जियो का बैलेंस चेक कैसे करें? (आसान तरीक़े)

0

जिओ की सिम तेज इंटरनेट स्पीड के लिए जानी जाती है, अगर आपने मोबाइल में जियो का sim कार्ड डाला हुआ है तो आज हम इस खास पोस्ट में आपको जियो का बैलेंस चेक कैसे करें? बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

जियो का बैलेंस चेक कैसे करें


आज जियो का नेटवर्क पूरे देश में फैल चुका हैं जिसके कारण गांव गांव और शहर शहर में जियो की सिम खरीदी जा रही है। वैसे तो जियो की सिम में केवल अनलिमिटेड रिचार्ज ही होता है हालांकि अनलिमिटेड रिचार्ज होने के बावजूद भी जियो में डाटा लिमिटेड ही मिलता है।

जिओ की सिम इस्तेमाल करने वाले लोग ये जानते ही होंगे की जियो की सिम में तेज इंटरनेट स्पीड होने के कारण डाटा जल्दी खत्म हो जाता है, हालांकि समय समय पर बैलेंस चेक करने से आप इस्तेमाल किए जा रहे डाटा और बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं।

जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी चीजें

बैलेंस चेक करना आसान काम है हलाकि अलग अलग तरीको से बैलेंस चेक करने के लिए आपको अलग अलग चीजों की जरुरत पड़ सकती है। नीचे जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी चीजों की लिस्ट दी गई है।

  • जिओ का सिम कार्ड
  • सिम कार्ड पर इंटरनेट रिचार्ज या वाईफ़ाई
  • मोबाइल फ़ोन
  • व्हाट्सअप एप्लीकेशन

कॉल के जरिए जिओ का बैलेंस चेक करने का तरीका

हमें से ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए ही करते हैं, जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए वैसे तो बहुत सारे तरीके मौजूद हैं लेकिन सबसे पहला और आसान तरीका कॉल के जरिए जिओ का बैलेंस चेक करने का तरीका है, अगर आप कॉल के जरिए जिओ का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –


Step1: मोबाइल का डायलर खोले। 
Step2: 1299 नंबर दबाएं और कॉल करें।

1299

Step3: इस नंबर पर कॉल करने के थोड़ी देर बाद कॉल खुद-ब-खुद डिस्कनेक्ट हो जाएगा।


Step4: कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद आपकी जिओ सिम पर एक मैसेज आएगा जिस मैसेज के जरिए आप अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे।

get jio balance

S.M.S. भेजकर जिओ का बैलेंस चेक करने का तरीका

SMS भेजना भी कॉल करने के जितना ही आसान काम है, जिओ की सिम इस्तेमाल करने वाले लोग एसएमएस भेजकर भी आसानी से जिओ का बैलेंस पता कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि SMS भेजकर जिओ का बैलेंस चेक कैसे करें तो के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप ध्यान से पढ़ें।


Step1: मैसेजिंग ऐप खोलें और एक एसएमएस बनाएं।
Step2: S.M.S. में टेक्स्ट की जगह पर कैपिटल लेटर में BAL लिखे।

bal

Step3: नीचे दिए गए सिम के आइकन से जिओ की सिम का चुनाव करें।


Step4: इस मैसेज को जिओ हेल्पलाइन नंबर 199 पर भेज दे।

Step5: यह मैसेज भेजने का कुछ ही समय बाद आपके पास जिओ की तरफ से एक मैसेज आएगा जिस मैसेज के जरिए आप जिओ का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

jio balance details

माय जिओ ऐप के जरिए जियो का बैलेंस चेक कैसे करें?

जिओ सिम का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग माय जिओ ऐप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, माय जिओ ऐप को प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप लगभग हर एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध है। अगर आप माय जिओ ऐप के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे –

Step1: माय जिओ ऐप इंस्टॉल कर लें।

Step2: मोबाइल नंबर और उस पर आने वाले ओटीपी को डालकर लॉगिन कर ले।

Step3: लॉग इन करने के साथ ही होम स्क्रीन पर आपको आपके मोबाइल पर उपलब्ध बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

get balance

Step4: अगर आप इस प्लान के बारे में और जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर के आगे दिए गए arrow पर क्लिक करें।

