फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2023 में और पैसे कैसे कमाए? (2 लाख महीना)

19

फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2023 में? दोस्तों अगर आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग आप के लिए एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन बन सकता है क्योंकि बहुत से ऐसे ब्लॉगर्स है जो अपने ब्लॉग पर काम करके लाखों कमाते हैं! और अगर आप चाहे तो आप इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2023 में और पैसे कैसे कमाए? (2 लाख महीना)

यही कारण भी हैं कि ब्लॉगिंग दिन पर दिन लोगों के बीच में इतना पॉपुलर बनता जा रहा है। अगर आपने भी ब्लॉगिंग के बारे में सुना है और आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि ब्लॉग कैसे बनाये?


तो यकीन कीजिए आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि मैं भी एक ब्लॉगर हूं और इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप को ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी दूंगा और ये भी बताऊंगा कि 2023 में आप कैसे अपना एक सफल ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये? और उससे पैसे कैसे कमाए?

इस आर्टिकल में आपको ना सिर्फ ब्लॉगिंग और blog के बारे में सीखने को मिलेगा बल्कि आपको ये भी जानने को मिलेगा कि अपनी writing को कैसे बेहतर किया जा सकता है ताकि आप कम समय में एक अच्छे ब्लॉगर बन सके और इसे ही अपना full time job बना सकें।

आप एक तरह से ये समझ सकते है कि इस आर्टिकल में आपको ब्लॉग बनाने के बारे में A to Z पूरी जानकारी मिलने वाली है इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें। कोई भी जानकारी देने से पहले मैं आपको एक बात कहना चाहूंगा कि blogging करना या फिर अपना खुद का एक ब्लॉग बनाना दोनों ही job करने जैसा ही होता है इसमें आपको मन लगाकर रोजाना काम करना होता है।


अगर आप काम नहीं करेंगे तो आप इससे पैसे नहीं कमा पाएंगे और कभी भी एक सफल ब्लॉग नहीं बना पाएंगे इसीलिए ब्लॉग बनाने से पहले खुद में धैर्य रखिए और लगातार मेहनत करते रहे। तो चलिए देखते हैं की आख़िर ब्लॉग क्या होता है और फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये? और उससे पैसे कैसे कमाए?

अनुक्रम

ब्लॉग क्या होता है? (What is Blog in Hindi)

आज के टाइम में हर किसी को ब्लॉग के बारे में पता है लेकिन कुछ लोग फिर भी blog को लेकर कंफ्यूज हो जाते है। Blog एक ऐसी वेबसाइट है जहां लोग अपने रूचि के अनुसार किसी भी विषय पर लिखते हैं और अपने पाठकों को पूरी जानकारी देने की कोशिश करते हैं।


आपकी जानकारी के लिए मैं बात बता दूं कि लोग अपने ब्लॉग में जो आर्टिकल लिखते हैं वो लोगों द्वारा पूछे गए सवाल ही होते हैं। यानी कि गूगल पर जो लोग सवाल पूछते हैं, उनका जवाब उन्हें जिन वेबसाइट में पब्लिश किए गए आर्टिकल के माध्यम से मिलता है उसे blog कहते हैं।

और जो लोग अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते हैं उन्हें ब्लॉगर कहा जाता है! जो लोग ब्लॉगर होते हैं वो अपने ब्लॉग के जरिए दूसरों को जानकारी देने के साथ-साथ खुद पैसे भी कमाते हैं। एक ब्लॉगर के पैसे कमाने के कई सारे रास्ते होते हैं जिसके बारे में आप आर्टिकल में आगे जानेंगे।

ब्लॉग कैसे बनाये?

दोस्तों ब्लॉग बनाने के लिए दो सबसे पॉपुलर प्लेटफ़ार्म है blogger और wordpress यहाँ पर हमने आपको दोनों प्लेटफ़ार्म पर ब्लॉग बनाने के तरीक़े के बारे में बताया हुआ है।


तो चलिए सबसे पहेले जानते हैं की आख़िर ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?

ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?

ब्लॉगर से अगर आप कोई ब्लॉग बनाते हैं तो आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इस प्लेटफार्म पर आपको domain name से लेकर hosting हर चीज मिल जाती है लेकिन यहां पर कुछ लिमिट होती हैं और आपको उस लिमिट में रहकर ही blog को grow करना पड़ता है, जो ज्यादा लोगों के लिए बहुत मुश्किल होता है।

इसलिए लोग blogger पर अपना मुफ्त अकाउंट बनाना अवॉइड करते हैं लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है और आप blogging में experience लेना चाहते हैं तो आप Blogger.com से ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –


1. इस प्लेटफार्म पर अगर आपको अपना ब्लॉग बनाना है तो आपको सबसे पहले Google पर जाकर Blogger लिखना होगा।

2. इस तरह से सर्च करने पर आपके सामने कई सारे रिजल्ट आ जाएंगे तो आप को Blogger.com पर क्लिक कर देना है।

Blog Kaise Banaye

3. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको create your blog का एक बटन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना हैं।

