आज कल फोन हमारी जिंदगी का हिस्सा सा बनते जा रहे हैं। एक दूसरे से बात करनी हो तो उन सबके फोन नंबर सेव किए जाते हैं ताकि बात हो सके। लेकिन अगर नंबर किसी कारण से डिलीट हो जाए तो चिंता हो जाती है कि नंबर कैसे वापस लायें या क्या करें कि नंबर मिल जाए और हम बात कर सकें। इंटरनेट में इस समस्या का समाधान है जिसमें विभिन्न तरीकों से डिलीट नंबर को वापस ला सकते हैं। आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की फ़ोन से डिलीट नंबर कैसे निकाले?
डिलीट नंबर वापस लाने के लिए कई आसान तरीके हैं जिसका इस्तेमाल इंटरनेट की सहायता से किया जा सकता है। नंबर चाहे फोन में हो या व्हाट्सएप में कई ऐप और वेबसाइट आदि विभिन्न रूप से अपने डिलीट नंबर को दुबारा प्राप्त किया जा सकता है।
इस लेख में फ़ोन से डिलीट नंबर कैसे निकाले? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लिखी गई है। इस लेख के माध्यम से डिलीट नंबर वापस लाने के विभिन्न तरीकों को अच्छे से बताया गया है।
डिलीट नंबर वापस कैसे लायें?
डिलीट नंबर को वापस लाने के लिए कई तरीकों का प्रयोग किया जाता है। इन तरीकों की सहायता से डिलीट हुए नंबर को वापस प्राप्त किया जा सकता है। डिलीट नंबर को वापस लाने के विभिन्न तरीके इस प्रकार हैं :
मोबाइल से डिलीट मेसेज वापस कैसे लाए?
1) Gmail के द्वारा डिलीट नंबर कैसे निकाले?
Gmail के द्वारा डिलीट नंबर को वापस ला सकते हैं। फोन नंबर में सेव किए गए नंबर Gmail I’d में भी सेव हो जाते हैं जिन नंबरों को वापस लाया जा सकता है। डिलीट नंबर को वापस लाने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1. मोबाइल में उस Gmail I’d को ओपन करें जिसमें सभी कॉन्टैक्ट save हों। मोबाइल में गूगल ओपन करें वहाँ सर्च ऑप्शन में कॉन्टेक्ट्स लिखकर सर्च करें।
2. कॉन्टेक्ट्स सर्च करने पर कई सारी वेबसाइट्स आ जायेगीं उसमें से contacts.google.com वेबसाइट पर क्लिक करें।
3. वेबसाइट पर क्लिक करने पर gmail में सेव कांटेक्ट नंबर दिखाई देगें। इसके बाद डिलीट नंबर को वापस लाने के लिए वहाँ आपकी जो प्रोफाइल दिखेगी उसके पास settings का आइकॉन होगा उस पर क्लिक करें।
4. Settings पर क्लिक करने के बाद वहाँ Undo Changes ऑप्शन को क्लिक करें।
5. Undo Changes पर क्लिक करने के बाद वहाँ कई ऑप्शन दिखेगें जैसे Undo Changes कब से चाहते हैं दस मिनट पहले या एक घंटे पहले या एक दिन पहले या आप अपनी तरफ से दिन चुन सकते हैं। Undo के ऑप्शन चुन कर Undo Changes पर क्लिक करें।
6. इस तरह आपके मोबाइल में चुने गए Undo ऑप्शन के तहत जो भी नंबर डिलीट हुए होगें वापस आ जायेगें। लेकिन इसके लिए आपके कॉन्टेक्ट्स गूगल में sync किए गए हों।
Gmail से डिलीट नंबर वापस लाने का दूसरा तरीका
एक दूसरे तरीके से भी gmail से डिलीट नंबर वापस ला सकते हैं। जिसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1. सबसे पहले गूगल अकाउंट में डिलीट नंबर पाने के लिए गूगल सर्च में गूगल कांटेक्ट सर्च करें। सर्च करने के बाद contacts.google.com वेबसाइट पर क्लिक करें। अगर gmail id में कई gmail अकाउंट हैं उनमें से सेलेक्ट कर बदल सकते हैं।
2. Gmail I’d चुनने के बाद कांटेक्ट नंबर दिख जायेगें।
3. कांटेक्ट नंबर जो वापस लाना चाहते हैं उसका नाम या नंबर लिखें व सर्च करें।
4. सर्च करने के बाद see result in trash वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद डिलीट हुए नंबर सामने दिख जायेगें।
5. जो नंबर दिखाई दें उनमें से जिस नंबर को रिकवर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कीजिए या फिर रिकवर ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने कोई भी डिलीट फ़ोन नंबर वापस ला सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।
2) Contact Settings के द्वारा फ़ोन से डिलीट नंबर कैसे निकाले?
