यदि आपका कोई दोस्त जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है या फिर इंटरनेट पर कहीं से आपने जाना है कि जीबी व्हाट्सएप एक कमाल की एप्लीकेशन है। तो इस पोस्ट में हम आपको GB WhatsApp क्या है? इसके खास फीचर्स क्या हैं? फायदे, नुकसान इत्यादि पूरी जानकारी देने वाले हैं।
आंकड़ों के अनुसार भारत में 500 मिलियन से अधिक लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं जिसका सीधा सा मतलब है कि करोड़ों की संख्या में आज व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग अपने परिवार, दोस्तों के साथ बातचीत करने के साथ-साथ बिजनेस के लिए भी करते हैं।
ऑडियो, वीडियो कॉल, व्हाट्सएप स्टेटस, ग्रुप जैसे ढेरों फीचर्स का इस्तेमाल हम लोग रोजाना व्हाट्सएप में करते हैं लेकिन अगर मैं कहूं कि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए किसी खास व्यक्ति से अपना लास्ट सीन हाइड कर सकते हैं। ऑटोमेटिकली रिप्लाई कर सकते हैं। एक साथ बड़ी-बड़ी वीडियो फाइल्स शेयर कर सकते हैं और किसी के द्वारा डिलीट किए गए व्हाट्सएप स्टेटस को भी देख सकते हैं, और भी बहुत कुछ.. जी हां इन सभी फीचर्स का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल में आपको जीबी व्हाट्सएप इंस्टॉल करना होगा। अब यह GB WhatsApp क्या है? और कैसे काम करती है आइए पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।
GB WhatsApp App Detail
App Name: | GBWhatsapp |
Version: | Latest Version |
Software Category: | App |
Size: | 48.9 MB |
Requirement: | Android 5.1+ |
Root Requirement: | Non Root |
Last Update: | Recently |
Total Downloads: | 5 million + |
RATING: | 3.3 ( 1506606 ratings ) |
GB WhatsApp क्या है? (What is GB WhatsApp in Hindi)
सरल शब्दों में समझें तो जीबी व्हाट्सएप एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जोकि व्हाट्सएप की ऑफिशियल एप्लीकेशन का Clone है। यानी कि ओरिजिनल ऐप जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है उसके सारे फीचर्स जीबी व्हाट्सएप नामक इस डुप्लीकेट एप्लीकेशन में मिल जाते हैं।
और साथ ही कुछ ऐसे एडवांस फीचर कंपनी द्वारा इस App में डाले गए हैं जिससे आप व्हाट्सएप पर कई मजेदार सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। और खास बात यह है कि इन सबके लिए आपको कोई पैसा खर्च करना नहीं पड़ता। आज जीबी व्हाट्सएप की पॉपुलैरिटी की वजह से इसके मजेदार फीचर्स के कारण इस एप का इस्तेमाल भारत समेत दुनिया के कई देशों में किया जाता है।
गजब की बात यह है कि जिस तरह आप मात्र 2 मिनट में नार्मल व्हाट्सएप ऐप में अकाउंट बनाते हैं उसी तरह अपने मोबाइल नंबर की मदद से जीबी व्हाट्सएप में account बनाकर अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ चैटिंग करने का एक्सपीरियंस और भी मजेदार बना सकते हैं।
GB WhatsApp Features In Hindi
Last Seen Freeze
हाल ही में WhatsApp के ऑफिशल एप में एक फीचर आया था जिसके जरिए हम अपने WhatsApp पर लास्ट सीन स्टेटस को लोगों से हाइड कर सकते हैं। लेकिन GB WhatsApp यूजर हैं तो आप अपने लास्ट सीन को फ्रीज कर सकते हैं! इससे होगा क्या जब भी कोई यूज़र आपका एकाउंट देखेगा तो वहां पर उसको कोई और ही टाइम देखने को मिलेगा।
और वह whatsapp यूजर आपके ऑनलाइन रहते हुए भी यह पता नहीं कर पाएगा कि आपने आखरी बार WhatsApp का इस्तेमाल कब किया था।
Zoom Profile
हालांकि WhatsApp पर नए नए अपडेट आते रहते हैं लेकिन आज भी इंस्टाग्राम की तरह ही WhatsApp पर किसी की DP/ प्रोफाइल को clearity से देखने के लिए उसे Zoom नहीं कर सकते!
