।

ऐप बनाने के लिए आवश्यक चीजें

खुद से एंड्रॉयड एप्लीकेशन क्रिएट करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीजें अर्थात साधन उपलब्ध होने चाहिए तभी आप घर बैठे ही एंड्राइड एप्लीकेशन तैयार कर सकेंगे। नीचे उन चीजों की जानकारी प्रस्तुत की जा रही है।

Mobile: घर बैठे एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए, क्योंकि हमारे भारत देश में अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए हमने एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए स्मार्टफोन जैसे डिवाइस का चयन किया हुआ है।


Internet Connection: हम यहां पर एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाने के लिए एक वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे। इसलिए वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए आपके डिवाइस में डाटा कनेक्शन उपलब्ध होना चाहिए।

App making site: आपको यह भी पता होना चाहिए कि आखिर एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी है। हम यहां पर आपको Apps Gyeser Website से एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाने का तरीका बताएंगे।

एंड्राइड ऐप कैसे बनाये?

ऑनलाइन एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए हमारे द्वारा ऐप गीजर वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि हमने इसी वेबसाइट के द्वारा पहले भी कई एप्लीकेशन बनाई हुई है।


हमने इस वेबसाइट का उदाहरण आपको इसलिए दिया हुआ है क्योंकि यह वेबसाइट आपको सिर्फ 4 से 5 आसान स्टेप्स में ही एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाकर देती है और इसके बदले में आप से कोई भी चार्ज वसूल नहीं करती है यानी कि यह Free Android App Making Website है।

Step 1: एप्सगीजर वेबसाइट से घर बैठे ही एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन कर लेना है और उसके पश्चात किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।

Step 2: ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद आपको ऊपर दिखाई दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक कर देना है और उसके बाद अंग्रेजी भाषा में appsgeyser लिख कर सर्च कर देना है।


Step 3: अब appsgeyser की वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर आ चुकी होगी। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

Step 4: इसके बाद आपको ऊपर की तरफ जो login वाला ऑप्शन है उस पर क्लिक करना होता है, क्योंकि हम पहली बार इस वेबसाइट पर आए हुए हैं। इसलिए हमें यहां पर अकाउंट बनाना पड़ेगा।

Step 5: लॉगइन वाली बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Continue With Google, Continue With Facebook जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से आपको कंटिन्यू विद गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपकी ईमेल आईडी स्क्रीन पर आएगी, उस पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से ऑटोमेटिक ही इस वेबसाइट में आपका अकाउंट बन जाता है।

Step 6: अब आपको अपनी स्क्रीन पर Create App वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।

Step 7: अब आपको अपनी स्क्रीन पर Popular, Business, Individual जैसे तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे इनमें से आपको इंडिविजुअल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 8: इंडिविजुअल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर Vpn Premium, Website, Wallpaper जैसे तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से हम website वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं, क्योंकि हम अपनी वेबसाइट की एंड्राइड एप्लीकेशन बना रहे हैं।

Step 9: अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होकर आता है, जिसमें नीचे की तरफ आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देता है। उस खाली बॉक्स में आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल एंटर करना है और उसके बाद हरे रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही get content वाली बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 10: अब 3 से 5 सेकंड के लिए वेबसाइट के द्वारा आपकी वेबसाइट के पेज को एक्सेस किया जाएगा और उसके पश्चात आपको जो नीचे पीले रंग के बैकग्राउंड बॉक्स में next बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी।

Step 11: अब आपकी स्क्रीन पर ऐप मोनेटाइजेशन का सेक्शन आएगा, जिसके अंतर्गत आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जो निम्नानुसार होंगे।

Adds and in- App Purchase: अगर आप अपनी एप्लीकेशन में एडवर्टाइजमेंट दिखाना चाहते हैं साथ ही अपनी एप्लीकेशन के द्वारा किसी चीज की बिक्री करना चाहते हैं तो इस वाले ऑप्शन को चेक मार्क करें।