Blog Kaise Banaye

4. उस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आप एक नए पेज पर आ जाएंगे और आपको इस पेज में भी फिर से वही create your blog के बटन पर क्लिक करना होगा।

Blog Kaise Banaye

5. जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर जैसा कि आप देख सकते create new blog का बटन दिया गया है आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

bloger se blog kaise banaye

6. इस पेज में आपको अपने ब्लॉग का Tittle और address या यूं कहें कि domain name लिखकर डालना होगा।

bloger se blog kaise banaye

7. आप कुछ इस तरीके से अपनी जानकारी डाल दीजिए।

bloger se blog kaise banaye

8. ये जानकारी डाल देने के बाद आपको create Blog के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

bloger se blog kaise banaye

9. इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह से ब्लॉग बनकर रेडी हो जाएगा।

bloger se blog kaise banaye

10. अब आपका ब्लॉग blogger.com की मदद से बन गया है तो आप यहां पर आर्टिकल डालना शुरू कर सकते है।

bloger se blog kaise banaye

11. आप के सामने एक writing box ओपन हो जाएगा जहां पर आप अपने आर्टिकल को लिखकर पब्लिश कर सकते हैं।

bloger se blog kaise banaye

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से free blog बना सकते हैं

 

WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये?

WordPress पर ब्लॉग बनाना blogger से थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि यहां पर आपको अपने domain और hosting को खुद ही set up करना पड़ता है। लेकिन WordPress पर आपको blogger से भी ज्यादा features, tools मिलते हैं! जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से blogging कर सकते हैं, WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स follow करने होंगे -1.1.

1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर पर GoDaddy मैं जाना होगा और अपना प्रोडक्ट यानी कि डोमेन नेम का पेज ओपन करना होगा।

Wordpress Se Blog Kaise Banaye

2. उसके बाद आप किसी भी hosting providing company से hosting ले सकते है।

Wordpress Se Blog Kaise Banaye

3. उसके बाद आपको अपने डोमेन नेम को DNS server से कनेक्ट करना होगा। जिसके लिए आपको अपने hosting का name server, GoDaddy के DNS management में जाकर डाल देना है।

Wordpress Se Blog Kaise Banaye

4. DNS connect कर लेने के बाद आपको अपना cpanel ओपन करना है और WordPress इंस्टॉल कर लेना है। जिसके लिए आपको यहां पर username और account password डालना होगा।

Wordpress Se Blog Kaise Banaye

5. जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा तो यहां पर हमें wordpress install करना है इसीलिए Softaculous App Installer पर क्लिक करना होगा।

Wordpress Se Blog Kaise Banaye

6. जब आप इस बटन पर क्लिक कर देंगे आपके सामने जिस तरह का page आ जाएगा, यहां पर आपको अपने डोमेन नेम से संबंधित जानकारी डालनी है।

Wordpress Se Blog Kaise Banaye

7. सभी जानकारियों को सही समय देने के बाद जब आप नीचे आ जाएंगे तो आपको यहां पर आपको save installation details का एक बटन देखने को मिलेगा! आपको उस पलंग पर लिखकर देना है इसके बाद आपका wordpress जो है वो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Wordpress Se Blog Kaise Banaye

8. अब आपका wordpress install हो चुका है तो आप इसमें login कर लीजिए!

Wordpress Se Blog Kaise Banaye

9. जैसे ही आप लॉगिन करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा। ये आपके वर्डप्रेस का डैशबोर्ड है यहां से आप अपने ब्लॉग को कंट्रोल कर सकते हैं उसमें page डाल सकते हैं, आर्टिकल पब्लिश कर सकते हैं, blog का template design कर सकते है।

Wordpress Se Blog Kaise Banaye

इस तरीके से आप आसानी से wordpress पर blog बना सकते हैं और अपने blogging journey को शुरू कर सकते हैं।

ब्लॉग बनाने से पहेले ध्यान रखे यह बातें;

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बिना सोचे समझे किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बना देते हैं या फिर किसी भी तरीके से blogging शुरू कर देते हैं पर इस तरीके से जो लोग ब्लॉगिंग शुरू करते हैं उन्हें असफलता हीं मिलती हैं क्योंकि हर काम को करने का अपना एक तरीका होता है अगर आप सही ढंग से सही काम नहीं करेंगे तो आप कभी भी उसी इसमें सफल नहीं हो पाएंगे।

ठीक उसी तरह अगर आप को ब्लॉग बनाने का सही तरीका नहीं पता होगा या फिर आप बिना इस बात पर ध्यान दिए ब्लॉग बनाते हैं तो आपको परेशानी होगी। लेकिन अगर आप scratch से अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे बताई गई बातों को फॉलो करें –

1. Niche सिलेक्ट कीजिए

अगर आपको एक बहुत ही अच्छा ब्लॉगर बनाना है तो आप को ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले ये सोचना होगा कि आपका इंटरेस्ट किस चीज में है? कहने का मतलब ये है आपको किस बारे में ज्यादा जानकारी है और आप किस टॉपिक पर अच्छे से लिख सकते हैं आपको पहले ये पता करना होगा!

