कोई भी प्लेटफार्म यह नहीं चाहता है कि कोई भी यूजर उसके प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना बंद कर दे और अकाउंट डिलीट कर दें। हालांकि यह यूजर के मन की बात है कि वह किस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहता है और किसका नहीं। इंस्टाग्राम भी अपने यूजर को अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन देता है। अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट या फिर कुछ समय के लिए डिएक्टीवेट करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की आसानी से अपने मोबाइल से 1 मिनट में इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? और इंस्टाग्राम आईडी डिएक्टीवेट कैसे करे?
परंतु इंस्टाग्राम के द्वारा इस ऑप्शन को काफी छुपा करके रखा जाता है। इसलिए अधिकतर लोग अपना अकाउंट डिलीट करने का प्रयास तो करते है, परंतु उन्हें पूरी प्रक्रिया पता ही नहीं होती है। इसलिए वह अपना अकाउंट डिलीट नहीं कर पाते हैं।
हालांकि इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम अकाउंट कंपलीट डिलीट प्रोसेस की जानकारी दी जाएगी। आइए इस पेज पर जानते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट और डिएक्टीवेट कैसे करें?
इंस्टाग्राम डिलीट करने का प्रयास काफी लोगों के द्वारा इंस्टाग्राम की आधिकारिक एप्लीकेशन से किया जाता है परंतु आधी प्रक्रिया को करने के बाद ही वह बीच में अटक जाते हैं, क्योंकि उन्हें आगे कौन से ऑप्शन का इस्तेमाल करना है यह दिखाई नहीं देता है।
बता दें कि इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से अगर आप भी अकाउंट डिलीट करने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको आज ही इसे बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इंस्टाग्राम अकाउंट को आप इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन से नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की वेबसाइट में अपने अकाउंट में लॉगिन हो कर के डिलीट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?
इंस्टाग्राम ऑनलाइन डिलीट करने के लिए आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन की नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, क्योंकि एप्लीकेशन में आपको इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने का ऑप्शन प्राप्त नहीं होगा। इसलिए हम एप्लीकेशन की जगह पर इंस्टाग्राम ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
1: इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
2: अब आपको ब्राउज़र के ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करके इंस्टाग्राम लिखना है और सर्च कर देना है।
3: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी स्क्रीन पर पहले ही नंबर पर इंस्टाग्राम की आधिकारिक वेबसाइट आ चुकी होगी। आपको इसी वेबसाइट के नाम के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने से वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है।
4: अब आपको जो लॉगिन करें वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर दो खाली बॉक्स आ जाते हैं।
5: आपको पहले वाले बॉक्स में अपने इंस्टाग्राम आईडी का फोन नंबर अथवा ईमेल आईडी या फिर यूजरनेम डालना है और दूसरे वाले बॉक्स में आपको इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड एंटर करना है और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही लॉगइन बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन हो जाते हैं।
6: इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन हो जाने के बाद आपको अपने ब्राउज़र के एक नए टैब को ओपन करना है और उसमें नीचे दिए गए लिंक को पेस्ट कर देना है। ऐसा करने से एक नया पेज ओपन हो जाता है।
कॉपी: https://help.instagram.com/370452623149242
7: आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमें आपको नीले रंग में एक डिलीट योर अकाउंट वाली बटन दिखाई दे रही होगी, आपको इसी बटन पर क्लिक करना है।
8: अब आपकी स्क्रीन पर आपको एक बॉक्स दिखाई दे रहा होगा। जब आप उस पर क्लिक करते हैं तब अनेक प्रकार के कारण आते हैं। यानी कि आपको उनमें से किसी भी एक कारण का सिलेक्शन करके यह बताना होता है कि आप किस लिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। आपको बॉक्स पर क्लिक करने पर निम्न प्रकार के कारण दिखाई देते हैं।
- Want to remove Something
- Cant find people to follow
- Concerned About my data
- Trouble getting Started
- Too busy/ Too distracting
- Created a Second Account
- Privecy Concern
- too many ads
- Something alse
9: उपरोक्त किसी भी कारणों में से एक कारण का सिलेक्शन करने के बाद आपको जो नीचे खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसमें अपनी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड दर्ज करना है।
10: अब आपको नीचे जो हल्के नीले रंग के बॉक्स में डिलीट वाली बटन दिखाई दे रही है, उसी बटन पर क्लिक कर देना है।
ऐसा करने से थोड़ी ही देर में आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।
इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम एप से डिलीट क्यों नहीं कर सकते?