Ads only: अपनी एप्लीकेशन में सिर्फ एडवर्टाइजमेंट दिखाने के लिए आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना चाहिए।

No monetization: अगर आप अपनी एप्लीकेशन में एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाना चाहते हैं तो आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना चाहिए।

Step 12: हम अपनी एप्लीकेशन में सिर्फ एडवर्टाइजमेंट दिखाना चाहते हैं। इसलिए हम दूसरे वाले ऑप्शन Ads Only पर क्लिक कर रहे हैं और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही Next बटन दबा रहे हैं।

Step 13: अब आपको app name के नीचे जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें एप्लीकेशन का नाम इंटर करना है। याद रखें कि आपकी एप्लीकेशन का नाम बिल्कुल अलग ही होना चाहिए ताकि मार्केट में उसे अलग पहचान मिले। एप्लीकेशन का नाम इंटर करने के बाद next बटन पर क्लिक कर दें।

Step 14: अब आपकी स्क्रीन पर icon वाला सेक्शन आएगा, जिसके अंतर्गत आपको दो ऑप्शन प्राप्त होंगे जो कि निम्न अनुसार होंगे।

Default Icon: अगर आप इस वाले ऑप्शन को चेक करते हैं तो इस वेबसाइट के द्वारा जो आइकन दिया गया है वही आपकी एप्लीकेशन में आएगा।

Custom Icon: अगर आप इस वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करते हैं तो उसके पश्चात आप अपनी गैलरी में से किसी भी फोटो को अपनी एप्लीकेशन के प्रोफाइल फोटो के तहत सेट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सामने दिखाई दे रहे अपलोड बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद गैलरी ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब गैलरी में से आपको पसंदीदा फोटो का सिलेक्शन करना है।

Step 15: हम यहां पर डिफॉल्ट आइकन का सिलेक्शन करके next बटन दबा रहे हैं।

Step 16: अब आपको अपनी स्क्रीन पर पीले रंग के बैकग्राउंड बॉक्स में Create वाली बटन दिखाई दे रही होगी, आपको इसी बटन पर क्लिक करना है।

Step 17: अब वेबसाइट के द्वारा थोड़ी देर तक लोडिंग लिया जाएगा और उसके पश्चात वेबसाइट अपना डैशबोर्ड ओपन कर देगी। आपको डैशबोर्ड में ऊपर की तरफ जो डाउनलोड वाला आइकन दिखाई दे रहा है, अब उस पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी।

Step 18: इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन को हासिल करने के लिए अपनी ईमेल आईडी डाल सकते हैं। ऐसा करने पर ईमेल आईडी पर एप्लीकेशन का डाउनलोडिंग लिंक सेंड किया जाएगा।

अगर आप डायरेक्ट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप .apk वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके भी अपनी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप सरलता से एंड्रॉयड एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।

आईफ़ोन (iOS) ऐप कैसे बनाये?

अगर आप IOS Operating System App बनाना चाहते हैं तो आप बिना कोडिंग के Apple iPhone (IOS) App बना सकते है। आगे हम आपको बिना कोडिंग के AppyPie App Maker के जरिए आईओएस ऐप कैसे बनाएं? के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाले हैं। 

ऐसे तो बहुत सारे ऐप बिल्डर है लेकिन “AppyPie” ease of use और Value of Money के वजह से No.1 पर है। बहुत सारी कंपनियां हैं जो ऐपीपाई की बनी हुई ऐप यूज करते हैं।

आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से IOS APP बना सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र ओपन AppyPie करके लिखकर सर्च करना है।

Step 2. अब आपके सामने जो वेबसाइट appypie.com दिखाई दे रहा है आपको उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है।

Step 3. अब अगले पेज पर आपको App का नाम डालकर Next के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 4. इसके बाद आपको अपने ऐप की Category सेलेक्ट करनी होगी जो आपकी स्क्रीन पर show हो रहा होगा।

Step 5. अब आपको ऐप के लिए Colour Scheme सेलेक्ट कर लेना है और आगे के प्रोसेस को फॉलो करना है।

