कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें? (किसी भी फ़ोन में)

0

जब भी हम अपने फोन से किसी अन्य व्यक्ति को फोन करते हैं तो उसकी Call History हमारे फोन में सेव हो जाती है। जिसके बाद अगर कोई भी हमारा फोन लेता है तो वह आसानी से उसको देख सकता है। साथ ही हमनें कब किस व्यक्ति से कितने समय तक बात की वह भी देख सकता है।

परंतु कई बार हम अपनी कॉलिंग हिस्ट्री को किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। इस पोस्ट में मैंने एंड्राइड, कीपैड मोबाइल और आईफ़ोन सभी के लिए कॉल हिस्ट्री डिलीट करने का तरीक़ा बताया है।


एंड्रॉयड फ़ोन में कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कॉलिंग (डायलर) ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद ऊपर की राइट साइड में दिए Three Dots पर टैप करें। उसके बाद यहां “Call History” पर क्लिक करें।

3. अब फिर से एक बार राइट साइड में दिए Three Dots पर क्लिक कीजिए। उसके बाद “Clear Call History” पर क्लिक करें।


4. अब आपकी पूर्ण कॉल हिस्ट्री (Missed Calls, Received Calls, Dialed Calls) हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगी।

iPhone में कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

1. इसके लिए सबसे पहले अपने आईफोन में डायलर (कॉलिंग ऐप) को ओपन करें।


2. अब इसके बाद आपको सामने सभी Calls की हिस्ट्री दिखाई देगी। आपको जिस भी कॉल्स हिस्ट्री को यहां से डिलीट करना है उसके लिए “राइट से लेफ्ट स्वाइप” करें। फिर अब “Delete” आइकन पर टैप करें। 

इस तरह अब आपके आईफोन से Call History डिलीट हो चुकी है।


कीपैड मोबाइल में कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने फोन में Menu बटन दबाएं। उसके बाद कॉलिंग ऐप में चले जाएं।

2. अब आपको यहां पर Missed Calls, Received Calls, Dialed Calls की लिस्ट दिखाई देगी। आपको जिस भी तरह की कॉल्स हिस्ट्री को डिलीट करना है उसपर टैप करें।


3. अब इसके बाद जिस नंबर की हिस्ट्री डिलीट करना है उसपर आ जाएं। फिर “Options” वाले बटन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद Delete पर क्लिक करें।

अब आपकी Call History Delete हो चुकी है।

संबंधित प्रश्न 

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे देखें?

इसके लिए सबसे पहले अपने SMS ऐप को ओपन करें। अब फोन नंबर की जगह 121 टाइप करें। उसके बाद मैसेज में “EPRBILL” लिखें। फिर सेंड आइकॉन पर टैप करें। अब आपको लास्ट 6 मंथ की कॉल हिस्ट्री की लिस्ट अपने सिम के साथ जुड़े हुए ईमेल पर भेज दी जाएगी।

किसी भी फोन की कॉल हिस्ट्री कैसे चेक करें?

सबसे पहले जिस फोन की का हिस्ट्री चेक करना है उसको ले लीजिए। अब उसकी डायलिंग ऐप को ओपन करें। फिर यहां सामने ही आपको उसकी पूरी कॉल हिस्ट्री दिख जायेगी।

यह भी पढ़ें:

Previous articleगूगल क्रोम की नोटिफिकेशन कैसे बंद करें? (मोबाइल और लैपटॉप पर)
Next articleजियो का बैलेंस चेक कैसे करें? (5 आसान तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here