Snapchat अकाउंट डिलीट कैसे करें? (लेटेस्ट तरीका)

0

दोस्तों क्या आप अपने Snapchat एप से bore हो चुके हैं? क्या आपको अपने फोन में Snapchat use नहीं करना हैं? क्या आप अपना पुराना स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करके एक नया अकाउंट बनाना चाहते हो? अगर हाँ! तो इस पोस्ट में snapchat अकाउंट को डिलीट करने का लेटेस्ट तरीक़ा बताया गया है।


Snapchat अकाउंट (ID) डिलीट कैसे करें?

आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके अपने Snapchat account को स्थाई रूप से डिलीट कर सकते हैं।

1. Snapchat account को स्थाई रूप से डिलीट करने के लिए आप को Snapchat App में जाने के बाद अपने profile पर जाना है।


2. Snapchat profile page में आपको setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।Tap on setting icon


3. अब आपको थोड़ा नीचे आ जाना है। यहाँ पर support सेक्शन में आपको I need help पर क्लिक करना है।

Tap on I need help


4. अब आपको कुछ इस तरह का sticker वाला पेज देखने को मिलेगा यहाँ पर आपको search bar पर क्लिक करना है।

Tap on search


5. उसके बाद अब यहां पर delete my account के option पर क्लिक कर देना है।Tap on delete my account

6. अब delete my account पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा नीचे आकर account portal वाले लिंक पर क्लिक करना है।Tap on account Portal

7. अब इस पेज में आप को अपना पासवर्ड डाल देना है। और फिर उसके नीचे दिखाई दे रहे continue के बटन पर क्लिक करना है।

Tap on continue

8. अब आपका स्नैपचैट अकाउंट डिलीट हो जाएगा.

तो इस तरीके से आप आसानी से Snapchat account को permanently डिलीट कर सकते है।

Snapchat अकाउंट को डिलीट होने में कितना समय लगता है?

अगर आप अपने Snapchat को ऊपर बताए गए तरीके से delete कर देते हैं तो आपके Snapchat account को स्थाई रूप से डिलीट होने में 30 दिनों का समय लगता है। तो आपको लगभग 30 दिनों के लिए अपने Snapchat account में login नहीं करना है।

क्योंकि अगर आप इस समय अवधि के दौरान अपने Snapchat में login करते हैं तो आपका Snapchat account वापस से active हो जाएगा। पर अगर आप इस समयावधि को पार कर लेते हैं तो आपका स्नैपचैट अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

क्या स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने से सेव की गई तस्वीरें डिलीट हो जाती हैं?

अगर आप अपना स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट करते हैं तो आपके स्नैपचैट में जितनी भी चीजें होगी या फिर यूं कहें कि आप के स्नैपचैट में जितनी भी तस्वीरें होंगी। सब कुछ अकाउंट डिलीट होने के साथ ही डिलीट हो जाएगी।

पर अगर आप अपने स्नैपचैट में खींचे गए memories को वापस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 30 दिनों के grace period में ही उसे रिकवर करना होगा।

यह भी पढ़ें:

Previous articleऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें (मोबाइल से)
Next articleवेबसाइट कैसे बनाये? बिलकुल फ्री वेबसाइट बनाना सीखें (With VIDEO)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here