दोस्तों अगर आप best, stylish & cool instagram captions list धूँड रहे हो तो आज इस पोस्ट में मैं हम आपके साथ (1090*) Instagram Captions In Hindi! [इंस्टाग्राम कैप्शन 2023] for Boys & Girls share करिंगे।
तो Hello दोस्तों आ गए हैं हम एक न्यू आर्टिकल के साथ इस आर्टिकल में हम आपको Best Instagram Captions In Hindi के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें और उन से related कुछ महत्वपूर्ण points आपको इस post में बताएंगे। तथा #tags क्या है, उसका use कैसे कर instagram caption में।
तथा 6 major mistakes for Instagram caption के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बात बताएंगे जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को unique व attractive बना पाएंगे।
Instagram Captions In Hindi
अगर ज़िन्दगी में शान से जीना हैं
तो थोड़ा ऐटिटूड
और Style तो दिखाना पड़ता हैं।हम ट्रैफिक और प्यार में फंसते नहीं!!
बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना।जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता.ऊँगली लोग दूसरों पर उठाते हैं
हमसे भिड़ने का दम खुद में नही
और इल्जाम हमारे ATTITUDE पर लगाते हैदर्द तो नसीब से मिलती है मेरी जान !
औकात तो तुम्हारे भी नहीं मुझे तड़पाने कीआदतें खराब नहीं है शौक थोड़े ऊंचे है
ज़िन्दगी की कोई रिमोट नहीं होता
जागो, उठो और उससे खुद बदलोवक्त-वक्त की बात है, पगली आज ना सही
कुल तू भी मेरे नाम की दीवानी होगी।मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तु बता तुझे कोई परेशानी हैअगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होतीदेखकर भी नजरअंदाज करते हैं वो
मतलब हम नज़र में तो हैं उनकीफर्क जीने वालों को पड़ता हैं..
मैंने तो सिर्फ साँस लेने की आदत डाल रखी हैंकौन कहता है पीछे-पीछे कोई फर्क नहीं पड़ता,
मेरे सामने कोई मुंह नहीं खोलता। वह पर्याप्त है।समंदर की तरह है हमारी पहचान
ऊपर से खामोश साइड से डेयरीज और अंदर से तूफ़ानइतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से जादा, हमारे तेवर गरम है।भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैंमैंने भी बदल दिए हैं ज़िन्दगी के उसूल अब.
जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा.बात नफरत की होती तो वह हम शिद्दत से करते !!
मुहब्बत से तो अपना 36 का आकड़ा हैप्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो
सिर्फ Attitude ही काफी है।मेरे स्टाइल की फाइल बंद ही रहने दो
नहीं तो वापस ओपन हो जाएगीवक्त ने फंसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ,
हालातों से हार जाऊं, मै वो इंसान नही हु.
Stylish Captions for Instagram in Hindi
आज मैं stylish Caption list for Instagram मैं आप सभी के पसंदीदा best instagram bios नीचे दिए गए points में देने वाला हूं अगर आप चाहें तो आपको जो भी bio अच्छा लगे उसे copy paste कर अपने instagram में लिख सकते हैं।
तेरा ऐटिटूड मेरे सामने चिल्लर है,
क्योकि मेरा style ही उतना Killer है.अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में..