फोन के कांटेक्ट सेटिंग्स के द्वारा 30 दिन के अंदर डिलीट हुए नंबर को वापस लाया जा सकता है। कांटेक्ट सेटिंग्स के ज़रिए मोबाइल नंबर को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। जिसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1. सबसे पहले फोन के कांटेक्ट ऑप्शन को ओपन करें। कांटेक्ट ऑप्शन के तीन लाइन या तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
2. तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3.सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद manage contacts में undo changes पर क्लिक करें। इसके बाद ईमेल ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
4. ईमेल ऑप्शन को सेलेक्ट करके custom ऑप्शन को सेलेक्ट कर days set करें व confirm ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। Confirm ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद 30 दिन में जितने नंबर डिलीट हो गए हैं वो वापस आ जायेगें।
3) Recovery Software के द्वारा डिलीट नंबर कैसे निकाले?
कई बार हमें नंबरों की आवश्यकता होती है और वो हमें gmail id में भी नहीं मिलते क्योंकि कई नंबर फोन में या फोन के सिम में save होते हैं जिन्हें डिलीट होने के बाद वापस लाना मुश्किल हो जाता है ऐसे में हमारे डिलीट नंबर को वापस लाने का कार्य रिकवरी सॉफ्टवेयर कर सकते हैं।
विभिन्न रिकवरी सॉफ्टवेयर की सहायता से डिलीट हुए नंबर वापस लाए जा सकते हैं। डिलीट नंबर को वापस लाने के लिए कई सॉफ्टवेयर paid व free भी होते हैं। विभिन्न रिकवरी सॉफ्टवेयर इस प्रकार हैं :
a) Phone Rescue Android Data Recovery Software
डिलीट नंबर वापस लाने के लिए सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जा सकता है। यह सॉफ्टवेयर paid or free दोनों में उपलब्ध होते हैं। Free Version में सिर्फ डॉक्युमेंट्स रिकवर कर सकते हैं।
लेकिन paid version से कॉन्टेक्ट्स के साथ-साथ मैसेज, कॉल हिस्ट्री, इमेजेस आदि रिकवर किए जा सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर IOS, एंड्रॉयड, विंडो Mac आदि में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर से डाटा वापस लाने के लिए स्टेप्स फॉलो करें :
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में रिकवरी tool को डाउनलोड करें।
2. Phone Rescue Android Data Recovery Software को कंप्यूटर में डाउनलोड होने के बाद अपने कंप्यूटर में लॉन्च करें व USB cable से अपने कंप्यूटर को कनेक्ट करें।
3. कंप्यूटर से कनेक्ट करने के बाद डिवाइस को डिटेक्ट किया जायेगा। इसके बाद कौन सा डाटा रिकवर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। सेलेक्ट करने के बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. Next पर क्लिक करने के बाद Deep Scan Process होता है जो कुछ समय लेता है।
5. Scan करने के बाद डाटा का प्रिव्यू देख सकते हैं। जिसमें delete व अन्य डाटा दिखेगें वहाँ only list deleted ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. Only list deleted पर क्लिक करने के बाद अपना डाटा मिलने पर restore पर क्लिक करें। Recovery Process खत्म होने पर recovery completed interface दिख जायेगा।
