आपके कंप्यूटर में अगर कोई महत्वपूर्ण फाइल मौजूद थी और वह गलती से आपसे डिलीट हो गई है या फिर किसी भी प्रकार से वह डिलीट हो गई है तो आपको निराश होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। आप आसानी से उस फाइल को फिर से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंप्यूटर से डिलीट फाइल को रिकवर करने का तरीका पता होना चाहिए। आजके इस पोस्ट में हम आपको डिटेल में बतायेंगे की आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट फाइल रिकवर कैसे करे? (फोटो, वीडियो)
क्या आप जानते हैं कि एक बार कंप्यूटर से फाइल डिलीट करने के बाद भी वह हमेशा के लिए डिलीट नहीं होती है, वह कहीं ना कहीं जाकर स्टोर हो जाती है, जहां से आप फिर से कुछ प्रक्रिया करके उसे वापस प्राप्त कर सकते हैं।
आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट फाइल रिकवर कैसे करे? अथवा “कंप्यूटर से डिलीट फाइल रिकवर करने का तरीका क्या है।”
कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट कोई भी फाइल (फोटो, वीडियो) रिकवर कैसे करे?
अगर आपके कंप्यूटर में से कोई फाइल डिलीट हो गई है और आप उसे वापस पाना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं। कंप्यूटर से डिलीट फाइल को वापस पाने के लिए आप चाहे तो रिसाइकल बिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिर बैकअप के द्वारा भी आप फाइल को वापस प्राप्त कर सकते हैं अथवा किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की सहायता से भी आप कंप्यूटर से मिटाए गए फाइल को वापस हासिल कर सकते हैं। हालांकि हमने आर्टिकल में आपको ऐसे आसान तरीके के बारे में जानकारी दी है जिसके द्वारा सरलता से सिर्फ कुछ ही मिनट में कंप्यूटर से डिलीट फाइल को वापस हासिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: Pendrive से Deleted Data Recover कैसे करें?
Recuva सॉफ़्टवेयर से डिलीट फाइल वापस कैसे लाए?
Windows PC से deleted data recover करना बहुत ही आसान है, बस आपको नीचे बताये गए steps को follow करना है.
Step1: सबसे पहले आपको अपने windows pc में recuva software को डाउनलोड करके install करना होगा।
Step2: अब Recuva software को open करें और File Type select करे. (अगर आपको only pictures or video को रिकवर करना है, तो आप उनको choose कर सकते हो. लेकिन अगर आपको all data recover करना है, तो All Files पर क्लिक करके Next पर क्लिक करे.)
Step3: अब File Location select करे. (आपकी जिस drive से data delete हुआ है, उसको choose कर सकते हो, यहां पर आप अपनी कोई external usb drive को भी choose कर सकते हो.)
Step4: अब अगर आपके data को delete हुए काफी समय हो गया है तो, Enable Deep Scan पर mark करें, वरना उसको ऐसी रहने दे और NEXT पर क्लिक करे.
Step5: अब कुछ समय process होने के बाद आपका All Deleted data show हो जायेगा, आप जिस जिस को recover करना चाहते हो, उसको mark करे, और recover पर क्लिक करे.
Step6: अब अपने Data को आप कहाँ पर रिकवर करना चाहते हो उसका path select करे, और ok पर क्लिक करे.
अब कुछ time की process के बाद आपकी selected location पर आपका data successfully recover हो जायेगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने कंप्यूटर में इस सॉफ़्टवेयर से Permanently Deleted All Data (pdf, zip any type file, images, audio, video, gif, photos anything all data) को फ्री में आसानी से recover कर सकते हो.
Recycle Bin से कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट फाइल रिकवर कैसे करे?