Step5: arrow पर क्लिक करते ही आप अपने रिचार्ज प्लान के मुताबिक टोटल बैलेंस और आपके द्वारा इस्तेमाल किया गया बैलेंस देख पाएंगे।

full balance details

जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बैलेंस चेक करने का तरीका

जिओ की ऑफिसियल वेबसइट https://www.jio.com/ है, यह वेबसइट मोबाइल के साथ साथ अन्य डिवाइस में भी इस्तेमाल की जा सकती है।  इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप जिओ सिम से जुडी जानकारी पा  सकते है हालांकि अगर आप जिओ फाइबर का इस्तेमाल करते है तो आप इस वेबसाइट के जरिये ही फाइबर की जानकारी भी पा सकते है।

Step1: सर्वप्रथम इस वेबसाइट को अपने मोबाइल / कंप्यूटर पर खोलें। 

Visit: jio.com

enter mobile number

Step2: अपना जिओ मोबाइल नंबर डालें और मोबाइल में प्राप्त 6 डिजिट के otp को डालें।

verify otp

Step3: इसके बाद submit बटन पर क्लिक कर दे।

Step4: otp सबमिट करने पर अब आप जिओ की साइट के डैशबोर्ड पर होंगे, यहाँ पर आपको अपने मोबाइल नंबर पर बचे हुए डाटा की जानकारी मिल जाएगी।

see full data balance

Step5: अगर आपकी सिम पर कोई डाटा मौजूद नहीं है तो आप रिचार्ज ऑप्शन की मदद से तुरंत रिचार्ज भी कर सकते है। हलाकि रिचार्ज करने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन में upi पेमेंट की सुविधा होना जरुरी है। 

जिओ की सिम में इस्तेमाल होने वाले जरूरी USSD कोड

जिओ की सिम वैसे तो 4G मोबाइल फ़ोन में ही इस्तेमाल की जा सकती है हलाकि इसके बावजूद भी जिओ की तरफ से सभी सिम कंपनियों की तरह ही USSD कोड जारी किये हैं, इन कोड का इस्तेमाल जिओ फ़ोन के साथ साथ और सभी स्मार्टफोन में किया जा सकता है।  अगर आपके पर जिओ सिम है तो ये USSD कोड आपके काम के होंगे –

  • कॉलर ट्यून चालू करने के लिए जिओ में इस्तेमाल किया जाने वाला कोड *333*3*1*1#
  • कॉलर ट्यून बंद करने के लिए *333*3*1*2#
  • अपना जिओ नंबर जानने के लिए *1#
  • जिओ में अपना बैलेंस जानने के लिए *333#

व्हाट्सएप्प के जरिये जियो का बैलेंस चेक कैसे करें?

जिओ यूजर्स अक्सर माय जिओ ऐप का इस्तेमाल कर जिओ सिम से जुडी जानकारी लेते हैं, आज के समय में व्हाट्सएप्प एक आम सोशल मीडिया अप्प बन गया है और इसका इस्तेमाल हर कोई करता ही है।

अगर आप एक जिओ यूजर है और अपने जिओ नंबर से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप व्हाट्सएप्प के जरिये ही अपने सिम पर मौजूद बैलेंस के साथ साथ अन्य जानकारी पा सकते हैं। व्हाट्सएप्प के जरिये जिओ का बैलेंस चेक करने  के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट होना जरूरी है इसके बाद आप बताया गया तरीका इस्तेमाल कर सकते है –

Step1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर जिओ केयर का नंबर +917000770007 सेव करना होगा।

Step2: अगर आप यह नंबर सेव नहीं करना चाहते है तो आप सीधे https://wa.me/+917000770007/ पर क्लिक कर सकते हैं।

Step3: अगले स्टेप में आपको व्हाट्सप्प खुलने पर HI टाइप कर सेंड करना होगा।

jio help

Step4: जैसे ही आप यह मैसेज भेजेंगे आपको तुरंत एक मैसेज आएगा जिसमे आपके नंबर पर मौजूद प्लान के बारे में बता दिया जायेगा।

Step5: अब आपको balance टाइप करके एंटर दबाना होगा जिसके बाद आप अपने व्हाट्सअप पर जिओ का बैलेंस देख पाएंगे।

फ़ोन की सेटिंग्स के जरिये जियो का बैलेंस चेक कैसे करें?

