how to change facebook name without waiting 60 days 2018 in hindi? 60 Din Se Pahle Facebook Account Name Change Kaise Kare? अगर आप अपने facebook account का name change नहीं कर पा रहे हो, तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की फेसबुक पर 60 दिन से पहले Name Change कैसे करें?
facebook profile का name change करते समय अगर आपने कोई गलत नाम डाल दिया है, तो facebook policy के अनुसार 60 दिन से पहले आप नाम नहीं बदल सकते। लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की 60 Din Se Pahle Facebook Account Name Change Kaise Kare?
- Facebook Color – Background Theme Kaise Change Kare?
- Facebook Par Date Of Birth Kaise Change Kare (After Limit)
अगर आप अपने फेसबुक पेज का name change करना चाहते हो तो, (after limit) facebook page name change कैसे करें? इसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.
60 Din Se Pahle Facebook Account Name Change Kaise Kare?
अपने फेसबुक अकाउंट का नाम change करने के लिए आपको अपना एक Govt Proof ID Card Upload करना होगा।
Step1: सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में login करे और फिर setting > general setting > name change option में जाये।
Step2: अब आपके सामने 60 days limit का msg show होगा, आपको बस Learn more पर क्लिक करना है.
Step3: Learn more पर क्लिक करने के बाद आपके सामने facebook Help Center का page open हो जायेगा, जिसमे आपको नीचे fill out this form to request a name change and confirm your name पर क्लिक करना है.
Step4: अब आपके सामने Name Changing Form open हो जायेगा।
- अपना नया नाम enter करें।
- Reason for this change में Legal name change select करे.
- अपनी ID upload करें।
- Aadhaar Card
- Birth certificate
- Voter ID card
- Driver’s license
- Passport
- Marriage certificate
- Change of name affidavit
- Personal or vehicle insurance card
- Ration card
- PAN card
- Tribal identification or status card
What Types of ID does Facebook accept?
अगर आप अपनी Real ID Proof Upload करना नहीं चाहते हो तो Fake आधार कार्ड कैसे बनाये? और फेसबुक के लिए Fake Govt Proof ID Card कैसे बनाये? उसकी जानकारी यहां है.
Form को fill करने के बाद send कर दे. अब 24 Hours में आपको फेसबुक की तरफ से notification मिल जायेगा की आपका name change कर दिया गया है.
अब आपके फेसबुक अकाउंट का नाम successfully change हो जायेगा।
तो दोस्तों इस तरहा से आप अपने facebook profile का नाम बदल सकते हो, वो भी 60 दिन से पहले। उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की 60 Din Se Pahle Facebook Account Name Change Kaise Kare?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Really great info sir.
thanks & keep visit.