WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2023 में (2 लाख महीना)

28

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? आज व्हाट्सएप के द्वारा ना सिर्फ लोगों को एक दूसरे के साथ वॉइस कॉलिंग अथवा वीडियो कॉलिंग के द्वारा बात करने की सुविधा दी जा रही है, बल्कि व्हाट्सएप के द्वारा अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी हम घर बैठे बैठे ही दुनिया के किसी भी देश में बैठे हुए व्हाट्सएप यूजर के साथ शेयर कर पा रहे हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप ने ऑनलाइन इनकम करने का कई जरिया भी अपने यूजर को प्रदान कर दिया है।

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2023 में (2 लाख महीना)

हालांकि अधिकतर लोगों को यह जानकारी नहीं होती है कि व्हाट्सएप से पैसे भी कमाए जा सकते हैं, परंतु बता दे कि कुछ ऐसे तरीके अवश्य उपलब्ध है, जो व्हाट्सएप से अच्छी खासी इनकम करने में आपके लिए सहायक साबित हो सकते हैं।


आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “व्हाट्सएप क्या है” और “WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?” अथवा “व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते हैं।”

अनुक्रम

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

अगर अभी तक आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल सिर्फ चैटिंग करने के लिए या फिर दस्तावेज का आदान प्रदान करने के लिए करते थे, तो अब आपको विस्तार से सोचने की आवश्यकता है। क्योंकि आपको शायद यह पता नहीं है कि आपके जैसे ही अन्य व्हाट्सएप यूजर व्हाट्सएप के द्वारा घर बैठे पैसे कमा रहे हैं और आप सिर्फ व्हाट्सएप का इस्तेमाल चैटिंग करने के लिए ही कर रहे हैं और अपने समय की बर्बादी कर रहे हैं।


तो आज ही अपने माइंडसेट को चेंज करिए और व्हाट्सएप से पैसा कमाने के तरीके जाने ताकि आप भी महीने में व्हाट्सएप के द्वारा अच्छी कमाई कर सके। व्हाट्सएप से पैसा कमाने के कई तरीके इसी आर्टिकल में आपको बताए गए हैं।

WhatsApp क्या है?

व्हाट्सएप को व्हाट्सएप मैसेंजर भी कहा जाता है, जो कि एक इंटरनेशनल तौर पर उपलब्ध फ्री cross-platform है, जिसका इस्तेमाल इंस्टेंट मैसेजिंग और वॉइस ओवर सर्विस के लिए किया जाता है। व्हाट्सएप का मालिक फेसबुक है, जो वर्तमान में मेटा प्लेटफार्म कहा जाता है। व्हाट्सएप के द्वारा अपने यूजर को टेक्स्ट और वॉइस मैसेज सेंड करने की सुविधा दी जाती है।

इसके अलावा व्हाट्सएप यूजर व्हाट्सएप एप्लीकेशन के द्वारा वॉइस और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं, फोटो शेयर कर सकते हैं, दस्तावेज शेयर कर सकते हैं, अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं, साथ ही अन्य कई प्रकार के कंटेंट को भी दूसरे व्हाट्सएप यूजर के साथ बांट सकते हैं। व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में कर सकते हैं और इसे कंप्यूटर के द्वारा भी एक्सेस किया जा सकता है।


व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए आपके डिवाइस में एक्टिव डाटा कनेक्शन होना चाहिए, साथ ही आपके पास एक फोन नंबर होना चाहिए, जिस पर व्हाट्सएप अकाउंट बनाया जाता है। साल 2018 में जनवरी के महीने में व्हाट्सएप के द्वारा व्हाट्सएप बिजनेस नाम की एक एप्लीकेशन भी लांच की गई थी, जो बिजनेस करने वाले लोगों के लिए खास तौर पर डिवेलप की गई है।

आज से लगभग 14 साल पहले अर्थात साल 2009 के जनवरी महीने में व्हाट्सएप को प्रारंभिक तौर पर रिलीज किया गया था। व्हाट्सएप एप्लीकेशन आईओएस, विंडोज, कायोस, एंड्राइड इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।

आईओएस प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप एप्लीकेशन का साइज 178 एमबी और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर इसका साइज 33.85 एमबी के आसपास में है। आईओएस के लिए व्हाट्सएप तकरीबन 40 भाषा में और एंड्रॉयड के लिए 60 भाषा में उपलब्ध है। व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट www.whatsapp.com है।


यह भी पढ़े: Blog से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें:

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ आवश्यक चीजों की व्यवस्था करनी होती है, ताकि आप बिना रुके अटके हुए व्हाट्सएप से पैसे कमाने का अपना सफर शुरू करें। नीचे उन आवश्यक चीजों की जानकारी दी गई है।

  • व्हाट्सएप से ऑनलाइन घर बैठे इनकम करने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए। अगर आपके पास आईफोन है या फिर जिओ मोबाइल है तो भी काम चल जाएगा। हालांकि एंड्राइड मोबाइल से आप व्हाट्सएप से अधिक तरीके से पैसा कमा सकेंगे।
  • आपके मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन भी अवश्य उपलब्ध होनी चाहिए और हमें लगता है कि आपके मोबाइल में पहले से ही व्हाट्सएप एप्लीकेशन मौजूद है, क्योंकि आज के समय में अधिकतर लोग व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते ही हैं।
  • आपके पास अधिक से अधिक व्हाट्सएप कांटेक्ट होना चाहिए, क्योंकि कुछ ऐसी चीज है जिसे आप को उनके साथ शेयर करनी पड़ेगी।
  • अगर आपने पहले से ही व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करके नहीं रखा हुआ है तो आप को अधिक से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करके रखना चाहिए।
  • व्हाट्सएप के द्वारा जो पैसे आप कमाएंगे उसे पाने के लिए आपके पास बैंक एकाउंट या फिर पेटीएम वॉलेट अथवा यूपीआई आईडी होनी चाहिए।

WhatsApp डाउनलोड कैसे करे?

व्हाट्सएप से ऑनलाइन इनकम करने का अपना सफर आप तभी शुरू कर सकेंगे, जब आपके मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन मौजूद होगी। हो सकता है कि आपके मोबाइल में पहले से ही व्हाट्सएप एप्लीकेशन मौजूद हो परंतु कुछ लोग ऐसे हैं।


जो पहली बार यह जान रहे हैं कि व्हाट्सएप से पैसे कमाए जा सकता है। इसलिए उन्हें व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी। इसकी प्रक्रिया हम नीचे आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

1: व्हाट्सएप एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद सीधा गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है।

2: गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको जो ऊपर सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है उसी पर क्लिक करना है और अंग्रेजी भाषा में व्हाट्सएप एप्लीकेशन डाउनलोड लिखकर सर्च कर देना है।

3: अब आपकी स्क्रीन पर व्हाट्सएप एप्लीकेशन आ चुकी होगी। आपको एप्लीकेशन के बगल में जो इंस्टॉल वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है। यह बटन हरे रंग के बॉक्स में होगी।

4: जैसे ही आप इंस्टॉल वाली बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही व्हाट्सएप एप्लीकेशन की डाउनलोडिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और काउंटिंग भी स्टार्ट हो जाती है।

