यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)

0

दोस्तों क्या आप अपने YouTube channel को bye bye करना चाहते हैं? अगर हां, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम जानिंगे यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे?

साल 2022 में यूट्यूब चैनल डिलीट करने का तरीका change हो गया था। ऐसे में अगर आप पुराने तरीके से अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट करने की कोशिश करते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल डिलीट नहीं होगा। नीचे इस पोस्ट में लेटेस्ट मेथड बताया गया है।


मोबाइल से यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे?

1. मोबाइल में यूट्यूब चैनल डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में यूट्यूब ओपन करना होगा। यूट्यूब ओपन करने के बाद आपको दाहिने तरफ ऊपर की ओर दिखाई दे रहे, प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना होगा। 

YouTube page

2. अब यहाँ पर आपको Manage your google account पर क्लिक करना है। 


manage your Google account

6. उस ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने गूगल का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको Data & privacy के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Data & privacy


8. अब आपको इस पेज को स्क्रोल करके नीचे चले जाना है। और Delete a Google service के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

 Delete a Google service

11. अब यहां पर आपको अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड डालकर next पर क्लिक करना है।


Next

13. अब आपके सामने यूट्यूब का आइकॉन देखने को मिलेगा आपको उसके सामने दिखाई दे रहे डिलीट बटन पर क्लिक करना है। 

delete


14. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप को 2 और ऑप्शन देखने को मिलेगा। पहला I want to hide my channel और दूसरा I want to permanently delete my channel तो आपको यहां पर दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। 

I want to permanently delete my channel.

16. अब यहां पर आपको सारे terms & condition के बटन पर क्लिक करने के बाद Delete my content के बटन पर क्लिक कर देना हैं। 

Delete my content

Delete बटन पर क्लिक करने के बाद आपका यूट्यूब चैनल डिलीट हो जाएगा। तो इस तरीके से सिर्फ कुछ simple steps को फॉलो करके आप आसानी से अपना YouTube channel delete कर सकते हैं।

कंप्यूटर से यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे?

कंप्यूटर से युटुब चैनल डिलीट करना मोबाइल से यूट्यूब चैनल डिलीट करने से भी ज्यादा आसान होता है। आप अपने कंप्यूटर से 2 मिनट से भी कम समय में अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ नीचे बताए गए इन steps को follow करना होगा – 

1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में YouTube studio open कर लेना है। और फिर अपना YouTube अकाउंट लॉगिन कर लेना है।

2. अब यहाँ पर आपको बाएं तरफ दिखाई दे रहे ऑप्शन में से settings के options पर क्लिक करना है।

settings

3. सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आप को कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। यहां पर आप को channel के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

channel

4. अब यहां पर आपको advanced settings के ऑप्शन पर click करना है। 

advanced settings

5. अब नीचे थोड़ा स्क्रोल करके Sky Blue colour में Remove youtube content का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है। 

Remove youtube content

7. उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने google Login page open हो जाएगा और यहां पर आपको अपना password डालकर वेरीफाई करना है।

email id

9. ईमेल आईडी वेरीफाई करने के बाद अब यहां पर आपको I want to permanently delete my content के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

I want to permanently delete my content

13. अब यहाँ पर दोनों खाली बॉक्स में tick कर देने के बाद आपको Delete my content का एक Blue कलर का बटन देखने को मिलेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना हैं। 

Delete my content

उस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे, वैसे ही आपका यूट्यूब चैनल डिलीट हो जाएगा। मतलब इसके बाद आप अपना यूट्यूब कभी भी नहीं चला पाएंगे। तो देखा आपने कंप्यूटर से यूट्यूब चैनल डिलीट करना कितना आसान है ! 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

यूट्यूब का खाता कैसे हटाएं?

यूट्यूब का खाता यानी कि यूट्यूब चैनल हटाने या फिर यूं कहें कि डिलीट करने का तरीका मैंने इस पोस्ट में बताया है तो आप उसे पढ़ें।

क्या मैं अपना यूट्यूब अकाउंट डिलीट कर सकता हूं और उसी ईमेल से नया बना सकता हूं?

जी हां बिल्कुल, आप अपने यूट्यूब चैनल को जब चाहे तब डिलीट कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो उसी email ID से अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं।

क्या आपका यूट्यूब चैनल डिलीट करने से आपका अकाउंट डिलीट हो जाता है?

यूट्यूब चैनल डिलीट करने पर उस चैनल से जुड़ी सारी चीजें video, post, comments, likes, views सब कुछ डिलीट हो जाता है।

अगर आप अपना यूट्यूब अकाउंट डिलीट कर देते हैं तो क्या होता है?

अगर आप अपना यूट्यूब अकाउंट डिलीट कर देंगे तो आप उस अकाउंट से यूट्यूब पर किसी भी तरह की activity नहीं कर पाएंगे।

क्या गूगल अकाउंट डिलीट करने से यूट्यूब भी डिलीट हो जाता है?

जी नहीं, गूगल अकाउंट डिलीट करने से यूट्यूब डिलीट नहीं होता है। क्योंकि गूगल यूट्यूब चैनल डिलीट नहीं करता है बल्कि उसे suspend कर देता है।

इन्हें भी पढ़े :- 

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे? तथा आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articleफोटो का साइज कैसे कम करें? (10-20-50KB)
Next articlePinnacle of Slot Progress: A Tech Triumph Unleashed on the Reels
मेरा नाम अरुण कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला हूँ। मैंने हाल ही में अपनी हिंदी स्नातक डिग्री कंप्लीट की है। मैं मुख्य रूप से एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, मोबाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट तथा लाइफस्टाइल से संबंधित लेख लिखता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here