Android फ़ोन को iPhone कैसे बनाये? (1 क्लिक में)

13

अगर आप अपने Android phone से Bore हो चुके हो और उसके theme, look, design से भी bore हो गए हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी trick & app के बारे में बताऊंगा। जिससे आप अपने Android phone को IOS convert कर सकोगे और आपका फ़ोन एक दम iphone की तरह लगने लगेगा।

इंटरनेट पर एसे बहुत सारे लॉंचर ऐप्स मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने एंड्राइड फ़ोन को आईफ़ोन जैसा लुक दे सकते हैं। आइये देखते हैं कैसे?


अपने किसी भी Android फ़ोन को iPhone कैसे बनाये?

#1: सबसे पहले अपने android मोबाइल फ़ोन में iOS Launcher iPhone 15 एप्लीकेशन install कर ले.

Download

#2: जैसे ही एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाए अब उसे ओपन करें।

#3: अब आपको Terms Of Service एक्सेप्ट करना है तभी आप Android को iPhone में बदल सकते हैं।accept terms


#4: अब आपको भाषा Select कर लेनी है।choose language

#5: अब आप इसके होमपेज पर Set as Default पर क्लिक करना है।set as default

#6: दोस्तों अब आप अपने android मोबाइल फ़ोन को बिल्कुल IPhone की तरह use कर सकते हो.iOS Look


All settings को customize करे के बाद save कर दे अब आप अपने Android phone में ही iPhone का मज़ा ले सकते हो.

iOS Launcher iPhone 15 के फायदे

  • यह लांचर काफी ज्यादा पावरफुल है और इसको करीब 1 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
  • iOS लांचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह मात्र 12 एमबी का है।
  • इसकी सहायता से आप का एंड्रॉयड स्मार्टफोन पूरे तरीके से आईफोन की तरह ही कार्य करता है।
  • इसके साथ ही इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से सभी एप्लीकेशन के आईकन भी iOS आइकन की तरह ही दिखाई देता है।
  • यह लॉन्चर पूर्ण तरीके से एंड्रॉयड को आईफोन की तरह बना देता है।

अगर आपको इन स्टेप्स में कोई दिक़्क़त आ रही है तो आप यह वीडियो देख सकते हो;


तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी android मोबाइल फ़ोन को iphone ios में convert कर सकते हो.

यह भी पढ़ें: एंड्राइड मोबाइल की सबसे ज़बरदस्त ट्रिक (Mobile Tricks in Hindi)

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

क्या एंड्रॉयड को iPhone में बदला जा सकता है?

एंड्राइड को पूर्ण तरीके से आईफोन में बदलना तो काफी ज्यादा मुश्किल है क्योंकि ऐसा संभव नहीं है। लेकिन अगर आप अपने एंड्रॉयड को एक आईफोन वाली लुक देना चाहते हैं तो आप iPhone Launcher का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसकी सहायता से आपका एंडॉयड फोन आईफोन की तरह ही दिखाई देगा।


अपने Android को Apple जैसा कैसे बनाएं?

एंड्राइड को एप्पल जैसा बनाने के लिए आप को iOS Launcher iPhone 15 नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। इसके बाद इसमें आपको सेट अप करना है तथा आप का एंड्रॉयड स्मार्टफोन एप्पल जैसा दिखाई देने लग जाएगा।

Previous articleकिसी भी मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाये? (4 गुना तक)
Next articleEmail/Gmail Account (ID) Recover Kaise Kare?
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here