काउंटिंग जब 100 परसेंट होती है तो इसका मतलब यह होता है कि व्हाट्सएप एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो चुकी है। अब आपको व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बना लेना है, उसके बाद पैसे कमाना शुरू करना है। तो चलिए अब देखते हैं की आख़िर whatsapp से पैसे कमाने के तरीक़े कौन कौन से हैं और WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

व्हाट्सएप से घर बैठे इनकम करने के लिए अथवा व्हाट्सएप से ऑनलाइन इनकम करने के लिए आपके पास ऐसे कई लोगों के नंबर होने चाहिए जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हो अर्थात जिन्होंने अपने फोन नंबर पर व्हाट्सएप अकाउंट बनाया हुआ हो।

आप ऐसे नंबर अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप से प्राप्त कर सकते हैं। आपको नंबर प्राप्त करके उन्हें एक नए व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कर देना है। अब हम आपको आगे यह बताएंगे कि कैसे आप व्हाट्सएप से अलग अलग तरीके के द्वारा अच्छी इनकम पाने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

1: एफिलिएट मार्केटिंग करके WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग करने पर विचार कर सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा काम है जिसे अगर आप सफल कर ले जाते हैं तो आपको घर बैठे ही लाखों रुपए की इनकम अवश्य प्राप्त होगी।

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं, इस बात का प्रूफ आप चाहे तो यूट्यूब पर मौजूद विभिन्न एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले सक्सेसफुल लोगों के वीडियो को देख करके जान सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत आपको आइटम/ सर्विस के लिए लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है, उसी लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति अगर सर्विस या फिर आइटम की खरीदारी करता है तो आपको संबंधित एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा कमीशन प्रदान किया जाता है।

दरअसल कुछ ऐसी कंपनी है, जो अपने सर्विस अथवा आइटम की मार्केटिंग करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेती है। इसके अंतर्गत वह अपनी सर्विस अथवा आइटम का अधिक से अधिक प्रचार करवाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है, जिसे कोई भी यूजर ज्वाइन करने के लिए स्वतंत्र होता है।

आप जब किसी ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं और उनके लिंक को शेयर करते हैं तो कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी होती है, जिससे आपको भी कमीशन के तौर पर पैसा प्राप्त होता है और कंपनी की बिक्री होने से उन्हें भी फायदा होता है। एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करना होता है।

इसके लिए आपको उनके एफिलिएट प्रोग्राम पर जाकर के अकाउंट बनाना होता है। अकाउंट बनाने के बाद अगर आप को अप्रूवल दिया जाता है तो उसके बाद आपको एफिलिएट सर्विस या फिर आइटम के लिंक को कॉपी करके हर जगह शेयर करना होता है।

इसी लिंक पर क्लिक करके जब कोई खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है। बता दें कि जितना ज्यादा महंगा आइटम या फिर सर्विस आप बेचने में कामयाब होंगे, आपके कमीशन की दर उतनी ही ज्यादा होगी।

आप निम्न एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।

  • Bluehost affiliate program
  • Snapdeal affiliate program
  • Flipkart affiliate program
  • Amazon affiliate program
  • ShareASale
  • Awin
  • PartnerStack
  • Amazon Associates
  • CJ Affiliate
  • Rakuten Marketing
  • Avangate Affiliate Network
  • ClickBank

व्हाट्सएप से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?

 1: व्हाट्सएप से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं। हम यहां पर फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर रहे हैं।

2: फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको Affiliate.flipkart.com लिंक पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएंगे।

3: फ्लिपकार्ट एफिलिएट के होम पेज पर जाने के बाद आपको ऊपर जो पहला खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें अपने फ्लिपकार्ट की ईमेल आईडी और जो दूसरा खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें आपको अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट के पासवर्ड को डालना है और उसके बाद जो लॉगइन बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आप फ्लिपकार्ट अकाउंट में लॉगिन हो जाते हैं।

4: फ्लिपकार्ट अकाउंट में लॉगिन हो जाने के बाद आपको जो अकाउंट डिटेल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है और उसके बाद निश्चित जगह में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, ईमेल आईडी, शहर, पिन कोड इत्यादि को दर्ज करना है और उसके बाद जो सेव चेंज वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर देना है।

5: इसी प्रकार से वेबसाइट डिटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके कुछ आवश्यक जानकारी जैसे कि अपनी वेबसाइट का यूआरएल, वेबसाइट का प्रकार और मासिक विजिटर की संख्या को दर्ज करना है।

6: अब आपको पेमेंट डिटेल पर क्लिक करना है और आपको यहां पर यह बताना है कि आप पैसा कैसे प्राप्त करेंगे,। यहां पर आपको अपने देश और अपने शहर का नाम, एफिलिएट के प्रकार, पेमेंट पाने वाले व्यक्ति का नाम, पेमेंट मोड और अपने पैन कार्ड की जानकारियों को दर्ज करना है।

7: अब आपको फ्लिपकार्ट के एफिलिएट आइटम के लिंक को कॉपी करके उसे व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुप में और व्हाट्सएप यूजर को सेंड करना है।

व्हाट्सएप से एफिलिएट मार्केटिंग करके कितना पैसा कमा सकते हैं?

हम खुद व्यक्तिगत तौर पर ऐसे कई एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले लोगों को जानते हैं, जो एफिलिएट मार्केटिंग करके हर महीने 800000 से 1200000 रुपए की कमाई कर रहे हैं। हालांकि ऐसे एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले लोगों को प्रो एफिलिएट मार्केटर कहा जाता है।

इसके अलावा जो लोग सामान्य तौर पर एफिलिएट मार्केटिंग का काम कर रहे हैं वह लोग भी रोजाना कम से कम ₹700 से लेकर ₹800 की कमाई करने में कामयाब हो जा रहे हैं।

हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि सभी लोग इतना कमाई करने में सफल हो सकते हैं। कुछ लोग इससे भी काफी ज्यादा अमाउंट कमाने में कामयाब हो सकते हैं और कुछ लोगों की दैनिक इनकम एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा ₹100 भी हो सकती है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो एफिलिएट मार्केटिंग की कमाई इस बात पर डिपेंड करती है कि आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके कितने अधिक से अधिक लोग आइटम या फिर सर्विस की खरीदारी कर रहे हैं।

बता दें कि एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत आपको जो कमीशन प्राप्त होती है, वह सर्विस या फिर आइटम के ऊपर तय होती है। जितना महंगा सर्विस अथवा आइटम होगा, आपको उतना ही ज्यादा कमीशन प्राप्त होगा।

2: रिसेलिंग कर के WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

इंटरनेट पर और गूगल प्ले स्टोर पर रिसेलर एप्लीकेशन की काफी भरमार है। आप इन एप्लीकेशन पर मौजूद आइटम को व्हाट्सएप के जरिए बेच करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। इस प्रकार की एप्लीकेशन से आइटम बेचना और पैसे प्राप्त करना बहुत ही आसान होता है।

आइटम बेच कर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको किसी बेस्ट रिसेलिंग प्लेटफॉर्म का चयन करना होता है, जहां पर आपको अलग-अलग कैटेगरी मिल सके और बेचे गए आइटम की पेमेंट भी आपको जल्दी प्राप्त हो सके।

