लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो App Helo का इस्तेमाल अगर आप अपने मोबाइल में करते हैं तो इस पोस्ट में आप जानेंगे हेलो एप्प से पैसे कैसे कमाए? Helo App Se Paise Kaise Kamaye? अपने मोबाइल से वह भी कर बैठे।
जैसा कि आप जानते होंगे Helo एप में आप अपने मनोरंजन की वीडियोस न सिर्फ देख सकते हैं, बल्कि वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। और खाली समय में वीडियो अपलोड कर पैसे भी कमा सकते हैं?
Helo app से वीडियो बनाकर पैसे कमाने के कई तरीके हैं, और उनमें से कुछ बढ़िया तरीके आज हम आपके साथ शेयर करेंगे। लेकिन उससे पहले थोड़ा सा इस App के बारे में जान लेते हैं।
हेलो एप्प क्या है?
Helo एक short video एप्लीकेशन है इसमें आपको कई सारी Categories की वीडियो देखने को मिलती हैं यह ऐप इन दिनों काफी चर्चा में है, न सिर्फ Bollywood स्टार्स बल्कि आम नागरिक भी इसमें अपनी वीडियो बनाकर Post कर सकते हैं।
हेलो App का दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है कि आज कई सारी कंपनियां Helo एप के जरिए अपने बिजनेस को Grow कर रही है।
और लोगों को पैसे कमाने का मौका दे रही है, आइए जानते हैं कौन-कौन से तरीके हैं, जिनसे आप हेलो एप में पैसे कमा सकते हैं।
हेलो एप्प से पैसे कैसे कमाए?
Daily Check In
हेलो ऐप में आपको पैसे कमाने के लिए coins इक्कठे करने पड़ते हैं। और अगर आप Helo ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको daily check in का ऑप्शन मिलता है जिस पर आपको रोजाना Tap करना होता है। जिसके बाद आपको कुछ Coins मिलते हैं, इन्हे बाद में आप पैसों में कन्वर्ट कर सकते।
दोस्तों को इनवाइट करें! अगर आपके दोस्त भी हेलो ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आप उन्हें अपना इनवाइट लिंक शेयर कर सकते हैं। और आपके लिंक से अगर वह अपने मोबाइल में Helo ऐप इंस्टॉल करके साइन अप करते हैं तो आपको उसका पैसा मिलता है आप जितने ज्यादा दोस्तों को यहां Invite करते हैं, आप यहां उतनी Earning कर पाएंगे।
Lucky week offer
हेलो ऐप में आपको हफ्ते में lucky ऑफर्स का भी ऑप्शन मिलता है। जिनका फायदा उन लोगों को मिलता है जो Helo एप का इस्तेमाल करते हैं। आप हेलो ऐप में lucky विजेता बनकर 10 लाख तक हेलो एप से कमा सकते हैं। तो अगर आपकी किस्मत चमकी तो हेलो एप से काफी कमाई कर सकते हैं। लेकिन यह मौका करोड़ों में से केवल एक को ही मिलता है।
अब यदि आप हेलो ऐप का इस्तेमाल कर आगे फ्यूचर में काफी अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपको वे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप महीने के लाखों रुपए हेलो आप से कमा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपके पास Helo ऐप में followers होने चाहिए।
दोस्तों Helo एप में जब आप वीडियो बनाते हैं और आपकी कोई वीडियो वायरल हो जाती है तो आपको लाखों सब्सक्राइबर्स मिलने की संभावना होती हैं, ऐसी स्तिथि में आप नीचे बताए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है।
Helo App Se Paise Kaise Kamaye?
Get Brand Sponsorship
जब आपके हेलो ऐप में काफी ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं, तो आप एक स्टार बन सकते हैं क्योंकि आपके कई सारे फैंस होते हैं। बता दें ऐसे Creators से कंपनियां कांटेक्ट करती हैं ताकि वे उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके उन्हें sell करवा सके, जिसके बदले में कंपनी से उन्हें पैसा मिलता है।
आपको एक ब्रांड स्पॉन्सरशिप करने का ₹1 लाख तक भी कंपनियां दे देती है। इससे आप समझ सकते हैं अपने फॉलोअर्स बढ़ाकर हेलो एप से पैसे कमाने का यह कितना बेहतरीन मौका है।
Get Traffic to your Blog and YouTube channel
दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे ब्लॉगिंग और यूट्यूब से आज लोग महीने के लाखों कमाते हैं, तो अगर आपका एक Youtube चैनल है या आपकी कोई वेबसाइट है जिसपर आपने मोनेटाइजेशन इनेबल किया हुआ है तो आप अपने चैनल या ब्लॉग का लिंक helo ऐप में Add कर सकते हैं या उसे प्रमोट कर सकते हैं तो इस तरह अपने ब्लॉग या YouTube चैनल पर ट्रैफिक लाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Increase your followers on social media
आज के जमाने में इंस्टाग्राम और फेसबुक आपको पैसे कमाने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म देते हैं। तो अगर आपके helo app में मान लीजिए 1 लाख फॉलो वर्ष हैं तो आप अपनी वीडियो में अपने फैंस को खुद को इंस्टाग्राम या फेसबुक पर भी फॉलो करने के लिए कह सकते हैं।
ऐसे में आपके दूसरे प्लेटफार्म पर भी फॉलोअर्स बढ़ेंगे और आप वहां से भी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
हेलो एप्प से पैसे कमाने का तरीका
दोस्तों अब आप जान चुके हैं कैसे हेलो एप से महीने के लाखों रुपए भी कमाए जा सकते हैं। और आज कई लोग कमा भी रहे हैं, लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है आपको अपने फॉलो वर्ष बढ़ाने के लिए लगातार इस ऐप में काम करना होगा।
अच्छी वीडियो डालनी होगी जो कि लोगों को पसंद आए और वह आपको फॉलो कर सके!
Make Videos On Viral Topics
अगर हाल ही में कोई गाना या डायलॉग ट्रेंड में चल रहा है तो आप उसी टॉपिक पर अपनी वीडियो बनाएं। क्योंकि लोगों को लेटेस्ट Topics पर वीडियो देखना पसंद होता है, ऐसे में अगर आपकी कोई वीडियो वायरल हो जाती तो आप काफी ज्यादा फॉलोअर्स पा सकते हैं।
Make Engaging Content
वीडियो में क्वालिटी होनी चाहिए जिसे देखने के बाद आपकी वीडियो आगे भी देखने के लिए लोग आपको Follow कर सके!
तो आपको इंटरटेनमेंट, एजुकेशन किसी भी कैटेगरी में अच्छा कंटेंट बनाना है ताकि लोग आप की वीडियो देखना पसंद करें और आपको फॉलो करें।
Promotion
अगर आप हेलो एप में वीडियो बनाते बनाते थक चुके हैं लेकिन आपकी वीडियो पर views नहीं आ रहे हैं, फॉलोवर्स नहीं आ रहे है तो आप अपनी वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं।
अगर किसी बड़े क्रिएटर के हेलो एप में लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है, उनसे आप अपने अकाउंट को प्रमोट करते हैं और सब्सक्राइबर्स को यदि आपकी वीडियो पसंद आती है तो आप कम समय में काफी ज्यादा फॉलोअर्स पा सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको हेलो एप्प से पैसे कैसे कमाए? Helo App Se Paise Kaise Kamaye? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
यह भी पढ़े:
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए – आसान तरीका
- गूगल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
- YouTube से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
Hope की आपको हेलो एप्प से पैसे कैसे कमाए? Helo App Se Paise Kaise Kamaye? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.