ध्यान रहे आपको प्रॉफिट कमाने के चक्कर में कभी भी अपने ब्लॉग के लिए ऐसा niche नहीं चुनना चाहिए जिसमें बहुत प्रॉफिट होगा। बल्कि आपको हमेशा ऐसा niche ढूंढना चाहिए जिसमें प्रॉफिट होने के साथ आपको उस पर लिखना अच्छा लगता है।

जब आप अपने इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए अपना एक कैटेगरी सुनेंगे तो आप ज्यादा लंबे समय तक उस पर काम कर सकेंगे।

2. अपने इंटरेस्ट को लिमिट कीजिए

जब भी लोग कोई ब्लॉग बनाने के बारे में सोचते हैं तो उनके मन में एक साथ के सारे ideas आने लगते हैं जिसके वजह से ब्लॉग शुरू कर लेने के बाद लोग अपने अलग-अलग interest के वजह से अपने ब्लॉग में अलग-अलग तरह के content डालते हैं जिसके वजह से ब्लॉग खिचड़ी बन जाता है।

इसलिए जब भी आप अपना ब्लॉग है शुरू करें तो आपको long term के बारे में सोचना चाहिए, आपको अपने ब्लॉग शुरू करने के लिए कोई ऐसा टॉपिक ढूंढना चाहिए जिस पर आप लंबे समय तक काम कर सके। और ये चीज करने के लिए पहले आपको अपने इंटरेस्ट को कम करना होगा।

अपने दिमाग में आ रहे ideas को limit करने के लिए आप को सबसे पहले अपने सभी ideas की एक लिस्ट बनानी होगी‌ और उसमें से आपको जो आईडिया सही नहीं लगते हैं उसे हटा देना है फिर आपके पास सिर्फ वही आईडिया बचेगा जिसमें आपका सच में इंटरेस्ट है।

3. Blogging platform सिलेक्ट कीजिए

आपका ब्लॉग एक सफल ब्लॉग बनेगा या नहीं, ये इस चीज पर भी निर्भर करता है कि आप किस ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं। कुछ लोग होते हैं जो पैसे ना होने के वजह से blogger.com पर ब्लॉगिंग करना शुरू कर देते हैं हालांकि blogger फ्री में ब्लॉग शुरू करने के लिए एक अच्छा विकल्प है।

लेकिन इस प्लेटफार्म से अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो आपको एक सफल ब्लॉग बनाने में काफी समय लगेगा क्योंकि गूगल blogger से बनाए platform को बहुत ही कम रैंक करता हैं और इसमें आप को ब्लॉग को रैंक करने के लिए भी limited tools मिलते है। यहां तक की इस प्लेटफार्म पर आप को जो domain name मिलता हैं उसके पीछे blogger.com जुड़ा रहता हैं।

पर अगर वही आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके wordpress में ब्लॉग बनाते हैं और अच्छे से अपने ब्लॉग पर काम करते हैं तो आपके ब्लॉग में पब्लिश हुए आर्टिकल के rank होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे। लेकिन आप ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगर चुनते है या wordpress ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है।

4. Audience research कीजिए

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो blog बनाने का खयाल आते ही सीधा ब्लॉग बनाकर काम करना शुरू कर देते हैं! जो कि उनकी सबसे बड़ी गलती होते हैं क्योंकि एक ब्लॉग सिर्फ आपके interest से नहीं चलता है आपको जो चीज पसंद है जरूरी नहीं है कि यूजर को भी वह चीज अच्छी लगे।

इसीलिए किसी भी टॉपिक पर लिखने से पहले आपको एक बार अपना ऑडियंस रिसर्च करना चाहिए मतलब आप जिस टॉपिक को अपना niche बना रहे हैं आपको पहले ये देखना होगा कि लोग उस टॉपिक पर लोग सर्च कर भी रहे हैं या नहीं।

क्योंकि अगर आपके niche पर लोगों का search volume कम होगा तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आयेगी जिसके बाद आप अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा पाएंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि ऑडियंस रिसर्च आप कैसे करेंगे तो मैं आपको बता दूं कि ये चीज आप Google trends का इस्तेमाल कर सकते हैं। Google trends का इस्तेमाल करके आप पता कर सकते है कि लोगों की पसंद क्या हैं ?

5. Check करें कि आपने अपना जो niche चुना है वो profitable हैं या नहीं!

जब आप ये पता कर लें कि जो टॉपिक आपने चुना है उसमें लोग भी अच्छा खासा सर्च कर रहे हैं तो अब आपको ये देखना होगा कि उस niche पर cpc कितनी मिल रही है। अगर आप ये देखे बिना अपना ब्लॉग शुरू कर देंगे तो आपके ब्लॉग पर हो सकता है कि बहुत ज्यादा ट्रैफिक है लेकिन आपके पैसे उतने नहीं बनेंगे जितना कि बनना चाहिए।

उदाहरण के लिए बोलूं तो मान लीजिए कि आपने एक Dating site शुरू की है जहां पर आपको बहुत ज्यादा ट्राफिक मिल रहा है लेकिन इस niche पर cpc बहुत कम है तो आपके जो पैसे बनेंगे वो काफी कम होंगे।

