आज हर कोई फ्री मे T20 मैच देखना चाहता है और इसके लिए T20 World Cup 2023 लाइव कैसे देखें? के बारे मे आपको कुछ सरल निर्देशों के बारे मे मालूम होनी जिसके बारे मे नीचे बताया गया है।
भारत में क्रिकेट के चाहने वाले बहुत है। खास तौर पर हमारे देश में आईपीएल और टी20 मैच को काफी अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि इसमें सिर्फ 20 ओवर का ही खेल होता है। इसलिए कम समय में लोगों को धुआंधार बल्लेबाजी के साथ ही साथ धुआंधार फील्डिंग और बेहतरीन बॉलिंग भी देखने को मिलती है, जो T20 मैच के आनंद को 4 गुना ज्यादा कर देती है।
अगर आप भी बिल्कुल मुफ्त में T20 मैच देखना चाहते हैं तो आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप फ्री में T20 मैच देख सकेंगे। आई इस आर्टिकल में जानते हैं “फ्री में T20 World Cup 2023 लाइव कैसे देखें?” अथवा “फ्री में T20 मैच देखने वाला ऐप कौन सा है।”
Free Me T20 World Cup 2023 Live Kaise Dekhe?
क्रिकेट के मैच के अलग-अलग फॉर्मेट होते हैं। जैसे कि टेस्ट क्रिकेट में कोई भी ओवर नहीं होती है, वही ओडीआई मैच में 50 ओवर होती है, वहीं आईपीएल और टी-20 मैच में सिर्फ 20 ओवर का ही खेल होता है।
ऐसे में आपको चाहे टेस्ट मैच देखना हो या फिर ओडीआई मैच देखना हो अथवा T20 मैच देखना हो, आप फ्री में क्रिकेट मैच को देख सकते हैं। इसके लिए बस आपको इतना ही पता होना चाहिए कि फ्री में T20 मैच देखने का तरीका क्या है अथवा फ्री में क्रिकेट देखने का तरीका क्या है।
1: थोप टीवी से फ्री में T20 World Cup 2023 लाइव कैसे देखें?
थोप टीवी एक प्रकार की एप्लीकेशन है जो आपको मुफ्त में T20 मैच के अलावा दूसरे मैच देखने का मौका देती है। थोप टीवी एप पर टीवी पर जो चैनल आते हैं वही सब चैनल आप यहां पर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं, साथ ही आप लाइव क्रिकेट T20 मैच भी देख सकते हैं।
आपको थोप टीवी एप्लीकेशन पर स्टार स्पोर्ट्स, एसपीएन जैसे तमाम क्रिकेट वाले चैनल मिल जाते हैं, जहां पर आप लाइव चल रहे टी-20 मैच को अथवा दूसरे टेस्ट मैच या फिर ओडीआई मैच को देख सकते हैं।
1. थोप टीवी के द्वारा T20 मैच देखने के लिए सबसे पहले आपको इंटरनेट पर जाना है और थोप टीवी एपीके सर्च करके इंस्टॉल वाली बटन पर क्लिक करना है और थोप टीवी को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना है।
3. अब आपको Thop TV को ओपन कर लेना है तथा Start Using The App पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद आपको क्रिकेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके पश्चात आपको अलग-अलग चैनल फनी मैसेजेस चैनल पर T20 मैच चल रहा है उस पर आपको क्लिक करना है ऐसा करने पर थोड़ी देर के अंदर आपके डिवाइस पर ट्वेंटी मैच स्टार्ट हो जाएगा।
2: टीवी चैनल से फ्री में T20 मैच देखें
अगर आपके घर में टीवी है तो आप टीवी पर ही बिल्कुल मुफ्त में टी20 मैच देख सकते हैं, क्योंकि यह सभी जानते हैं कि टीवी पर आपको सिर्फ एक ही बार रिचार्ज करवाना होता है। इसके बाद आपके प्लान के हिसाब से निश्चित दिन तक या फिर निश्चय महीने तक टीवी का प्लान चलता रहता है।
इस दरमियान आपने जो रिचार्ज करवाया हुआ है उसकी पूरी वसूली आप कर सकते हैं। आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स, ईएसपीएन अथवा दूसरे क्रिकेट से संबंधित चैनल को सर्च कर सकते हैं और उस पर घर बैठे ही T20 मैच देख सकते हैं। इसके अलावा ओडीआई मैच, टेस्ट मैच भी देख सकते हैं।
3: फेसबुक से फ्री में T20 World Cup कैसे देखे?
