आज हम आपको Call Forwarding क्या है? (Call Forwarding Meaning in Hindi) इसके बारे मे बताने वाले हैं। आपने कभी न कभी ये गौर किया होगा की जब हम किसी नंबर पर कॉल करते है तो हमें कंपनी की तरफ से एक वॉइस जेनरेटेड मैसेज मिलता है की आपकी ये कॉल दुसरे नंबर पर फॉरवर्ड कि गई है!
जी हां, ये साउंड हमें इसलिए सुनने को मिलती है, सामने वाले व्यक्ति ने अपने नंबर पर आने वाली कॉल की अपने ही किसी दूसरे नंबर पर Call forwarding की हुई है।
हमारे स्मार्टफोन में मोजूद सुविधाओं में से कॉल फॉरवर्डिंग (Call Forwarding) सबसे उपयोगी फीचर्स मे से एक है। लेकिन इसके बारे में ज्यादातर यूजर्स को पता ही नही होता है की call forwarding kya hai, Call forwarding kaise karte hai, call forward kab karna chahiye, Phone Call को दूसरे Phone पर Transfer कैसे करें?
तो यह सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के जरिए प्रदान करेगें। ताकी अगर आपको भी अगर कभी ज़रूरत पड़े तो आप भी इस कॉल फॉरवर्डिंग फीचर का लाभ लेकर एक नंबर पर आ रहे call को दूसरे number पर transfer कर सकते हैं।
Call Forwarding Meaning in Hindi
आज के समय में मोबाइल हर व्यक्ति के जीवन का मुख्य हिस्सा बन गया है ऐसे मे डे टू डे लाइफ में हमारे पास कुछ भी ना हो लेकिन mobile जरूर साथ होना चाहिए लेकिन कई बार हम ऐसी जगह होते हैं जहां हमारे main नंबर पर नेटवर्क नही होता है।
या फिर अगर हम अपने फोन नम्बर को बदल रहे हैं, तो जिन लोगो के पास आपका पुराना नंबर होगा उनके लिए आपसे कॉल पर कनेक्ट होना बड़ी problem हो जाता है। तो ऐसे में अगर आप कॉल forwarding के बारे मे जानते होंगे तो आप Jio, Airtel, Vodafone या BSNL किसी भी सिम SIM के नंबर को call forwarding पर लगा सकते है।
Call Forwarding क्या है? (What is Call Forwarding in Hindi)
Call forwarding को कॉल डायवर्सन भी कहा जाता है इसे आप एक Incoming Call Switching System भी कह सकते हैं। Call forwarding के जरिए हम किसी भी नंबर पर आ रहे फोन कॉल को दूसरे मोबाइल number पर ट्रांसफर या डायवर्ट कर सकते हैं।
मान लीजिए आप के पास जियो का एक नंबर है किसी कारण से आप उस नंबर का इस्तेमाल नही कर रहे हैं, लेकीन आप चाहते है की उस नंबर पर आ रहे सभी कॉल मेरे किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर आने लगे तो ऐसा कॉल डायवर्ट यानि फॉर्वर्डिंग के जरिए कर सकते है।
Call forwarding की प्रकिया को North America के Ernest J. Bonanno ने विकसित किया है अगर यूनाइटेड स्टेट्स मे किसी फोन में call forwarding सुविधा चालू नहीं है तो ये शुरू करने के लिए फ़ोन पर *72 dial (USA) टाइप करके शुरू कर सकते है जिससे यूजर अपने सभी कॉल को किसी भी फोन नंबर पर फॉरवर्ड (Forward) कर सकते है
कॉल फॉर्वर्डिग का इस्तेमाल हम अक्सर तब करते है जब हमारा मुख्य नंबर बिजी हो,पहुंच से बाहर हो या फिर अगर Main नंबर पर कॉल करने पर जवाब नहीं मिलता! तब अगर कॉल forwarding ऑन होगा तो आपने जो भी दुसरा नंबर दिया होगा कॉल उस पर फॉरवर्ड हो जाती है।
Call Forwarding से क्या होता है?