लेकिन वही अगर आप किसी tech niche पर या फिर financial niche पर blog बनाते हैं तो आप को यहां cpc ज्यादा मिलेगी और अगर आपके ब्लॉग पर ट्राफिक कम भी होगा तब भी आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे।

6. ब्लॉग का नाम और domain name रखें

जब भी आप किसी ब्लॉग को शुरू करने के बारे में सोचते हैं तो आपके मन में सबसे पहले ब्लॉग का नाम ही घूमने लगता है और कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो ब्लॉग बनाने से पहले अपना ज्यादा समय ब्लॉग का नाम सोचने में ही बर्बाद कर देते हैं।

लेकिन मेरी मानें तो ब्लॉग के नाम के बारे में इतना सोचना जरूरी नहीं है आपको बस कोई ऐसा नाम रखना चाहिए जो आपके टॉपिक को दर्शाता हो और आप अपने ऑडियंस को क्या देना चाहते हैं! वो चीज जाहिर करता हों।

अगर आप इस तरह से सोच कर कोई नाम रखेंगे तो आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग का नाम रख पाएंगे। ज्यादातर जो फेमस ब्लॉग होते हैं उनका नाम उनमें पब्लिश कंटेंट से मेल नहीं खाता लेकिन फिर भी वो ब्लॉग सर्च रिजल्ट पेज में सबसे ऊपर होते हैं तो नाम पर नहीं अपने content पर फोकस कीजिए।

7. Hosting service लीजिए

आपका ब्लॉग कितने अच्छे से चलेगा ये आपकी होस्टिंग सर्विस पर निर्भर करता है इसीलिए आपको अपनी ब्लॉग के लिए अच्छी क्वालिटी की होस्टिंग सर्विस लेनी चाहिए। मार्केट में बहुत से hosting providing company मौजूद हैं जहां से आप hosting service ले सकते हैं जैसे – BlueHost, HostGator, GoDaddy, DreamHost !

जब भी आप किसी कंपनी की होस्टिंग सर्विस लेने जाए तो आपको उस कंपनी की uptime, Bandwidth, Customer support को एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए क्योंकि ये चीज बहुत ज्यादा जरूरी हैं।

8. अपने ब्लॉग को Design और set up कीजिए

अब आपने जब अपने ब्लॉग के लिए domain name चुन लिया है और hosting service ले लिया है तो अब आप को अपने ब्लॉग को set up करना होगा। क्योंकि एक ब्लॉग बनाने के लिए ये बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

बात करें अगर ब्लॉग set up करने की तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा template बनाना होगा, कुछ पेज क्रिएट करने होंगे, कैटेगरी क्रिएट करनी पड़ेगी, प्राइवेसी पॉलिसी और डिस्क्लेमर का भी पेज बनाना पड़ेगा।

9. Topics ढूंढिए

अगर आप एक ब्लॉग शुरू कर रहे हैं तो आपके लिए टॉपिक ढूंढना आना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर आपको समझ में ही नहीं आएगा कि आपको अपने ब्लॉग में किस टॉपिक पर आर्टिकल डालना है तो आप अपने काम में कंसिस्टेंसी नहीं बना पाएंगे।

टॉपिंग ढूंढने का सबसे आसान तरीका है आप keyword researching tools का इस्तेमाल कीजिए जब आप किसी भी कीवर्ड रिसर्च टूल पर अपने ब्लॉग से संबंधित टॉपिक डालेंगे तो उन से रिलेटेड जितने भी सवाल लोग गूगल पर पूछते हैं वो सारे सवाल आपको मिल जाएंगे! तो आप उन्हें आप एक बार लिखना शुरू कर सकते हैं।

10. अपने ब्लॉग का पहला आर्टिकल लिखें

अब आपने एक ब्लॉग क्रिएट कर दिया है तो अब आपको लिखने पर ध्यान देना होगा आपको एक बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखना होगा जिसे लोग पढ़ना पसंद करें ध्यान रहे आपको अपने आर्टिकल में सिर्फ जरूरी बातें बतानी है।

अगर आप अपने आर्टिकल में बेफिजूल की बातें लिखेंगे तो कोई भी आपके content को पढ़ना पसंद नहीं करेगा। इसके अलावा आप को अपने आर्टिकल को seo friendly बनाना होगा क्योंकि तभी आपका आर्टिकल rank करेगा।

एक अच्छा आर्टिकल लिखने के लिए आपको अपने आर्टिकल में keyword डालना होगा, headings डालना होगा, फोटो डालना होगा और अपनी बातों को इस तरह से अपनी ऑडियंस के सामने रखना होगा कि लोग आपके आर्टिकल को बस पढ़ते जाए।

11. अपने ब्लॉग को Promote करें

वैसे तो ज्यादातर लोग ब्लॉग बनाने के बाद organic traffic से ही ऑडियंस पाना चाहते हैं लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर इस तरह से ऑडियंस नहीं बढ़ रही है तो आप अपने blog को प्रमोट करके भी ब्लॉग पर लोगों को ला सकते हैं। अपना ब्लाग प्रमोट करने के लिए Social media का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं।

अगर आप ऊपर बताई गई इन बातों को ध्यान से फॉलो करते हैं तो आप आसानी से एक ब्लॉग बना सकते हैं। 

ब्लॉग बनाने के फ़ायदे?

