Business Kaise Kare? 2023 में खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें?

0

Business Kaise Kare? 2023 में खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें? आज भी बड़ी संख्या में लोगों के मन में एक अवधारणा है कि बिजनेस करने के लिए पैसे की जरूरत होती है। मगर किसी ने कहा है कि “बिजनेस पैसे से नहीं एक बड़े विचार से बड़ा बनता है”।

Business Kaise Kare? 2023 में खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें?

आज भारत में व्यापार करने की एक लहर दौड़ चुकी है। यह भारत की प्रगति की ओर संकेत करता है, अगर आप भी इस दौड़ में एक हिस्सा बनना चाहते है और अपना एक बड़ा वह बाहर खड़ा करना चाहते हैं तो आज आप सही जगह पर हैं।


व्यापार करने का मतलब है कि आप बाजार के किसी बड़ी समस्या का समाधान दे रहे है। अगर आप Business Kaise Kare? को लेकर परेशान है और अपने अलग अलग सवालों का जवाब प्राप्त करना चाहते है तो हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहे।

अनुक्रम

बिजनेस क्या है?

जब आप किसी समस्या का समाधान किसी वस्तु या सर्विस के रूप में देते है जिसके एवज में आप पैसा कमाते हैं तो इसे हम बिजनेस कहते है।


इसके अलावा सरल शब्दों में हम यह भी कह सकते हैं कि किसी वस्तु या सर्विस के आदान-प्रदान की प्रक्रिया को बिजनेस कहा जाता है।

आज बड़ी संख्या में लोग बिजनेस करना चाहते है, क्योंकि बिजनेस में आप स्वयं के मालिक होते है आपको किसी के नीचे रहकर काम करने की जरूरत नहीं होती है। मगर एक बिजनेस शुरू करना और उसे सफल बनाना एक लंबी और जटिल प्रक्रिया होती है। इसके लिए आपको कुछ बिजनेस सक्सेस टिप्स के बारे में मालूम होना चाहिए, इसलिए आज इस लेख में आगे आपको बिजनेस से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारियों के बारे में बताया जाएगा।

कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहिए?

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस बात पर अच्छी रिसर्च करनी होगी कि कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहिए। अधिकांश लोग बिना सोचे समझे किसी बिजनेस को शुरू कर देते है और उसके बाद उसमें बुरी तरह से विफल हो जाते है।


सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि मन में आए किसी भी विचार पर आप बिज़नेस खड़ा नहीं कर सकते है। एक सफल बिजनेस वही है जिसमें आपको दुनिया को बताने के लिए ज्यादा पैसा खर्च ना करना पड़े अर्थात बिना किसी मार्केटिंग के आपका प्रोडक्ट या सर्विस बिकने लगे। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके बिजनेस के प्रोडक्ट या सर्विस की क्वालिटी सबसे बेहतर होनी चाहिए।

ऐसे में कौन सा बिजनेस आपके लिए बेहतर होगा इसे समझने के लिए कुछ मुख्य बिंदुओं पर आपको ध्यान देना होगा जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • बिजनेस शुरू करने से पहले खुद के अंदर झांके और पता करें कि ऐसा क्या है जो आपको आता है।
  • अब आपको जितनी चीजें आती है उसकी एक सूची बनाएं और पता करें कि उसमें से आपको सबसे ज्यादा क्या भाता है।
  • इसके बाद सोशल मीडिया पर पोल या अन्य तरीके से सर्वे करें और पता करें कि जो आपको आता है क्या बाजार उसे चाहता है।

सीधी सी बात है जो काम आपको आता है, आपको भाता है और बाजार उसे चाहता है तो आप उससे एक अच्छा और सफल व्यापार बना सकते है।


बिजनेस शुरू करने के लिए क्या चाहिए?