इसके बाद आपको उन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है। अकाउंट बनाने के बाद आपको आइटम का सिलेक्शन करना होता है और आइटम के कैटलॉग को आपको व्हाट्सएप पर मौजूद ग्रुप या फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है।

अगर किसी व्यक्ति के द्वारा आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक किया जाता है और संबंधित वेबसाइट से आइटम की खरीदारी की जाती है तो आपको उस आइटम को वेबसाइट से अपने कमीशन को जोड़कर के यूजर के लिए आर्डर कर देना होता है।

जैसे ही वेबसाइट से आप आर्डर करते हैं वैसे ही आइटम के मूल मालिक के द्वारा आइटम को पैक किया जाता है और संबंधित व्यक्ति के डिलीवरी एड्रेस पर सेंड कर दिया जाता है। जब सामान यूजर के एड्रेस पर पहुंच जाता है तब उसके बाद 1 से 4 दिनों के पश्चात आपके बैंक अकाउंट में आप जिस रिसेलिंग प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं उसके द्वारा पेमेंट सेंड कर दी जाती है।

इस काम में ना तो आपको अपने पास आइटम को स्टोर करने की आवश्यकता होती है ना ही आपको डिलीवरी का झंझट पालने की आवश्यकता होती है। यह सभी काम कंपनी के द्वारा ही किया जाता है। आपको सिर्फ यूजर के द्वारा जो एड्रेस दिया गया है उस पर आइटम मंगवाना होता है।

अगर इस काम के द्वारा दैनिक कमाई के बारे में बात की जाए तो यह डिपेंड करती है कि आप रोजाना कितने आइटम को बेच पाने में कामयाब हो रहे हैं, साथ ही आप कितने महंगे आइटम को बेच रहे हैं। जितना अधिक आइटम का दाम होगा, आपको उतना ही ज्यादा कमीशन अर्थात मार्जिन मनी प्राप्त होगी।

आप निम्न रिसेलर प्लेटफार्म को ज्वाइन कर सकते हैं।

  • Shop 101.
  • OfferUp
  • 5miles
  • HiBoss
  • Shopmatic
  • Shopee
  • ResellMe
  • OLX India
  • Quikr
  • Amazon Seller MarketPlace
  • Carousell
  • Poshmark
  • Decluttr
  • Elanic

व्हाट्सएप से रिसेलिंग कैसे करें?

1: इंटरनेट पर अलग-अलग रीसेलिंग प्लेटफॉर्म मौजूद है। आप अपनी इच्छा के अनुसार रीसेलिंग प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बना सकते हैं। हम यहां पर मीशो नाम के रीसेलिंग प्लेटफार्म पर अकाउंट बना रहे हैं।

2: व्हाट्सएप से रिसेलिंग करके पैसा कमाने के लिए आपको meesho.com लिंक पर क्लिक करके मीशो की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।

3: अब आपको नीचे जो प्रोफाइल वाला आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करके साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4: अब आपको निश्चित जगह में अपना फोन नंबर दर्ज करना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको जो वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में डालने के बाद सबमिट कर देना है।

5: इस प्रकार से मीशो प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट बन जाता है।

अब आप इस प्लेटफार्म से जिस आइटम को रिसेल करना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करना है और उसमें अपनी मार्जिन मनी को शामिल करके उसे व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप यूजर को सेंड करना है।

रिसेलिंग कर के व्हाट्सएप से कितना पैसा कमा सकते हैं?

इस काम के द्वारा रोजाना आप आसानी से ₹400 से लेकर के ₹500 तक की कमाई कर सकते हैं। हालांकि यह कमाई हम आपको अंदाज के तौर पर बता रहे हैं। आपकी कमाई रोजाना 2000 से लेकर के ₹5000 तक भी हो सकती है।

दरअसल देखा जाए तो यहां पर भी कुल मिलाकर यही बात आती है कि आप कितना सही से काम करते हैं और कितना मार्जिन मनी आपको हर आइटम के पीछे प्राप्त होती है।

अंदाज़ के तौर पर देखा जाए तो अगर आप रोजाना 4 से 5 आइटम बेच पाने में सफल हो जाते हैं और हर आइटम के पीछे आपकी मार्जिन मनी ₹200 के आसपास में होती है, तो आसानी से आप चार से पांच आइटम के पीछे ₹800 से लेकर के ₹1000 की कमाई कर सकते हैं।

इससे अधिक आइटम की बिक्री करने पर आपकी कमाई के आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है। इस काम के द्वारा तभी आप ज्यादा पैसा कमाने में सफल होंगे, जब आपका व्यक्तित्व लोगों की नजर में सही होगा और लोग आपकी बात को मानते होंगे।

3: रेफर एंड अर्न एप्लीकेशन से WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

रेफर एंड अर्न एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर इंटरनेट से प्राप्त हो जाएगी, परंतु हमारी सलाह के अनुसार आपको गूगल प्ले स्टोर से ही इस प्रकार की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए, क्योंकि यहां पर जो भी एप्लीकेशन मौजूद होती है, वह सुरक्षित मानी जाती है, तभी गूगल उन्हें अपने प्लेटफार्म पर रखता है।

रेफर एंड अर्न एप्लीकेशन के द्वारा व्हाट्सएप के जरिए पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अच्छी इस प्रकार की एप्लीकेशन को ढूंढना है और उन्हें आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको एप्लीकेशन ओपन करके उस पर अपने फोन नंबर के द्वारा/ ईमेल आईडी के द्वारा अकाउंट बनाना है।

एप्लीकेशन पर अकाउंट बना लेने के बाद आपको उन एप्लीकेशन के रेफरल लिंक को अथवा रेफरल कोड को कॉपी करना है और उसे व्हाट्सएप पर मौजूद विभिन्न ग्रुप में या फिर व्हाट्सएप यूजर के साथ शेयर करना है।

अब होता यह है कि कोई व्हाट्सएप यूजर अगर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करता है या फिर कोड का इस्तेमाल करके एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाता है तो अकाउंट बनाते ही जो निश्चित पैसा होता है वह आपको प्राप्त हो जाता है।

जब आप रेफरल के द्वारा मिनिमम पैसा निकालने की लिमिट को क्रॉस कर जाते हैं तो उसके बाद आप पेटीएम वॉलेट या फिर संबंधित पेमेंट मेथड में पैसा निकालने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जो कि सामान्य तौर पर आपको 1 से लेकर के 2 दिनों के भीतर ही प्राप्त हो जाता है।

रेफर एंड अर्न एप्लीकेशन की एक खास विशेषता यह होती है कि इस प्रकार की एप्लीकेशन पर रेफरल करने की कोई भी दैनिक लिमिट सेट नहीं होती है। यानी कि आप रोजाना जितना चाहे उतनी बार रेफरल कर सकते हैं।

इससे आपकी इनकम बढ़ने के काफी ज्यादा चांस हो जाते है। इस काम के द्वारा अपने कमाई के आंकड़े को बढ़ाने के लिए आप व्हाट्सएप के अलावा दूसरे सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेस्ट रेफरल प्रोग्राम चलाने वाले प्लेटफार्म के नाम निम्नानुसार है।

  • Upstox App
  • Groww App
  • RozDhan App
  • Winzo App
  • Dream 11
  • Zupee
  • BigCash
  • OneCode
  • Fantasy Power 11
  • CoinSwitch Kuber
  • Frizza
  • Earn Talktime
  • CashBoss

व्हाट्सएप से रेफर एंड अर्न कैसे करें?