आपके कंप्यूटर में से कोई महत्वपूर्ण फाइल अगर डिलीट हो गई है और उसे आप वापस प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सबसे आसान तरीके के अंतर्गत रीसाइकिल बिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार आप अपने कंप्यूटर में जो फाइल मिटाते हैं वह रिसाइकल बिन में जाकर उपस्थित होती है, जहां से आप वापस उसे प्राप्त कर सकते हैं। नीचे विस्तार से इस प्रक्रिया को आपके सामने प्रस्तुत किया जा रहा है।
1: रीसाइकिल बिन के माध्यम से कंप्यूटर से डिलीट की गई फाइल को वापस पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर को पावर ऑन कर लेना है।
2: कंप्यूटर पावर ऑन करने के बाद आपको रीसायकल बिन वाला आइकन ढूंढना है और प्राप्त हो जाने पर इसी आइकन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से रिसाइकल बिन ओपन हो जाता है।
3: अब आपको जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके आपको उस फ़ाइल का नाम लिखना है जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं। नाम लिखने के बाद आपको सर्च कर देना है।
4: जैसे ही आप सर्च करते हैं वैसे ही फाइल का नाम आपको दिखाई देता है। फाइल का नाम दिखाई देने पर आपको उस फाइल पर राइट क्लिक कर देना होता है।
5: अब आपको मीनू में से जो रिस्टोर वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना होता है।
इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा कर ली जाती है तो आपके कंप्यूटर के द्वारा फाइल रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है और थोड़ी ही देर में फाइल रिकवर हो जाती है, जिसे आप देख सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Disk Drill Software से लैपटॉप से डिलीट फाइल रिकवर कैसे करे?
उपरोक्त सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप 500mb के डाटा को बिल्कुल मुफ्त में रिकवर कर सकते हैं। इसके अलावा उपरोक्त सॉफ्टवेयर आपको फाइल को रिकवर करने से पहले उसे देखने की परमिशन भी देता है।
डिस्क ड्रिल सॉफ्टवेयर की एक अन्य विशेषता यह भी है कि आप यहां पर किसी भी फॉर्मेट की फाइल को रिकवर कर सकते हैं। आपको यहां पर डाटा बैकअप टूल मिल जाता है। इसके अलावा आप एचडीडी और एसएसडी की स्मार्ट मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं।
1: डिस्क ड्रिल सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर से डिलीट की गई फाइल को वापस पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में डिस्क ड्रिल सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा। नीचे आपको हमने इस सॉफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक दिया हुआ है।
4: सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद आपको सॉफ्टवेयर को ओपन करना है। ऐसा करने पर आपको यस और नो इस प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से यस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से थोड़ी ही देर में सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाता है।
5: सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद आपको इस सॉफ्टवेयर को ओपन करना है और उसके बाद आपको उस ड्राइव या फिर पार्टीशन का सिलेक्शन करना है, जहां से आप डिलीटेड फाइल को रिकवर करना चाहते हैं। ड्राइव और पार्टीशन की लिस्ट सॉफ्टवेयर के द्वारा आपको दिखाई जाती है।
6: ड्राइव अथवा पार्टीशन का सिलेक्शन करने के बाद आपको जो सर्च फॉर लॉस्ट डाटा वाली बटन नीले रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से सॉफ्टवेयर का एल्गोरिदम आपके डिलीटेड डाटा को ढूंढेगा।
7: जब सॉफ्टवेयर के द्वारा स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी तो आपके जो भी डिलीटेड डाटा होंगे, उन सभी की लिस्ट आपको अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
8: अब अगर आप कुछ चुनिंदा डाटा को ही रिकवर करना चाहते हैं तो आपको उनके पहले जो बॉक्स बना हुआ दिखाई दे रहा है उसे चेक मार्क करना है और उसके बाद रिकवर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगर आप सभी डाटा को एक साथ रिकवर करना चाहते हैं तो आपको रिकवर ऑल वाली बटन पर क्लिक करना है।
9: जैसे ही आपके द्वारा रिकवर अथवा रिकवर ऑल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लिया जाएगा, वैसे ही एक मैसेज आपकी स्क्रीन पर आएगा, जिसमें आपसे उस स्टोरेज लोकेशन का सिलेक्शन करने के लिए कहा जाएगा जहां पर आप रिकवर किए गए डाटा को स्टोर करना चाहते हैं।
10: स्टोरेज लोकेशन का सिलेक्शन करने के बाद आपको ओके बटन पर क्लिक कर देना है।
इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा कर ही जाती है तो आपके कंप्यूटर के द्वारा थोड़ी देर में डाटा को रिकवर कर लिया जाता है और उसे उसी जगह पर ले जाकर स्टोर किया जाता है जहां पर आपने स्टोरेज लोकेशन सेट किया होता है।
किसी डिलीट की गई फाइल को दोबारा कैसे प्राप्त करें?