बहुत सारे लोगों को लगता है कि बिजनेस शुरू करने के लिए खूब सारा पैसा चाहिए, मगर आपको बता दें कि यह है एक बकवास बात है। आज दुनिया में बहुत सारे ऐसे सफल व्यापार हैं जो ₹100 या ₹200 में शुरू हुए थे और आज करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

आपको बिजनेस शुरू करने से पहले जिन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है एक बार उसे ध्यान पूर्वक देखें –

  • बिजनेस शुरू करने से पहले आपके पास एक अच्छा क्रांतिकारी विचार होना चाहिए।
  • बिजनेस शुरू करने से पहले अपने प्रोडक्ट या सर्विस का पूरा रिसर्च करें कि बाजार में कौन से
  • लोग आपके प्रोडक्ट या सर्विस के लिए सही है और उसके लिए कितना पैसा देने को तैयार हैं।
  • इसके बाद बहुत ही छोटे स्तर पर अपने व्यापार को शुरू करें और आपके कस्टमर की प्रतिक्रिया को देखें।
  • व्यापार के शुरुआत में कम से कम मार्केटिंग पर खर्च करने का प्रयास करें।

जब आपके पास इस तरह की सारी जानकारी एकत्रित हो जाएगी तब आप अपने व्यापार को धीरे-धीरे बड़ा करने के बारे में विचार कर सकते है।


खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगर आप किसी भी तरह के व्यापार को शुरू करना चाहते है तो आपको व्यापार शुरू करने के कदम दर कदम तरीके के बारे में नीचे सूचीबद्ध जानकारी दी गई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें –

Step 1 – सबसे पहले उन सभी कार्य की सूची बनाएं जिसे आप अकेले कर सकते है।

आपको एक सफेद कागज पर कम से कम 10 तरह के ऐसे काम लिखने है, जिसे आप कर सकते है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास उस काम को करने का कितना अनुभव है।

जब आप इस तरह के कार्य को लिख रहे हो तो केवल इस बात का ध्यान रखें कि आपको वह कार्य अच्छे से आता हो। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको कोई भी कार्य नहीं आता तो कुछ ऐसे कार्य लिखें जिसे आप सीखना चाहते हो।

उदाहरण के तौर पर अगर आप खाना अच्छा बना लेते है, तो कागज पर लिख हैं कि आप दूसरों के लिए खाना बना सकते हैं। इस तरह आपको कम से कम 10 ऐसे कार्य लिखने है जो आपको आता है, और आप दूसरों के लिए कर सकते हैं।

Note – अगर आपको ऐसा कोई कार्य नहीं मिल रहा है तो आपको कोई ऐसा स्किल सीखना है जिसे आप सीखना चाहते हो।

Step 2 – सर्वे करें कि आपके कार्य के लिए कितने लोग पैसा देने को तैयार हैं

आज के युग इंटरनेट और सोशल मीडिया का चल रहा है। आप अपने किसी भी सवाल का जवाब दस लोगों से पूछने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बिजनेस शुरू करने से पहले बाजार में प्रोडक्ट की मांग के बारे में अंदाजा लगाना बहुत जरूरी है।

इसलिए आपको जो भी काम आता है उससे जुड़ा कम से कम 10 फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें। इसके बाद हर फेसबुक ग्रुप में इस बात को स्पष्ट रूप से सबके समक्ष रखे कि आप इस काम को करने में अच्छे है तो कितने लोग है जो आपको इस काम के लिए पैसे दे सकते हैं।

फेसबुक ग्रुप में अलग-अलग लोग अपनी प्रतिक्रिया आपके समक्ष रखेंगे। इसके अलावा आप फेसबुक पर एक पोल ऐड भी चला सकते है। मतलब फेसबुक पर एक प्रचार चलाएं जहां स्पष्ट रूप से लिखें कि आप इस तरह की सर्विस या इस तरह के प्रोडक्ट लोगों के लिए ला रहे है और कितने लोग है जो इसके लिए पैसा देने को तैयार है।