1: व्हाट्सएप से रेफर एंड अर्न करने के लिए सबसे पहले रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाने वाली एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले और उसके बाद एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाएं।

2: अब एप्लीकेशन के रेफरल लिंक को कॉपी करें और उसे हर जगह शेयर करें।

3: अब किसी यूजर के द्वारा अगर आपके एप्लीकेशन के रेफरल लिंक पर क्लिक किया जाता है और एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उस पर अकाउंट बनाया जाता है तो आपको रेफरल का पैसा मिलेगा।

रेफर एंड अर्न एप्लीकेशन से व्हाट्सएप से कितना पैसा कमा सकते हैं?

इस काम के द्वारा आप लाखों रुपए तो नहीं कमा सकते हैं। हालांकि आप अपनी हर महीने की पॉकेट मनी अवश्य निकालने में सफल हो जाएंगे। रेफरल एप्लीकेशन के द्वारा सामान्य तौर पर ₹20 से लेकर के ₹50 दिए जाते हैं।

हालांकि कुछ ऐसी भी रेफरल एप्लीकेशन है, जो आपको प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर ₹100 भी प्रदान करती है। इस प्रकार से अगर आप रोजाना 4 से 5 लोगों को भी सही प्रकार से रेफरल कर लेते हैं और आपकी हर रेफरल के पीछे औसत कमाई ₹50 होती है तो आसानी से आप रोजाना 250 कमाने में सफल हो जाएंगे।

वहीं अगर आप किसी ऐसे रेफरल प्रोग्राम के जरिए पैसे कमाने का प्रयास कर रहे हैं, जहां पर आपको प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर ₹100 दिया जाता है और अगर आप रोजाना उस प्रोग्राम के अंतर्गत 5 लोगों को भी रेफर कर लेते हैं।

तो आपकी रोजाना की कमाई ₹500 के आसपास में हो जाएगी अर्थात आपकी हर महीने की कमाई ₹15000 के करीब पहुंचेगी, जो कि एक अच्छी बात है।

4: व्हाट्सएप से ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कैसे कमाए?

व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए यह बहुत ही शानदार तरीका है। हालांकि यह तरीका ऐसे ही लोगों के लिए सहायक और फायदेमंद साबित होगा, जो लोग अपनी खुद की वेबसाइट चलाते हैं या फिर अपना खुद का ब्लॉग चलाते हैं।

आप इस बात से भली-भांति परिचित है की वेबसाइट से तभी कोई भी व्यक्ति ज्यादा कमाई करने में सफल होता है, जब उसकी वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्रैफिक अर्थात ज्यादा से ज्यादा यूजर आते हैं और वर्तमान के समय में हिंदी ब्लॉगिंग करने वाले हर व्यक्ति की समस्या ट्रैफिक ही होती है।

अगर आप भी खुद की वेबसाइट चलाते हैं और लाख प्रयास करने के बावजूद भी अधिक विजिटर प्राप्त करने में नाकामयाब हो रहे हैं, तो आपको व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहिए।

दरअसल व्हाट्सएप पर आने वाले यूजर को आप अपने वेबसाइट पर ला सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि सबसे पहले तो आपको बेहतरीन व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना है और अधिक से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना है।

अब आपके द्वारा अपनी वेबसाइट पर जो पोस्ट लिखी जाती है, आपको उन पोस्ट के लिंक को कॉपी करके व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुप में शेयर करना है, साथ ही व्हाट्सएप के कांटेक्ट को भी शेयर करना है। अब इससे होता यह है कि अगर आपकी पोस्ट किसी व्यक्ति को पसंद आती है तो वह आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करेगा और डायरेक्ट आपकी वेबसाइट के पेज पर आ जाएगा।

अब ऐसे में अगर आप अपनी वेबसाइट के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं या फिर आपने अपनी वेबसाइट में एडवर्टाइजमेंट कोड लगाया हुआ है तो इससे ही आपकी कमाई होती है।

मान लीजिए कि अगर आप व्हाट्सएप से रोजाना 100 से लेकर के 200 यूजर को भी लाने में कामयाब हो जा रहे हैं, तो यह भी आपके लिए काफी अच्छा है, क्योंकि जहां कुछ नहीं वहां थोड़ा बहुत ही काफी अधिक माना जाता है, तो आज से ही अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करें और अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट के ट्रैफिक में बढ़ोतरी करें।

व्हाट्सएप से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे भेजे?

1: व्हाट्सएप से ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग को गूगल क्रोम ब्राउजर में ओपन करना है।

2: अब आप जिस ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं उसके लिंक को आपको कॉपी कर लेना है।

3: अब आपने जो लिंक कॉपी किया है उसे आपको लाकर के व्हाट्सएप के ग्रुप और व्हाट्सएप यूजर को सेंड कर देना है।

व्हाट्सएप से ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर कितना पैसा कमा सकते हैं?

व्हाट्सएप से ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर आप अनलिमिटेड इनकम कर सकते हैं, क्योंकि इस बात से आप भली-भांति परिचित हैं कि ब्लॉग से हर महीने कई इंडियन ब्लॉग के मालिक लाखों रुपए की इनकम कर रहे हैं। इस प्रकार से जब आप व्हाट्सएप से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजते हैं और इसकी वजह से आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर की संख्या में बढ़ोतरी होती है।

तो आपके ब्लॉग पर लगे हुए कोड पर भी ज्यादा क्लिक होने की संभावना होती है और जब आपके एडवर्टाइजमेंट कोड पर ज्यादा क्लिक होते हैं तो आपकी दैनिक कमाई तेजी के साथ बढ़ती है और महीना होते-होते यह कमाई एक बड़े अमाउंट में तब्दील हो जाती है।

अब यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपके ब्लॉग पर व्हाट्सएप से कितना ट्रैफिक लाने में आप असफल होते हैं और आपको आपके इलाके के हिसाब से कितना सीपीसी अर्थात कोस्ट पर क्लिक प्राप्त हो रहा है।

5: व्हाट्सएप से यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर पैसा कमाए

व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर अपने वीडियो पर अधिक से अधिक लाइक प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही अपने चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या को भी बढ़ा सकते हैं।

जिस प्रकार से ब्लॉग से अधिक कमाई करने के लिए ज्यादा विजिटर होना आवश्यक है, उसी प्रकार से यूट्यूब चैनल से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर ज्यादा होने चाहिए, साथ ही यूट्यूब चैनल को देखने वाले लोगों की संख्या भी अधिक होनी चाहिए।

वर्तमान के समय में लगभग हर तीसरा इंडियन यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर कम इनकम की समस्या से परेशान है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल आपको करना यह होता है कि आपको अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो को या फिर यूट्यूब चैनल के लिंक को कॉपी करके व्हाट्सएप पर शेयर करना होता है। इसके लिए आप व्हाट्सएप ग्रुप पर भी लिंक शेयर कर सकते हैं या फिर आप व्हाट्सएप यूजर को लिंक शेयर कर सकते हैं।