Step 6. अब आप Save & Continue पर क्लिक करे और next page पर Sign in With Google पर क्लिक करके अपना अकाउंट क्रिएट कर ले।

Step 7. अब आप अपना ऐप डिजाइन और Customize करें फिर Save के बटन पर क्लिक कर दें। 

हम आपको बता दें कि AppyPie पर ऐप बनाने के लिए आपको कुछ पैसे भी देने होते हैं। इसलिए आप इसके Prices भी चेक कर लें और अगर आप Pay करने में सक्षम है तो आप पैसा Paid करने के पश्चात अपना ऐप बना सकते हैं।

कोडिंग से ऐप कैसे बनाये?

कोडिंग का नाम सुनकर बहुत लोग घबरा जाते हैं लेकिन आपको घबराना नहीं है आप कोडिंग आसानी से सीख सकते हैं। यदि आप कोडिंग की मदद से ऐप बनाना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप किस प्लेटफार्म (Android or IOS) के लिए ऐप बनाना चाहते हैं। क्यूंकि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऐप अलग-अलग प्रकार से बनाए जाते हैं।

कोडिंग से ऐप बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Programming Language सीखना होगा। इसके लिए आप Java या Kotlin सीख सकते हैं। Java सिखने के बाद आपको XML सीखना है। क्योंकि ऐप बनाने के लिए आपको एप डिजाइन भी आना चाहिए।

जब आप Java और XML सीख लेते हैं तब आप एक अच्छा android app बना सकते हैं। यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे कोर्सेज आपको फ्री में मिल जाएंगे जहां से आप आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं।

आप यूट्यूब पर Code with Harry और WS Cube Tech चैनल पर विजिट करके एंड्राइड डेवलपमेंट की Play List चेक कर सकते हैं। अगर आप इनके कोर्सेज को पूरा देख लेते हैं तो आप एक अच्छा एप डेवलपर बन जाएंगे।

एप से पैसे कैसे कमाए?

किसी भी व्यक्ति के द्वारा जब एंड्रॉयड एप्लीकेशन का निर्माण किया जाता है तब उसके पीछे उसका मकसद या तो अपने बिजनेस को आगे ले जाना होता है या फिर कस्टमर प्राप्त करना होता है या फिर उस एप्लीकेशन के द्वारा पैसे कमाना होता है। 

अगर आपका भी मकसद अपनी एंड्राइड एप्लीकेशन से पैसे कमाने का है तो आप अपनी एंड्राइड एप्लीकेशन के द्वारा किस प्रकार से इनकम कर सकते हैं, इसकी जानकारी नीचे आपके सामने प्रस्तुत की जा रही है।

1. गूगल एडमॉब (Google Admob)

अगर आपके द्वारा अपने किसी वेबसाइट अथवा यूट्यूब चैनल को एप्लीकेशन में कन्वर्ट किया गया है या फिर आपके द्वारा किसी भी प्रकार की टूल, एप्लीकेशन अथवा किसी अन्य एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है जिस पर सिर्फ आपका ही कॉपीराइट है तो ऐसी अवस्था में आप उस एप्लीकेशन को गूगल एडमॉब के द्वारा मोनेटाइज कर सकते हैं।

ऐसा करने पर गूगल एडमॉब का विज्ञापन आपकी एप्लीकेशन पर दिखाई देगा और किसी यूज़र के द्वारा अगर उस विज्ञापन पर क्लिक किया जाएगा तो आपकी कमाई होगी। आप अपनी कमाई गूगल एडमॉब अकाउंट में देख सकेंगे।

2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Market)

एफिलिएट मार्केटिंग भी आप अपनी एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं और इसकी वजह से अच्छी इनकम कर सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत आपको अपनी एप्लीकेशन के द्वारा किसी सर्विस की बिक्री करवानी होती है।

अगर सर्विस अथवा आइटम की बिक्री हो जाती है तो आपको कमीशन की प्राप्ति होती है। हमारे देश में फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, होस्टिंगर जैसी कंपनियां एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती है। आप इन कंपनियों के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं।

