10+ बेस्ट एंड्राइड गेम्स | TOP Android Games Hindi

5

best android games of all time in hindi. एंड्राइड के लिए बेस्ट गेम्स | Top 10 Android Games in hindi. अगर आप अपने Android मोबाइल फ़ोन में गेम्स खेलना पसंद करते हो तो आज इस पोस्ट मे मैं आपको 10+ बेस्ट एंड्राइड गेम्स | TOP Android Games Hindi के बारे में बताऊंगा जिनको आपको एक बार जरूर Try करना चाइये।

10+ बेस्ट एंड्राइड गेम्स | TOP Android Games Hindi

games खेलना लगभग हर कोई पसंद करता है,क्योंकि यह खाली समय मे मनोरंजन करने का एक अच्छा माध्यम है।क्या आप भी अपने स्मार्टफोन में games खेलने के शौकीन हैं? तो आज का यह लेख आपको जरूर पढ़ना चहिये क्योंकि आज इस पोस्ट में मैं आपको एंड्राइड के लिए बेस्ट गेम्स | Top 10 Android Games के बारे में बताऊंगा जिन्हें जानकर आप अपने गेमिंग अनुभव को बेहतर बना सकते हैं।


वर्तमान समय मे न सिर्फ विदेशों में बल्कि भारत में भी बड़ी संख्या में स्मार्टफोन यूजर्स मोबाइल में game खेलना पसंद करते हैं। साथ ही पिछले कुछ सालों से subway surfer, temple run आदि के साथ ही वर्तमान में pubg गेम का खुमार हर जगह देखा जा सकता है।

आज play स्टोर पर स्पोर्ट्स, एडवेंचर,रेसिंग,आदि कैटेगरी में मौजूद लाखों gaming app हैं, परन्तु इस स्थिति में कौन best game एप्लीकेशन को पहचानना आसान नहीं होता जिस कारण मैं आज के इस लेख में आपको एंड्राइड के लिए बेस्ट गेम्स | Top 10 Android Games के बारे में बताने जा रहा हूँ जो हमेशा से ही लोगों के पसंदीदा गेम रहे हैं। मुझे उम्मीद है आज की यह पोस्ट आपको कुछ नई जानकारी प्राप्त करने में सहायक होगी।

यह भी पढ़े: Android फ़ोन में Game Hack कैसे करें [Get Unlimited Coins]


Guys वैसे तो आज कल मोबाइल फ़ोन में Pubg Mobile सबसे ज्यादा ज्यादा खेला जा रहा है, इसलिए यहां में आपको Pubg Mobile के इलावा Top 10 Best Android Games के बारे में बता रहा हु.

टॉप 10 कंप्यूटर गेम्स | Best PC Games In Hindi के बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम एंड्राइड के लिए बेस्ट गेम्स | Top 10 Android Games के बारे में जानिंगे।

10+ बेस्ट एंड्राइड गेम्स | TOP Android Games Hindi

#1 Temple Run:

यह एक लोकप्रिय गेमिंग app है। temple run 2 एक endless रनिंग वीडियो गेम है जिसे imangi स्टूडियो द्वारा विकसित किया गया है। इस गेम को play स्टोर पर अब तक 500 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.

इस गेम की खासियत यह है कि इसमें प्लेयर को काफी लंबे समय तक (अनलिमिटेड समय) तक दौड़ाया जा सकता है और समय बढ़ने के साथ ही आपके पॉइंट भी तेजी से बढ़ेंगे जिनसे आप नए-प्लेयर, आदि अन्य फीचर्स को अनलॉक कर सकते हैं। इस गेम को एंड्राइड, ios के साथ ही विंडोज फ़ोन पर भी खेल सकते है।


#2 Subway Surfers:

subway surfer app काफी मजेदार तथा लोकप्रिय है जिसे offline खेला जा सकता है। यह एक एंडलेस रनिंग मोबाइल गेम है जिसे 1 बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है,तथा पिछले कई सालों से अब तक यह लोगों का पसंदीदा मोबाइल गेम बन चुका है।

#3 Hill Climb 2


hill climb 2d ग्राफ़िक्स पर आधारित रेसिंग गेम है। यह  काफी मजेदार गेम है जिसमें मुश्किल गेम लेवल के लिए अलग-अलग वाहन मौजूद हैं। इस app की लोकप्रियता को आप इस बात से समझ सकते हैं, की जब पहली बार 2012 में hill climb रेसिंग को लॉन्च किया गया तो पहले ही साल में  इस गेम को 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया। तथा साल 2018 में hill climb racing 2 को 1 बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

#4 Candy Crush Saga

कैंडी क्रश सागा एक puzzle वीडियो गेम है जिसे offline भी खेला जा सकता है। यह भी काफी प्रसिद्ध गेमिंग app है जिसे play स्टोर पर अब तक 500 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

#5 Asphelt8

asphelt 8 एक ग्रेविटी सेंसर पर कार्य करने वाला arcade रेसिंग गेम है, इस गेम के ग्राफिक्स तथा साउंड क्वालिटी में हम वास्तविक bikes, तथा car ड्राइव का आंनद उठा सकते है। इसे game को प्ले स्टोर में अब  तक 100 मिलियन से अधिक बार डाऊनलोड किया जा चुका है।

#6 Cut the Rope:

यह एक मजेदार गेम है जिसे फिजिक्स के नियम के आधार पर बनाया गया है। इस गेम में रस्सी को काटकर हरे जीव को कैंडी खिलानी होती है। तथा वर्तमान में इसका दूसरा संस्करण cut rope 2 भी आ चुका है।

#7 Angry Birds:

यह काफी लोकप्रिय गेमिंग app है जिसे शुरुवात में bar फ़ोन पर खेला जाता था परंतु angry bird स्मार्टफोन app बन जाने के बाद इसने लोगों को भरपूर मनोरंजन दिया तथा play स्टोर पर अब तक इस गेम को 100 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

#8 Metal Wings:

मेटल विंग्स एक शानदार गेमिंग app है इसमें फौज के जवानों की तरह दुश्मनों को मारकर मिशन पूरा करना होता है। तथा प्रत्येक नया लेवल और अधिक कठिन हो जाता है। यह एक बेस्ट फाइटिंग गेम्स में से एक माना जाता है।

#9 Snipper Strike

यह एक रणनीति पर आधारित गेम है, जिसमें अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर दुश्मनों को स्ट्रेटजी के आधार पर मारा जाता है। snipper strike गेम में चुनौती को पार करने के साथ ही सटीक दिमाग लगाकर गेम को जीता जा सकता है।

#10 Wcc2

यदि आप क्रिकेट गेम खेलना पसंद करते हैं, तो इस गेम को खेलकर आप अंतरास्ट्रीय क्रिकेट का आनंद मोबाइल में प्राप्त कर सकते हैं। high- graphic से भरपूर इस गेम में cricket के अनेक नियमों को जोड़ा गया है।

दोस्तों यह सारे ही गेम्स आपको आसानी से फ्री में Google Playstore पर मिल जायिंगे, वहां से आप डाउनलोड कर सकते हो.

तो दोस्तों यह थे वो best android games of all time in hindi. उम्मीद है आपको 10+ बेस्ट एंड्राइड गेम्स | TOP Android Games Hindi! की यह लिस्ट पसंद आयी होगी।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here