फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें? (नया तरीक़ा)

10

इस पोस्ट में फ़ेसबुक अकाउंट को डिएक्टीवेट और हमेशा के लिए डिलीट करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है।

अगर आप किसी भी वजह से अब फ़ेसबुक का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप फ़ेसबुक का ऐप अपने फ़ोन से अनइंस्टॉल कर सकते हैं, आप चाहो तो कुछ समय के लिए अपना फ़ेसबुक अकाउंट deactivate भी कर सकते हो। उसका फ़ायदा यह है की आप जब चाहो तो वापस अपने अकाउंट को ओपन कर पाओगे, और डिएक्टीवेट करने के बाद आपका अकाउंट फ़ेसबुक से भी हट जाता है। नीचे अकाउंट डिएक्टीवेट करने का भी प्रोसेस बताया गया है।


हमेशा के लिए फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Facebook app ओपन करना है और राइट साइड में आ रहे अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है।

2. यहां पर थोड़ा नीचे आने के बाद आपको setting & privacy पर क्लिक करना है।

3. setting & privacy मे आने के बाद आपको Settings पर क्लिक करना है।Tap on setting


4. यहां पर आपको सबसे पहेले वाले ऑप्शन personal detail के बटन पर क्लिक करना है।Tap on personal detail

5. अब यहां पर आपको Account ownership and control पर क्लिक करना है।Account ownership and control

6. अब आपको दो option देखने को मिलेंगे तो आपको उसमें से deactivation and deletion के बटन पर क्लिक कर देना हैं।Deactivate or delete


7. अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे। यहां आपको अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना है तो ऐसे में आपको delete account के बटन पर क्लिक करना होगा।

अगर आप अपना अकाउंट कुछ समय के लिए deactivate करना चाहते हो तो पहेले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर अपना अकाउंट पासवर्ड डालकर अकाउंट डिएक्टीवेट कर देना है।

Delete account

8. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप से account delete करने के लिए कुछ reasons मांगे जाएंगे तो यहां पर आप जिस वजह से अकाउंट डिलीट कर रहे हैं आप उसे सिलेक्ट कर लीजिए और continue to account deletion के बटन पर क्लिक कर दीजिए।Choose reason


9. अब यहां पर आपको continue to account deletion के बटन पर क्लिक कर देना हैं।Tap on continue

10. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका प्रोफाइल फोटो और नाम देखने को मिलेगा। जिसके नीचे आपको Enter password डालने के लिए कहा जाएगा।

तो आप दिए गए खाली जगह पर पासवर्ड डालकर continue के बटन पर क्लिक कर सकते हैं और इस तरीके से अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है।


इस तरीके से फेसबुक अकाउंट डिलीट करना काफी ज्यादा आसान है। लेकिन अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको इसके आने वाले परिणाम के बारे में भी सोच लेना चाहिए।

यह भी पढ़े: फेसबुक टिप्स & ट्रिक्स (Facebook Tricks In Hindi)

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें?

फेसबुक अकाउंट को आप permanently delete का विकल्प चुन कर हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में कितना समय लगता है?

30 दिन!

क्या फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से मैसेंजर अकाउंट भी डिलीट हो जाता है ?

जी हाँ! अगर आप अपना फ़ेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर देते हैं तो आप उस अकाउंट से Facebook messanger app का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे।

डिलीट फ़ेसबुक अकाउंट को वापस कैसे ओपन करें?

अगर आपको फ़ेसबुक अकाउंट डिलीट किए हुए अभी तक 30 दिन नहीं हुए हैं, तो आप अपने फ़ेसबुक अकाउंट को वापस से लॉगिन कर सकते हैं। लेकिन 30 दिन के बाद डिलीट फ़ेसबुक अकाउंट को वापस ओपन करने का कोई भी तरीक़ा नहीं है।

Previous article[NEW*] WhatsApp Tips & Tricks in Hindi (धासूँ ट्रिक्स)
Next articleकंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें (आसान तरीक़ा)
Sanjeev Kumar
मेरा नाम संजीव कुमार है। मैं एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हूँ। मेरी रुचि टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया में है। मैं FutureTricks ब्लॉग पर सोशल मीडिया, स्मार्टफ़ोन एवं इंटरनेट से संबंधित लेख लिखता हूँ। और में पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़ा हुआ हूँ।

10 COMMENTS

  1. फेसबुक एकाउंट डिलीट करने का बहुत ही अच्छा तरीका बताया है आपने। यह वर्तमान फेसबुक यूजर्स के बहुत काम आएगा।

  2. हमेशा की तरह एक और बेहतरीन लेख ….. ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ….. शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here