कॉल forwarding करने से आपके एक मोबाइल नम्बर पर आ रही सभी Incoming कॉल को आप फॉरवर्ड करके किसी दूसरे नंबर पर डायवर्ट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए मान लिजिए आपके पास एक मोबाइल नंबर है 9177776555 और आप इस नंबर पर आ रहे कॉल को अपने किसी दूसरे नंबर जो 9188885555 है उस पर डायवर्ट करना चाहते हो, तो आप कॉल Forwarding सेट कर दीजिए जिसके बाद इस नंबर पर आने वाली कॉल दूसरे नंबर पर जाने लग जायेंगी।
कॉल forwarding में या तो आप अपने नंबर पर आ रहे सभी इनकमिंग कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं। या फिर आप चाहें तो कुछ लिमिटेड नंबर से ही कॉल आने पर उन नंबर को दूसरी तरफ फॉरवर्ड कर सकते हैं। ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है Call Forwarding सेट करते समय, की आप क्या करना चाहते हों उसी के आधार पर आप अपने नंबर की कॉल फॉरवर्ड कर सकते हो।
ध्यान रहे जब एक बार किसी मोबाइल नंबर पर कॉल forwarding सेटअप हो जाता है तब वो मोबाइल नंबर चालू हो या बंद हो, वो नंबर मोबाइल में लगा हो या मोबाइल से बाहर हो, नेटवर्क हो या न हो लगभग हर परिस्थिति में उस नंबर की सभी कॉल दूसरे नंबर पर Forward हो जाती है अगर दूसरा नंबर बंद हो या नेटवर्क से बाहर हो तब कॉल कहीं भी कनैक्ट नही होती है।
Call Forwarding क्यों करे?
कॉल डायवर्ट करना आवश्यक नहीं है, दरअसल यह एक प्रोब्लम सॉल्विंग फीचर है जो phone और telecom companies अपने ग्राहकों को देती है। अगर आप किसी कारण वश अपने किसी नंबर का इस्तेमाल नही कर पा रहे हैं या फिर मुख्य नंबर आपके पास मोजूद नही है। तो फिर आपके पास जो भी अल्टरनेटिव नंबर हो उस पर सारे कॉल को रिसीव कर सकते हो।
जैसे की मान लीजिए आप चाहते है की personal mobile number पर आने वाले calls को घर वाले किसी नंबर पर डायवर्ट कर दें तो इसके लिए आप अपने फोन नंबर पर call forwarding setup कर दें, उसके बाद main नंबर का सारा कॉल आपके घर वाले मोबाइल नंबर पर जाने लगेगा।
साथ ही आप ऐसा भी कर सकते हैं की मान लीजिए आपके पास एक मोबाइल फोन हो लेकिन सिमकार्ड एक से ज्यादा 2,3,4 हो, तो आप ऐसी परिस्थिति में सारे नंबर पर आ रहे कॉल को एक ही नंबर पर Call Forward कर सकते हैं जिसके बाद अगर वो नंबर बंद भी होगा तो भी आपके नंबर पर कॉल जाता रहेगा।
कॉल फॉरवर्डिंग फीचर का इस्तेमाल करना बिलकुल आप पर निर्भर करता है की आप इस फीचर की मदद से अपने सभी कॉल्स को किसी दूसरे SIM पर divert करना चाहते हो या नही अगर जरूरत पड़ने पर करना चाहते है तो आराम से इसका इस्तेमाल कर सकते है अगर आपके कोई काम का नही है ये फीचर तो आप इसको रहने दे सकते हैं।
Call Forwarding का फीचर कब काम आता है?
अगर आप कहीं पर घूमने जा रहे हैं तो आप कॉल फॉरवर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके फोन की बैटरी चार्ज नहीं है और चार्जिंग का कोई उपाय भी नहीं मिल पा रहा है तो आप कॉल फॉरवर्ड कर सकते हैं, साथ ही अगर आपके फोन में नेटवर्क की समस्या है तो भी आप इसे कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप कहीं पर काफी ज्यादा व्यस्त हैं और कॉल उठा नहीं पा रहे हैं, तो आप कॉल फॉरवर्ड कर सकते हैं, साथ ही अगर आप फ्लाइट में है तो भी आप कॉल फॉरवर्ड का सिस्टम अपने फोन में कर सकते हैं।
Call Forwarding कब किया जाता है?
