Android मोबाइल फ़ोन को रुट करने के बाद क्या करें


Top interesting Things To Do after Rooting an Android smartphone in hindi? अगर आपने अपने किसी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को रुट कर लिया है, तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की Android मोबाइल फ़ोन को रुट करने के बाद क्या करें? Root karne ke baad kya kare?

अगर आप अपना फ़ोन रुट करना चाहते हो और आपने अभी तक अपने मोबाइल को रुट नहीं किया है, तो एंड्राइड मोबाइल को रुट कैसे करे? (With और Without PC) और Android फ़ोन को UnRoot कैसे करे? उसकी जानकारी यहां है.


और अब अगर आपने अपने फ़ोन को रुट कर लिया है, तो सबसे पहले आपको Root Checker app से यह check कर लेना चाइये, की आपका फ़ोन successful root हुआ है, या नहीं।

दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की अपने android मोबाइल फ़ोन को रुट करने के बाद आप क्या क्या कर सकते हो. और अपने किसी भी Android मोबाइल फ़ोन को रुट करने के बाद क्या करें?

Android मोबाइल फ़ोन को रुट करने के बाद क्या करें?

#1 Increase Ram

अगर आप एक Rooted Android मोबाइल फ़ोन की Ram बहुत काम है, तो आप उसमे आसानी से SD Card का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन की ram increase कर सकते हो. rooted android मोबाइल की Ram कैसे बढ़ाये? उसकी जानकारी यहां है.

यह भी पढ़े: Pendrive का Use करके Computer की Ram कैसे बढ़ाये?

#2 Increase Internal Memory

अगर आपके फ़ोन की Ram के साथ साथ internal memory भी काफी काम है, और आप उसमे applications install नहीं कर पते है, तो आप अपने Android मोबाइल फ़ोन को रुट करने के बाद SD Card की help से अपने Rooted android phone की internal storage बड़ा सकते हो.


Rooted Android मोबाइल की Internal Memory कैसे बढ़ाये? उसकी पूरी जानकारी यहां है.

#3 Increase Battery Life

दोस्तों अगर आपके Android मोबाइल फोन की Ram or Internal Memory के साथ साथ Battery backup भी काफी काम है, तो आप फ़ोन को Root करने के बाद उसका battery backup भी थोड़ा बहुत increase कर सकते हो.

अपने rooted एंड्राइड मोबाइल का battery backup increase करने के लिए बाद आपको अपने मोबाइल में Greenify app को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है.


बिना रूट किए अपने Android मोबाइल फोन की battery life कैसे बढ़ाए? उसकी जानकारी यहाँ है।

यह भी पढ़े: अपने Laptop की Battery Life कैसे बढ़ाये?

#4 Install Custom Rom

Custom Rom के बारे में तो आप जानते ही होंगे, अगर आपका फ़ोन काफी पुराना है, और उसमे company की तरफ से कोई update नहीं आ रहा है, तो आप अपने फ़ोन में custom install कर सकते हो. i mean अपने old android phone में Android Nougat 7.0 or Oreo 8.0 को use कर सकते हो.


किसी भी android मोबाइल फ़ोन में custom rom install कैसे करते है, उसकी पूरी जानकारी यहां है.

#5 Uninstall Bloatware

क्या आपको पता है की Bloatware क्या होता है? आपके android phone में जितने भी फालतू के system apps होते है, जिनको आप uninstall नहीं कर पते उनको ही bloatware कहते है, तो अगर आप भी अपने फ़ोन से फालतू के system apps को remove करना कहते हो, तो आपने अपने मोबाइल को रुट करना पड़ेगा।

Rooted android फ़ोन से system apps को uninstall कैसे करे? उसकी पूरी जानकारी यहां है.

#6 Backup Data

वैसे तो आप फ़ोन को बिना रुट किये अपने किसी भी android मोबाइल का backup ले सकते हो, लेकिन अगर आप अपने फ़ोन के installed Applications के Data का भी backup लेना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपने फ़ोन को रुट करना पड़ेगा।

बस आपको अपने फ़ोन को रुट करने के बाद उसमे Titanium backup app को install करना है, उसके बाद आपको उसमे backup के सारे options मिल जयिंगे।

यह भी पढ़े: अपने मोबाइल फ़ोन का Full Backup Computer में कैसे ले?

#7 Block Ads

अगर आपको अपने मोबाइल फ़ोन में काफी सारे unwanted ads परेशान करते है, तो आप अपने मोबाइल को रुट करने के बाद उसके all advertisement को block कर सकते हो.

Rooted Android मोबाइल फ़ोन में Ads कैसे बंद करे और हटाए? उसकी पूरी जानकरी यहां है.

#8 Overclocking

Overclocking: यह एक best feature है, Root users के लिए. अगर आपका फ़ोन काफी slow हो गया है, तो आप उसको root करने के बाद उसके CPU Chipset की frequency को बढ़ा कर अपने फ़ोन की speed को fast कर सकते हो.

लेकिन यह trick beginners के लिए नहीं है. b’coz अगर आप अपने फ़ोन के chipset की speed काफी fast कर देते है तो वो permanently damage भी हो सकता है. (i am not responsible 😛 )

अपने Rooted android फ़ोन में Kernel Adiutor app को install करके आप अपने फ़ोन के cpu के साथ छेड़ – छाड़ कर सकते हो.  😉

तो दोस्तों यह थे वो कुछ important things जो आपको अपने फ़ोन को रुट करने के बाद करने चाइये। उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की अपने किसी भी Android मोबाइल फ़ोन को रुट करने के बाद क्या करें?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

9 COMMENTS

  1. sir ye tarika save hai na? isse phone ko to kuch nhi hoga

  2. Phone ko root krne se hacking kaise ho skti h🤔🤔

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here