इस पोस्ट में फ़ेसबुक अकाउंट को डिएक्टीवेट और हमेशा के लिए डिलीट करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है।
अगर आप किसी भी वजह से अब फ़ेसबुक का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप फ़ेसबुक का ऐप अपने फ़ोन से अनइंस्टॉल कर सकते है, अपना फ़ेसबुक अकाउंट कुछ समय के लिए डिएक्टीवेट कर सकते हैं और हमेशा के लिए अपना फ़ेसबुक अकाउंट डिलीट भी कर सकते हैं।
फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने पर क्या होगा?
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने का सोच रहे हैं तो अपना अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करने से पहले आपको यह बातें जान लेनी चाइए।
- फ़ेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बाद आप उसको वापस कभी भी ओपन नहीं कर पाइंगे।
- फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के बाद आप अपने अकाउंट में मोजूद किसी भी फोटो या वीडियो को नहीं देख सकते हैं।
- अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट से दूसरे social media App में भी जुड़े हुए हैं तो वो App भी बंद हो जाएंगे क्योंकि तब आप का account होगा ही नहीं!
अगर अब भी आप अपना FB अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हो तो नीचे बताये गये स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें;
आप चाहो तो कुछ समय के लिए अपना फ़ेसबुक अकाउंट deactivate भी कर सकते हो। उसका फ़ायदा यह है की आप जब चाहो तो वापस अपने अकाउंट को ओपन कर पाओगे, और डिएक्टीवेट करने के बाद आपका अकाउंट फ़ेसबुक से भी हट जाता है। नीचे अकाउंट डिएक्टीवेट करने का भी प्रोसेस बताया गया है।
हमेशा के लिए फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?
1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Facebook app ओपन करना है और राइट साइड में आ रहे अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है।
2. यहां पर थोड़ा नीचे आने के बाद आपको setting & privacy का एक बटन देखने को मिलेगा तो आपको उसपर क्लिक करना है।
3. setting & privacy मे आने के बाद आपके सामने छोटा सा menu open हो जाएगा, तो यहां पर आपको Settings के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
4. यहां पर आपको सबसे पहेले वाले ऑप्शन personal detail के बटन पर क्लिक करना है।
5. अब यहां पर आपको Account ownership and control पर क्लिक करना है।
6. अब आपको दो option देखने को मिलेंगे तो आपको उसमें से deactivation and deletion के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
7. अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे। यहां आपको अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना है तो ऐसे में आपको delete account के बटन पर क्लिक करना होगा।
अगर आप अपना अकाउंट कुछ समय के लिए deactivate करना चाहते हो तो पहेले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर अपना अकाउंट पासवर्ड डालकर अकाउंट डिएक्टीवेट कर देना है।
8. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप से account delete करने के लिए कुछ reasons मांगे जाएंगे तो यहां पर आप जिस वजह से अकाउंट डिलीट कर रहे हैं आप उसे सिलेक्ट कर लीजिए और continue to account deletion के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
9. अब यहां पर आपको continue to account deletion के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
10. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका प्रोफाइल फोटो और नाम देखने को मिलेगा। जिसके नीचे आपको Enter password डालने के लिए कहा जाएगा।
तो आप दिए गए खाली जगह पर पासवर्ड डालकर continue के बटन पर क्लिक कर सकते हैं और इस तरीके से अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है।
इस तरीके से फेसबुक अकाउंट डिलीट करना काफी ज्यादा आसान है। लेकिन अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको इसके आने वाले परिणाम के बारे में भी सोच लेना चाहिए।
यह भी पढ़े: फेसबुक टिप्स & ट्रिक्स (Facebook Tricks In Hindi)
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;
फेसबुक अकाउंट को आप permanently delete का विकल्प चुन कर हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।
30 दिन!
जी हाँ! अगर आप अपना फ़ेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर देते हैं तो आप उस अकाउंट से Facebook messanger app का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे।
अगर आपको फ़ेसबुक अकाउंट डिलीट किए हुए अभी तक 30 दिन नहीं हुए हैं, तो आप अपने फ़ेसबुक अकाउंट को वापस से लॉगिन कर सकते हैं। लेकिन 30 दिन के बाद डिलीट फ़ेसबुक अकाउंट को वापस ओपन करने का कोई भी तरीक़ा नहीं है।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको फ़ेसबुक अकाउंट को डिलीट और डिएक्टीवेट करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
फेसबुक एकाउंट डिलीट करने का बहुत ही अच्छा तरीका बताया है आपने। यह वर्तमान फेसबुक यूजर्स के बहुत काम आएगा।
आपका बहुत बहुत धन्यबाद!
हमेशा की तरह एक और बेहतरीन लेख ….. ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ….. शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂
this is good post thanks for give me a good knowledge for facebook account delete permanently
thanks & keep visit.
my account is disabled how to enable my account
look: Disabled Facebook Account Ko Open Kaise Kare?
this is good
thanks & keep visit.
This is really helpful for me