अगर आपने आधार कार्ड के लिए apply कर दिया है और आप जानना चाहते हो की अभी तक आपका आधार कार्ड बना है या नहीं, तो तो आप अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हो, और आज इस पोस्ट में मैं आपको 3 easy tarika बताऊंगा। अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) कैसे करें?
अगर आप जानना चाहते हो की आपका आधार कार्ड अभी तक बना है, या नहीं तो आप आसानी से UIADI की वेबसाइट पर अपने Enrolment से पता कर सकते हो. और आज इस पोस्ट में मैं आपको तीन आसान तरीके बताऊंगा अपना Aadhaar Card Status Check पता करने के.
अपना Aadhaar Card Status Check करने के लिए आपके पास आपका Enrolment Number होना जरुरी है, जो आपको आधार कार्ड बनवाते समय मिली हुई Receipt में मिल जायेगा। अगर आपके पास Enrolment Number और Receipt नहीं है, तो आप अपना Aadhaar Card Status Check नहीं कर सकते। तो चलिए अब देखते है की आखिर आधार कार्ड स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) कैसे करें?
आधार कार्ड स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) कैसे करें?
#1 Method: UIADI Website
#1: सबसे पहले आपको UIADI की वेबसाइट पर जाना है, आप नीचे दिए गए लिंक से direct Check Aadhaar Status पर भी जा सकते हो.
- अपनी Enrolment ID डाले।
- Date/Time डाले.
- Security Code डाले।
- अब Check Status पर क्लिक करें।
अब आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता चल जायेगा, की वो बना है, या नहीं।
यह भी पढ़े: आधार कार्ड सुधार (Aadhar Card Sudhar) कैसे करें?
अब आप जान गए होंगे की UIADI Website से आधार कार्ड स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) कैसे करें?
#2 Method: Android App
#1: सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में Aadhaar Card Service Online App को Google Playstore से डाउनलोड करना है.
Download Aadhaar Card Service Online
#2: App को install करने के बाद उसको ओपन करे, और Check Aadhar Status पर क्लिक करे.
#3: अब अपनी Enrolment ID & more details डाले।
अब आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता चल जायेगा, की वो बना है, या नहीं।
तो इस तरहा से आप अपने android mobile में अपना Aadhaar Card Status Check जान सकते हो.
अगर आप एक simple android mobile use करते हो, या फिर आपके पास Internet Connection नहीं है, तो अब में आपको बताता हु की Sms send करके आधार कार्ड स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) कैसे करें?
#2 Method: SMS
#1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Message को open करना है और,
UID STATUS <Enrolment Number> Send To 51969
Example: UID STATUS 20243874467588 Send To 51969
#2: Message Send करके आप आसानी से अपना Aadhaar Card Status Check जान सकते हो.
तो दोस्तों इस तरहा इन तीन तरीको से आप आपने Aadhaar Card Status Check पता कर सकते हो. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की आधार कार्ड स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) कैसे करें?
- फेसबुक के लिए Fake Govt Proof ID Card कैसे बनाये?
- Fake Aadhaar Card Maker से नकली आधार कार्ड कैसे बनाये?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
badiya post hai sir, bhut helpful hai.
thanks & keep visit.
this is nyc information its very helpful information thanks for sharing this post
thanks & keep visit.