जो कि एक बहुत बड़ा restriction है WhatsApp यूजर्स के लिए लेकिन इस समस्या को GB WhatsApp ने सुलझा दिया है, आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर किसी DP को जूम कर पाएंगे।
Copy Status
GB WhatsApp आपको किसी भी WhatsApp यूजर के द्वारा अपलोड किए गए स्टेटस को कॉपी करने की अनुमति देता है। आप आसानी से दूसरे की फोटो या वीडियो स्टेटस को क्लिपबोर्ड में कॉपी कर उसका यूज़ कर सकते हैं.
Send 90 Images
यदि आप सालों से WhatsApp ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि WhatsApp पर हम एक बारी में कुछ लिमिटेड फोटोस ही भेज सकते हैं। आप अधिकतम 10 फोटोस किसी के साथ भेज सकते हैं लेकिन जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के बाद आप किसी भी यूजर/Group को एक साथ 90 फोटोज तक भेज सकते हैं जो कि एक शानदार फीचर है।
Send Audio File Up To 100mb
वैसे तो सामान्यतः WhatsApp पर बड़ी ऑडियो फाइल भेजने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन GB WhatsApp का इस्तेमाल कर आप बड़ी बड़ी ऑडियो फाइल्स 100mb एमबी तक कि audio किसी यूज़र को या ग्रुप में शेयर कर सकते हैं।
Video Size 30 MB
जहाँ ऑफिशियल व्हाट्सएप में हम 16mb तक की वीडियोस अधिकतम सेंड कर सकते हैं। वही GB WhatsApp पर आप 30 एमबी की वीडियोस को आसानी से किसी भी ग्रुप में या यूजर को साझा कर सकते हैं!
Hide Double/Second Tick
WhatsApp में अब आप double tick को आसानी से हाइड कर सकते हैं। लेकिन Gb WhatsApp में आप न सिर्फ bluetick बल्कि डबल टिक को भी हाइड कर सकते हैं। जिससे दूसरे यूजर को यह पता नहीं लगेगा कि आप तक मैसेज पहुंचा है कि नहीं और आप उसके मैसेज को आसानी से read कर सकते हैं तो है ना कमाल का यह फीचर।।
Change WhatsApp Layout
दोस्त इतने सारे फीचर्स के साथ साथ यदि आप WhatsApp के look में भी बदलाव लाना चाहते हैं! और अपने मन पसंद colors layout में सेट करना चाहते हैं!
तो आपको कहीं सारी Themes लाइब्रेरी इसमें मिल जाएंगी! आप किसी भी Theme को select कर उसे Whatsapp पर सेट कर सकते हैं।
Stop Receiving Calls
यदि आप चाहते हैं कि कोई भी व्हाट्सएप यूजर आपको बेवजह कॉल ना करके आपको परेशान ना करें! तो ऐसे में यह सुविधा भी आपको Gb WhatsApp में दी गई है आप चाहते हैं Gb WhatsApp में आपको जिन लोगों की call नहीं आनी चाहिए उन लोगों को select कर सकते हैं।
Change Miss Call Icon
दोस्तों यही इसके फीचर्स खत्म नहीं होते Gb WhatsApp पर आपको आने वाली मिस कॉल और कॉल icon को पूरी तरीके से चेंज कर सकते हैं। और वहां पर अपना मनपसंद color सेट कर सकते हैं। अगर यदि कोई ऐसा आपका दोस्त देखता है तो वह चौंक सकता है।
तो इन सभी कमाल के फीचर्स को जानकर जरूर आपके मन में इस App को Download करने को लेकर उत्सुकता हो रही होगी तो चलिए अब हम जानते हैं.