अगर आप जिओ की एप्लीकेशन या वेबसाइट और अलग अलग माध्यमों से जिओ का बैलेंस चेक नहीं करना चाहत है तो आप अपने फ़ोन की सेटिंग पर मौजूद कुछ सेटिंग्स के जरिए भी अपनी जिओ सिम का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आप बताया गए तरीका अपना सकते है।

Step1: मोबाइल फ़ोन में सेटिंग खोले।

Step2: connection and sharing ऑप्शन ढूंढे और इस पर क्लिक कर दे।

Step3: अब आपको data usage का ऑप्शन दिखाई देगा , इस पर क्लिक कर दे।

data usage

Step4: इसके बार आप आपके फ़ोन में मौजूद सिम या वाईफाई के जरिये इस्तेमाल हुआ डाटा दिख जायेगा, आप ऊपर की तरफ दिए गए बटन पर क्लिक करके अपनी जिओ की सिम सेलेक्ट कर सकते है।

used data

Step5: इसके बाद आपकी सिम पर इस्तेमाल हुए डाटा को जान पाएंगे साथ ही में आप अपनी सिम पर मौजूद डाटा का अनुमान लगा पाएंगे।

जिओ की सिम पर आने वाले ऑफर की जानकारी पाने का तरीका

जिओ की सिम में वैसे तो बहुत से ख़ास ऑफर आते रहते हैं हलाकि इन ऑफर्स के बारे में जानने का तरीका पता न होने के चलते हम इनका का फायदा नहीं ले पाते है।

अगर आप भी अपनी जिओ सिम पर आने वाले बैलेंस और डाटा से जुड़े खास ऑफर जानना चाहते है तो आप ये तरीके अपना सकते है।

  • माय जिओ ऐप में लॉगिन कर ले
  • ऊपर की तरफ दिए गए सर्च बॉक्स पर offer लिखे और एंटर दबाएं।
  • इस स्टेप के बाद आप अपने मोबाइल पर आने वाले ऑफर जान पाएंगे। हालांकि अगर आप इन में से किसी भी ऑफर से रिचार्ज करवाना चाहते है तो आप Buy बटन पर क्लिक कर सकते है। 

FAQs

मेरा नेट कितना बचा हुआ है?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका मोबाइल डाटा कितना बचा हुआ है तो आप अपने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं, आज के समय में व्हाट्सएप पर भी नेट की जानकारी मिल जाती है जिसके लिए आपको चैट बोट की मदद लेनी होगी। इन तरीकों के अलावा भी आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद लेकर अपना बैलेंस चेक कर सकते है। जिओ की सिम में इस्तेमाल करने वाले जिओ क्व द्वारा जारी किये गए अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल कर अपना बचा हुआ नेट जान सकते है।

मोबाइल डाटा कैसे चेक किया जाता है?

मोबाइल डाटा चेक करने के लिए आप माय जिओ ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप अपने मोबाइल पर इस्तेमाल किए गए डेटा की पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप सेटिंग्स में जाकर डाटा एंड यूसेज ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। बहुत से मोबाइल फोन नोटिफिकेशन देखने वाली जगह पर ही इस्तेमाल किया हुआ डाटा दिखाई देता है, यहां से भी आप आसानी से अपना मोबाइल डाटा चेक कर सकते हैं। इन दोनों तरीकों के अलावा आप कॉल या SMS की मदद से भी अपने जिओ के नंबर पर मौजूद डेटा चेक कर सकते है।

फोन का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है?

स्मार्ट फोन में बैलेंस चेक करने के लिए ज्यादातर लोग एप्लीकेशन, व्हाट्सएप या फिर इंटरनेट की मदद ले सकते हैं कीपैड फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यूएसएसडी कोड और कस्टमर केयर नंबर के जरिए बैलेंस चेक करना आसान होगा।

जिओ का बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?

जिओ में हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी बैलेंस चेक किया जा सकता है, अगर आप जियो की सिम इस्तेमाल करते हैं और जिओ के बैलेंस चेक करने का नंबर ढूंढ रहे हो आप 1991 पर कॉल कर आसानी से जिओ का बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके अलावा ussd कोड *333# के जरिये भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।

जिओ का बैलेंस चेक कैसे करें?

जिओ सिम का इस्तेमाल करने वाले लोग माय जिओ ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैं, अगर आपके मोबाइल फोन पर माय जिओ ऐप उपलब्ध नहीं है तो आप प्ले स्टोर की मदद से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।  

यह भी पढ़े:

Hope की आपको जियो का बैलेंस चेक कैसे करें?, का यह पोस्ट पसंद आया होगा तथा आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articleइंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते हैं? [1k, 10k, 100k]
Next articleZIP फाइल कैसे बनाए? (मोबाइल और कंप्यूटर पर)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here