Block नंबर को Unblock कैसे करे? (किसी भी फ़ोन में)

1

दोस्तों अगर आपने गलती से या फिर जान बूझकर किसी नंबर को ब्लॉक कर दिया है और अब आप उसको अनब्लॉक करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से किसी भी फ़ोन में कोई भी Block नंबर को Unblock कैसे करे?

अगर आप किसी दूसरे के फ़ोन से अपना नंबर अनब्लॉक करवाना चाहते हो तो किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।


एंड्राइड फ़ोन में Block नंबर को Unblock कैसे करे?

एंड्राइड फ़ोन में किसी भी ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने के लिए नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें;

• ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने के लिए आपको अपनी CONTACT LIST को ओपन कर लेना है।
• कांटेक्ट लिस्ट ओपन हो जाने के पश्चात उस कांटेक्ट के ऊपर आपको क्लिक करके उसका सिलेक्शन करना है, जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं।
• अब स्क्रीन पर आप को UNBLOCK THIS CONTACT के नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक कर देना है।

ऐसा करते ही वह नंबर ब्लॉक से अनब्लॉक हो जाएगा।

अगर आपके फ़ोन में वो नंबर सेव नहीं है तो आपको वो नंबर डायल करना है और फिर डायलर में रीसेंट कॉल में जाकर उस नंबर को ओपन कर लेना है, फिर सबसे नीचे आपको अनब्लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।


iPhone में Block नंबर को Unblock कैसे करे?

अगर आप एक एप्पल आईफ़ोन यूजर हो तो नीचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी नंबर को अनब्लॉक कर सकते हो;

  • सबसे पहेले अपने iPhone में Dialer को ओपन करें और फिर Contacts में जाये।
  • अब आप जिसका भी नंबर अनब्लॉक करना चाहते हो उसको सर्च कर लें।
  • अब उसके नाम पर क्लिक करें और स्क्रोल करके नीचे आये;
  • अब यहाँ पर आपको Unblock this caller का ऑप्शन मिल जाएगा, उसपर क्लिक कर दें।
  • अब बस आपका वो नंबर अनब्लॉक हो चुका है।

अगर आपके फ़ोन में वो नंबर सेव नहीं है जिसको आप अनब्लॉक करना चाहते हो तो बस आपको उस ब्लॉक नंबर को डायल करना है और फिर रीसेंट कॉल्स में जाकर उस नंबर के साइड में आई बटन पर क्लिक करके सबसे नीचे आपको नंबर अनब्लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

कीपैड फ़ोन में Block नंबर को Unblock कैसे करे?

अगर आप कोई कीपैड फ़ोन इस्तेमाल करते हो तो नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से कोई भी नंबर अनब्लॉक कर सकते हो;


  • सबसे पहेले आपको अपने कीपैड मोबाइल की सेटिंग में जाना है।
  • अब एप्लीकेशन वाले ऑप्शन में आकर कॉल्स पर क्लिक करना है।
  • अब ऑल कॉल में आकर ऑटो रिजेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ पर आपके सारे blocked numbers की लिस्ट मिल जाएगी, आप जिस भी नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हो उसको वहाँ से अनटिक करके डिलीट कर सकते हो।

तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने कीपैड मोबाइल से किसी भी नंबर को अनब्लॉक कर सकते हो।

ब्लैक लिस्ट से नंबर कैसे हटाए?

कई लोग नंबर तो ब्लॉक कर देते हैं और नंबर ब्लॉक करके भूल जाते हैं, उस टाइम आप चाहें तो ब्लैक लिस्ट से नंबर को हटा सकते हैं और आसानी से नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं। ब्लैक लिस्ट से नंबर कैसे हटाया जाता है, इसकी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है।

• ब्लैक लिस्ट में से ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने के लिए आपको अपने फोन की SETTING पर चले जाना है और उसके बाद आपको CALL वाले ऑप्शन को दबाना है।
• अब आपको BLACKLIST का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उसे आप को दबा देना है।
• अब पहले तो उस नंबर को क्लिक करके सिलेक्ट कर ले, जिसे आप ब्लैक लिस्ट से निकालना चाहते है और इसके पश्चात REMOVE बटन को दबा दें।

Blacklist Se Number Kaise Hataye की पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी।


यह भी पढ़ें:

Previous articleटॉप 10 मूवी डाउनलोड करने की वेबसाइट (101% FREE)
Next article[FREE] ब्लॉग कैसे बनाये? 2024 (स्टेप by स्टेप)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here