लोग ब्लॉग इसीलिए शुरू करते हैं क्योंकि लोगों को लगता है कि ब्लॉग में बहुत पैसा है और लोग बनाकर वह बहुत पैसे कमा सकते हैं। हां, ये बात बिल्कुल सही है कि ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन ब्लॉग बनाने के और भी कई सारे फायदे होते हैं जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं जैसे –

1. ब्लॉगिंग आपको ऑनलाइन पहचान दे सकता है।

जब आप अपने ब्लॉग में कुछ ऐसी जानकारी देते हैं जो मनोरंजक और बिल्कुल सटीक हो तो इससे आप लोगों के बीच पॉपुलर हो सकते हैं। एक अच्छे सटीक और इंटरेस्ट से भरे ब्लॉग ज्यादातर लोग पढ़ना पसंद करते हैं। सटीक और बिल्कुल सही जानकारी देने की वजह से आप लोगों के बीच अच्छे खासे पॉपुलर हो सकते हैं। अगर आप एक ही कैटेगरी से जुड़े ब्लॉग accurate तरीके से पब्लिश करेंगे तो लोगों की मिलती पॉपुलैरिटी के वजह से आप की मुलाकात उस कैटेगरी बहुत से एक्सपर्ट से हो सकती है। उनके साथ कम्युनिकेशन बनाकर बहुत सी नई चीजें सीखी जा सकती है।

एक interesting ब्लॉग में सटीक जानकारी देने की वजह से कोई भी विजिटर जो आपके वेबसाइट में पहली बार आया हो आपका ब्लॉग पढ़कर follower बन सकता है। क्यूंकि उसे आपके लिखे गए ब्लॉग की accuracy पर विश्वास होगा। ये तरीका इस्तेमाल कर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में अपनी एक अच्छी पहचान बना कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

2. Blogging कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने में मदद करता है

ब्लॉगिंग करने से आपके अंदर कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है। बहुत से ऐसे लोग हैं जिनमें पहले कॉन्फिडेंस लेवल की बहुत कमी थी और वह लोगों के साथ ठीक से कम्युनिकेशन नहीं बना सकते थे। लेकिन जब उन्होंने ब्लॉगिंग करना शुरू किया तो इसकी वजह से उनके जीवन में अनुशासन तो आया ही साथ ही साथ उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी अच्छा हो गया है। ब्लॉगिंग करने से आप किसी भी विषय पर अपनी निजी राय लोगों तक बता सकते हैं कि आपका इस विषय पर क्या सोचना है।

आपके इस तरह से निडर होकर अपनी राय देने की वजह से भी बहुत से लोग आपके ब्लॉग से आकर्षित हो सकते हैं और आप पर आसानी से भरोसा कर सकते हैं। ये कॉन्फिडेंस बिल्ड करने की निशानी है।

3. ब्लॉगिंग की मदद से आप ऑडियंस build up कर सकते हैं।

आज के समय में ज्यादातर लोग ब्लॉग इसलिए पढ़ते हैं क्योंकि ब्लॉग के माध्यम से उन्हें बहुत सारी जानकारी प्राप्त होती है और बहुत कुछ उन्हें सीखने को भी मिलता है। लोगों का अट्रैक्शन आज के समय इंफॉर्मेशन से जुड़े ब्लॉग्स पर ही रहता है जहां उन्हें ढेर सारी जानकारी मिल सके।

अगर आप भी अपने ब्लॉग में कुछ ऐसे विषय डालें जो काफी जानकारी से भरपूर हो और पॉपुलर हो तो इससे लोग आपके ब्लॉग को पढ़ना ज्यादा पसंद करेंगे जिससे आप खुद की ऑडियंस बिल्ड कर सकते हैं। अगर आप अपने ब्लॉग में कुछ ऐसा डाल रहे हैं जिससे लोग आपसे इंस्पायर हो रहे हो तो अच्छी बात है और इससे विवर इंगेजमेंट भी बढ़ता है।

4. ये आपकी जिंदगी में अनुशासन लाता है।

ब्लॉगिंग करना हमारे जीवन में अनुशासन ला सकता है क्योंकि जब आप ब्लॉगिंग करते हैं तो उसमें आपको ब्लॉग पब्लिश करने में कंटिन्यूटी बनाए रखनी पड़ती है, अपने ब्लॉग को व्यूअर्स की नजर में लाने के लिए अच्छी तरह से seo करना पड़ता है, अपने ब्लॉग पर सही तथा सटीक जानकारी देनी होती है। तब जाकर ही गूगल के सर्च इंजन आपके ब्लॉग पर भरोसा कर उसे ऊपर रखते हैं। ये भी कहा जा सकता है कि ब्लॉगिंग करना किसी आलसी इंसान के बस की बात नहीं।

आपकी की गई मेहनत की वजह से ही सर्च इंजन आपके ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग में अच्छी ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी देखने को मिल सकती है जो आपकी भरपूर कमाई का जरिया बनेगी।