हो सकता है कि आपने इससे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के द्वारा ही अपना अकाउंट डिलीट करने का प्रयास किया हो, परंतु आपने जिस वेबसाइट से इसकी प्रक्रिया को पढ़कर इंस्टाग्राम अकाउंट को एप्लीकेशन से डिलीट करने का प्रयास किया हो, उस वेबसाइट पर यही बताया गया हो कि आप एप्लीकेशन से अकाउंट मिटा सकते हैं।
जबकि ऐसा वास्तव में होता नहीं है। इसीलिए जब आप एप्लीकेशन से अकाउंट मिटाने का प्रयास करते हैं तो आप बीच में ही अटक जाते हैं, क्योंकि इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से अकाउंट डिलीट करने की सुविधा नहीं देता है।
इसीलिए आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट नहीं कर पाते हैं। इसीलिए आपको इंस्टाग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टीवेट कैसे करें?
अभी तक हमने जाना की इंस्टग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करे अब हम आपको ये बताने जा रहे हैं की अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करें जिससे की आप कुछ समय बाद अपने अकाउंट को एक्टिवेट भी कर पाएं।
हमें कभी कभी अपना अकाउंट कभी कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट करना पड़ जाता है यदि हम इंस्टाग्राम से कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को हाईड रखना चाहते है तो हमें इस सेटिंग का इस्तेमाल करना होता है।
अकाउंट डीएक्टिवेट करने से हम अपने अकाउंट को कितने समय के लिए भी हाईड कर सकते है। चलिए अब हम आपको Step by Step बताने जा रहे हैं अगर आप भी इस तरीके से अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते है तो सभी तरीको को ध्यान से देखिये।
#1. इंस्टा अकाउंट Deactivate करने लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करना होगा।
#2. अब Instagram आपके ब्राउज़र में ओपन करना होगा और उसमे अपना id और पासवर्ड डालकर आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना होगा। (ध्यान रहे आप इसे इंस्टा App से न करें)
#3. अब आपका अकाउंट लॉगिन हो गया होगा। अब आपको अपनी प्रोफाइल पर आ जाना है।
#4. अब आपको Edit Profile पर क्लिक करना होगा
#5. जैसे ही आप एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे तो अपने सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आप अपना नाम यूजर नाम चेंज कर सकते है. अकाउंट deactivate करने लिए आपको थोड़ा नीचे की और आना होगा।
#6. आपको temporarily deactivate my account दिख रहा होगा अब आपको उस पर क्लिक करना है।
#7. जैसे ही हम temporarily deactivate my account पर क्लिक करेंगे हमारे सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें हमें दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे
#8. अब हमारे सामने दो ऑप्शन होंगे पहला ऑप्शन होगा कि आप अपना अकाउंट डीएक्टिवेट क्यों करना चाहते हैं दूसरा ऑप्शन मैं आपको अपना पासवर्ड डालना होगा
#9. दोनों ऑप्शन भरने के बाद temporarily deactivate my account पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट हो जायेगा।
तो इस तरह आपको अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करना आ गया होगा अब आप अपना अकाउंट जब चाहे रीएक्टिवेट कर सकते हैं और जब चाहे डीएक्टिवेट कर सकते हैं। डीएक्टिवेट करने से आपका अकाउंट डिलीट नहीं होता है बस कुछ समय के लिए हाइड हो जाता है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस से एक्टिवेट कैसे करे?