आज के समय में अधिकतर लोगों के द्वारा फेसबुक आईडी चलाई जाती है। इस प्रकार से अगर आप भी फेसबुक चलाते हैं तो आप सरलता से T20 मैच देख सकते हैं।
1. इसके लिए बस आपको सबसे पहले फेसबुक एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में ओपन करना है और उसमें अपने यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन हो जाना है।
2. लॉगिन हो जाने के पश्चात आपको फेसबुक एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाना है। अब आपको जो वीडियो वाला आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
3. वीडियो वाले आइकन पर क्लिक करने के पश्चात आपको लाइव वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसी लाइव वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
4. लाइव वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात जो चैनल लाइव हैं उनके वीडियो आपको दिखाई देंगे। अब आपको ऊपर जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
5. ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के पश्चात आप जिस चैनल पर चल रहे टी-20 मैच को देखना चाहते हैं उस चैनल को सर्च करना है।
6. चैनल सर्च करने के बाद आपको चैनल के नाम के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने पर तुरंत ही लाइव T20 मैच आपको दिखाई देना प्रारंभ हो जाएगा।
अब आप शांति से T20 मैच का मजा ले सकते हैं।
4: YouTube से फ्री में T20 World Cup 2023 लाइव कैसे देखें?
क्या आप जानते हैं कि आप यूट्यूब एप्लीकेशन के द्वारा भी फ्री में T20 मैच देख सकते हैं अथवा किसी भी स्पोर्ट्स को देख सकते हैं। दरअसल टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब एप्लीकेशन के विभिन्न चैनल पर भी होता है। इस प्रकार से आप उन चैनल पर जाकर के फ्री में T20 मैच देख सकते हैं।
यूट्यूब के द्वारा फ्री में T20 मैच देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में यूट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है। उसके बाद ईमेल आईडी के द्वारा आपको यूट्यूब एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना है। अकाउंट बन जाने के बाद आपको ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है।
1. सबसे पहले यूट्यूब को ओपन कर लें।
2. अब आपको सर्च बॉक्स में जाकर जिस भी चैनल पर T20 मैच आ रहा है उसका नाम सर्च करना है।
3. अब आपको Live Match यहां दिखेंगे। यहां पर उस चैनल से संबंधित T20 मैच नजर आएंगे।
4. अब आपको उस Live Video पर क्लिक करना है। इस तरह से आप आसानी से टी20 मैच देख पाएंगे।
फ्री में T20 मैच देखने वाली टॉप एप
नीचे हमने कुछ ऐसी प्रमुख एप्लीकेशन के नाम आपको दिए हुए हैं, जिसके द्वारा आप फ्री में T20 मैच देख सकते हैं। सिर्फ T20 मैच ही नहीं आप नीचे दिए हुए एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अन्य गेम से संबंधित मैच को भी फ्री में देख सकते हैं। जैसे कि फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन इत्यादि।
● Live Cricket TV HD
● Live Cricket TV
● Sports Live TV
● PTV Sports Live
● Cricket Exchange
● Live Cricket TV Hotstar
● Pik TV
● IP Sports
फ्री में T20 मैच देखने वाली टॉप वेबसाइट
नीचे हमने कुछ ऐसी प्रमुख टॉप वेबसाइट के नाम दिए हुए हैं जहां पर आप फ्री में T20 मैच देख सकते हैं और T20 मैच के स्कोर को जान सकते हैं।
● Cricketworld
● Criccbuzz
● Sony liv sports
● Hotstar
● Crichd
● Batman stream
● Espncricinfo
Frequently Asked Questions (FAQ)
थोप टीवी
क्रिकबज
स्टार स्पोर्ट्स
इंटरनेट
इस लेख को पढ़ने के बाद आप T20 World Cup Match फ्री में देखने के बारे मे समझ गए होंगे और आप जान गए होंगे की आज कितने तरीकों से आप फ्री मे कोई भी क्रिकेट मैच देख सकते है।
Hope अब आपको (101% Free) T20 World Cup 2023 लाइव कैसे देखें? समझ आ गया होगा, की आप कैसे किसी भी क्रिकेट मैच को फ्री मे देख सकते है।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.