GB WhatsApp के फायदे?
ऊपर बताई गई विशेषताओं के आधार पर इसके फायदे तो अनेक हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ और फायदे आपको इसमें मिल जाते है जो कि नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स को बिल्कुल नहीं मिलते।
- पहला GB व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन में आप एक साथ दो दो नंबर पर व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं।
- आप बिजनेस अकाउंट की तरह जीबी व्हाट्सएप में भी ऑटो रिप्लाई फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके अलावा इस एप में आपको whatsapp पर themes, icon बदलने का मौका मिलता है, जिससे अपने चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आपको कई सारे प्राइवेसी ऑप्शन भी दिए जाते हैं।
GB WhatsApp के नुकसान?
- इस ऐप का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा रिस्क यही है की एप का उपयोग करते हुए आप नहीं जान सकते की इसे App में आपका डाटा कहा होस्ट होता है? आपके डाटा का क्या इस्तेमाल होता है? क्योंकि कोई भी कंपनी या अथॉरिटी आपके डाटा की सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं लेती।
- यही नहीं इस तरह के ऐप का इस्तेमाल करने पर वायरस और मालवेयर आने का खतरा रहता है ऐसी एप्लीकेशन आमतौर पर हैंग भी हो जाती हैं।
- क्योंकि इस तरह की थर्ड पार्टी एप्स किसी सर्वर पर होस्टेड नहीं होती है इसीलिए यह संभव है कि कोई थर्ड पार्टी कंपनी या व्यक्ति आपके मैसेजेस को रीड कर सकता है।
- अगर आपने व्हाट्सएप का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड किया हुआ है और साथ में आपने जीबी व्हाट्सएप को भी इंस्टॉल किया है तो जैसे ही आप अपने पुराने नंबर से gb whatsapp में नया अकाउंट बनाएंगे तो ऑफिशल एप का अकाउंट बंद हो सकता है।
- क्योंकि हर एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर safe है या नहीं इसके लिए प्ले प्रोटेक्ट द्वारा वेरीफाई किया जाता है। लेकिन यह एप प्ले स्टोर पर नहीं है इसलिए यह सिक्योर Apps की सूची में शामिल नहीं होता।
- इंटरनेट के माध्यम से लाखों लोग इस एप को डाउनलोड करते हैं लेकिन खास बात यह है कि इसकी कोई भी ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है।
GB WhatsApp पर अकाउंट कैसे बनाएं और इस्तेमाल कैसे करे?
जीबी व्हाट्सएप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के पश्चात आपको उसे इंस्टॉल करना होता है और इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए इस पर अपना अकाउंट बनाना होता है।
अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपके पास वर्किंग फोन नंबर होना चाहिए और जब आप अकाउंट बनाने की प्रक्रिया को शुरू करें तब फोन नंबर आपके मोबाइल में भी होना चाहिए। आइए जीबी व्हाट्सएप अकाउंट क्रिएशन की प्रोसेस जान लेते हैं।
1: जीबी व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको जीबी व्हाट्सएप ओपन करना है। ऐसा करने से आपको एग्री एंड कंटिन्यू वाली जो बटन दिखाई दे रही है, उसी पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होता है।
2: आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमें बाय डिफॉल्ट इंडिया कंट्री सेट होगी। इसे वैसा ही रहने दे और नीचे जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है वहां पर आपको अपना फोन नंबर enter करना है। इसलिए अपना फोन नंबर enter कर दे। जो फोन नंबर आप enter कर रहे हैं वह आपके मोबाइल में मौजूद भी होना चाहिए। उसके बाद आपको नीचे हरे रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही नेक्स्ट बटन दबाना है।