हम अपने इंस्टा अकाउंट को डीएक्टिवेट तो कर लेते हैं लेकिन क्या हम यह जानते हैं कि इंस्टा अकाउंट रिएक्टिवेट कैसे किया जाता है? अगर आप बिना यह जाने अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर लेंगे तो आपको अकाउंट को रिएक्टिवेट करने में बड़ी परेशानी होगी इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को चुटकियों में एक्टिवेट कैसे करे?
हम अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट करते हैं लेकिन हमें उसे रिएक्टिवेट करने की जरूरत भी होती है। तब हम बड़ी परेशानी में आ जाते हैं हम आपको स्टेप बाय स्टेप उन सभी तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिससे की आप अपना अकाउंट एक्टिवेट कर पाएंगे और उसे दोबारा चला पाएंगे
अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने अपना अकाउंट कितने समय के लिए डीएक्टिवेट किया था अथवा आप उसे रिएक्टिवेट नहीं कर पाएंगे। यदि आपकी डिएक्टिवेट अकाउंट की अवधि पूरी हो चुकी है तो आप उसे अपने पुराने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर इंस्टा ऐप को ओपन करें
- फिर आपको पहले बॉक्स phone number, username या ईमेल आईडी डालनी होगी।
- दूसरे बॉक्स में अपना पुराना पासवर्ड डालना होगा
- उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करना होगा
- तो इस तरह से आप अपना अकाउंट रिएक्टिवेट कर पाएंगे
पाठकों यदि आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो नीचे दिए गए forgotten your login detail? पर क्लिक करके पासवर्ड बदल सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड क्यों किया जाता है?
यह जानना काफी आवश्यक है कि इंस्टा हमारे अकाउंट को सस्पेंड क्यों करता है क्योंकि कोई भी सोशल मीडिया ऐप यह नहीं चाहेगा कि उसके यूजर उस ऐप का इस्तेमाल ना करें। लेकिन क्या कारण रहते हैं जिससे हमारे अकाउंट को सस्पेंड किया जाता है, आइए जानते हैं
- गलत चीजें शेयर करना जिसमें सेक्स वीडियो/ दंगे/ गलत content शामिल होते हैं
- गलत तरीकों से अपने फॉलोअर्स और लाइक बड़वाना
- किसी की फोटो की कमेंट में गलत भाषा का इस्तेमाल करना या गाली देना।
- ऐसी पोस्ट करना जिससे कि समाज पर एक गलत प्रभाव पड़े
- किसी महिला के साथ गलत तरीकों से बात करना।
यह सभी कारण है जिससे कि इंस्टाग्राम हमारी अकाउंट को सस्पेंड कर देता है क्या मैं गलत और बेकार चीजों को शेयर नहीं करना है।
इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो जाए तो क्या करें?
कई बार इंस्टाग्राम अकाउंट किसी गलत इस्तेमाल या गलत शब्दों के कारण सस्पेंड कर दिया जाता है अब ऐसे में अकाउंट रिकवर करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपको यह बताने वाले हैं की हम अपने इंस्टा अकाउंट को जिसे सस्पेंड कर दिया गया है उसके लिए अपील कैसे करें जिससे कि इंस्टा हमारे अकाउंट से सस्पेंशन हटा दे।
Insta हमारे अकाउंट को सस्पेंड इसलिए भी कर देता है क्योंकि हमारे द्वारा इंस्टा के गाइडलाइन के खिलाफ कुछ गलत कदम उठ जाते हैं जिससे की इसका हमारे अकाउंट को सस्पेंड कर देता है। जिन गलतियों से हम अनजान होते हैं अगर आपका भी इंस्टा अकाउंट सस्पेंड हो चुका है तो आप इन तरीकों से अपने अकाउंट को रिकवर कर पाएंगे जानते हैं उन तरीकों के बारे में
- आपको सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में जाकर सर्च करना है इंस्टाग्राम हेल्प सेंटर जिसके बाद आप इंस्टा के एक हेल्प सेंटर पेज पर आ जाएंगे
- जिसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर लिखा होगा my Instagram account was deactivated.