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थेबदमाश तो हम जन्म से हैं,
पर कभी बदमाशी दिखाई नहीं ,
जिस दिन बदमाशी दिखा दी ,
उस दिन लोगो का घर से निकलना मुश्किल हैंना पैसे की भूख ना लड़की की चाहत हैं ,
चार कमीने दोस्त हैं बस उन्ही में राहत हैंमैं शून्य हूँ मुझे पीछे ही रखना
मेरा फ़र्ज़ सिर्फ आप लोगो कीमत बढ़ाना हैंबदल गई हैं रंगत ज़माने की जनाब
आजकल वही अनजान बनते हैं
जो लोगो सब कुछ जानते हो।.जड़े बाकि हैं अब भी, अभी भी उजड़ा नहीं हूँ
मैं लम्हा ही सही पर अभी गुजरा नहीं हूँआओ तुम्हे तुम्हारी औकात दिखाते हैं
तुम जिसे आप कहते हो वो हमे बाप कहते हैं।यार आज तो “हिचकियो” पर भी हसी आई
भला मेरी याद भी किसे आई।.तुम एक दिल लिये बैठे हो
इश्क़ तो नस्ले उजाड़ देता हैंतुम हरामी हो हमने माना लेकिन
हम बड़े हरामखोर हैं भूल मत जाना।सबकी कोशिस जारी हैं
फिर भी हम सबपे भारी हैं।।कोई मरता नहीं किसी के लिए ये सच हैं, मगर
कोई मर मर के जीता हैं किसी के लिए।।फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते
पगली स्माइल तो बहुत दूर की बात है.जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.मुझे मत सिखा मोहब्बत की बातें
जिन किताबों से तुमने मोहब्बत
सीखी वो किताबें हमने लिखी है.माना तू ऐटिटूड की रानी हें
तेरी Cuteness खानदानी है
पर फिर भी तुझ से ज्यादा मेरी ये
दुनिया दिवानी है.मुझे लोगों की हड्डियाँ तोड़ने में उतना
मज़ा नहीं आता, जितना मज़ा उनका
अकड़ तोड़ने में आता है.सूरज की तरह चमकना हैं तो सबसे पहले
उसकी तरह जलना सीखो।।
हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दिए गए बॉयोस स्टाइलिश कैप्शंस for boys and girls आपको पसंद आए तो चलिए जान लेते हैं वह stylish bio list for Instagram कौन-कौन सी हैं नीचे दिए गए points को ध्यान से पढ़ें।
Instagram Captions in Hindi for Girls
कोशिश तो यहीं रहती है कि,
कभी हमसे कोई रूठे ना…
मगर नज़र अंदाज करने वालों को
पलट कर हम कभी नहीं देखते !मैं एटीट्यूड वाली लड़की हूँ
बस अपने आप पर मरती हूँ !सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है !मासूमियत तो रग रग में है मेरी
बस ज़ुबान की थोड़ी बदतमीज़ हूँ !चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करे !बिना बात के ही मैं मुस्कुरा देती हूँ
और लोगों को ऐसे ही जला देती हूँ !पहले मुझे लगता था कि मैं अच्छी हूँ,
फिर मैंने अपने आप को Zoom करके देखा,
फिर मुझे पता लगा कि मैं बहोत ज्यादा अच्छी हूँ !माना के मैं कुछ ख़ास नहीं हूँ
लेकिन मुझ जैसी बात किसी में नहीं !मुझे Makeup की जरूरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी Smile ही Cute बनाती है
Instagram Captions in Hindi for Boys
अकड़ मत दिखा तकदीर हर किसी की बदलती है,
आईना वहीं रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है !चाहे चांद हो या सूरज चमकते सब हैं,
लेकिन अपना अपना वक़्त आने पर !सही को सही और गलत को गलत कहता हूँ,
इसलिए रिश्ते आजकल बहुत कम रखता हूँ !बनना है तो समुंदर की तरह बनो,
ताकि तुम्हारी औकात नापते नापते, लोगों के भी पसीने छूट जाए !ना दौलत की भूख है ना किसी बात की कोई चाहत,
चार कमीने यार है मुझे बस इसी बात की ही है राहत !मरने वाले तो लाखों होंगे तुझ पर,
लेकिन मैं तेरे साथ जीना चाहता हूँ !तकदीर मेहनत से चमकती है, किस्मत से नहीं !
खुले आकाश में उड़ने का नशा ही कुछ और है,
अपनी शर्तो पे ज़िंदगी जीने का मज़ा ही कुछ और है !किसी के पास ego है तो किसी के पास attitude,
हमारे पास केवल एक dil है वो भी बड़ा cute है !ये मत समझना कि तू छोड़कर चली जायेगी तो हम मर जायेंगे,
अगर तू चली गयी तो तेरे जाने के बाद किसी और को पटा लेंगे !चाहे शराफत हो या चाहे कमीनापन,
दोनों हम समय आने पर ही दिखाते है !
Short Caption for Instagram in Hindi
प्रेम के बस में सब है, सब के बस में प्रेम नहीं!❤️
भीड़ में हूँ, पर भीड़ से अलग हूँ।
Befikr bhi hona zaroori h❤️
Kuch iss tarah 🦋
क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा 🥀
तुझको भुलाके अब जाऊँ कहाँ ❤️🌸
तुम्हे मुस्कुराता देख हम मुस्कुराने लग गए! 🧡
ऐसी उलझी नज़र उनसे हटती नहीं!
सादगी तो हमारी ज़रा देखिए!!✨
Dunya Is Nothing But
A Beautiful Lie
जो वफादार होते हैं, वो हर
किसी के दीवाने नहीं होते!!