3: अब आपको एडिट और ok इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से आप को ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4: अब आपको कंफर्म और वेरीफाई विद s.m.s. इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। इनमें से आप को वेरीफाई विद s.m.s. वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5: अब जीबी व्हाट्सएप के द्वारा आपके फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाता है, जो कि 6 अंकों का होता है। आपको मैसेज बॉक्स में जाकर इस पासवर्ड को कॉपी करना है और स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में enter कर देना है।
6: आपके द्वारा जैसे ही पासवर्ड एंटर किया जाता है वैसे ही जीबी व्हाट्सएप के द्वारा वेरीफाइंग का मैसेज आपकी स्क्रीन पर आता है। यानी कि जीबी व्हाट्सएप आपके वन टाइम पासवर्ड को वेरीफाई कर रहा है।
7: अब आपको बैकअप लेने के लिए कहा जाता है। इसके अंतर्गत कंटिन्यू और नोट नाऊ की बटन दिखाई देती है।
8: यहां पर आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपकी स्क्रीन पर अलाऊ बटन आएगी, उस पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से जीबी व्हाट्सएप बैकअप लेना चालू कर देगा।
9: अब आपको skip और give permission जैसे ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से आपको skip ऑप्शन पर क्लिक करना है।
10: अब आपकी स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स आपको दिखाई दे रहा होगा। वहां पर आपको अपना नाम enter करना है और ऊपर जो प्रोफाइल फोटो वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके गैलरी में से जीबी व्हाट्सएप पर अपनी प्रोफाइल फोटो लगा लेनी है और सबसे आखरी में नीचे दिखाई दे रही नेक्स्ट बटन दबाना है।
बस इतनी कार्यवाही जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो जीबी व्हाट्सएप अकाउंट बन जाता है और उसके बाद आप जीबी व्हाट्सएप के होम पेज पर चले जाते हैं, जहां पर आपको चैट, कॉल और ग्रुप जैसे ऑप्शन दिखाई देते हैं।
GB WhatsApp की विशेषताएं?
आखिर जीबी व्हाट्सएप में ऐसी क्या विशेषता है जिसकी वजह से ओरिजिनल व्हाट्सएप एप्लीकेशन की जगह पर लोगों के द्वारा जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करने पर ही तवज्जो दिया जा रहा है। यह सवाल हर उस यूजर के मन में होता है जो जीबी व्हाट्सएप के बारे में पहली बार सुनता है और इसे डाउनलोड करने के बारे में सोचता है। आइए आगे जीबी व्हाट्सएप के कुछ शानदार फीचर्स के बारे में जानते हैं जो आपको शायद ओरिजिनल व्हाट्सएप एप्लीकेशन में नहीं प्राप्त होते हैं।
चैट और मैसेज में पासवर्ड लगा सकते हैं
जीबी व्हाट्सएप पर अगर आप किसी व्यक्ति को कोई मैसेज करते हैं और आप चाहते हैं कि उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर भेजा गया मैसेज कोई अन्य ना पढ़ सके, तो आप स्पेशल तौर पर उस व्यक्ति की प्रोफाइल के चैटिंग को लॉक कर सकते हैं।
ऐसा करने पर जब आप उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा जिसे enter करने पर ही व्यक्ति की चैटिंग ओपन होगी, जिसे सिर्फ आप ही पढ़ सकेंगे। यह सुविधा भी आपको सामान्य व्हाट्सएप में नहीं मिलती है।
थीम बदल सकते हैं
आप जीबी व्हाट्सएप के होम स्क्रीन का जो बैकग्राउंड है उसे अट्रैक्टिव बैकग्राउंड में चेंज कर सकते हैं। आपको जीबी व्हाट्सएप में इनबिल्ट थीम मिल जाती है जिनमें से आप अपनी पसंदीदा थीम का सिलेक्शन कर सकते हैं और उसे बैकग्राउंड थीम के तौर पर सेट कर सकते हैं और अपने जीबी व्हाट्सएप को अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
इंटरनेट बंद कर सकते हैं