b) Jihosoft Android Phone Recovery Software
इस सॉफ्टवेयर से डिलीट किए गए कॉन्टेक्ट्स की डिटेल्स, फोटो, वीडियो, मैसेज आदि वापस लाए जाते हैं। यह एक paid सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए आपको अपने फोन को विंडोज़ या Mac(Media Access Control Address) से जोड़ना होगा जिससे पुराना डाटा भी वापस आ जाता है।
इस सॉफ्टवेयर में free trial में केवल डिलीट हुए कॉन्टेक्ट्स स्कैन होते हैं वापस नहीं आते हैं। डिलीट नंबर वापस लाने के लिए इस सॉफ्टवेयर में पैसे लगते हैं। इस सॉफ्टवेयर का paid version करीब 3680 रूपये का है। Paid version के द्वारा आप delete हुए नंबर को वापस ला सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर से डिलीट नंबर को वापस लाने के लिए कुछ प्रोसेस फॉलो करें :
1. सबसे पहले सॉफ्टवेयर की वेबसाइट को कंप्यूटर में ओपन करें। सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने के लिए कंप्यूटर को फोन से जोड़े व कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर डाउनलोड कीजिए।
2. डाउनलोड करने के बाद सॉफ्टवेयर ओपन करें। सॉफ्टवेयर ओपन करने के बाद वहाँ tool का ऑप्शन होगा जिससे फोन को स्कैन कीजिए।
3. स्कैन होने के बाद recovery mode के तहत अपने डिलीट नंबर को वापस लायें।
c) Wondershare DR.Fone Android Software
यह सॉफ्टवेयर भी paid version है जो करीब 2940 रूपये का है। यह पहला Android Recovery Tool माना जाता है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से डिलीट नंबर को वापस ला सकते हैं।
इस सॉफ्टवेयर के फ्री वर्जन का प्रयोग करने के लिए आपको सॉफ्टवेयर की वेबसाइट पर दिए कांटेक्ट में ईमेल भेजना होता है और जब उनके द्वारा डाउनलोड लिंक भेजा जाता है तो उसका प्रयोग किया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर के फ्री वर्जन में सभी फीचर्स एक्टिव नहीं हो पाते हैं। इस सॉफ्टवेयर से आप अपने हर प्रकार से डिलीट हुए कॉन्टेक्ट वापस ला सकते हैं।
d) Ease Us MobiSaver For Android Software
यह सॉफ्टवेयर भी paid version है। इसमें भी लगभग 2940 रूपये लगते हैं। इस सॉफ्टवेयर के फ्री वर्जन को प्राप्त करने के लिए ईमेल भेजना होता है और उनके द्वारा डाउनलोड लिंक भेजने पर आप उसका प्रयोग कर सकते हैं।
लेकिन फ्री वर्जन में सभी फीचर्स मौजूद नहीं होते हैं। Paid version में ही आप सॉफ्टवेयर का प्रॉपर प्रयोग कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप अपने डिलीट नंबर वापस प्राप्त कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर से delete नंबर वापस लाने के लिए कुछ प्रोसेस फॉलो करें :
1. कंप्यूटर से सॉफ्टवेयर सर्च करें और डाउनलोड करें। सेटअप आने पर इंस्टॉल करें।
2. कंप्यूटर को फोन से जोड़े और ऐप को find out करें।
3. कनेक्ट करके lost data process को शुरू करें।
4. प्रोसेस के तहत स्कैन डाटा होने पर डिलीट नंबर आ जाते हैं।
4) सैमसंग फ़ोन से डिलीट नंबर कैसे निकाले?
