How to Record Computer Screen in hindi? अगर आप अपने Computer (Windows PC) की स्क्रीन रिकॉर्ड (Screen Record) करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की किसी भी Computer/Laptop Ki Screen Record Kaise Kare? कंप्यूटर की Screen Record करने के 2 आसान तरीके हिंदी में.
अगर आप एक YouTuber हो और आपको नहीं पता की अपने Computer/Laptop Ki Screen Record Kaise Kare?, तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है. Guys बहुत बार ऐसा होता है की हमें अपने कंप्यूटर की Screen Record करने की जरुरत पढ़ जाती है.
इसलिए आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की With और Without Software अपने किसी भी कंप्यूटर, लैपटॉप और (Windows PC) की स्क्रीन रिकॉर्ड (Screen Record) कैसे करें? कंप्यूटर की Screen Record करने के 2 आसान तरीके।
Android मोबाइल फ़ोन की Screen Record कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है.
Computer/Laptop Ki Screen Record Kaise Kare?
#1 Method:
#1: सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर (Windows PC) में एक Free Screen Recorder software को डाउनलोड कर ले.
#2: सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद उसको Double Click करके install करे, Next – Next करके आप Simply install कर सकते हो.
#3: Install करने के बाद उसको ओपन करे, और अब अपना Screen Size Set करें, Audio set करें, और फिर Setting में जाये।
#4: Setting में जाने के बाद आप अपनी Shortcut Keys और Video का Path Set कर सकते हो.
#5: सारी setting करने के बाद Last में Record Button पर क्लिक करे.
Now you are Done! अब आप आसानी अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हो. उम्मीद है अब आपको पता चला गया होगा की software से अपने किसी भी कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड (Screen Record) कैसे करें?
अगर आपको इस method से अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड (Screen Record) करने में कोई Problem आ रही है, या फिर आप Without Any Third Party Application के अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड (Screen Record) करना चाहते हो तो आप 2nd method try कर सकते हो.
यह भी पढ़े: Computer में Screen Record करने के लिए Top 5 Software
#2 Method:
दोस्तों यह method only Windows 10 users के लिए ही है, अगर आप window 7 use करते हो तो आप 1st method try कर सकते हो.
#1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Xbox application को ओपन करे.
#2: open करने के बाद पहले उसमे Sign in कर ले, और फिर अपने Keyboard में Win + G Button दबाये।
#3: अब Yes, this is a game. पर क्लिक करे, अब आपके सामने Screen Record करने का option आ जायेगा।
#4: Start recording पर क्लिक करके आपके कंप्यूटर की Screen recording start हो जाएगी इससे आप आसानी से अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हो.
स्क्रीन रिकॉर्ड (Screen Record) करने के बाद वो आपको “C/Users/Videos/Captures“ में मिल जाएगी।
तो दोस्तों इस तरह से आप बिना किसी Third Party Application के अपने कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड (Screen Record) कर सकते हो. उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की अपने किसी भी Computer/Laptop Ki Screen Record Kaise Kare?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
computer ki screen record karne ke bare me helpful information share ki hai aapne.
thanks & keep visit.
badiya post hai sir. bhut helpful hai.
thanks & keep visit.
aap blogs par konsi theme use kar rahe ho
newspaper