नैना तेरे कजरारे हैं नैनों पे हम दिल हारे हैं।
खुद को Special समझे क्योंकि
भगवान कुछ भी यूं ही नहीं बनाता।
Love Instagram Captions In Hindi
मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो !
याद उसे किया जाता है जिसे भूल जाते है,
और तुम तो हर पल मेरी साँसों में बसी हो !कभी नज़र न लगे तेरे मेरे प्यार को,
दुनिया की हर ख़ुशी दूँ मैं अपने यार को !आज तुमसे ये वादा है हमारा,
कभी नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा।जब तुम मेरे सामने होते हो तो
मेरी धड़कने भी धड़कना भूल जाती है !बारिश की तरह, मेरा प्यार तुम पर बरसता रहता है !
मेरी जान हमें तुम जान से भी ज्यादा प्यारे हो,
कल भी तुम हमारे थे और आज भी हमारे हो !
Attitude Instagram Captions In Hindi
यहाँ ख़ुद से मिले जमाना हो गया और लोग कहते है- हमें भूल गए हो तुम…
मिलने को तो हर शक्स एहतराम से मिला, पर जो मिला किसी काम से मिला॥
जो जल गया उसे कहते है राख…
जो जल गया उसे कहते है राख…
जो जले हमसे उसकी माँ कीइन शब्दों में तलाश ना करना मेरे वजूद को,,
मैं उतना लिख नहीं पाता जितना महसूस करता हूँ!!!मुह पर कुछ पीठ पीछे कुछ और…
मैंने बदलती हर बात देखी है,
एक-एक करके
मैंने सबकी औकात देखी है…Twinkle-Twinkle लिटिल स्टार
ट्रीट the people औकात अनुसार!Chalo थोड़ा मुस्कुराया जाए,
बिना माचिस के किसी को Jalaya जाए॥ज़माना कुछ भी कहे उसकी परवाह ना कर ,
जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर ।।आदते बुरी नहीं! हमारे शौक ऊँचे हैं,
वरना किसी ख्वाब की इतनी कहाँ औकात कि,
हम देखे और पुरा ना हो!!जब सूरज डूबा तो कद से ऊंचे होने लगे ये साये,
कभी पैरों से रौंदी थी ये परछाइयाँ हमने।बर्बाद ज़िंदगी की एक कहानी हूँ मैं,
बचपन से खामोश हरामी हूँ मैं!अकेला हूँ तो परेशान ना कर !
प्यार है तो प्यार कर Ehsaan ना कर!बुलंदी🏆की उड़ान✈️ पर हो तो जरा सब्र रखो
#परिंदे बताते हैं_आसमान में ठिकाने नहीं होते!गलतफहमी में जीने का मजा ही कुछ और है
ये हक़ीक़तें रुलाती बहोत है॥दिल में #मोहब्बत का होना भी जरूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है॥धूप तो नाम बदनाम है जनाब
यहाँ लोग एक-दूसरे से ज्यादा ही जलते हैसमय समय की बात है
आज आपका है तो उड़ लीजिये
जिस दिन हमारा आयेगा उड़ा देंगेमेरी आदतें खराब नहीं बस
life royal जीना पसंद करता हूँ!गिरगिट की तरह बदलना नहीं चाहता
लोग #मजबूर कर देते है बदलने के लिए॥भीख में मिली खुशी हमें पसंद नहीं
क्योकि हम गम में भी _नवाबों की तरह जीते है।किसी का दिमाग चलता है, तो
किसी का सिक्का चलता है
हमारा तो Attitude चलता है!तेरा Attitude मेरे सामने चिल्लर है,
क्योकि मेरा Style ही उतना Kιller है..बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है..!
Hindi Shayari Captions for Instagram
खेल ताश का हो या जिंदगी का ,
अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह होदिल का अच्छा हूँ इसीलिए सब कुछ सह लेता हूँ,
अगर तमाशा करने लगे तो ज़िन्दगी जीने के लिए छोटी पड़ जाएगी !!भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है मुझे….दिल और दिमाग जिद पर अड़े है,
दोनों साले एक ही लड़की के पीछे पड़े है..कमीनो का बाप हूँ, हरामियो का दादा हूँ,
मेरे डैड एक किंग और मैं एक शहजादा हूँ.मैं अपनी गलती पर शर्मिंदा हूँ,
मैं भूल गया था कि तुम एक मूर्ख हो।हम मरेंगे तो उस अंदाज़ से,
जिस अंदाज़ में लोग जीने को तरसते हैबिकने वाले और भी है, जाओ जा कर खरीद लो
हम ‘कीमत’ से नही ‘किस्मत’ से मिला करते है.जा Pagal जी ले अपनी जिंदगी,
हम मोहब्बत की रानी है, गद्दारो के मुँह नहीं लगते.यदि मैं आपका नंबर हटाता हूं,
तो आप मूल रूप से मेरे जीवन से हटा दिए गए हैं।आग लगाना, मेरी फितरत वहाँ Paisa नहीं मेरा Naam चलता है ।
लम्बी रेस का घोडा हूँ..