आपने किसी फाइल को डिलीट कर दिया है और आप वापस से उस फाइल को पाना चाहते हैं तो इसके लिए कई प्रक्रिया अस्तित्व में है। पहली प्रक्रिया तो यह है कि आप अपने कंप्यूटर के रीसायकल बिन का इस्तेमाल करें क्योंकि एक बार जब आप फाइल मिटाते हैं तो वह आपके कंप्यूटर के रिसाइकल बिन में चली जाती है।
वहां से आप अंडो या फिर इंस्टॉल वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके डिलीट की गई फाइल को दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं। दूसरा तरीका यह है कि आप किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की सहायता ले।
हमने आपको आर्टिकल में डिस्क ड्रिल सॉफ्टवेयर के माध्यम से कैसे डिलीट की गई कंप्यूटर फाइल को वापस लाया जाता है इसकी जानकारी दी हुई है। इसलिए चाहे तो आप डिस्क ड्रिल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके डिलीट फाईल को वापस प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भी अगर आपको अन्य कोई तरीका पता है तो उस पर भी आप अमल कर सकते हैं।
क्या विंडोज में परमानेंट डिलीट फाइल को रिकवर कर सकते हैं?
जी हां! विंडोज में भी परमानेंट डिलीट की गई फाइल को रिकवर कर करते हैं। इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए आपको अपने कंप्यूटर को पावर ऑन करना है और उसके बाद रीसायकल बिन वाले आइकन को ढूंढ कर इसी आइकन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से रिसाइकल बिन ओपन हो जाता है। अब आपको उस फाइल तक जाना है जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं।
अब आपको उस फाइल के सामने बने हुए बॉक्स को चेक मार्क करना है जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं। अब आपको जो रिस्टोर वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आपके द्वारा रिस्टोर वाले ऑप्शन पर क्लिक किया जाता है वैसे ही विंडोज के द्वारा फाइल को रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है और फाइल रिकवर करके उसे उसकी मूल लोकेशन में स्टोर कर दिया जाता है। इस प्रकार से आसानी से विंडोज में आप डिलीट की गई फाइल को वापस प्राप्त कर सकते हैं।
क्या डिलीट फाइल हमेशा के लिए डिलीट होती हैं?
नहीं! डिलीट की गई फाइल हमेशा के लिए डिलीट नहीं होती है। अधिकतर यह देखा जाता है कि जब आप किसी फाइल या फिर फोल्डर को मिटा देते हैं तो सबसे पहले वह किसी फोल्डर में चली जाती है जिसका नाम रीसायकल बिन होता है। यह वहां पर तब तक रहती है जब तक कि आपके द्वारा रीसायकल बिन को खाली नहीं किया जाता है।
जैसे ही आपके द्वारा रीसायकल बिन को क्लीन किया जाता है अर्थात उसे खाली किया जाता है, वैसे ही वहां पर मौजूद फाइल डिलीट हो जाती हैं। इसके बाद डिलीट की गई फाइल को रिकवर करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। रिसाइकल बिन को इसलिए खाली किया जाता है, ताकि वहां पर नई डिलीट की गई फाइल आकर स्टोर हो सके।
परमानेंट डिलीट की गई फाइल कहां जाती है?
अधिकतर मामलों में यह पाया गया है कि किसी फाइल को जब आप कंप्यूटर से परमानेंट डिलीट कर देते हैं तो वह फाइल अपनी मूल जगह पर तब तक स्टोर होती है जब तक कि आप उसे नई फाइल के द्वारा ओवरराइट नहीं कर देते हैं।
यह काम तुरंत भी हो सकता है या फिर 2 दिन बाद हो सकता है अथवा 1 सप्ताह या फिर 1 महीने में भी हो सकता है। तब तक के लिए आप चाहे तो फाइल रिकवर करने वाले सॉफ्टवेयर के द्वारा डिलीट की गई फाइल को वापस प्राप्त कर सकते हैं।
क्या सिस्टम डिलीटेड फाइल को रिकवर कर सकता है?