फेसबुक प्रचार के जरिए कम से कम ₹100 में आप हजारों लोगों के समक्ष अपने व्यापारिक विचार को रख सकते है। इससे आपको पता चलेगा कि आपके सर्विस या प्रोडक्ट को खरीदने के लिए या एडवांस पेमेंट देने के लिए कितने लोग तैयार है। इससे आप यह पता कर पाएंगे कि बाजार में आपके व्यापार की कितनी मांग है।

Note – कभी भी मन के विचार पर भरोसा ना करें। आपको ऐसा लग सकता है कि आपके प्रोडक्ट या सर्विस से लोगों की जिंदगी बदल जाएगी मगर असलियत में हो सकता है लोगों को आपके प्रोडक्ट या सर्विस से कोई फर्क नहीं पड़ता हो।

Step 3 – छोटे स्तर पर व्यापार शुरू करे

अगर सोशल मीडिया के जरिए सर्वे करने पर आपको पता चलता है कि लोग आपके प्रोडक्ट के लिए पैसे देने को तैयार है और दुनिया को सचमुच आपके कार्य की कदर है तो शुरुआत में केवल दो या तीन प्रोडक्ट से अपने व्यापार को शुरू करें।

कभी भी ऐसा ना सोचे कि आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ आने वाली है। हमेशा शुरुआत में कम लोगों के साथ बहुत ही छोटे स्तर पर अपने व्यापार को शुरू करें। तो चलिए अब देखते हैं की आख़िर Business Kaise Kare? 2023 में खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें?

व्यापार के लिए पहला ग्राहक कैसे ढूंढे?

किसी भी बिजनेस को शुरू करने में सबसे बड़ी समस्या होती है कि आप पहले ग्राहक को कैसे ढूंढेंगे। लोगों को लगता है कि जब आपको ही व्यापार शुरू करेंगे तो दुनिया आपको ढूंढती हुई आ जाएगी। देखिए अगर आपका व्यापार समाज की इतनी बड़ी समस्या का समाधान कर रहा हो जिस समस्या से बहुत बड़ी संख्या के लोग पीड़ित हों, तो आपके व्यापार को ढूंढते हुए लोग आपके पास आ सकते हैं मगर ऐसा हर बार नहीं होता।

किसी भी व्यापार में पहला ग्राहक ढूंढने के लिए आपको कुछ आवश्यक बातों का ध्यान देना होता है जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • किसी भी व्यापार में पहले ग्राहक को ढूंढने के लिए आपको पता करना होगा कि आपका कस्टमर कौन है।
  • आपके कस्टमर की उम्र क्या है और आपका कस्टमर कहां मिलेगा।
  • उदाहरण के तौर पर अगर आपकी छोटी-मोटी कंपनी को अपनी सर्विस देना चाहते है तो उनके मेल के जरिए आप उनसे संपर्क कर सकते है।
  • इसके अलावा अगर नवयुवक आपके कस्टमर है तो आप इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क कर सकते है।
  • सबसे पहले अपने कस्टमर की उम्र और वह कस्टमर कहां अपना वक्त बिताता है इसे पता करें।
  • इसके बाद 100 कस्टमर से संपर्क करने का प्रयास करें। आपको हमेशा यह नियम याद रखना है कि जब आप सो कस्टमर से मिलेंगे तो उस में से कोई एक आपका प्रोडक्ट या सर्विस खरीदने को तैयार होगा।
  • आपको जब पहला ग्राहक मिले तो उसे अन्य लोगों को रेफर करने को कहें।

आज का समय इंटरनेट का चल रहा है हर व्यक्ति के पास ईमेल है और आप अगर सो व्यक्ति को ईमेल भेजते है तो उस में से कोई एक व्यक्ति आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में आपसे बात करने को तैयार होगा। तो हमेशा आपको अच्छे तरीके से कम से कम 100 लोगों से बात करना है उसके बाद आपको पहला ग्राहक मिल जाएगा।

Note – इस तरह से 2 या 4 ग्राहक ढूंढने के बाद आप को एकदम मिलेगा और अचानक आपके पास बहुत सारे ग्राहक हो जाएंगे।

Business Kaise Kare?