.तेरी पकड़ के बाहर हूँ..मुफ्त में नही आता ये शायरी का हुनर,
इसके बदले ज़िन्दगी हमसे खुशियों का सौदा करती है..ऊँगली लोग दूसरों पर उठाते हैं ,
हमसे भिड़ने का दम खुद में नही और इल्जाम हमारे ATTITUDE पर लगाते हैAadami सिर्फ आग Se नहीं जलता,
कुछ Log तो हमारे अंदाज Se जल जाते हैमुझे भुला कर सोना तो तेरी आदत ही बन गयी है,
किसी दिन हम सो गए तो तुझे नींद से नफरत हो जाएगीसहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।ऐटिटूड तो हम मरने के बाद भी दिखाएंगे…
दुनिया पैदल चलेगी और हम कंधो पर.हमारा कत्ल करने की उनकी साजीश तो देखो,
गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया।बच्ची हूँ पर दिल की अच्छी हूँ,
थोड़ी सी ज़िद्दी और नखरे वाली हूँ पर बहुत प्यारी हूँ!!
जीतने का मजा तब ही आता है,जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो
मिट्टी का बना हूँमहक उठूंगा बस तू एक बार बेइँतहा ‘बरस’ के तो देख
कोई चलता है पद चिह्नों पर,
कोई पद चिह्न बनाता है !!
Swag Hindi Captions for Instagram
सभी दिन अच्छा नही हो सकता है लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा जरूर हो सकता है।
किसी मूर्ख से बहस करने से बेहतर है कि शांत रहा जाए
पगली तुझको बनाना हे अपनी QUEEN
बस इस KING का अब यही हे DREAMहमारे जिँदगी की कहानी कूछ ऐसी है,
जिसमे Hero भी हम और Villain भी हमख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है !!मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मै,
मंजिल से ज़रा कह दो अभी पहुँचा नहीं हूँ मैहमने हाथ चलाये तो
तुम्हारा मुंह चलाना बंद हो जायेगामेरे स्टाइल को लोगो की नज़र लग जाती है
तभी तो माँ मेरी मुझको काला टीका लगाती है.ये To बड़ा मुझ Par अत्याचार हो Gaya.
खामख्वाह Mujhe तुझसे प्यार Ho गया.चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बंदी खूबसूरत भी लगती है और मासूम भीLog कहते है की Jo दर्द देता है
वो Hi दवा देता Hai,
पता Nahi ऐसी फालतू बातो Ko कौन हवा Deta है..जिसको मुझ पर Trust नहीं है
उसकी मेरी जिंदगी में कोई जरूरत नहीं हैदिमाग से पढ़ाई
और दिल से पागल
ऐसे ही लोग ज़िन्दगी ढंग
से जीते है.उसने Kaha, तुम Mujhe ज़हर लगती Ho,
मैंने भी बोल Diya, खा के मर Ja कमीने.मेरे दुश्मन मेरी खुशियों को देख नहीं सकते,
लेकिन वोलोग मेरा कुछ उखाड़ भी नहींसकते ।।एक और जिन्दगी मांग लो खुदा से,
ये वाली तो ऑफिस में ही कट जानी हैपसंद आये तो दिल में रखता हूँ,
नहीं तो दिमाग में भी नहीं !!मैं चीज़ Original, तू जाली Note है
तेरी Body से ज्यादा, मेरी DP Hot है।Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुरानाशेर Ko सवा शेर कहीं ना कहीं ज़रूर Milta हैं..
और रही बात Hamari तो हम तो बचपन से Hi सवा शेर हैं..किसी ने सही कहा है, जो कुछ नहीं करते, वो बहुत कुछ कर सकते हैं।
हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं.हम बुरे ही भले अब..
जब अच्छे थे तब कौन से मैडल मिल गएशान से जीने का शौंक है,
वो तो हम जियेंगे बस तूँ
अपने आप को संभाल हम तो यूहीँ चमकते रहेंगेइसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा..