3. दूसरे की ऐप बनाना

अगर आप एंड्राइड एप्लीकेशन बनाना सीख जाते हैं तो आप एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाने की सर्विस भी लोगों को दे सकते हैं। ऐसे लोग जिन्हें एंड्रॉयड एप्लीकेशन की आवश्यकता है परंतु उन्हें एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाना नहीं आता है, वह आपसे संपर्क करेंगे और आपसे एंड्राइड एप्लीकेशन का निर्माण करवाएंगे। इसके बदले में आपको कस्टमर से पैसे प्राप्त करने हैं।

एप बनाने की वेबसाइट कौन-कौन सी है?

ऊपर आर्टिकल में हमने आपको एप्सगीजर वेबसाइट से किस प्रकार से एप्लीकेशन बनाई जाती है कि जानकारी प्रदान की। इसके अलावा हम आपको नीचे कुछ और ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जो एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाने के लिए बेस्ट वेबसाइट (Best App Making Websites) मानी जाती है। आप नीचे दी गई वेबसाइट को भी अपनी इच्छा के अनुसार ट्राई कर सकते हैं।

1: Appypie

इंटरनेट पर जब आप कभी बेस्ट एप्लीकेशन बनाने वाली वेबसाइट की लिस्ट सर्च करते हैं, तब उसमें इस वेबसाइट का नाम अवश्य ही शामिल होता है। हमने व्यक्तिगत तौर पर इस वेबसाइट को ओपन करके देखा हुआ है और हमें यह प्रतीत हुआ कि यह एप्लीकेशन डेवेलप करने के लिए एक अच्छी वेबसाइट है।

आपको यहां पर एप्लीकेशन बनाने के लिए किसी भी प्रकार की कोडिंग या फिर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि यहां पर आप बिना कोडिंग के ही एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं, जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है। इस वेबसाइट के द्वारा यह दावा किया जाता है कि यहां पर आप सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही एप्लीकेशन बना सकते हैं।

2: Andromo

यह Andromo: No-Code iOS and Android native apps development platform है। अर्थात इस वेबसाइट के द्वारा आप एंड्रॉयड और आईओएस एप्लीकेशन को बिना किसी कोडिंग की जानकारी के बना सकते हैं और एंड्रॉयड एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर तथा आईओएस एप्लीकेशन को एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर अपलोड कर सकते हैं।

यही नहीं यहां से आप जो भी एप्लीकेशन बनाते हैं उसमें आप अपनी इच्छा के अनुसार एडवर्टाइजमेंट लगाकर इनकम भी कर सकते हैं। एंड्रोमो वेबसाइट आपको बिल्कुल मुफ्त में एप क्रिएट करने का मौका देती है।

3: Appsmysite

इस most powerful mobile app builder के द्वारा आप एंड्रॉयड एप्लीकेशन बना सकते हैं। इस वेबसाइट की सहायता से आप एंड्रॉयड नेटिव एप्लीकेशन और आईओएस नेटिव एप्लीकेशन बिना कोडिंग की 1 लाइन लिखे हुए बना सकते हैं।

200000 से भी अधिक कस्टमर ऐप माय साइड के साथ जुड़े हुए हैं और अभी तक यहां से 100000 से भी अधिक एप्लीकेशन का निर्माण किया जा चुका है। आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार के प्लांस मिलते हैं जिसकी खरीदारी आप करके सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही एप्लीकेशन बनाना शुरू कर सकते हैं। आप यहां के फ्री प्लान को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

4: ‌Apphive

इस एप्लीकेशन के द्वारा भी आप बिना किसी कोडिंग के ही एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन क्रिएट कर सकते हैं। यहां पर एप्लीकेशन बनाने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है, उसके बाद एप्लीकेशन का टेंप्लेट सिलेक्ट करना है।

उसके बाद आपको ड्रैग एंड ड्रॉप की सहायता से एलिमेंट को सेट करना है और इसके बाद अपनी एप्लीकेशन को एक्सपोर्ट कर देना है। इसके बाद आप उसे गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर अपलोड कर सकते हैं। वेबसाइट का दावा है कि आप यहां से पावरफुल नेटिव एंड्रॉयड एप्लीकेशन बना सकते हैं।

ऐप बनाने की ऐप कौन-कौन सी है?