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको 10 मुख्य बातों का ध्यान रखना है जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है। इन सभी बातों पर ध्यान रखकर आप अपने व्यापार को धीरे-धीरे बड़ा बना सकते हैं।

अपने बिजनेस का लक्ष्य निर्धारित करें

अगर आप अपने व्यापार का एक लक्ष्य सुनिश्चित नहीं करेंगे तो कुछ दिनों के अंदर आप बोर हो जाएंगे और अपनी राह से भटक जाएंगे। आपको एक लक्ष्य निर्धारित करना है जो एक निर्धारित राशि तक पहुंचना हो सकता है या फिर कुछ निर्धारित लोगों के जीवन में बदलाव लाने का लक्ष्य हो सकता है।

आपका लक्ष्य जितना बड़ा होगा उतना बड़ा व्यापार बना पाएंगे। मगर ज्यादा बड़ा लक्ष्य बनाने का मतलब है कि आप जल्दी उस लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर पाएंगे और वक्त अधिक लगने के चक्कर में आप अपने कार्य को आधा छोड़ देंगे।

अपने बिजनेस लक्ष्य को निर्धारित करते वक्त यह भी ध्यान रखें कि आप अपने व्यापार में लगाए हुए पैसे को कितना जल्दी वापस प्राप्त कर लेंगे और उतने समय के बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। किसी भी बिजनेस को शुरू करने में छोटी मोटी पूंजी लग सकती है मगर आपको लक्ष्य निर्धारित करते वक्त यह ध्यान रखना है कि जल्दी से जल्दी आपकी लगी हुई पूंजी आपके हाथ में वापस आ जाए।

आपका बिजनेस किस तरह का है इसे निर्धारित करें

किसी देश में एक आदमी की जरूरत होती है जो सर्वे सर्वा होता है और पूरे बिजनेस को अकेले संभालता है। एक दूसरे प्रकार का बिजनेस होता है जिसमें दो-तीन लोग एक साथ मिलकर बिजनेस को संभालते है। एक से अधिक लोग मिलकर एक बिजनेस को संभालते हैं तो इसे पार्टनरशिप बिजनेस कहा जाता है।

पार्टनरशिप बिजनेस की सबसे बड़ी खराबी है कि कुछ समय के बाद इसमें लड़ाई शुरू हो जाती है और बिजनेस खराब हो जाता है। भविष्य में ऐसा आपके पार्टनर के बीच ना हो इसके लिए हर पार्टनर को अपना एक फील्ड चुनना होगा। अगर आप किसी के साथ मिलकर कोई व्यापार शुरू कर रहे है तो अपने पार्टनर को बिजनेस का एक हिस्सा दे दें जिससे को सही से संभालना और कार्य करना उसी की जिम्मेदारी हो।

याद रखे – बिजनेस के जिस हिस्से को आपका पार्टनर संभाल रहा है उसमें आप हस्तक्षेप नहीं कर सकते और जिस हिस्से को आप संभाल रहे हैं उसमें वह हस्तक्षेप नहीं करेगा। जब तक बिजनेस के पार्टनर्स के बीच इस तरह की समझदारी बनी रहेगी, और दोनों एक दूसरे के हिस्से के काम की इज्जत करेंगे तब तक अच्छे से बिजनेस चलता रहेगा।

अगर आप अकेले कार्य कर रहे है और कुछ समय के बाद आपको किसी पार्टनर की जरूरत पड़ती है तो हमेशा याद रखें कि वह नया पाटनर ऐसा क्या लेकर आ रहा है जो आप अकेले नहीं कर सकते। अगर आपका पार्टनर भी वही काम कर रहा है जो आप अकेले कर सकते है तो आपका बिजनेस विफल हो जाएगा यहां पार्टनरशिप से बचें।