नहीं! सिस्टम डिलीटेड फाइल को रिकवर नहीं कर सकता है। सिस्टम सिर्फ गलती से डिलीट की गई इंपॉर्टेंट यूजर फाइल को रिकवर करने में सहायता करता है। इसलिए अगर आपके द्वारा पर्सनल फाइल जैसे की फोटो, वीडियो, दस्तावेज इत्यादि को रिकवर करने का प्रयास किया जाता है तो यह टूल आपके लिए काम नहीं करता है।
हालांकि आपको डिलीटेड फाइल को रिकवर करने के लिए तब तक हार नहीं माननी चाहिए जब तक कि आप डिलीटेड फाइल को रिकवर ना कर ले।
FAQ:
विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कंप्यूटर में डिलीट की गई फाइल को पाने के लिए आप रीस्टोर अथवा बैकअप वाले ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी फाइल की पुनः प्राप्ति कर सकते हैं।
कंप्यूटर में कोई भी फाइल या फोल्डर मिटाने पर वह रीसायकल बिन में चला जाता है। यह तब तक यहां पर रहता जब तक आप यहां से भी इसे हमेशा के लिए नहीं डिलीट कर देते हैं।
फाइल रिकवर करने के लिए आपको थर्ड पार्टी फाइल रिकवर सॉफ्टवेयर अथवा फाइल रिकवर करने वाले ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए।
विंडो में फाइल को डिलीट करने पर यह फाइल रिसाइकल बिन में चली जाती है।
जी हां! आप डिलीट की गई फाइल को रिकवर कर सकते हैं परंतु इसकी भी एक लिमिटेशन होती है।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट फाइल रिकवर कैसे करे? के बारे में बताया है। हम आशा करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी।
- मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए?
- फ़ोन से डिलीट नंबर कैसे निकाले?
- मोबाइल से डिलीट मेसेज वापस कैसे लाए?
यदि आपने हमारा यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक पढ़ लिया है तो अब आपको फाइल को डिलीट करने के बारे में पूरी तरह पता चल चुका है।
यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है आर्टिकल को लेकर तो आप उसे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते है।
I was perusing your article and thought about whether you had considered making a digital book on this subject. You’re composing would offer it quick. You have a great deal of composing ability.
Thanks.
This is a wonderful post.thanks for sharing.
Thanks for sharing.
BROTHER RECUVA PAID VERSION HI SAHI WORK KARTA HAI.FRER RECUVA VERSION SE RECOVER HUYI FILES WORK NAHI KARTI HAI.only recover hoti hai
Brother yeh ek best software hai, free recovery ke liye. or me esko khud use karta hu, or eski recovered file acche se work karti hai. ho sakta hai ki aapki hard-disk me data over-right ho gya ho, esliye kuch problem ho rhi ho.
I have perused your web journal it is exceptionally useful for me. I need to express profound gratitude to you. I have bookmark your site for future upgrades.
Extraordinary Article it its truly useful and creative update us as often as possible with new overhauls. its was truly important. much appreciated.
This site is absolutely fabulous!
Best work you have done, this online site is truly cool with awesome actualities.
Good Information Sir
Great.
Bhai Maine apne laptop ki window change ki or uska sara data delete ho gya use kaise bapis kaise paye
upar bataye gye steps ko try kro.
me leptop ka pasword bhul gyi ager me leptop reset karti hu to recua software se all delete data recover ho jyega
look: किसी भी Computer का Password कैसे तोड़े? (पासवर्ड तोड़ने का तरीका)
Sir agar hum mobile ko data cable se connect kr de or location internal memory daal de to issi software se hamare phone ka data recover ho jayega…..
nhi.
sir iss software se pc ke data ke sath pd, or memory card ka data bhi to recover ho sakta
h kya agar hum pd or sd card ko pc se connect kt de to……
nhi. only pc ka data recover hoga. पेनड्राइव से डाटा रिकवर (Data Recover) कैसे करे uski jaankari yhah hai.
Sir iss software se mobile ka data bhi recover ho sakta h jisse pd ka ho sakta h jo aapne bataya h abhi….
nhi. mobile data recover ke liye yeh post padhe: मोबाइल डाटा रिकवर (Mobile Data Recover) कैसे करें
Per sir kuch logo ka kehna h ki isse mobile or memory card ka data bhi recover ho sakta h jo aapne pen drive ke liye software bataya h…
you can try.
Recuva bahut pehle delete file cover nahi karta