कभी कबार ऐसी सिचुएशन आ जाती है जब हम अपने सिम कार्ड पर या फिर अपने फोन नंबर पर कॉल एक्सेप्ट नहीं कर पाते हैं यानी कि कॉल रिसीव नहीं कर पाते हैं। ऐसी सिचुएशन में हम अपने सिम कार्ड पर आने वाले सभी कॉल को डाइवर्ट कर देते हैं, जिसे कॉल फॉरवर्ड करना कहा जाता है।
उदाहरण के तौर पर अगर आपके फोन में 2 सिम कार्ड है तो आप अपने किसी एक सिम कार्ड की सभी कॉल को दूसरे सिम कार्ड के नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं अथवा किसी दूसरे के सिम कार्ड पर भी अपने सिम कार्ड पर आने वाले कॉल को फॉरवर्ड कर सकते हैं।
सामान्य तौर पर देखा जाए तो कॉल फॉरवर्ड का सिस्टम चालू करने के लिए आपको अपने फोन की कॉल सेटिंग में जाना पड़ता है। वहां पर पहुंचने के बाद आपको ऊपर या फिर नीचे कहीं पर कॉल फॉरवर्ड का ऑप्शन दिखाई देता है, जिस पर आपको क्लिक करना पड़ता है।
उसके बाद आपको उस नंबर का सिलेक्शन करना पड़ता है, जिस नंबर पर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं। उसके बाद आवश्यक प्रक्रिया पूरी करके कॉल फॉरवर्ड का सिस्टम आपके फोन में चालू हो जाता है। अब कोई भी बंदा आपके सिम कार्ड पर फोन करेगा तो वह कॉल फॉरवर्डिंग किए गए नंबर पर जाएगी।
Call Forward करने के क्या फायदे है?
कॉल forwarding के बहुत सारे फायदे आपको देखने को मिल जाते है जैसे की:
- अगर आपका Phone Busy हो उसी समय कोई आपको call कर रहा हो लेकिन busy होने के कारण आप कॉल रिसीव नहीं कर पाए हों तो वो call आपसे miss ना हो इसके लिए आप उस number की कॉल किसी दुसरे नंबर पर forward कर सकते हो जिसके बाद आप दूसरे नंबर पर कॉल को भी recieve कर सकते है.
- अगर आप अपना main नंबर कही भूल गए हो या आपका फोन घर पे ही या कही छूट गया है और आप चाहते हैं की आपका कॉल मिस न हो तो आपके पास जो भी अल्टरनेटिव नंबर मौजूद है उस पर सारे कॉल डायवर्ट करवा सकते हो।
- Phone Unreachable होना बहुत ही आम समस्या है, not reachable की समस्या को आप अपने किसी दुसरे नंबर पर कॉल डायवर्ट करके ठीक कर सकते हो।
- कई बार ऐसा भी होता है की जब आपके number पर कोई call कर रहा होता है तो वो call automatically disconnect हो जाता है या आपके द्वारा कोई जवाब नही मिलता है तो ऐसे में call forwarding ऑन होने पर आने वाली कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाएगी।
- कॉल Forwarding ऑन करने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देना होता है, यह पूरी तरह फ्री होता है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है इसके लिए telecom कंपनियां कोई भी फीस नहीं लेती है।
- अगर आपके phone में नेटवर्क नहीं आ रहा है और कोई जरुरी call आने वाला है तो आप उसे अपने दूसरे फ़ोन पर डायवर्ट कर सकते है।
Call Forwarding कैसे किया जाता है?