बिजनेस की एक रणनीति बनाकर कार्य करें

अगर आप एक बिजनेस शुरू कर रहे है तो सबसे पहले अपने बिजनेस के सर्वोत्तम लक्ष्य को लिखें। बिजनेस के हर व्यक्ति को यह मालूम होना चाहिए कि बिजनेस को कहां लेकर जाना है।

ऐसा करने के बाद एक रणनीति बनाना शुरू करें। जिसमे बताएं कि आप जहां जाना चाहते है वहां जाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बिजनेस में क्या करना होगा और फिर क्या करना होगा। इस तरह धीरे-धीरे आप कैसे बड़ा बनेंगे इसका एक प्लान आपके पास होना चाहिए।

बिजनेस को शुरू करने और बड़ा करने में कितना खर्च लगेगा इसे प्लान करें

जब आप बिजनेस के खर्च के बारे में सोच रहे हैं तो हमेशा जितना खर्च आप कैलकुलेटर कर रहे हैं उससे कुछ ज्यादा खर्च मानकर चलें। कई बार ऐसा होता है जब हम खर्च का एक बजट बना कर चलते है और वास्तविकता में कुछ ज्यादा पैसा लग जाता है जिससे बिजनेस घाटा में जाने लगता है।

ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए हमेशा खर्च से ज्यादा अनुमान लगा कर चले। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यापार को शुरू करने में हजार रुपए का खर्चा आ रहा है तो आप मान कर चलिए के ₹1300 से ₹1500 का खर्च आएगा।

यह भी याद रखें कि नए नए बिजनेस में ज्यादा पैसा मार्केटिंग पर खर्च नहीं किया जाता है। जिस बिजनेस को बाजार में बने रहने के लिए मार्केटिंग करने की जरूरत होती है वह बिजनेस कुछ समय के बाद बंद हो जाता है। 

याद रखे – “मार्केटिंग चल रहे बिजनेस को बड़ा बनाने के लिए किया जाता है किसी बिजनेस को चलाने के लिए मार्केटिंग नहीं किया जाता है।”

बिजनेस की कमाई को कहां खर्च करेंगे इसका एक प्लान बनाएं

कई बार मुनाफे की वजह से भी बिजनेस बंद हो जाता है। आपको सुनकर आश्चर्य लग रहा होगा मगर जब आप इस चीज की प्लानिंग नहीं करेंगे कि आए हुए पैसे को कैसे बांटना है तो पैसा गलत जगह लग जाएगा और आपका बिजनेस बंद हो जाएगा।

अपने बिजनेस में मार्केटिंग पर पैसा कब खर्च करना है इसका एक प्लान रखें। अर्थात पहले से निर्धारित रखें कि कितने क्लाइंट या कितने कस्टमर हो जाने के बाद आप मार्केटिंग करना शुरू करेंगे। हां, हमेशा 2 या 4 शुरुआती कस्टमर हासिल करने के बाद मार्केटिंग करना शुरू कर सकते है।

तो मुनाफे का कितना पैसा मार्केटिंग पर खर्चा करेंगे और कितना पैसा आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को तैयार करने में खर्च करेंगे इसका एक प्लान तैयार करें। इसके बाद कितना पैसा आप अपने एम्पलाई को देंगे इसका एक चार्ट बनाएं। अंत में कितना पैसा आप अपने पास रखेंगे या कितना पैसा पार्टनर के बीच बटेगा इसका प्लान बना कर रखें।

अपने प्रोडक्ट या सर्विस की पैकिंग अच्छे से करें

हमेशा अपने प्रोडक्ट सर्विस को बहुत ही खूबसूरत तरीके से अपने कस्टमर या क्लाइंट के सामने रखने का प्रयास करें। अगर आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बहुत ही खूबसूरत तरीके से अपने क्लाइंट या कस्टमर के पास रखेंगे तो आप का प्रोडक्ट कचरा होने के बावजूद भी बिक जाएगा।