अगर आप थोड़े समय के लिए व्हाट्सएप चलाने में interest नहीं है तो आप जीबी व्हाट्सएप के अंदर इंटरनेट को स्विच ऑफ भी कर सकते हैं। हालांकि ऐसा करने से आप की दूसरी एप्लीकेशन जैसे कि यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। आप उन एप्लीकेशन को ओपन करके इंटरनेट के जरिए संबंधित चीज देख सकेंगे।
ऑफलाइन बैकअप ले सकते हैं
आप अपने व्हाट्सएप डाटा का ऑफलाइन बैकअप भी जीबी व्हाट्सएप एप्लीकेशन की सहायता से क्रिएट कर सकते हैं। सामान्य व्हाट्सएप एप्लीकेशन में आपको यह प्राप्त नहीं होता है।
ब्लूटिक छुपा सकते हैं
सामान्य तौर पर व्हाट्सएप पर आपको जो मैसेज आता है और आप जब उस मैसेज को पढ़ लेते हैं तो मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को यह पता चल जाता है कि आपने मैसेज पढ़ लिया है।
यही सेम काम जब आप किसी व्यक्ति को मैसेज भेजते हैं और उसके द्वारा आपके व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ लिया जाता है तो आपके मैसेज में ब्लू टिक की लाइन आ जाती है, जिसका मतलब यह होता है कि सामने वाले ने आपका मैसेज पढ़ लिया है, परंतु जीबी व्हाट्सएप में आप चाहे तो ब्लू टिक को छुपा सकते हैं ताकि सामने वाले को यह पता ना चले कि आपने उसका मैसेज पढ़ा है अथवा नहीं।
स्टेटस सीन छुपा सकते हैं
किसी ने अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया हुआ है और आप जब उसका स्टेटस देख लेते हैं तब सामने वाला यह जान जाता है कि आपने उसका स्टेटस देख लिया है परंतु आप चाहे तो ऐसा होने से रोक सकते हैं। इसके लिए जीबी व्हाट्सएप में आपको यह सुविधा मिल जाती है। ऐसा करने से आप सामने वाले का स्टेटस भी देख लेंगे और उसे यह पता भी नहीं चलेगा कि आपने उसका स्टेटस देख लिया है।
टाइपिंग छुपा सकते हैं
किसी व्हाट्सएप यूजर को जब आप कोई मैसेज भेजने के लिए टाइपिंग करते हैं, तो सामने वाले को आपकी प्रोफाइल फोटो के नीचे टाइपिंग लिखा हुआ दिखाई देता है। आप चाहे तो इसे छुपा सकते हैं। यह सुविधा भी आपको जीबी व्हाट्सएप के द्वारा दी जाती है परंतु ओरिजिनल व्हाट्सएप एप्लीकेशन में शायद आपको यह सुविधा नहीं मिलती है।
24 घंटे ऑनलाइन दिखा सकते हैं
आप चाहे तो अपने आप को 24 घंटे ऑनलाइन दिखाने के लिए जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से जब किसी व्यक्ति के द्वारा आपको मैसेज करने के लिए टाइपिंग की जाएगी तो उसे यह लगेगा कि आप ऑनलाइन हैं जबकि वास्तव में ऐसा नहीं होगा।
आवाज बदल सकते हैं
जीबी व्हाट्सएप में आपको अपनी आवाज को चेंज करने की सुविधा भी मिलती है। इसके लिए जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं, उसकी प्रोफाइल को ओपन करें और उसके बाद ऊपर दिखाई दे रहे तीन बूंदी पर क्लिक करें।
अब आपको नीचे आने पर जो वॉइस चेंजर वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपको none, robot, baby, teenager, deep, drunk, fast, underwater, slowmotion, reverse, fun#1 जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और अपनी आवाज को चेंज करके सामने वाले व्यक्ति को ऑडियो मैसेज सेंड कर सकते हैं।
चैट सर्च कर सकते हैं
जीबी व्हाट्सएप में आप किसी स्पेशल चैट को सर्च कर सकते हैं। इसके लिए जिसे मैसेज भेजना है उसकी प्रोफाइल ओपन करें और ऊपर दिखाई दे रही 3 बूंदी पर क्लिक करें। अब जो सर्च वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करें और जो मैसेज आप ढूंढना चाहते हैं उसे टाइप करके सर्च कर ले।
नोटिफिकेशन म्यूट कर सकते हैं
अगर आपको व्हाट्सएप पर किसी यूजर के द्वारा बार-बार मैसेज किया जा रहा है और आप उससे परेशान हो रहे हैं तो आप उसके द्वारा आने वाले मैसेज को म्यूट कर सकते हैं। इसके लिए उस व्यक्ति की प्रोफाइल को ओपन करें। ऊपर दिखाई दे रहे 3 बूंदी पर क्लिक करें और जो म्यूट ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके 8 घंटे या फिर 1 दिन के लिए नोटिफिकेशन म्यूट कर दें।