अगर आप कॉल फॉरवर्ड करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे इस्तेमाल करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। यह बहुत ही आसान तरीका है।
इस तरीके में आपको बस कॉल फॉरवर्ड यूएसएसडी कोड डायल करना होता है। इसके बाद थोड़ी सी कार्रवाई करनी होती है जिसके बाद आसानी से कॉल फॉरवर्ड एक्टिवेट हो जाता है। आप चाहे तो कॉल फॉरवर्ड एक्टिवेट करने के बाद यूएसएसडी कोड के द्वारा कॉल फॉरवर्ड डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं।
हमेशा कॉल फॉरवर्ड करने के लिए कोड
अगर आप हमेशा के लिए कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको *#21* कोड का इस्तेमाल करना है और अगर आप हमेशा के लिए फॉरवर्ड की गई कॉल को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको #21# कोड का इस्तेमाल करना है।
बिजी होने की अवस्था में
अगर आप बिजी हैं तो ऐसी अवस्था में कॉल फॉरवर्ड करने के लिए आपको **67* कोड इस्तेमाल करना पड़ेगा और इसे डीएक्टिवेट करने के लिए आपको #67# कोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
मोबाइल बंद अथवा कवरेज की अवस्था में
- एक्टिवेट कोड: **62*
- डीएक्टिवेट कोड: #62#
कोई जवाब ना मिलने पर
- एक्टिवेट कोड:**61*
- डीएक्टिवेट कोड:#61#
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको call farwarding और call divert से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आख़िर यह Call Forwarding क्या है?
Frequently Asked Questions
अगर आप एक नंबर पर आ रहे फोन कॉल को दुसरे फोन नंबर पर ट्रांसफर करना चाहते हो तो हर स्मार्टफोन की सेटिंग में Call Forward या Call Divert का Feature होता है जिसका इस्तेमाल करके बस आपको उस फीचर को ऑन करना होता है। जिसके बाद सभी फोन कॉल दुसरे नंबर पर डायवर्ट होने लग जातें है इसके अलावा अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो लगभग सभी Sim card कंपनिया भी अपने ग्राहको को ये सुविधा प्रदान करवाती है आप इसका भी इस्तेमाल करके Call Forward या Call Divert कर सकते हो।
अगर आपने कॉल फॉरवर्ड करने के लिए कोई नंबर डाला हुआ है और आप उस नंबर को चेंज करके कोई दूसरा नंबर डालना चाहते हो तो सबसे पहले फोन की call forwarding सेटिंग मे जाएं, इसके बाद जो भी सेटिंग ऑन होगी उस पर क्लिक करके पुराना नंबर चेंज कर दें और नया वाला डालकर update पर क्लिक कर दें जिसके बाद कॉल forwarding नए नंबर पर होने लगेगी
Call Forwarding एक English word है जिसको हिंदी मे कॉल अग्रेषण कहते है जिसका मतलब किसी भी कॉल को एक नंबर से दूसरे नंबर पर डायवर्ट करना या फॉरवर्ड करना है।
जब आप किसी नंबर पर Call Forwarding लगाते है तो आपकी कॉल एक मोबाइल नंबर से डायवर्ट होकर दूसरे नंबर पर जाने लगती है और जब नेटवर्क के कारण सामने की तरफ कॉल डायवर्ट नही होती है यही Call forwarding voice not forwarded आता है।
अगर आप ये पता लगाना चाहते हैं की आपका फोन नंबर किसी दूसरे नंबर पर डाइवर्ट किया गया है या नही तो इसके लिए आप मोबाइल में *#21# 10 डिजिट मोबाइल नंबर या *#62# अपना 10 डिजिट मोबाइल नंबर डायल करके चेक कर सकते है अगर आपका कॉल किसी नंबर पर फॉरवर्ड किया गया होगा तो कॉल फॉरवर्डिंग का पता आपको लग जायेगा।
इस तरीके से आप Call forwarding किसी भी सिम के नंबर से किसी भी सिम के नंबर पर चंद मिनटों में ही कर सकते हो इसके लिए आपको कुछ भी एक्स्ट्रा पे नही करना होगा इस फीचर का इस्तेमाल आप तभी करे जब आपकी इसकी जररूत हो, अन्यथा बेवजह सारा कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड होता रहेगा।
उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Call Forwarding क्या है? (Call Forwarding Meaning in Hindi) अच्छे से समझ आया होगा।
अगर आपको इसके संबंध मे किसी भी प्रकार की कोई भीं समस्या आ रही हो तो नीचे कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।