जिस प्रकार से एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की वेबसाइट मौजूद है, उसी प्रकार से एंड्रॉयड एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन भी मौजूद है। एप्लीकेशन के द्वारा भी आप एंड्रॉयड एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं। नीचे टॉप एंड्राइड मेकिंग एप्लीकेशन (Best Android App Making App) की लिस्ट दी गई है।

  • Appypie app
  • Apphive app
  • Appsgyeser app
  • Ibuild app
  • Mobiroller app

एक ऐप बनाने में कितना खर्च आता है?

देश और दुनिया में एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाने का खर्चा फिक्स नहीं है। एक एंड्राइड एप्लीकेशन ₹5000 में भी बन सकती है, तो वही इसी प्रकार की एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए आपको 50000 रूपये से लेकर के ₹200000 तक भी खर्च करने पड़ सकते हैं। जिस एप्लीकेशन में जितनी अधिक विशेषताओं को दिया जाता है उस एप्लीकेशन में उतना ही अधिक खर्च लगता है।

एंड्रॉयड एप्लीकेशन मेकिंग चार्ज में सबसे अधिक पैसा एंड्राइड एप्लीकेशन डिवेलप करने वाले व्यक्ति के द्वारा अथवा एंड्राइड एप्लीकेशन डिवेलप करने वाले कंपनी के द्वारा लिया जाता है। इस प्रकार से सही तौर पर यह नहीं बताया जा सकता है कि आखिर एक एप्लीकेशन बनाने में कितना पैसा आपको खर्च करना पड़ सकता है।

खुद का ऐप बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

खुद का एप्लीकेशन बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको यह पता करना होगा कि आखिर ऐसी कौन सी वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन है, जहां पर फ्री में एप्लीकेशन बनाने की सुविधा मौजूद है और क्या वह भरोसेमंद एप्लीकेशन बनाने वाली वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन है या फिर नहीं।

इसके बाद आपको यह पता करना होगा कि उन वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन पर एप्लीकेशन बनाने की प्रक्रिया क्या है? जब आप प्रक्रिया के बारे में जान लेते हैं तो उसके पश्चात आप प्रक्रिया का पालन स्टेप बाय स्टेप करके अपनी एंड्रॉयड एप्लीकेशन खुद से ही बना सकते हैं।

ऐप बनाने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

App Making Course: वैसे तो यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे ट्यूटोरियल वीडियो मौजूद है जिसे देख कर के आप सरलता से एप्लीकेशन बनाना घर बैठे बैठे ही सीख सकते हैं। इसके अलावा आप इंटरनेट पर मौजूद अलग-अलग प्रकार की टेक्नोलॉजी वेबसाइट या फिर टेक्निकल लोगों की सहायता लेकर के भी एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं।

परंतु अगर आप प्रोफेशनल एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई एप्लीकेशन डेवलपमेंट कोर्स कर लेना चाहिए। नीचे कुछ प्रमुख एप्लीकेशन डेवलपमेंट कोर्स की लिस्ट आपको दी गई है, जो एप्लीकेशन बनाने के लिए बहुत ही कारगर साबित होते हैं।

एप डेवलपमेंट डिप्लोमा कोर्स (App Development Diploma Courses)

  • Diploma in user experience design
  • Electrical and computer engineering
  • Software technology.
  • Mobile application development (certificate course)
  • Software and app development
  • HND web and app development
  • Diploma in software development-Advanced diploma in computer science technology
  • Certificate in computing
  • Graduate diploma in-game and app production-diploma in digital humanities

एप डेवलपमेंट बैचलर कोर्स (App Development Bechelor Courses)