अब किसी यूजर के द्वारा अगर लिंक पर क्लिक किया जाता है तो वह सीधा आपके यूट्यूब चैनल के वीडियो पर चला जाएगा और हो सकता है कि अगर उसे वीडियो पसंद आए तो वह आपके वीडियो को लाइक करें, कमेंट करें साथ ही आपके वीडियो को शेयर भी करें।

इस प्रकार अगर आपके चैनल को पहले से ही गूगल मोनेटाइजेशन का अप्रूवल मिला हुआ है तो ज्यादा views आने की वजह से आपकी कमाई के आंकड़े में बढ़ोतरी होती है। इस तरीके से आपको यूट्यूब चैनल से कमाई भी होगी साथ ही आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

व्हाट्सएप से यूट्यूब पर ट्रैफिक कैसे भेजें

1: व्हाट्सएप से यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल के किसी भी वीडियो के लिंक को कॉपी करना है।

2: अब आपने जो लिंक कॉपी किया है उसे आपको ला करके व्हाट्सएप एप्लीकेशन में जिस ग्रुप में आप लिंक शेयर करना चाहते हैं उसमें शेयर कर देना है।

3: अगर आप किसी यूजर को लिंक शेयर करना चाहते हैं तो आप उसे भी लिंक शेयर कर सकते हैं।

व्हाट्सएप से यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर कितना पैसा कमा सकते हैं?

व्हाट्सएप से यूट्यूब पर ट्रैफिक डाइवर्ट करके आप अनलिमिटेड इनकम कर सकते हैं, क्योंकि यूट्यूब पर जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो को आ करके देखते हैं, आपकी कमाई उतनी ही तेजी के साथ आगे बढ़ती है। हालाकि कमाई इस बात पर भी डिपेंड करती है कि आपको कौन से देश से अधिक विजिटर प्राप्त हो रहे हैं।

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अमेरिका, कनाडा, लंदन जैसे देश से ट्रैफिक आता है तो आपको ज्यादा सीपीसी अर्थात कॉस्ट पर क्लिक प्राप्त होता है, वही अगर आपको इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों से विजिटर मिलते हैं तो आपको थोड़ी कम सीपीसी मिलती है।

जितनी ज्यादा सीपीसी आप के वीडियो पर मिलती है आपकी कमाई यूट्यूब वीडियो से उतनी ही ज्यादा होती है। हालांकि एक अंदाज के तौर पर अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर रोजाना 5000 व्यू जाते हैं तो आसानी से आप भारतीय रुपए में ₹500 से लेकर के ₹580 तक की कमाई कर सकते हैं।

6: यूआरएल शार्टनर के द्वारा WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

यूआरएल शार्टनर के द्वारा पैसा कमाना काफी आसान है। इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है। इस तरीके से पैसा कमाने के लिए भी व्हाट्सएप आपके लिए सहायक साबित हो सकता है। दरअसल बता दें कि यूआरएल सॉफ्टवेयर का मतलब होता है कि किसी भी यूआरएल को छोटा कर देना।

इंटरनेट पर आपको कई ऐसे प्लेटफार्म और कई ऐसी वेबसाइट प्राप्त हो जाएगी, जो ऐसा करने की सुविधा अपने यूजर को प्रदान करती है। हालांकि उनमें से सभी वेबसाइट के द्वारा इस तरीके से पैसा कमाने का मौका नहीं दिया जाता है, बल्कि कुछ ही चुनिंदा वेबसाइट है जो इस तरीके से पैसा कमाने का मौका अपने यूजर को देती है।

आपको यूआरएल सॉफ्टवेयर के द्वारा पैसा कमाने के लिए सबसे पहले किसी बेस्ट यूआरएल शार्टनर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर तैयार करना होता है।

अकाउंट बन जाने के बाद अब आप जिस यूआरएल को छोटा करना चाहते हैं, उसके लिंक को कॉपी करें और उसे लाकर के यूआरएल शार्टनर वेबसाइट पर पेस्ट करें और उसके बाद छोटे किए गए लिंक को कॉपी करके उसे व्हाट्सएप के ग्रुप या फिर व्हाट्सएप कांटेक्ट के साथ शेयर करें।

जब व्हाट्सएप यूजर के द्वारा उस लिंक पर क्लिक किया जाता है तो मुख्य कंटेंट खुलने से पहले 5 सेकंड का एक विज्ञापन दिखाई देता है और 5 सेकंड पूरा होने के बाद विज्ञापन अपने आप हट जाता है और उसे मुख्य कंटेंट दिखाई देता है।

बता दे कि यही जो 5 सेकंड का विज्ञापन है, इसे जब यूजर देखता है तो इससे ही आपकी कमाई होती है। आपकी कमाई कितनी हुई है इसे देखने के लिए आप जिस यूआरएल शार्टनर वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, उस पर जाएं, वहां पर आपको वॉलेट में अपनी कमाई का आंकड़ा दिखाई देगा।

यूआरएल शॉर्ट कैसे करें?

1: यूआरएल छोटा करने के लिए सबसे पहले आपको उस यूआरएल को कॉपी कर लेना है जिसे आप छोटा करना चाहते हैं।

2: अब आपको किसी भी यूआरएल शार्टनर वेबसाइट पर चले जाना है। हम यहां पर Shrinkearn वेबसाइट पर जा रहे हैं।

3: Shrinkearn वेबसाइट पर जाने के बाद आपको स्क्रीन पर जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें कॉपी की गई लिंक को पेस्ट करना है और सामने जो तीर वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।

4: अब इस वेबसाइट के द्वारा आपके द्वारा जो लिंक पेस्ट किया गया है उसे छोटा कर दिया जाएगा।

5: अब आपको उस लिंक को कॉपी करना है और उसे व्हाट्सएप ग्रुप या फिर व्हाट्सएप यूजर को सेंड करना है।

बेस्ट यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के नाम निम्नानुसार है।

  • Linkvertise
  • Shrinkearn
  • Shrinkme
  • Clk
  • Clicksfly
  • AdPayLink
  • Smoner
  • Uii
  • Shrtfly
  • Cutwin
  • Adshrink
  • Shorte
  • Ouo
  • Bc
  • Wi
  • Payskip
  • Al

यूआरएल शार्टनर के द्वारा व्हाट्सएप से कितना पैसा कमा सकते हैं?