अगर इस काम में जरा सी भी आलस दिखाई जाए तो सर्च इंजन आपके ब्लॉग को डाउन कर देगा। जिससे लोगों के बीच आपकी पॉपुलारिटी कम हो जाएगी। आप अगर अनुशासित रहकर आलस नहीं करेंगे तो ही ब्लॉगिंग में आगे बढ़ सकते हैं और अच्छे से उसे संभाल सकते हैं।

5. खुद का ब्रांड बनाया जा सकता है।

अगर आप अपने ब्लॉग पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं जैसे कि रेगुलर पोस्टिंग और बिल्कुल सटीक जानकारी दे रहे हैं तो इससे दर्शकों की नजर में आप पॉपुलर तो होंगे साथ ही साथ वह आपके बनाए ब्लॉग में आपकी कही गए जरूरी बातों को को फॉलो भी करना चाहेंगे। ऑडियंस के बीच आपकी बढ़ती पापुलैरिटी के वजह से आप अपना खुद का ब्रांड भी बना सकते हैं।

6. Business growth होता है

आपने ध्यान दिया होगा कि आजकल लोग किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले ऑनलाइन उस प्रोडक्ट के रिव्यूज और फीडबैक देखते हैं। क्योंकि वह जानना चाह रहे होते हैं कि वे जो प्रोडक्ट खरीदेंगे क्या वह सही है कि नहीं। अगर आपका अपना बिजनेस है तो अपने बिजनेस के प्रोडक्ट की शानदार बिक्री करने के लिए आप ब्लॉगिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग के माध्यम से आप अपने बिजनेस के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर और उसकी informations अपने सारे ऑनलाइन ऑडियंस के बीच शेयर कर सकते हैं। आपका बिजनेस popularity भी पाएगा और आपके ब्लॉग में भी ट्रैफिक बढ़ेगी।

7. आप इसमें खुद के मालिक होते हैं।

ब्लॉगिंग करने का एक सबसे जरूरी फायदा ये होता है कि इसमें आपका कोई भी मालिक या बॉस नहीं होता। आप इसमें अपने खुद के ही बॉस होते हैं। अगर एक बार आप ब्लॉगिंग करते हुए कामयाबी हासिल कर लेते हो तो उसके बाद आपको कहीं भी और किसी के भी ऊपर निर्भर रह कर काम करने की जरूरत नहीं होती।

अगर आपको ब्लॉगिंग मे अपना सक्सेसफुल कैरियर बनाना है तो इसके लिए आपको एक या 2 साल जमकर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। मेहनत करके अगर आप रेगुलर लॉगिन करते जाएंगे तो आने वाले समय में आपको कामयाबी जरूर मिलेगी।

8. Writing skill में सुधार

ब्लॉग बनाने का सबसे बड़ा और सबसे जरूरी फायदा ये होता है कि ये आपके लिखने के तरीके में काफी सुधार और बदलाव ला सकता है। अगर आप ब्लॉग लिखने में रेगुलेरिटी रखते हैं तो जितना ज्यादा आप लिखेंगे उतना आप समझ पाएंगे की आपको किस तरह का ब्लॉग बनाना है जो दर्शक आकर्षित होकर पढ़ना चाहे। लगातार किसी भी विषय पर ब्लॉगिंग करने से आप एक अच्छे एक्सपर्ट बन सकते हैं जिसे लिखने की कला में बहुत सारी जानकारी हो।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉगिंग का नाम सुनते ही लोगों को यही लगता है कि ब्लॉगिंग से सिर्फ google adsense से ही पैसे कमाए जा सकते हैं। हां इस बात में कोई शक नहीं है कि google adsense ब्लॉगर्स के लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है पर इसके अलावा भी कई सारे ऐसे तरीके हैं जिससे आप एक ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं।‌ 

ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के जितने भी तरीके होते हैं उन सभी के बारे में हमने आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताया है –

1. Google AdSense से पैसे कमाएं

जैसा कि हमने आपको बताया गूगल ऐडसेंस ब्लॉग से पैसे कमाने का सच में एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। जब लोगों के ब्लॉग में अच्छी खासी ट्राफिक आने लगती है तब लोग अपने ब्लॉग पर एड्स के माध्यम से कमाई करते हैं।

जब आप देख रहे हैं कि आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आ रही है और लोग आपके आर्टिकल्स को पढ़ भी रहे हैं तब आपको Google AdSense monetization के लिए अप्लाई कर देना चाहिए।

अगर आपके blog पर मान लीजिए हर दिन 2000 से ज्यादा लोग आते हैं तो आप Google AdSense से बिना कुछ किए ही 100 dollars तो अपने आप ही कमा सकते हैं इसके अलावा अगर आपके ब्लॉग पर सिर्फ cpc अच्छी है तो आप की कमाई इससे भी ज्यादा हो सकती हैं।

2. Affiliate marketing करके पैसे कमाएं

Google AdSense के साथ ब्लॉगर्स एफिलिएट मार्केटिंग करके भी खूब सारा पैसा कमाते हैं अगर आपका ब्लॉग review देने वाला ब्लॉग है या फिर तब तो आप को Affiliate marketing करनी ही चाहिए लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर दूसरे टाइप का ट्रैफिक बहुत ज्यादा आता है तब भी आप अपने ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