Whatsapp.web का इस्तेमाल कर सकते हैं
अगर आपको अपने व्हाट्सएप को कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की बड़ी स्क्रीन पर देखना है तो ऐसा करने की सुविधा भी आपको यहां पर मिलती है। इसके लिए आपको किसी अन्य डिवाइस की आवश्यकता नहीं है।
बस आपको व्हाट्सएप वेब स्कैनर को अपने एप्लीकेशन में ओपन करना है और लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे व्हाट्सएप वेब के क्यूआर कोड को स्कैन कर देना है। ऐसा करने से आपका व्हाट्सएप अकाउंट कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की स्क्रीन पर आ जाएगा।
वेब फोटो सर्च कर सकते हैं।
यह भी जीबी व्हाट्सएप के द्वारा दी जाने वाली एक कमाल की सुविधा है। इस सुविधा के अंतर्गत आप किसी भी फोटो को जीबी व्हाट्सएप में ही सर्च कर सकते हैं और उसे यूज़र को सेंड कर सकते हैं। इसके लिए जिसे मैसेज भेजना है उसकी प्रोफाइल ओपन करें। ऊपर दिखाई दे रही तीन बिंदी पर क्लिक करें।
सबसे नीचे आए वहां पर जो वेब सर्च वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें। अब जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उस पर आप जो सर्च करना चाहते हैं उसका नाम टाइप करें और सर्च कर दें। ऐसा करने से उसकी फोटो आपको दिखाई देगी। जिस पर क्लिक करके आप सामने वाले व्यक्ति को फोटो सेंड कर सकते हैं।
भाषा बदल सकते हैं
जीबी व्हाट्सएप पर आपको भाषा कन्वर्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है। यानी कि अगर आप सामने वाले व्यक्ति को रशियन भाषा में मैसेज भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने पास हिंदी भाषा में टाइपिंग करनी होगी और जैसे ही आप सेंड बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही हिंदी भाषा ऑटोमेटिक कन्वर्ट हो करके रशियन भाषा में चेंज हो जाती है और सामने वाले तक मैसेज पहुंच जाता है।
जीबी व्हाट्सएप अपडेट करने हेतु सेटिंग
जीबी व्हाट्सएप को इंस्टॉल करके इस पर अकाउंट बनाने के बाद इसे आप अपने हिसाब से अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
-
Auto Reply Message
अगर आप अधिकतर व्यस्त रहते हैं, तो ऐसे में अब ऑटो रिप्लाई मैसेज वाले ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसमें जाकर के अपना मैसेज लिख सकते हैं और टाइमिंग सेट कर सकते हैं। आपके द्वारा जो टाइमिंग सेट की जाती है उसी टाइमिंग पर ऑटोमेटिक मैसेज संबंधित व्यक्ति को सेंड कर दिया जाता है।
-
Lock Conversation
इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपनी पर्सनल चैटिंग को छुपा सकते हैं। इस वाले ऑप्शन पर जब आप क्लिक करते हैं तो पैटर्न, पिन और पासवर्ड इस प्रकार के ऑप्शन आपको मिलते हैं। आप जिसका सेट अप करना चाहते हैं उसका सेट अप करके पर्सनल चैटिंग को हाइड कर सकते हैं।
-
Change App Fonts
आप अगर अपने जीबी व्हाट्सएप में font-style को चेंज करना चाहते हैं तो आप Change App Fonts पर जा सकते हैं। यहां पर आप शब्दों को बोल्ड, इटैलिक और दूसरे स्टाइल में चेंज करने की सेटिंग कर सकते हैं।
-
Themes
इस वाले ऑप्शन पर जा करके आप थीम्स को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल की गैलरी में मौजूद थीम को अपलोड करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा थीम्स को रिस्टोर करने का ऑप्शन भी आपको यहां पर मिलता है।
-
Universal
यूनिवर्सल वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको Colours, Style, hide media from Gallary,
Backup & Restore, Setting जैसे ऑप्शन दिखाई देते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से कर सकते हैं।
GB WhatsApp कैसे चलाएं?