हमारे ख्याल से व्हाट्सएप के द्वारा सबसे कम पैसा कमाने वाला जो तरीका है वह यही है, क्योंकि इस तरीके पर जब आप अमल करते हैं तो आप की कमाई काफी धीमी होती है, परंतु जहां कुछ नहीं है वहां थोड़ा बहुत इनकम हो जाना ही बड़ी बात है। यूआरएल शार्टनर के द्वारा व्हाट्सएप से आप रोजाना तकरीबन ₹100 से लेकर के ₹200 तक कमा सकते हैं।

हालांकि इसके लिए आपको तगड़ी मेहनत भी करनी होगी और अपना अधिक समय भी देना होगा। रोजाना अगर आप इस तरीके पर 4 से 5 घंटे अमल करते हैं तो आप आसानी से ₹100 से लेकर ₹200 तक कमा सकते हैं।

इस तरीके से आप ज्यादा कमाई की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। अगर आप 24 घंटे भी यहां पर काम करेंगे तो भी आपकी रोजाना की कमाई ₹800 से ऊपर जाना बहुत बड़ी बात होगी।

7: पीपीडी नेटवर्क के द्वारा WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

वर्तमान के समय में इंटरनेट की पहुंच हर व्यक्ति तक हो चुकी है, क्योंकि इंटरनेट काफी सस्ता हो चुका है और पहले से इसकी स्पीड भी काफी अधिक हो गई है। इसलिए हम सरलता से गेम्स, वायरल वीडियो, महत्वपूर्ण दस्तावेज, मूवी और गाने तेजी के साथ डाउनलोड कर लेते हैं।

यह इंटरनेट पैसे कमाने का भी ऑनलाइन बढ़िया तरीका है। इसके लिए आपको सबसे पहले तो पे पर डाउनलोड नेटवर्क को ज्वाइन करना होगा और उसके बाद आपको किसी भी ऐसी चीज को उस पर अपलोड करना होगा जिसे लोग डाउनलोड करने में इंटरेस्टेड होते हैं।

संबंधित प्लेटफार्म पर चीज अपलोड करने के बाद आपको उस फाइल के लिंक को कॉपी करके व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप यूजर को सेंड करना है। अगर लोग लिंक पर क्लिक करके फाइल को डाउनलोड करते हैं तो आपको उसके पैसे मिलते हैं। जितने ज्यादा डाउनलोड करवाने में आप सफल होंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे प्राप्त होंगे।

हमें पता है कि अभी तक आपको यह नहीं पता चला होगा कि आखिर पीपीडी होता क्या है। बता दे कि इसके अंतर्गत आपको पीपीडी साइट पर कोई फाइल अपलोड करनी होती है, जो लोगों के लिए काम की हो।

 जैसे कि मान लीजिए कि आपने डिजिटल मार्केटिंग पीडीएफ फाइल को पीपीडी नेटवर्क पर अपलोड किया और फिर उसके बाद लोगों के द्वारा उसे बड़े पैमाने पर डाउनलोड किया गया। इससे आपकी कमाई होती है।

पीपीडी नेटवर्क का इस्तेमाल कैसे करें?

पीपीडी नेटवर्क का इस्तेमाल कैसे करें

1: सबसे पहले आपको उस फाइल का सिलेक्शन करना है जिसे आप पीपीडी नेटवर्क पर अपलोड करना चाहते हैं।

2: अब आपको अपलोड ओशियन वेबसाइट पर चले जाना है जिसका लिंक UploadOcean.com है।

3: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको जो रजिस्टर वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है और उसके बाद अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी तथा पासवर्ड डालकर के इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लेना है।

4: अब आपको जो अपलोड वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है और जिस फाइल को आप अपलोड करना चाहते हैं उसे आप अपलोड कर सकते हैं।

कुछ प्रमुख पीपीडी नेटवर्क के नाम नीचे बताए गए हैं।

  • UP-4ever
  • IndiShare
  • net
  • ShareCash
  • Filelce
  • Dollar Upload
  • UserCloud
  • BDupload
  • DoUploads
  • Adscendmedia
  • UploadSmith
  • DropGalaxy
  • UploadOcean
  • UserUpload
  • UserDrive

पीपीडी नेटवर्क के द्वारा व्हाट्सएप से कितना पैसा कमा सकते हैं?

पीपीडी नेटवर्क के द्वारा व्हाट्सएप से रोजाना ₹200 से लेकर ₹400 तक की कमाई की जा सकती है। हालांकि इस कमाई को आप बिल्कुल सही भी ना माने, क्योंकि हमने यह आपको एक अंदाज के तौर पर बताया हुआ है।

अगर आप ज्यादा मेहनत करते हैं और आपके द्वारा जो फाइल अपलोड की गई है उसे अधिक से अधिक डाउनलोड प्राप्त होते हैं तो आप की कमाई रोजाना ₹400 से भी ज्यादा हो सकती है।

अब इस प्रकार से वास्तविक तौर पर आपको तभी यह पता चलेगा कि आखिर पीपीटी नेटवर्क से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, जब आप इस पर काम करना चालू करेंगे।

8: पेड़ प्रमोशन के द्वारा WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

वर्तमान के समय में हर व्यक्ति और कंपनी अपनी सर्विस या फिर आइटम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए और उनकी सेलिंग करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रही है। आप यही डिजिटल मार्केटिंग व्हाट्सएप के द्वारा भी कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप उपलब्ध होने चाहिए।

अगर आपके पास व्हाट्सएप ग्रुप नहीं है तो आप मुफ्त में चाहे तो खुद भी व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते हैं या फिर पहले से ही बने हुए व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही आपके पास अधिक से अधिक व्हाट्सएप नंबर भी होने चाहिए।

अगर यह दोनों चीजे आपके पास उपलब्ध है तो आप किसी भी चीज का प्रमोशन करके पैसे प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि व्हाट्सएप पर लोग अधिक समय व्यतीत करना पसंद करते हैं। ऐसे में यह तरीका आपके लिए अवश्य सहायक साबित होगा।

आप व्हाट्सएप पर एप्लीकेशन का प्रमोशन कर सकते हैं, लोकल बिजनेस का प्रमोशन कर सकते हैं, अपनी खुद की वेबसाइट या फिर ब्लॉग का प्रमोशन कर सकते हैं, अपने यूट्यूब चैनल का प्रमोशन कर सकते हैं, फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज का प्रमोशन कर सकते हैं, साथ ही नए आइटम की अथवा सर्विस की मार्केटिंग भी कर सकते हैं।

पेड प्रमोशन कैसे करें?

1: पेड़ प्रमोशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी सर्विस या फिर अपनी कंपनी का बैनर बनाना है। इसके लिए आप विभिन्न फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2: बैनर बनाने के बाद आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करना है और उसके बाद आपको किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में बैनर शेयर करना है या फिर जिस यूजर को आप बैनर शेयर करना चाहते हैं उसके साथ आप बैनर शेयर कर सकते हैं।

पेड़ प्रमोशन के द्वारा व्हाट्सएप से कितना पैसा कमा सकते हैं?