1. सबसे पहले अपने फोन के कॉन्टेक्ट्स ऑप्शन पर जाएँ वहाँ तीन डॉट्स में क्लिक करें। इसके बाद manage contacts पर क्लिक करें।
2. Import or Export contacts पर क्लिक करें अगर सिम या इंटरनल मेमोरी के स्टोरेज में होगें तो दिख जायेगें।
3. जहाँ से नंबर लेने हैं उसे import करें व कन्फर्म पर क्लिक करें व थोड़ा इंतज़ार करें। थोड़ी देर बाद आपके कॉन्टेक्ट्स बैकअप आ जायेगें।
5) Truecaller से डिलीट नंबर कैसे वापस लाए?
Truecaller एक ऐसी एप्लीकेशन है जिससे नंबरों की डिटेल्स पता चलती है। किसी नंबर की डिटेल्स Truecaller के माध्यम से पता कर सकते हैं। Truecaller को अपने फोन डाउनलोड कर डिलीट हुए नंबरों को वापस ला सकते हैं। जिसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1. सबसे पहले Truecaller अपने फोन में डाउनलोड करें। इसके बाद Truecaller ऐप को ओपन करें।
2. Truecaller ऐप को ओपन करने के बाद कांटेक्ट ऑप्शन को चुनें।
3. कांटेक्ट ऑप्शन चुनने के बाद saved ऑप्शन। पर क्लिक कीजिए। इसके बाद सारे कांटेक्ट नंबर दिख जायेगें।
डिलीट नंबर वापस लाने वाला ऐप
डिलीट नंबर वापस लाने के लिए कई ऐप हैं जिनके द्वारा सभी कॉन्टेक्ट्स देख सकते हैं। डाउनलोड फाइल को फोन में सेव किया जा सकता है।
Deleted contact restore backup ऐप के द्वारा delete नंबर वापस लायें
डिलीट नंबर को वापस लाने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1. Restore deleted contacts app से डिलीट नंबर वापस लाने के लिए deleted contact restore backup ऐप प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके ओपन करें।
2. ऐप ओपन करने के बाद वहाँ backup now का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक कीजिए व कॉन्टेक्ट्स का बैकअप ले लीजिए।
3. इसके बाद share का ऑप्शन आयेगा जिसके तहत अपनी फाइल को गूगल ड्राइव पर स्टोर कर लें।
4. ड्राइव पर नंबर स्टोर करने के बाद अगर नंबर डिलीट हो तो गूगल ड्राइव से डिलीट नंबर वापस ला सकते हैं। इस ऐप को ओपन करने पर restore ऑप्शन के तहत अपने नंबर वापस ला सकते हैं।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको मोबाइल से डिलीट contacts numbers निकालने के सभी तरीको की जानकारी हो गई होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने किसी भी फ़ोन से डिलीट नंबर कैसे निकाले?
FAQ (संबंधित प्रश्न)
हाँ, फोन में डिलीट नंबर वापस लाने के लिए sync all करना होता है।
हाँ, कुछ सॉफ्टवेयर में पैसे लगते हैं तभी प्रॉपर तरीके से सभी फीचर्स का प्रयोग कर सकते हैं।
हाँ, gmail account के द्वारा अपने फोन के डिलीट किए हुए कांटेक्ट नंबर वापस ला सकते हैं।
फोन में कॉन्टेक्ट्स नंबर की ज़रूरत होती है एक दूसरे से बात करने के लिए और ज़रूरत के वक्त इन नंबरों की ज़रूरत होती है। अगर नंबर डिलीट हो जाते हैं तो इन्हें कई तरीकों से वापस ला सकते हैं।
फोन व कंप्यूटर के द्वारा इन नंबर को रिस्टोर कर सकते हैं। इस लेख में फ़ोन से डिलीट नंबर कैसे निकाले? के बारे में ज़रूरी जानकारी लिखी गई है।
इस लेख के माध्यम से कैसे सॉफ्टवेयर से, ऐप से व अन्य तरीकों से डिलीट नंबर को वापस ला सकते हैं इसके बारे में आसान तरीके से बताया गया है।