जीबी व्हाट्सएप ऑपरेट करने की प्रोसेस अर्थात जीबी व्हाट्सएप कैसे चलाते है, की प्रक्रिया निम्नानुसार है।
-
Chat
अब आपको यहां पर जो चैट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर अगर आप क्लिक करते हैं तो आपको अपने मोबाइल में मौजूद उन सभी लोगों के नाम दिखाई देते हैं, जो व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। आप किसी भी व्यक्ति की प्रोफाइल पर क्लिक करके उसे मैसेजे सेंड कर सकते हैं।
-
Groups
आपको ऊपर जो ग्रुप वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसके ऊपर अगर आप क्लिक करते हैं तो आपने जितने ग्रुप को ज्वाइन करके रखा हुआ है वह सभी आपको दिखाई देते हैं।
-
Status
इस वाले सेक्शन पर जाने के बाद आप दूसरे लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस को देख सकते हैं, साथ ही अपना खुद का व्हाट्सएप स्टेटस भी लगा सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप स्टेटस 30 सेकंड का होना चाहिए। इससे अधिक का स्टेटस नहीं लगा सकेंगे।
-
Calls
जब आप इस वाले सेक्शन में जाते हैं, तो यहां पर आपको जो कॉल प्राप्त हुई है और आपने जिस व्हाट्सएप पर कॉल की हुई है, वह सभी जानकारी आपको यहां पर दिखाई देती है।
-
Search icon
आपको एप्लीकेशन में बिल्कुल ऊपर की तरफ सर्च आइकन दिखाई देता है जो कि एक बिल्लोरी कांच होता है। इस पर क्लिक करके आप किसी ग्रुप या फिर व्हाट्सएप यूजर को सर्च कर सकते हैं।
-
Wifi icon
आपको एप्लीकेशन में ऊपर जो वाईफाई जैसा आइकन दिखाई देता है, दरअसल वह एरोप्लेन मोड वाला ऑप्शन होता है। उस पर क्लिक करके आप एरोप्लेन मोड को ऑन अथवा ऑफ कर सकते हैं।
-
Moon icon
एप्लीकेशन में ऊपर की तरफ आपको जो चांद वाला आइकन दिखाई देता है, उस पर क्लिक करके आप थीम्स को डार्क थीम में एक्टिवेट कर सकते हैं।
-
Camera icon
ऊपर दिखाई दे रहे कैमरा वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल का कैमरा चालू हो जाता है, जिसके बाद आप वीडियो शूटिंग कर सकते हैं या फिर फोटो क्लिक कर सकते हैं और उसे व्हाट्सएप यूजर को सेंड कर सकते हैं।
-
3 Dot
ऊपर बिल्कुल कोने में जो तीन बिंदी वाला बटन दिखाई देता है, उस पर जब आप क्लिक करते हैं तो आपको gb setting, message scheduler, auto reply, restart whtasapp, message number, mass message sender, new group, new broadcast, linked device, starred message, payments, setting जैसे ऑप्शन मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।
इस प्रकार अब आपको यह पता चल ही गया होगा कि आखिर व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं अथवा व्हाट्सएप का इस्तेमाल कैसे करते हैं।
क्या जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना सेफ है?
