कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें? (किसी भी फ़ोन में)

0

कई बार जब हम लंबे समय तक कॉल हिस्ट्री डिलीट नहीं करते हैं, तो कॉल हिस्ट्री काफी लंबी हो जाती है। ऐसे में हमें महत्वपूर्ण नंबर को ढूंढने में समस्या होती है। इसलिए हमें समय-समय पर कॉल हिस्ट्री डिलीट करते रहना चाहिए। इस आर्टिकल में आपको कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें? से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

कई बार इंसान को जरूरी कार्यों की वजह से कॉल हिस्ट्री डिलीट करने की जरूरत पड़ी जाती है ऐसे में कॉल हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका उसे मालूम होना चाहिए।


अगर आप डिलीट हुई कॉल हिस्ट्री को वापस लाना चाहते हो तो डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

किसी भी फ़ोन की कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

हमारे द्वारा नीचे आपको एंड्राइड मोबाइल में कॉल हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका बताया जा रहा है। इस तरीक़े से आप सैमसंग गैलेक्सी, मोटरोला मोबाइल, एचटीसी मोबाइल, सोनी मोबाइल, हुवेई स्मार्ट फोन या फिर किसी भी फ़ोन से कॉल हिस्ट्री डिलीट कर सकेंगे।

एंड्राइड मोबाइल में कॉल हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका निम्नानुसार है।

1: अपने एंड्राइड मोबाइल में कॉल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जो डायल पैड है, उसको ओपन करना है।


2: अब आपको राइट साइड में सबसे ऊपर तीन बूंदी दिखाई पड़ती है, उस पर क्लिक करना होता है।

3 dot

3: अब आपको कॉल हिस्ट्री का ऑप्शन प्राप्त होता है, इस पर क्लिक कर दें।


call history

4: अब आपको ऑल और मिस इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई पड़ते हैं। अगर आप सभी कॉल हिस्ट्री को मिटाना चाहते हैं, तो ऑल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर आप सिर्फ़ मिस्ड कॉल हिस्ट्री को मिटाना चाहते हैं, तो मिस कॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको ऊपर की तरफ दिखाई दे रही तीन बूंदी पर क्लिक करना है।

3 dot

5: अब आपको डिलीट और क्लियर कॉल हिस्ट्री इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई पड़ते हैं। अगर आप एक साथ सभी कॉल हिस्ट्री को मिटाना चाहते हैं तो आपको क्लियर कॉल हिस्ट्री पर क्लिक करना है और आप कुछ ही कॉल हिस्ट्री को मिटाना चाहते हैं, तो डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। हम यहां पर क्लियर कॉल हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।


clear call history

6: इसके बाद स्क्रीन पर क्लियर कॉल हिस्ट्री वाला सेक्शन आता है, जिसमें अंग्रेजी भाषा में This Will Delete All Calls From Your History लिखा होता है, जिसका मतलब यह होता है कि अगर आप ओके बटन पर क्लिक करते हैं, तो सभी कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी। यहां पर आपको ओके बटन पर क्लिक करना है।

tap on OK


आपके द्वारा जैसे ही ओके बटन पर क्लिक किया जाता है, वैसे ही आपकी सभी कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाती है।

यह भी पढ़े:

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articleगूगल का अंत कब होगा? Google Ka Ant Kab Hoga?
Next articleWhatsApp Call Details कैसे निकालें? (आसान तरीक़ा)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here