याद रखें – बिजनेस में अच्छी पैकिंग के बाद कचरा भी बिकता है। आपको हमेशा अपनी पैकिंग को खूबसूरत रखना है ताकि लोग उसकी तरफ आकर्षण महसूस करें।

हालांकि आपको यह भी समझना होगा की पैकिंग केवल कस्टमर को आकर्षित कर सकता है उस प्रोडक्ट या सर्विस को ब्रांड बनाने के लिए उसकी क्वालिटी सबसे अधिक मैटर करती है। अगर आपके प्रोडक्ट या सर्विस की क्वालिटी अच्छी है तो उसे बहुत ही खूबसूरत तरीके से अपने क्लाइंट या कस्टमर के सामने रखें और आप तुरंत अपने प्रोडक्ट को हर जगह प्रचलित होते देखेंगे।

धीरज रखें इस वक्त से बड़ा बनता है

अब तो प्रोडक्ट या सर्विस चाहे कितना भी अच्छा हो गया हर काम अपना वक्त मांगता है। बिजनेस की कुछ चीजे आप वक्त के साथ सीखते है, इस वजह से हमेशा याद रखें कि हर काम अपना वक्त मांगता है और आपको वो वक्त उसे देना होगा।

तुरंत गुस्सा करके या धीरज खोकर आप किसी भी बिजनेस को बड़ा नहीं बना सकते। आपको धीरज रखना होगा, बहुत सारे स्टार्टअप या बिजनेस इसलिए खत्म हो जाता है क्योंकि वह बहुत जल्दबाजी में आगे बढ़ने लगते हैं और बिजनेस को स्थिर करना भूल जाते हैं।

जब आपको कोई नया कस्टमर या क्लाइंट मिले तो उसके साथ अपने बिजनेस को अच्छे से established करें। जब आप अपने बिजनेस में थोड़ा सा मुनाफा कमाल है तो थोड़ा स्थिर हो जाए कुछ दिनों के बाद आगे के गोल के लिए दौड़े। इसके बाद जब आप कुछ मुनाफा कमा लें तो स्थिर हो जाए उसके बाद फिर आगे के लिए प्लान बनाया। इस तरह धीरे-धीरे प्लान बनाते हुए अपने बिजनेस को बड़ा बनाएं।

अपने बिजनेस के लिए लोकेशन चुने

घर में बैठकर आप बिजनेस नहीं कर सकते। हालांकि अगर आपका बिजनेस छोटे स्तर पर है तो कुछ दिन तक आप घर से अपना व्यापार चला सकते हैं मगर उसके बाद आपको एक स्थाई जगह लेना होगा जहां आप संजीदा होकर अपने व्यापार पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

बिजनेस का सही लोकेशन चुनना बहुत जरूरी है। एक अच्छे लोकेशन से आप अपने व्यापार को बेहतर बना सकते है। सही जगह पर बिजनेस शुरू करने से आपके बिजनेस के सफल होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है।

अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाएं

आपके बिजनेस नाम या बिजनेस के मॉडल को कोई कॉपी ना कर ले इसलिए आपको बिजनेस रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आप जितना प्रत्यक्ष रुप से कागजी कार्रवाई करके व्यापार करेंगे आपका व्यापार उतना ही बेहतर चलेगा। अगर आप अपने बिजनेस को बड़ा बनाना चाहते है साथ ही भविष्य के लिए उसे तैयार करना चाहते हैं तो आपके पास आपके बिजनेस से जुड़े सभी दस्तावेज होने चाहिए।

इसलिए अपने बिजनेस का अच्छे तरीके से रजिस्ट्रेशन करवा ले। अगर आप अधिक पैसे में किसी के साथ कार्य कर रहे है तो अपने क्लाइंट या कस्टमर के साथ एग्रीमेंट करना ना भूलें।