- Full name मैं आपको अपना पूरा नाम लिखना होगा
- Your email ID में उस ईमेल आईडी का इस्तेमाल करना होगा जो आपके अकाउंट से लिंक थी
- User name में अपको वही यूजर नेम देना होगा जिससे आपका इंस्टा अकाउंट था
- Mobile number में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालना होगा
- आखिरी में अपको अपील में कुछ लिखना होगा जिससे इंस्टा हमारी अपील को जल्दी से स्वीकार कर ले।
इंस्टाग्राम अपील में क्या लिखे?
Hello Instagram,
My Instagram account has been disabled from Instagram for violating Instagram rules and guidelines and this account is very important to me. I will not violate Instagram rules in the future (and I will also follow Instagram community guidelines) Please fix my account and get this account back to me.
- इस अपील को भी ऐड कर सकते है।
- सभी चीजे शयन पूर्वक भरने के बाद नीचे दिए गए Send बटन पर क्लिक कर दीजिये।
तो दोस्तों इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट (ID) को डिलीट और डिएक्टीवेट कर सकते हो। आशा करते हैं की अब आप जान गये होगे की आसानी से अपने मोबाइल से 1 मिनट में इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? और इंस्टाग्राम आईडी डिएक्टीवेट कैसे करे?
FAQ:
ANS: आर्टिकल में इसकी विधि है।
ANS: अकाउंट डिलीट की कार्रवाई करने के बाद 30 दिनों के अंदर आपका अकाउंट डिलीट हो जाता है।
ANS: एंड्राइड पर इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया आर्टिकल में बताई गई है।
ANS: Instgram account recover होने में 4 से 5 दिन का समय लगता है।
दोस्तों आज हमने जाना की इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? और अकाउंट को रिकवर कैसे करे? आशा करते है की सभी जानकारिया आपको समझ आयी होगी।
- 10 Best इंस्टाग्राम टिप्स & ट्रिक्स
- Instagram Account Verify Kaise Kare?
- Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये?
अगर आपका और कोई भी प्रश्न है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपके प्रश्नो का जवाब अवश्य देंगे।
हम अपने ब्लॉग पर ऐसे विषयो पर पोस्ट डालते रहते है। अतः हमारे ब्लॉग से जुड़े।
good work thanks for information
Thanks for your comment, keep visit.
Nice sir but i want to learn how to build back link
Buy real like instagram enables you to get cheapest and real time likes of social media network. Likes are the building blocks of instagramming profile. They help to attain you a well defined profile with solid base. The updates you update on your instagram profile demands high quality likes in absence of which the updates are of no use. The more you post the more you get likes and the more you getting the likes enables your profile to reflect high enough on the social network. Once your profile starts shining on the top, then you can become a social buzzer.
Bahut acchi information dene ke liye shukriya.
Nice post bhai
Thanks bhai.
Wow ! This is really amazing article.
Thanks for sharing.
nyc info
Hello Adip,
Aapne Instagram Account Ko Delete Karne Ke Bare Me Kafi Ache se Bataya Hai, Instagram Account Ko Delete Karna Kafi Aaasan Kaam Hai, Main Bhi Aapke Jesa Blog LogicalDost Hindi Run Karta Hu.
Accha Blog hai aapka hai. thanks for visit.
बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर की है आपने
thanks & keep visit.
Instagram Account Delete Karney ka Agar Aap Ko video dekhna hai toh nichey link par click karey –
youtube.com/watch?v=_sNQ78UqWcw
बहुत ही जबरदस्त और काम की जानकरी , जो 100% काम करती है
nice article thanks for shearing
Nice post
NYC article sir ji
NYC article sir
Apki website bahut acchi hai
NYC information sir ji and beautiful Website sir ji
Instagram par message kaise delete karte hai
bahut hi achi aur sahi jankari aapne aapni website se di hai