वो मुझे सलाम करते है, जिन्हे तु सलाम करता हैं !उसने पुछा ज़्हिंदगी किस ने बरबाद की,
हम ने ऊँगली उठाई और अपने ही दिल पैर रख दी.क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!Waqt खराब है तो झुकता जा रहा हूँ,
जब दिमाग ख़राब होगा तो Hisab पल पल का लूंगा।झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती
ATTITUDE तो APNA भी खतरनाक है JISE,
भुला दिया सो भुला दिया, फिर एक ही WORD याद रहता है..खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होतीदोस्तों जिंदगी में अकेले चलने का शौक रखता हूं,
इसलिए किसी के पीछे नहीं चलता।बेशक हमारी गेंग छोटी है..
पर सदस्य उसमें सारे सुलतान मिर्जा जैसे रखते है
तो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं इंस्टाग्राम कैप्शंस अलग-अलग प्रकार के होते हैं यह सब मैं आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स में बताऊंगा।
दोस्तों आपको इन सभी के ऑप्शन में से अगर कोई भी कैप्शन पसंद आए तो आप उस कैप्शन को कॉपी पेस्ट करके अपने इंस्टाग्राम में ऐड कर सकते हैं जिससे आपका इंस्टाग्राम एकदम यूनीक एंड अट्रैक्टिव दिखाई देगा जिससे लोग आपके इंस्टाग्राम पर विजिट करेंगे उन्हें आपका इंस्टाग्राम अकाउंट देखने में बेहद यूनिक लगेगा। तो चलिए जान लेते हैं
तो दोस्तों इन caption से अलग बहुत सारे caption और भी हैं जिन्हें आप अपने instagram में add करके अपने instagram account को unique बना सकते हैं।
Instagram Captions क्या है?
Caption जो होता है वह बहुत important part होता है, mostly 90% लोग caption सही से नहीं लिखते हैं तो ना तो उन लोगों का engagement increase होता है, नाही followers increase होते हैं, और काफी ऐसी चीजें हैं।
आज मैं इस आर्टिकल में आपको Best caption कैसे लिखें और captions से related 6 major mistakes tips बताने वाला हूं, जिससे आप अपना caption improve कर सकते हैं तथा इंगेजमेंट इनक्रीस कर सकते हैं। अगर आपको जानना है की वह 6 tips क्या है तो आप सभी लोग हमारे साथ इस पोस्ट पर बने रहें तथा इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
दोस्तों हम इस पोस्ट में आपको बहुत सारे इंस्टाग्राम bios, देंगे अगर आप चाहें तो आप सभी हमारे द्वारा दिए गए bios को copy paste करके अपने instagram में लिख सकते हैं जिससे आपके followers increase होंगे तथा लोग आपके unique or attractive caption, bios को देखकर आकर्षित होंगे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।
#Tags Kya Hai?
तो दोस्तों #tags भी हमारे instagram caption में बहुत ही important role अदा करता है। सोशल मीडिया पर किसी भी चीज को दिखाने का मुख्य उद्देश्य यही होता कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुँच सके. हालाँकि इसके लिए कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है जिसमे कुछ तकनीकी विषय भी शामिल हैं. हैशटैग इसी विषय पर आधारित एक प्रबल माध्यम है जिसका यथोचित उपयोग किसी भी पोस्ट को प्रभावी बना सकता है.
आपने twitter से लेकर facebook पर कई बार किसी special word से पहले ‘#’ चिन्ह देखा होगा. यह दिए गए शब्द को लिंक में परिवर्तित करने का कार्य करता है और सारा खेल यहीं से शुरू होता है!
उदाहरण:- मान लीजिए जैसे आपने कोई food recipe बनाई तथा उसकी फोटो click करके बिना #tags लगाए इंस्टाग्राम पर पोस्ट करी, तो उससे क्या होता है आपकी जो पोस्ट है वह उन्ही लोगों तक दिखाई देगी जो आपको follow करते हैं, मतलब ज्यादा लोग आपकी इस पोस्ट को नहीं देख पाएंगे। यदि आप अपनी पोस्ट में #tags का यूज़ करेंगे, तभी आपकी पोस्ट वायरल होने के ज्यादा चांसेस बढ़ जाएंगे।
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye (New Trick)
- Instagram Par Kisne Unfollow/Block Kiya Hai Kaise Pata Kare
Hope की आपको (1090*) Instagram Captions In Hindi! [इंस्टाग्राम कैप्शन 2023] का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
This website is related to Lucent gk today education! All types of general knowledge is available here.