अगर आप एक साथ बहुत सारे Facebook Groups पर पोस्ट share करना चाहते हो तो और अपनी किसी भी पोस्ट और लिंक को one click में multiple groups में पोस्ट करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की फेसबुक पर सभी ग्रुप में एक साथ पोस्ट कैसे करें?
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है, की हम अपने किसी link, blog post, और किसी भी पोस्ट को सभी फेसबुक groups में एक साथ share करना चाहते है, लेकिन फेसबुक पर अभी ऐसा कोई भी option नहीं है, लेकिन फिर भी अगर आप अपने किसी post को all fb groups में एक साथ share करना चाहते हो तो आज में आपको बताऊंगा की फेसबुक पर All Groups में एक साथ पोस्ट कैसे करें?
- फेसबुक पोस्ट में All Friends को एक साथ Tag कैसे करे?
- फेसबुक पर एक साथ Multiple Friend Request Send कैसे करें?
वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे tricks मिल जयिंगे, लेकिन यहां में आपको Multiples Groups में एक साथ पोस्ट share करने के 2 working तरीके बता रहा हु.
फेसबुक पर सभी ग्रुप में एक साथ पोस्ट कैसे करें?
फेसबुक पर सभी ग्रुप में एक साथ पोस्ट करने के यहां में आपको दो तरीके बता रहा हु, आपको जो भी आसान लगे, आप उसको use कर सकते हो.
#1 Method: Using Toolkit For Facebook!
#1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर और Laptop में google chrome browser को ओपन करे और Toolkit For Facebook extension को add कर ले.
#2: अब अपने फेसबुक अकाउंट में login कर और extension को add करने के बाद उसको ओपन करे, और search box में Post type करके post on all facebook groups tools में start tool पर क्लिक करे.
#3: अब आपके सामने वो tool start हो जाएगी।
- Enter status text में अपना message टाइप करे, जिसको आप अपने all fb groups में पोस्ट करना चाहते हो.
- select time intervals में अपने हिसाब से टाइम select करे, आप 5 Seconds choose कर सकते हो.
- select groups में अपने हिसाब से groups को select करे, आप onle click में अपने all fb groups को select कर सकते हो.
- अब लास्ट में Start Posting पर क्लिक करे.
अब आपका Tool Start हो जायेगा, और एक एक करके आपके सभी फेसबुक ग्रुप में आपका सेट किया हुआ मैसेज पोस्ट हो जायेगा।
- फेसबुक पर All Friend Request को एक साथ Accept Reject कैसे करें?
- फेसबुक पर All Send Friend Request को एक साथ Cancel कैसे करें?
तो दोस्तों इस तरहा से आप अपने all fb groups में एक साथ पोस्ट share कर सकते हो, तो अब आपको पता चल गया होगा की फेसबुक पर सभी ग्रुप में एक साथ पोस्ट कैसे करें? अगर आपको यह तरीका पसंद नहीं आता है, तो आप 2nd method try कर सकते हो.
#2 Method: Using WefBee!
Step1: सबसे पहले आपको Wefbee की साइट पर जाना है और auto group poster पर क्लिक करना है.
Step2: अब sign up पर क्लिक करके अपना account create करे.
Step3: अब अकाउंट बनाने के बाद उसको अपने फेसबुक अकाउंट से connect करे, Add Facebook Account पर क्लिक करे.
Step4: अब अपना फेसबुक Account Connect करने के बाद homepage पर आकर आपको सभी ग्रुप में एक साथ पोस्ट करने का tool दिख जायेगा।
Step5: अब यहां पर आपको अपना message, link और image add करना है, और time interval set करके Send now पर क्लिक करना है.
Now you are Done! 😎
अब आपके सेट किये हुए समय पर आपके सभी फेसबुक ग्रुप में आपका सेट किया हुआ मैसेज पोस्ट हो जायेगा।
तो दोस्तों यह थे वो दो तरीके जिनकी मदद से आप अपने all fb groups में एक साथ पोस्ट share कर सकते हो. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की फेसबुक पर सभी ग्रुप में एक साथ पोस्ट कैसे करें?
- फेसबुक पर All Friends को एक साथ Unfriend कैसे करें?
- फेसबुक पर All Messages को एक साथ Delete कैसे करे?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
8726582225
Transfer your website Blogger to WordPress in 2000 Only Contact For More Information – 872652225
THANK YOU SIR
Very nice tricks
Nice trick sir…thank u for sharing useful article
Sir mujhe access token kaha se milege
bahut achi jankari hai. lekin mera ek sawaal hai ki sabhi group me ek saath post karne per facebook us post ko spam ke rup me to nahi le lega.
maybe le skta hai.
hi adip.
me is post ki talash me tha bahut dino se. is post se mujhe bahut help mili hai. is post ko me facebook par share karne ja raha hu.
apka dhanyvad.
thanks & keep visit.