यूं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल लाखों लोगों द्वारा किया जाता है इसलिए लोगों को लगता है यह तो safe App है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें इस एप्लीकेशन को जिस कंपनी द्वारा बनाया गया है उसके बारे में ऑफिशियली इन्टरनेट पर कोई जानकारी नहीं है।
और इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए आपके डाटा का इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है? इस बात की भी आपको जानकारी नहीं होती। अगर भविष्य में आपका डाटा हैक या लीक होता है तो आप इसकी भी रिपोर्ट नहीं कर पाएंगे।
क्योंकि डेवलपर्स security की नहीं फीचर्स की जिम्मेदारी लेते हैं। हालांकि आप सिर्फ ऑफिशियल व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और आपको डाटा की कुछ खास चिंता नहीं है तो फिर आप इस बात को इग्नोर कर सकते हैं। लेकिन हां जितना सिक्योर ऑफिशल एप्लीकेशन है उतना जीबी व्हाट्सएप बिल्कुल भी नहीं है।
इसके कमाल के फीचर्स और सिक्योरिटी की वजह से इसको आप न तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से और ना ही एप्पल स्मार्टफोन में एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ने 2019 में लोगों को दी थी चेतावनी —
आपकी जानकारी के लिए बता दें 2019 में व्हाट्सएप में लोगों को इस बात की घोषणा की थी कि यदि कोई यूज़र व्हाट्सएप कि ओरिजिनल एप्लीकेशन की बजाय किसी तरह की Clone ऐप का इस्तेमाल करता है तो ओरिजिनल ऐप में उसके व्हाट्सएप अकाउंट को बैन किया जा सकता है।
व्हाट्सएप ने अपने बयान में सीधे तौर पर यह भी कहा है कि इस तरह के ऐप्स व्हाट्सएप की नियम एवं शर्तों को तोड़ते हैं और वह इस तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को होने वाले नुकसान और सिक्योरिटी की कोई गारंटी नहीं लेता है।
FAQs:
व्हाट्सएप से ज्यादा सुविधा आपको जीबी व्हाट्सएप पर मिलती है। ओरिजिनल व्हाट्सएप एप्लीकेशन का मालिक फेसबुक है, वही जीबी व्हाट्सएप के मालिक के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।
जी नहीं, gb व्हाट्सएप को अपने मोबाइल के ब्राउज़र से ही आप डाउनलोड कर सकते हैं। और इस ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करके इसमें अपना अकाउंट बनाकर इस्तेमाल कर सकते है।
विशेषताओं और फायदे के मामले में जीबी व्हाट्सएप बेहतर है लेकिन सिक्योरिटी और भरोसे के मामले में व्हाट्सएप की ऑफिशियल ऐप सबसे बेस्ट है।
हमारी राय में यदि आप अपने डाटा को गलत हाथों में जाने से बचाना चाहते हैं और अधिक से अधिक सिक्योरिटी की उम्मीद रखते हैं तो आप ऑफिशियल ऐप से ही वीडियो कॉलिंग करें क्योंकि इसमें आपका डाटा हैक होने की गुंजाइश नहीं होती।
जी नहीं यह एप्लीकेशन आधिकारिक तौर पर लीगल नहीं है क्योंकि इस ऐप को बिना इजाजत बिना लाइसेंस के मॉडिफाई करके मार्केट में लांच किया गया है इसलिए व्हाट्सएप की टीम आपको इस एप से दूर रहने की सलाह देती है।
तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद GB WhatsApp क्या है, इसके फायदे नुकसान फीचर्स इत्यादि सब कुछ और साथ ही इसको इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं? इस विषय पर भी आपको विस्तार से जानकारी मिल चुकी होगी।
- एक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाये?
- [NEW*] WhatsApp Tips & Tricks in Hindi
- WhatsApp पर फोटो को Document में कैसे भेजें?
आपके इस लेख के संबंध में कोई विचार हैं या सवाल हैं तो कृपया कमेंट सेक्शन में बताएं साथ ही जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना बिल्कुल मत भूलिएगा।