इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)

0

Instagram अपनी reels के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है, कई सारे लोग फ्री टाइम में इंस्टाग्राम पर reels देखते हैं और बनाते भी हैं। आज हम इस पोस्ट में इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये? Step by step बताने जा रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)


इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। इस ऐप में आप रील्स वीडियो बना कर रातों रात पॉपुलर (वायरल) हो सकते हैं। शुरू में म्यूजिकली और टिक टॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शॉर्ट वीडियो बनाई जाती थी।

लेकिन बाद में भारत जैसे अनेक देशों में इन Apps के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने अपने ऐप के अंदर शॉर्ट वीडियो बनाने का फीचर एड कर दिया। बाद में इंस्टाग्राम रील्स का यह फीचर लोगों को काफी पसंद भी आया। आजकल हर कोई इंस्टाग्राम ऐप का प्रयोग करता है और हर कोई रील्स वीडियो बनाता हैं लेकिन अधिकतर लोग Reels वीडियो बनाने का सही तरीका नहीं जानते, जिस कारण उसकी वीडियो वायरल नहीं पाती। इसलिए आज हम आपको इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये के कुछ आसान तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अच्छी से अच्छी रील्स वीडियो बना कर उसे वायरल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स क्या है और क्यों लोग इतना पसंद करते हैं?

Instagram पर रील्स एक नया फीचर हैं, जो की 2020 में लॉन्च हुआ था। इसमें आप 15 से 60 सेकेंड के क्रिएटिव और मनोरंजन वाले वीडियो बना सकते हैं। जिसमें आप म्यूजिक, स्टिकर्स, टेक्स्ट, फिल्टर और कई तरह के इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम रील्स को म्यूजीकली और टिक टॉक जैसे सोशल मीडिया Apps से प्रेरित होकर बनाया गया था। हालांकि इंस्टाग्राम ने इस एप के अंदर रील्स के साथ और भी बहुत से नए फीचर्स एड किए हैं।


जैसे – igtv वीडियो के कारण इंस्टाग्राम लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा पॉपुलर ऐप बन चुका हैं।

इंस्टाग्राम ऐप पर रील्स की मदद से लोग अपनी कला, प्रतिभा, हॉबी, फैशन, सोच समझ और अपनी संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर पूरी दुनिया के साथ जुड़ सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये?

यूं तो इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाना बहुत आसान है लेकिन  हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताते हैं जिसकी मदद से आप आसानी से रील्स वीडियो बना सकते हैं। 


स्टेप 1: आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लेना हैं और होम स्क्रीन पर बीच में + प्लस का ऑप्शन शो होगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Instagram reels

स्टेप 2: जैसे ही आप प्लस आइकन पर tap कर क्लिक करेंगे तो आपको एक कैमरा आइकन दिखने को मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करके रील वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं। 


new reels

स्टेप 3: रील वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपका कैमरा ओपन हो जाएगा और आपको बहुत से फीचर देखने को मिल जाएंगे। जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम रील्स बना सकते हैं। जैसे: ऑडियो, स्पीड, इफेक्ट्स, टाइमर एंड काउन्टडाउन, align

  • ऑडियो: इस फीचर की मदद से आप रील में म्यूजिक एड कर सकते हैं। आप इंस्टाग्राम लाइब्रेरी से कोई भी सॉन्ग सेलेक्ट कर सकते हैं, जिस पर आप रील बनाना चाहते हैं। आप ओरिजनल ऑडियो को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

audio add


  • स्पीड: इस फीचर की मदद से आप रील वीडियो की स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं। आप रील को स्लो डाउन (.3x और .5x) या स्पीड अप (2x और 3x) तक कर सकते हैं।

video speed

  • टाइमर एंड काउंटडाउन : इस फीचर से आप रील वीडियो में टाइमर सेट कर सकते हैं। 

instagram timer

  • आप अपनी रील वीडियो की लेंथ (15, 30 और 60 सेकंड) में से सेलेक्ट करके रख सकते हैं और फिर काउंटडाउन स्टार्ट कर सकते हैं। 

reels time

जैसे ही काउंटडाउन स्टार्ट हो जाएगा तो रील रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिकली स्टार्ट हो जाएगी और टाइमर एंड होने के बाद रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिकली स्टॉप हो जाएगी।

  • इफेक्ट्स: इस फीचर से आप अपनी रील वीडियो में फिल्टर्स लगा सकते हैं। 

instagram filters

आप इंस्टाग्राम इफेक्ट्स गैलरी से कोई भी इफेक्ट्स सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर क्रिएटर के इफेक्ट्स भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • एलाइन: इस फीचर से आप अपनी रील में ट्रांसिशंस रील बना सकते हैं। यह आपकी नई वीडियो को उसी स्थान से शुरू करता हैं जहां पर आपकी पिछली वीडियो की एंडिंग हुई थी। इस फीचर से लोगों को पता ही नहीं चलता की आपने अपनी वीडियो में कोई दूसरी वीडियो भी डाली है।

स्टेप 4:  इनमें से अपने पसंदीदा फीचर सेलेक्ट करने के बाद आपको रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करना हैं, फिर आपकी रील रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी। आपको रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करके रखना होगा, इससे आपकी रील रिकॉर्ड होती रहेगी।