Best Business Ideas in Hindi

अगर ऊपर बताए गए सभी निर्देशों को आपने ध्यान पूर्वक पड़ा है तो बिजनेस करने से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियों को आप समझ पाए होंगे। वर्तमान समय में आपको कौन सा बिजनेस करना चाहिए इसे समझने के लिए हमने कुछ बेहतरीन बिज़नेस आईडिया की सूची नीचे प्रस्तुत की है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें –

Youtube

आज का जमाना इंटरनेट का चल रहा है। पूरी दुनिया जोर शोर से इंटरनेट की तरफ पाद रही है। ऐसे में आज हर व्यक्ति अपने दिन का अधिकांश समय यूट्यूब पर वीडियो देखने में बिताता है। अगर आपको किसी चीज के बारे में जानकारी है तो आप लोगों के लिए वीडियो बनाने का व्यापार शुरू कर सकते हैं।

आज के समय में यूट्यूब पर वीडियो बनाना एक अच्छा व्यापार बन चुका है। आप घर बैठे अलग-अलग कैटेगरी पर यूट्यूब पर वीडियो बना सकते है और इसके बदले गूगल से अच्छा पैसा कमा सकते है। यू ट्यूब से पैसा कमाने के लिए तो आपको कैटेगरी चुननी होगी और इस कैटेगरी में आपको जानकारी है उस कैटेगरी पर अलग-अलग तरह के वीडियो बनाना शुरू करें। आपका वीडियो इतना बेहतर होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति उसे बीच में छोड़कर जाना ना चाहे।

अगर यूट्यूब पर आप बेहतरीन वीडियो अपलोड करते हैं तो आप धीरे-धीरे सब्सक्राइबर बढ़ा लेंगे और यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा पाएंगे। आपको बता दें कि यूट्यूब पर व्यूज के बदले पैसा मिलता है। अगर आपके वीडियो पर पश्चिमी देश के लोगों का views आता है तो आप ज्यादा पैसा कमा पाएंगे और जब एशिया के देशों से views आता है तो हर व्यूज के बदले थोड़ा कम पैसा मिलता है।

Blogging

किसी वेबसाइट पर जानकारी लिखकर लोगों की मदद करना भी एक व्यापार है। जिस तरह बिजनेस के बारे में जानकारी आप हमारी वेबसाइट पर पड़ रहे हैं इस तरह की वेबसाइट आप भी बना सकते हैं और उस पर अलग-अलग टॉपिक के बारे में अच्छे से लोगों को समझा सकते हैं।

आप किसी टॉपिक पर अगर अच्छे से लिखेंगे तो गूगल आपके वेबसाइट को ऊपर ले कर आएगा और आप उससे अधिक पैसा कमा पाएंगे। खूबसूरत वेबसाइट पर अलग-अलग टॉपिक पर लिखकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

Online Store शुरू करें

आज लोग ज्यादातर सामान ऑनलाइन ऑर्डर करना पसंद करते है। इसलिए अगर आज के समय में आप अपना दुकान शुरू करना चाहते है तो आप प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट या अमेजॉन जैसी वेबसाइट पर बेचे। इसके अलावा आप खुद का ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं।

बाजार में एक दुकान शुरू करने में आपको बहुत अधिक पूंजी लगानी होगी मगर ऑनलाइन एक वेबसाइट बनाकर अपना सामान बेचने में बहुत कम खर्च आता है। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर थोड़े से पैसे खर्च करके आप अपने वेबसाइट का प्रमोशन कर सकते हैं और जनता को अपनी वेबसाइट पर बुला सकते है। इसके बाद आपका ऑनलाइन स्टोर धीरे-धीरे फेमस हो जाएगा और लोग आपके ऑनलाइन दुकान से सामान खरीदने लगेंगे।