पेड़ प्रमोशन के द्वारा भी व्हाट्सएप से पैसा कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है। कुल मिलाकर हमारा यही कहना है कि आप इस तरीके पर जितना अधिक से अधिक काम करेंगे और जितना अधिक से अधिक अपना समय देंगे, आपको उतना ही ज्यादा पैसा प्राप्त होगा।

9: अपना खुद का सामान बेचकर WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

हमारा यकीन मानिए अगर आपके द्वारा अपना खुद का कोई बिजनेस किया जाता है, तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को और भी ज्यादा विस्तारित कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

इसलिए व्हाट्सएप के द्वारा मुख्य तौर पर व्हाट्सएप बिजनेस एप्लीकेशन को लॉन्च कर दिया गया है। यह एक बहुत ही पावरफुल तरीका है जो आपके बिजनेस के लिए सहायक साबित हो सकता है। आपको करना यह है कि आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप बिजनेस नाम की एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है और इस पर फोन नंबर के द्वारा अकाउंट बना लेना है।

अकाउंट का निर्माण करने के बाद आपको ऐसे व्हाट्सएप यूजर की लिस्ट बनानी है जो आपके सामान को खरीद सकते हैं और उसके बाद आपको उन्हें एक ग्रुप में ज्वाइन कर देना है।

इसके बाद आपको अपने आइटम की फोटो कैप्चर करके उसे व्हाट्सएप पर शेयर कर देना है। अगर किसी यूजर को आपका आइटम पसंद आता है तो वह आपको व्हाट्सएप पर ही संपर्क करेगा और आइटम पसंद आने पर उसकी खरीदारी कर लेगा। इस प्रकार से व्हाट्सएप के द्वारा आप अपना सामान बेच कर घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

खूद का सामान व्हाट्सएप पर कैसे बेचे?

खुद का सामान बेचने के लिए आप जिस चीज को बेचना चाहते हैं, उसकी फोटो क्लिक करें और उसके बाद उसकी फोटो को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और कांटेक्ट पर आपको शेयर कर देना है।

याद रखे की फोटो शेयर करने की साथ ही साथ आपको अपने सामान का दाम भी लिख देना है और आप कितने दिन में सामान डिलीवर कर देंगे, इसकी भी जानकारी आपको देनी है।

अपना खुद का सामान बेचकर व्हाट्सएप से कितना पैसा कमा सकते हैं?

अपना खुद का सामान बेचकर व्हाट्सएप से पैसा कमाने में आप तभी सफल होंगे, जब आपका सामान लोगों को पसंद आएगा और वह उसकी खरीदारी करेंगे।

अब यहां पर यह बता पाना काफी मुश्किल है कि आप इस काम के द्वारा कितना पैसा कमा सकेंगे, क्योंकि आप जो सामान बेच रहे हैं उसकी मूल कीमत क्या है और आपको उस सामान को बेचने पर कितना फायदा हो रहा है, यह सभी बातें यहां पर लागू होती है।

10. व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाए?

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के जो भी तरीके होते हैं उन पर अमल करने के लिए और उन्हें सफल बनाने के लिए आपके व्हाट्सएप पर अलग-अलग ग्रुप होने चाहिए और आपने उन्हें ज्वाइन करके रखा हुआ होना चाहिए, क्योंकि जब आप किसी व्हाट्सएप यूजर को मैसेज सेंड करते हैं तब वह सिर्फ उसके पास ही जाता है।

परंतु जब आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज डालते हैं तो उस व्हाट्सएप ग्रुप में जितने भी लोग मौजूद होते हैं, उन सभी के पास वह मैसेज पहुंच जाता है।

ऐसे में आप खुद ही सोचिए कि आप सिर्फ एक लिंक अगर व्हाट्सएप ग्रुप में डालते हैं तो उसे 250 से भी अधिक लोग देखते हैं। उनमें से अगर आधे लोग भी आपके लिंक पर क्लिक करके आगे की कार्रवाई करते हैं तो आपको तगड़ा फायदा प्राप्त होता है।

व्हाट्सएप पर ग्रुप बना करके आप ग्रुप में एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं, रेफरल प्रोग्राम चलाने वाली एप्लीकेशन के डाउनलोडिंग लिंक को शेयर कर सकते हैं, पीपीडी नेटवर्क का इस्तेमाल व्हाट्सएप ग्रुप के लिए कर सकते हैं।

 इसके अलावा आप व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा ही अपने यूट्यूब या फिर ब्लॉग पर ट्रैफिक भी डाइवर्ट कर सकते हैं। इन सभी चीजों को करने के लिए आपको व्हाट्सएप ग्रुप बनाना आना चाहिए। व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की प्रोसेस निम्नानुसार है।

1: व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद सीधा आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन कर लेनी है।

2: अब आप को ऊपर की तरफ कोने में जो तीन बूंदी दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है और उसके बाद जो न्यू ग्रुप वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है।

3: अब आपके मोबाइल में जो कांटेक्ट सेव है, उनमें से जितने भी लोग व्हाट्सएप चलाते हैं, उन सभी के नाम आपको दिखाई देते हैं।

4: अब जिन लोगों को अपने ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं उनके नाम पर क्लिक करके उन्हें अपने ग्रुप में शामिल कर सकते हैं।

5: निश्चित मात्रा में लोगों के नाम पर क्लिक करने के बाद आपको जो तीर वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।

6: अब आपको जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें आपको अपने ग्रुप का नाम दर्ज करना है। यहां पर आप अपनी मर्जी से किसी भी नाम को दर्ज कर सकते हैं।

7: अब आपको नीचे देखना है। नीचे आपको जो √ वाला निशान दिखाई दे रहा है, उसी पर क्लिक कर देना है।

इतनी प्रोसेस जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो व्हाट्सएप पर ग्रुप बन करके तैयार हो जाता है। आप व्हाट्सएप पर ग्रुप बना करके पैसे कमाने के जो भी उपाय है, उस पर आप अमल कर सकते हैं।

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

आप अपनी इच्छा के अनुसार व्हाट्सएप से किसी भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं। हालांकि वह तरीके लीगल होने चाहिए। हमने आपको इसी आर्टिकल में व्हाट्सएप से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके बताए हुए हैं।

आर्टिकल में दिए हुए किसी भी तरीके पर अगर आप काम चालू करते हैं तो आप रोजाना अच्छी इनकम व्हाट्सएप के द्वारा कर सकते हैं। आर्टिकल में जो तरीके आपको बताया गया है उनमें से किसी तरीके में आपको ज्यादा कमाई हो सकती है तो किसी तरीके में आपको थोड़ी कम कमाई हो सकती है परंतु आपकी कमाई अवश्य होगी।

क्या WhatsApp से पैसे कमाना लीगल है?

जी हां! व्हाट्सएप से पैसे कमाना बिल्कुल लीगल है, परंतु इसके लिए आपको कुछ आवश्यक नियमों को ध्यान में रखने की आवश्यकता है, जो कि निम्नानुसार है।

अगर आप व्हाट्सएप के द्वारा किसी भी चीज की रिसेलींग कर रहे हैं तो आपको बेची जाने वाली चीज के प्रति पूर्ण रूप से जिम्मेदार होना चाहिए, साथ ही आपको सप्लायर की ट्रांजैक्शन इनफार्मेशन यूजर के साथ शेयर करनी चाहिए।

व्हाट्सएप के द्वारा व्यक्तिगत तौर पर ना तो आपको कोई पेमेंट की जाती है ना ही व्हाट्सएप प्रोसेसिंग, पेमेंट या फिर दूसरे सेल्स से संबंधित ट्रांजैक्शन की जिम्मेदारी लेता है। व्हाट्सएप के द्वारा आप किसी भी प्रकार की इलीगल चीजों की बिक्री नहीं कर सकते हैं। किसी प्रकार का ड्रग आप व्हाट्सएप के द्वारा नहीं भेज सकते हैं। तंबाकू, एल्कोहल, सप्लीमेंट, एनिमल और मेडिकल, हेल्थ केयर से संबंधित प्रोडक्ट व्हाट्सएप पर बेचना प्रतिबंधित है।

WhatsApp से कितना पैसा कमा सकते हैं?

