How to Control your android smartphone with your face in hindi? अगर आप अपने android मोबाइल फ़ोन को अपने चेहरे (Face) से चलाना चाहते हो या उसको अपने face से control करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आसानी से फ्री में अपने किसी भी Android मोबाइल फ़ोन को अपने चेहरे (Face) से कंट्रोल कैसे करे? Android smartphone ko face se control kaise kare full guide in hindi.
दोस्तों आज के समय में लगभग हर किसी के पास आपको एक Android smartphone देखने को मिल जायेगा, Hope आपके पास भी जरूर होगा। तो अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन को अपने चेहरे (Face) से कंट्रोल करना चाहते हो तो इस पोस्ट को last तक carefully read करे. क्युकी आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की मोबाइल फ़ोन को अपने चेहरे से कंट्रोल कैसे करे?
- Android फ़ोन की स्क्रीन रिकॉर्ड (Screen Record) कैसे करें
- 10 एंड्राइड मोबाइल टिप्स & ट्रिक्स (Android Tricks In Hindi)
कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल (Control) कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से फ्री में अपने किसी भी मोबाइल फ़ोन को अपने चेहरे (Face) से कंट्रोल कैसे करे?
मोबाइल फ़ोन को अपने चेहरे (Face) से कंट्रोल कैसे करे?
#1: सबसे पहले आपको अपने Android smartphone में EVA Facial Mouse app को डाउनलोड करके install करना है.
#2: अब App को open करने के बाद Setting > Accessibility > EVA Option को on कर दे.
#3: अब EVA Facial app को Turn On कर दे और T&C agree करके ok पर क्लिक करे.
#4: अब अपने फ़ोन की setting > language & input > keyboard setting में जाकर EVA Keyboard को enable करे और default keyboard में भी EVA choose करे.
#5: अब अपने face को center में रखे और Next पर क्लिक करे अब आपको pointer speed को set करना है. जैसे जैसे आपका face move होगा, वैसे ही pointer भी move होगा. और speed को ज्यादा fast ना करे.
#6: अब NEXT – NEXT पर क्लिक करे.
#7: अब आपके फ़ोन में left में control button show होने लग जायिंगे। इसका मतलब है की अब आप अपने मोबाइल फ़ोन को face से control कर सकते हो.
तो Guys इस तरह से आप अपने Android smartphone को अपने Face से आसानी से control कर सकते हो. उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की आसानी से फ्री में अपने किसी भी android Android मोबाइल फ़ोन को अपने (Face) से कंट्रोल कैसे करे? Android smartphone ko face se control kaise kare?
- एंड्राइड के लिए बेस्ट गेम्स | Top 10 Android Games
- Android फ़ोन को Root कैसे करें [With और Without PC]
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
bhai Tumhare templet ka nam kya hai
Newspaper WP theme.