  • Computer science with a specialization
  • BTech in Information Technology
  • E in Artificial Intelligence
  • Tech in Mobile Applications
  • Bsc (Hons) Software Engineering
  • Bachelor in Computer Application in Mobile Application and Web Technology
  • BCA- Mobile Application Development
  • Tech- Computer Science and Engineering with specialization in Mobile Application Development
  • Sc. in Gaming and Mobile Application Development
  • Voc. in Mobile App Development

एप डेवलपमेंट मास्टर कोर्स (App Development Master Course)

  • MTech in Computer Science
  • E in AI
  • MTech in Information Technology
  • Sc. IT in Mobile Application Development
  • Voc. Mobile Application Development
  • Advanced Software Engineering
  • Masters in Animation
  • MTech Mobile Applications
  • MTech App Development

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको ऐप बनाने और उससे पैसे कमाने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से फ्री में अपने किसी भी मोबाइल से ऐप कैसे बनाये और उससे पैसे कैसे कमाए?

FAQ:

Q: प्ले स्टोर पर अपना ऐप कैसे बनाएं in Hindi?

ANS: प्ले स्टोर पर अपना एप्लीकेशन नहीं बनाया जाता है, बल्कि आप ऐप गीजर वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन बना करके उसे गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास गूगल प्ले स्टोर पब्लिशर आईडी होनी चाहिए।

Q: मोबाइल से ऐप कैसे बनाएं?

ANS: मोबाइल से ऐप बनाने के लिए आपको या तो ऐप बनाने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर आपको एप्लीकेशन बनाने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। आप उनमें से अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी ऐप अथवा वेबसाइट का इस्तेमाल करके मोबाइल से ही एप्लीकेशन बना सकते हैं।

Q: ऐप बनाने वाली बेस्ट वेबसाइट कौन सी है?

ANS: इंटरनेट पर अलग-अलग ऐसी वेबसाइट है जो बेस्ट ऐप बनाने वाली वेबसाइट है परंतु हमारी सलाह के अनुसार आपको ऐप गीजर वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यहां पर एप्लीकेशन बनाना काफी आसान है और एप्लीकेशन बनाने के लिए आपको यहां पर कोई भी चार्ज भी नहीं देना पड़ता है।

Q: एप्प बनाने वाली कंपनी कौन सी है?

ऐप बनाने वाली कंपनी ढूंढने के लिए आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और उसके पश्चात App Making Company लिख कर सर्च कर देना है। ऐसा करने से आपको अपने डिवाइस के स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार की कंपनी के नाम दिखाई देंगे, जिनके द्वारा एप बनाई जाती है साथ ही उनका संपर्क नंबर भी आपको मिल जाएगा।

आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि कैसे आप एंड्रॉयड ऐप कैसे बना सकते हैं? एंड्रॉयड ऐप कैसे बनाये? एंड्राइड एप मेंकिंग वेबसाइट क्या है? एंड्राइड ऐप बनाने के लिए आवश्यक चीजें, ऑनलाइन एंड्राइड एप बनाने का तरीका आशा करता हूं कि आपको हमारे दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी।

अगर आपने हमारा ही आर्टिकल अच्छे से पढ़ लिया है तो अब आपको अच्छी तरह से पता है कि मोबाइल से ऐप कैसे बनाये? हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा।

यदि आपको हमारे यहां आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले ताकि वे भी जानकारी का फायदा उठा सकें, अगर आपके मन में कोई सवाल अभी दे रहा है क्या है तो आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं हम आपके सवाल का अवश्य जवाब देंगे।

27 COMMENTS

  1. सर आप मुझे बताइए कि मैं एंड्राइड ऐप डेवलपिंग में सबसे पहले किस लैंग्वेज को सीखो और मैं इस लैंग्वेज को किन-किन रिसोर्सेज से सीख सकता हूं।

  2. अपने apps बनाने के बारे में काफी अच्छे से समझाया।
    इस मुश्किल topic को समझने में काफी लोगो को मदद मिलेगी।
    में भी एक ब्लॉगर हु।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here