हमने आपको आर्टिकल में व्हाट्सएप से पैसा कमाने के अलग-अलग तरीके बताए हुए हैं।‌ अब यह आपके ऊपर या फिर यूज़र के ऊपर डिपेंड करता है कि वह व्हाट्सएप से कौन से तरीके से पैसे कमाना चाहता है और वह कौन से तरीके पर काम कर रहा है।

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के दो तरीके हैं, उनमें से किसी तरीके में ज्यादा कमाई होती है तो किसी तरीके में कम कमाई होती है।

इसलिए कोई भी व्यक्ति आपको यह पक्के तौर पर नहीं बता सकता है कि व्हाट्सएप से कितना पैसा कमाया जा सकता है। हालांकि एक बात तो तय है कि अगर आप व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए सीरियस होकर के काम करते हैं तो धीरे-धीरे आप व्हाट्सएप से काफी अच्छी इनकम प्राप्त करने में कामयाब हो जाएंगे।

और जब आप एक बार व्हाट्सएप से पैसा कमाने के आदी हो जाएंगे तो उसके बाद लगातार आपकी महीने की इनकम में या फिर दैनिक इनकम में बढ़ोतरी होती जाएगी।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको whatsapp से पैसे कमाने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

FAQ:

Q: व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए 2022?

ANS: व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग पर काम कर सकते हैं। लिंक शार्टनिंग पर काम कर सकते हैं अथवा अपने ब्लॉग या फिर यूट्यूब पर ट्रैफिक डायवर्ट कर सकते हैं।

Q: रोज ₹ 500 कैसे कमाए?

ANS: रोज ₹500 की कमाई करने के लिए आप ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढ सकते हैं या फिर आप फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

Q: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

ANS: रोजाना 1000 कमाने के लिए एप डेवलपमेंट का काम किया जा सकता है या फिर एफिलिएट मार्केटिंग पर भी काम किया जा सकता है।

Q: घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?

ANS: आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं या फिर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना स्टार्ट कर सकते हैं। अगर यह सफल हो जाता है तो आगे चलकर आपकी हर महीने की कमाई लाखों में होगी।

Q: गूगल से पैसे कैसे कमाए?

ANS: आप इस सवाल को गूगल पर सर्च करके विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

ANS: मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद आर्टिकल में जो तरीका बताया गया है उस पर काम करना शुरू कर देना है।

Q: व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पैसे कैसे कमाए?

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के जो भी तरीके होते हैं उन पर अमल करने के लिए और उन्हें सफल बनाने के लिए आपके व्हाट्सएप पर अलग-अलग ग्रुप होने चाहिए और आपने उन्हें ज्वाइन करके रखा हुआ होना चाहिए, क्योंकि जब आप किसी व्हाट्सएप यूजर को मैसेज सेंड करते हैं तब वह सिर्फ उसके पास ही जाता है,अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पढ़ें।

Q: क्या व्हाट्सएप पर ब्लॉग ट्रेफिक भेज कर पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हां, ब्लॉग ट्रेफिक भेज कर आप व्हाट्सएप एप्लीकेशन से रियल मनी आर कर सकते हैं, यह तरीका ऐसे ही लोगों के लिए सहायक और फायदेमंद साबित होगा, जो लोग अपनी खुद की वेबसाइट चलाते हैं या फिर अपना खुद का ब्लॉग

Q: व्हाट्सएप से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं ?

व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं, एप्लीकेशन से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग या पेड प्रमोशन

Q: एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप से कैसे पैसे कमा सकते हैं?

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा काम है जिसे अगर आप सफल कर ले जाते हैं तो आपको घर बैठे ही लाखों रुपए की इनकम अवश्य प्राप्त होगी। एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत आपको आइटम/ सर्विस के लिए लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है, उसी लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति अगर सर्विस या फिर आइटम की खरीदारी करता है तो आपको संबंधित एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा कमीशन प्रदान किया जाता है। इससे अधिक जानकारी आपको आर्टिकल में प्रोवाइड की गई है

Q: रिसेलिंग किसे कहते हैं?

इंटरनेट पर और गूगल प्ले स्टोर पर रिसेलर एप्लीकेशन की काफी भरमार है। आप इन एप्लीकेशन पर मौजूद आइटम को व्हाट्सएप के जरिए बेच करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। इस प्रकार की एप्लीकेशन से आइटम बेचना और पैसे प्राप्त करना बहुत ही आसान होता है।

Q: व्हाट्सएप से रिसेलिंग कैसे करें?

इस विषय के बारे में आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है, जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े

Q: रेफर एंड अर्न एप्लीकेशन से व्हाट्सएप से कितना पैसा कमा सकते हैं?

रेफरल एप्लीकेशन के द्वारा सामान्य तौर पर ₹20 से लेकर के ₹50 दिए जाते हैं। वहीं अगर आप किसी ऐसे रेफरल प्रोग्राम के जरिए पैसे कमाने का प्रयास कर रहे हैं, जहां पर आपको प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर ₹100 दिया जाता है और अगर आप रोजाना उस प्रोग्राम के अंतर्गत 5 लोगों को भी रेफर कर लेते हैं।

आज के हमारे इस आर्टिकल में जिसका शीर्षक व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए हमने आपको बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है इस लेख में अपने आप को व्हाट्सएप एप्लीकेशन से पैसे कमाने के भिन्न-भिन्न तरीकों के बारे में बताया है जिनमें एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न, ब्लॉगिंग,रिसेलिंग आदि शामिल है! हमने आपको यूट्यूब पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाने के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान की है, हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा! और आप जान गये होगे की आख़िर WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

यह भी पढ़े:

यदि आपने हमारा आज का यह लेख अच्छी तरह से पूरी तरह पढ़ लिया है तो अब आपको व्हाट्सएप से पैसे कमाने के सभी तरीकों (WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?) के बारे में पता लग चुका है तथा आप व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करें!

यदि आपका कोई सवाल यह सुझाव है इस आर्टिकल को लेकर तो आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं हम आपके सवाल का अवश्य उत्तर देंगे, हम अपने इस वेबसाइट पर ऐसे ही महत्वपूर्ण विषयों पर ब्लॉग पोस्ट करते रहते हैं, अतः हमारे ब्लॉक से जुड़े रहें!

28 COMMENTS

  1. आपने काफी अच्छे से हमारे साथ में WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके बताए है। आपकी वैबसाइट पर लिखी गयी जानकारी बहुत ही अच्छी होती है। आप इसी प्रकार हमारे साथ में पैसे कमाने के बारे में जानकारी शेयर करनी चाहिए।

  2. इस उपयोगी और अद्भुत पोस्ट को साझा करने के लिए धन्यवाद। हम वास्तव में आपकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं। यह मेरे लिए बहुत उपयोगी और ज्ञानवर्धक है।
    हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद। बहुत – बहुत धन्यवाद।
    सादर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here