Dropshipping

आज के समय में ड्रॉपशिपिंग भी एक बहुत बेहतरीन ऑनलाइन बिजनेस बन चुका है। आपको कोई सामान ऑनलाइन थोक में खरीदना है उसके बाद किसी ड्रॉप शिपिंग कंपनी के साथ कांटेक्ट करना है और उस प्रोडक्ट पर अपने फायदे के अनुसार दाम लगाकर पूरी दुनिया में उसका प्रचार करें। जब कोई व्यक्ति से खरीदेगा तो ड्रॉप शिपिंग कंपनी इस प्रोडक्ट को उसके घर तक डिलीवरी कर देगी।

आज ड्रॉपशिपिंग एक प्रचलित व्यापार बन चुका है। आपको घर बैठे ड्रॉपशिपिंग के जरिए अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलता है। अगर ड्रॉपशिपिंग का व्यापार बड़ा होता है तो आप इसे एक ब्रांड के रूप में सामने खड़ा कर सकते हैं।

टिफिन सर्विस बिजनेस

ऑनलाइन के अलावा आप ऑफलाइन बिजनेस भी शुरू कर सकते है। आज टिफिन सर्विस का बिजनेस बहुत ही फलने फूलने वाला बिजनेस बन चुका है। बहुत सारे शहर में स्टूडेंट और ऑफिस जाने वाले एम्पलाई को टिफिन की आवश्यकता होती है। आप ऑनलाइन टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते है। आपके टिफिन सर्विस को बच्चे और employees ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सब्सक्राइब कर सकते हैं और महीने का पेमेंट करके आपकी सर्विस ले सकते है।

टिफिन सर्विस के इस बिजनेस को ऑनलाइन करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। यह एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस विकल्प है जिसे किसी भी शहर में आसानी से शुरू किया जा सकता है।

ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस करें

आज ट्यूशन पढ़ाकर लोग काफी अच्छा बिजनेस बना चुके है। कम पैसे में आसानी से बिजनेस करने के विकल्प में ट्यूशन का बिजनेस सबसे बेहतर हो सकता है। अगर आपके आस पास कुछ है बच्चे है तो उन्हें ट्यूशन में अच्छे से पढ़ाकर मोहल्ले में काफी प्रचलित हो सकते है।

आप ट्यूशन पढ़ाने का व्यापार ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं और आप जितना अच्छा पढ़ाएंगे आप धीरे-धीरे उतना ज्यादा प्रचलित होते जाएंगे। ट्यूशन से शुरू करके आज लोगों ने बहुत बड़े बड़े ब्रांड बना लिए है। पढ़ाने के कार्य से आप यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते है।

बिजनेस शुरू करने का फायदा

अगर आप ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए किसी बिजनेस को शुरू करने के बारे में अच्छे से समझ पाए हैं तो एक व्यापार से आपको किस तरह का लाभ मिल सकता है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • एक बिजनेस आपको कार्य में स्वतंत्रता प्रदान करता है।
  • बिजनेस समाज में रोजगार को बढ़ावा देता है।
  • बिजनेस में आप तो खुद के मालिक होते हैं और अधिक पैसा कमाने की संभावनाओं को प्राप्त कर सकते है।
  • एक व्यापार देश को आर्थिक मदद प्रदान करता है।
  • एक व्यापार समाज को सशक्त बनाने और नव युवकों के बीच रोजगार बढ़ाने का कार्य करता है।

आज इस लेख में हमने Business Kaise Kare? के बारे में विस्तारपूर्वक समझाने का प्रयास किया है। हमने सरल शब्दों में आपको बताया कि आप अपने बिजनेस से कितना पैसा कमा सकते हैं और बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कौन सी मुख्य बातों पर ध्यान देना चाहिए।

FAQ

खुद का बिजनेस करने के लिए क्या करें?

आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है।

मैं अनपढ़ हूं पैसा कैसे कमाए?

उसकी जानकारी यहाँ है।

Hope अब आपको Business Kaise Kare? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की बिजनस को कैसे शुरू किया जाता है, और आप कैसे अपना एक ब्रांड बना सकते है। 

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here