Affiliate marketing करने के लिए आप Amazon, Flipkart जैसे किसी भी प्लेटफार्म के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़कर पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते हैं ? उसके बारे में हमने आपको पहले ही बताया है तो आप उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

3. Sponsor post से पैसे कमाएं

आपने जो ब्लॉग बनाया है अगर वो ब्लॉग गूगल फर्स्ट पेज पर हमेशा rank करता है और आपकी वेबसाइट पर अच्छी खासी ऑडियंस आती रहती है तो आप Sponsor post से भी पैसा कमा सकते हैं, हो सकता है कि आपको लग रहा हो कि sponsorship सिर्फ video creators को ही मिलती है।

पर ऐसा नहीं है, अगर आपका ब्लॉग फेमस है और आपके ब्लॉग में ऑडियंस बनी हुई है तो लोग आपको स्पॉन्सर पोस्ट लिखने के लिए approach करेंगे। कई सारे ऐसे ब्लॉगर हैं, जो sponsorship post से ही मोटी कमाई कर लेते हैं तो अगर आपका ब्लॉग चल जाता है तब आप भी इस तरीके से कमाई कर सकते हैं।

4. Backlinks sale करके पैसे कमाएं

हर ब्लॉग को Off page SEO करनी ही पड़ती है और Off page SEO करने के लिए backlinks लेने पड़ते हैं! अगर आपके ब्लॉग पर काफी ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आप दूसरों को backlinks दे सकते हैं।

शायद आप सोच रहे हो कि दूसरों को backlinks देकर आप कितने ही पैसे कमा लेंगे? अगर आप ऐसा सोच रहे है तो मैं आपको बता दूं कि कई सारे ऐसे ब्लॉगर है जो एक backlink देने के लिए हजारों रुपए चार्ज करते हैं। ऐसे में अगर आपके ब्लॉग में भी अच्छा ट्राफिक है तो आपको देर ना करते हुए इस तरीके से पैसे कमाना शुरू कर देना चाहिए।

अगर आप के मन में ये बात आ रही हैं कि आप किन लोगों को backlinks देंगे तो मैं आपको बता दूं कि जब आपका ब्लॉग rank करने लगेगा और आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक होगी तब आपको लोगों को backlink देने के लिए उन्हें खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि लोग खुद आपके पास backlink जाने के लिए आएंगे।

5. Digital Product बेचकर पैसे कमाएं

आपने देखा होगा की कई सारे ऐसे ब्लॉगर होते हैं जो अपने ब्लॉग पर discount में hosting service, domain service, theme, software जैसी चीजें sale करते हैं।

ये सारी चीजें ऐसी हैं जिनकी डिमांड बहुत ज्यादा होते हैं खासकर अगर आप का ब्लॉग टेक्निकल टॉपिक पर है तो आप अपने दर्शकों को आसानी से ये सारी चीजें sale कर सकते हैं।

सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आप अपने ऑडियंस को अच्छा कॉन्टेंट देते हैं और उन्हें आपके ऊपर पूरा भरोसा है तो आप बड़ी आसानी से उन्हें इस तरह के digital products बेच सकते हैं।

6. Offline product बेचकर पैसे कमाएं

अगर आप का खुद का कोई स्टोर है और आप अपने बिजनेस को ऑफलाइन ऑनलाइन लाना चाहते हैं तो आप अपने ब्लॉग के जरिए अपने प्रोडक्ट्स को अपनी ऑडियंस को बेच सकते हैं।

अगर आपका कोई बिजनेस नहीं है तो आप reselling business करके भी अपने ब्लॉग में आए हुए ऑडियंस को सामान बेच सकते हैं और कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इस तरीके से भी बहुत से ब्लॉगर पैसे कमाते हैं।

7. Course बेचकर पैसे कमाएं

ब्लागिंग के साथ-साथ आप कोर्स बना कर भी पैसे कमा सकते हैं। जिस टॉपिक पर आपने ब्लॉग बनाया है अगर आपको उस विषय में अच्छी खासी जानकारी है और आप उस विषय के बारे में दूसरों को भी सिखा सकते हैं तो आप कोर्स बनाकर उसे दूसरों को बेच सकते हैं।

जैसे मैं आपको ब्लॉग बनाने के बारे में बता रहा हूं और मुझे इस बारे में जानकारी है तो मैं ब्लॉग कैसे बनाते हैं इस विषय पर पूरा का पूरा कोर्स बनाकर भी अपने ऑडियंस को बेच सकता हूं और यही चीज आप भी कर सकते हैं।

8. Ebook बेचकर पैसे कमाएं।

जरूरी नहीं है कि ब्लॉग बनाने के बाद आप सिर्फ ब्लॉगिंग करें अगर आपको लिखना बहुत अच्छा लगता है तो आप अपनी एक Ebook लिख सकते हैं और आपके पास तो पहले से ही बहुत ज्यादा ऑडियंस है तो आप बेझिझक होकर उन लोगों को अपना ebook बेच सकते हैं।

