मेरी Email ID क्या है? 1 क्लिक में पता करें अपना ईमेल एड्रेस

0

अक्सर कई बार ऐसा होता है की हम अपनी ईमेल ID भूल जाते हैं और उसे याद नहीं रख पाते हैं। जिस वजह से हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और हमारे कई सारे काम अटक जाते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने Phone के माध्यम से ही Email ID निकाल सकते हैं।

अगर आपने कभी Email ID बनाई और बाद में उसे भूल गए तो आप उसे अपने Phone Settings के माध्यम से पता कर सकते हैं। इसके साथ हीं आप Gmail ऐप तथा Phone Number से भी ईमेल आईडी का पता कर सकते हैं।


जीमेल ऐप से अपनी Email ID कैसे पता करें?

1. सबसे पहले अपने फोन में मोजूद Gmail ऐप को ओपन करें।

2. इसके बाद राइट साइड में दिए गए Profile Icon पर टैप करें।

3. अब यहां पर आपको [email protected] इस फॉर्मेट में आपकी ईमेल आईडी दिख जायेगी।

फ़ोन सेटिंग से जाने मेरी Email ID क्या है?

1. सबसे पहले फोन की Settings में जाएं। अब इसके बाद Accounts पर टैप करें। (आप सेटिंग में Account सर्च करके भी जा सकते हो।)


2. फिर यहां पर आपके फोन में जितने भी ईमेल Logged In है वो दिखाई देंगे। यहां से आप अपने ईमेल एड्रेस का पता कर पाओगे।

फोन नंबर से अपनी ईमेल आईडी कैसे पता करें?

नोट: अगर आप जीमेल आईडी भूल चुके हैं और वह आपके फोन में Logged In भी नहीं है! तो ऐसे में जिस फोन नंबर से आपने ईमेल बनाया है उसकी सहायता से आप ईमेल एड्रेस निकाल सकते हैं।


1. सबसे पहले Find Your Email नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब यहां अपना Phone नंबर डालें और Next पर टैप करें। इसके बाद अपना First Name और Last Name डालें फिर Next पर टैप करें।

3. अब आपको वेरिफिकेशन कोड की आवश्यकता होगी तो आपको Send पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको फोन नंबर पर आया ओटीपी डालना है और नेक्स्ट पर टैप करें।


4. अब यहां पर आप आसानी से अपनी ईमेल आईडी और उसका ईमेल एड्रेस देख पाओगे।


यह भी पढ़ें;

Previous articleकिसी भी आईफ़ोन का लॉक कैसे तोड़े? (2 तरीक़े)
Next articleइंस्टाग्राम रिल्स वीडियो वायरल कैसे करे? (10 कारगर तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here