लेकिन समझने वाली बात ये है कि आपकी ऑडियंस तब आप का ebook खरीदेगी जब आप उन्हें अपने ब्लॉग पर अच्छा आर्टिकल देंगे इसीलिए आपको हमेशा अपने ब्लॉग पर अच्छे और valuable content डालने की कोशिश करनी चाहिए।

9. Freelancing करके पैसे कमाएं

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के साथ-साथ अगर आप चाहें तो आप अपने writing skills का use करके या फिर अपने SEO knowledge का use करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी सर्विस दूसरों को देकर उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं लोगों को अक्सर content writer, SEO expert की जरूरत पड़ती हैं।

10. Blog बेचकर पैसे कमाएं

मान लीजिए आपने एक ब्लॉग बनाया जिसमें बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है लेकिन आपके पास इतना समय नहीं है कि आप अपने ब्लॉग पर काम कर सके तो आप अपने ट्रैफिक वाले ब्लॉग को दूसरे को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। Digital marketers को ऐसे ब्लॉगर की जरूरत होती है जिनके पास AdSense approved high volume traffic वाले ब्लॉग होते हैं अगर आपके पास भी ऐसा ब्लॉग है तो आप भी उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

उम्मीद है कि इस जानकारी को पढ़ने के बाद अब आप को ब्लॉग बनाने का एक और कारण मिल गया होगा। ऊपर हमने आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताए हैं आपको उनमें से ब्लॉग से पैसे कमाने का जो तरीका सबसे अच्छा लगता है, आप उसे फॉलो कर सकते हैं।

फ्री में ब्लॉगिंग कैसे सीखें?

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके सपने बड़े होते हैं और जो ब्लॉगिंग करने की इच्छा रखते हैं लेकिन पैसे ना होने की वजह से वो किसी इंस्टिट्यूट में जाकर या फिर कोई paid course खरीद कर blogging नहीं सीख पाते हैं और ना ही ब्लॉगिंग शुरू कर पाते हैं।

लेकिन अगर आप सच में blogging करना चाहते हैं तो फिर आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इंटरनेट के आ जाने के बाद ब्लॉगिंग सीखने के एक नहीं बल्कि कई सारे रास्ते हैं।

आप गूगल यूट्यूब से बहुत ही आसानी से ब्लॉगिंग करना सीख सकते हैं यूट्यूब पर आपको ब्लॉगिंग करने से संबंधित एक नहीं बल्कि हजारों वीडियो मिल जाएंगे। वहीं अगर आप गूगल पर ब्लॉगिंग से जुड़े हुए सवाल पूछते हैं तो आप को गूगल पर ब्लॉगिंग से जुड़े हर तरह के सवाल का जवाब जाएगा।

तो सिर्फ गूगल और यूट्यूब का इस्तेमाल करके ही आप अपना blog तो बना ही सकते हैं और यहां से सीखने के लिए आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है।

FAQ

ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?

ब्लॉगिंग करने पर लोगों को 100 डॉलर से पैसे मिलना शुरू होते हैं और जो समय के साथ बढ़ते चले जाते हैं। वैसे ये कमाई सिर्फ Google AdSense की है जो ब्लॉगर अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाते हैं वो लोग अपने ब्लॉग से इससे भी ज्यादा पैसे कमा लेते हैं।

ब्लॉगिंग में नंबर वन कौन है?

वैसे ब्लॉगिंग तो कई सारे लोग करते हैं लेकिन अगर बात नंबर वन की जाए तो अमित अग्रवाल भारत के नंबर वन ब्लॉगर है।

ब्लॉग्स पर व्यू कितना कमाते हैं?

आप अपने ब्लॉग पर views से कितना पैसा कमाएंगे वो CPC से तय होती है। अगर आपको CPC अच्छी मिल रही है तो आप 1000 में भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन वहीं अगर आपको CPC ठीक नहीं मिल रही है तो 1000 views पर आपको $1 से $2 ही मिलेंगे।

शुरुआती लोगों के लिए ब्लॉग कैसे शुरू करें?

अगर आप नया-नया अपना ब्लॉग शुरू कर रहे हैं तो ऊपर हमने आपको ब्लॉग बनाने का पूरा डिटेल तरीका बताया है आपको उसे फॉलो करना चाहिए। अगर आप अभी ब्लॉगिंग की शुरुआत कर रहे हैं तो पहले ब्लॉग बनाने के बारे में जानकारी प्राप्त कीजिए

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है कि आप अब जान चुके होंगे कि ब्लॉग कैसे बनाये? इस आर्टिकल में हमने आपको ब्लॉग से संबंधित हर तरह की जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो।

यह भी पढ़े:

Hope अब आपको ब्लॉग कैसे बनाये? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की ब्लॉग को तयार कर के पैसा कैसे कमाया जाता है।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

19 COMMENTS

  1. It’s realy helpful for new. Bloggers . Aapne ek ek cheej ko bohot hi ache s samjhaya h. aapne sabhi points ko touch kia or itna acha explain kia h hindi m hai isliye or comfortable. Hai. Maine ye article apne 25 30 dosto ko share kia h jinko blogging shuru krna ta sabhi ko bht help mili.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here