स्टेप 5: रिकॉर्डिंग स्टॉप होने के बाद आपको रील प्रिव्यू देखने को मिलेगा, इसमें आपको कुछ ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं। जिनसे आप अपनी रील को एडिट कर सकते हैं। जैसे: स्टिकर्स, टैक्स, ड्रॉ, ट्रिम और डिलीट।

  • स्टिकरर्स: इस ऑप्शन से आप अपनी रील में स्टिकर्स एड कर सकते हैं। आप इंस्टाग्राम स्टिकर्स गैलरी की मदद से कोई भी स्टिकर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं। जैसे कि इमोजी, हैशटैग, पोल, लोकेशन, टाइम और तापमान आदि। 
  • ड्रॉ: इस ऑप्शन से आप रील वीडियो में ड्रॉ कर सकते हैं। आप ड्रॉ टूल का कलर, साइज, और शेप को सेलेक्ट कर सकते है और आप स्क्रीन पर कहीं भी ड्रॉ कर सकते हैं।
  • ट्रिम: इस ऑप्शन से आप रील की लंबाई ट्रिम(काट) सकते हैं। आप रील के स्टार्ट और एंड प्वाइंट को एडजस्ट करके रील को शॉर्टर या लॉन्गर कर सकते हैं। 
  • टेक्स्ट: इस ऑप्शन से आप रील में text भी एड कर सकते हैं। आप टेक्स्ट का कलर, फॉन्ट, साइज, अलाइनमेंट और एनीमेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं। आप टेक्स्ट को ड्रॉ करके कहीं भी रख सकते हो।
  • डिलीट: इस ऑप्शन से आप रील की किसी भी क्लिप को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। आप डिलीट आइकन पर क्लिक करके क्लिप को हटा सकते हैं।

स्टेप 6: रील को एडिट करने के बाद, शेयर बटन पर क्लिक करें। इससे आपको शेयर स्क्रीन शो होगी फिर इस स्क्रीन में आपको कुछ और ऑप्शन दिखने को मिलेंगे। जिनकी मदद से आप रील को शेयर कर सकते हैं। जैसे: कवर, कैप्शन, टैग पीपल, शेयर टू आदि।

new post

  • कवर: इस ऑप्शन से आप रील वीडियो के लिए कवर फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं। आप रील से किसी भी फ्रेम को सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर आप अपने फोन की गैलरी की मदद से भी कोई भी फोटो अपलोड कर सकते हैं। कवर फोटो आपकी रील का थंबनेल फोटो होता हैं जो कि एक्सप्लोर फीड और प्रोफाइल में शो होता हैं।
  • कैप्शन: इस ऑप्शन से आप अपनी रील के लिए कैप्शन लिख सकते हैं। आप कैप्शन में अपनी रील के बारे में बता सकते हैं और किसी को मेंशन, या हैशटैग्स और इमोजी का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • टैग पीपल: इस ऑप्शन से आप अपनी रील वीडियो में किसी को भी टैग कर सकते हैं। आप टैग आइकन पर क्लिक करके किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम लिख कर उसे टैग कर सकते हैं। जैसे ही आप किसी को अपनी रील के साथ टैग करेंगे तो इससे उसके पास नोटिफैक्शन चली जाएगी और वह आपकी रील को देख पाएंगे।
  • शेयर टू: इस ऑप्शन से आप रील को कहीं भी शेयर कर सकते हैं। आप अपनी रील वीडियो को अपनी स्टोरी, फीड, या फिर डायरेक्ट मैसेज में शेयर कर सकते हैं। आप अपनी रील को फेसबुक और व्हाट्सअप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी शेयर कर सकते हैं।

स्टेप 7: अब आपकी reel बन गई है। तो आपको शेयर ऑप्शन को सेलेक्ट करने  के बाद शेयर बटन पर क्लिक करना हैं। इससे आपकी रील सक्सेसफुली अपलोड हो जाएगी।

share reels

इंस्टाग्राम रील्स वीडियो में व्यूज कैसे बढ़ाएं?

आप रील्स वीडियो तो बना लेते हैं, लेकिन अब सवाल आता है आखिर उसमें ज्यादा से ज्यादा व्यूज कैसे बढ़ाएं। तो इसके लिए मैं आपको नीचे कुछ तरीके बताऊंगा, जिसकी मदद से आप अपनी रील में व्यूज बढ़ा सकते हैं। 

रील्स वीडियो में व्यूज बढ़ाने के तरीके:

#1. प्रोफाइल ऑप्टिमाइज करेंजब भी आप रील वीडियो बनाते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करना हैं। आपको अपना प्रोफाइल, फोटो, बायो और हाइलाइट्स को अट्रैक्टिव और रिलीवेंट बनाना चाहिए।

आपको अपनी टारगेट ऑडियंस के अनुसार ही अपनी प्रोफाइल को बनाना चाहिए। आपको अपने प्रोफाइल पर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिंक भी एड करने चाहिए। ताकि जो ऑडियंस आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में आए वो फेसबुक, यूटयूब जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म में भी जा सके। 

#2. पोस्टिंग टाइम का ध्यान रखें: आप जब भी इंस्टाग्राम में पोस्ट करें तो उसका एक निर्धारित टाइम होना चाहिए, आपको तब पोस्ट करनी चाहिए जब ज्यादा से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव हों। इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम में सेटिंग में जाकर एक्टिव यूजर का टाइम देखना होगा और फिर उसी समय रील या पोस्ट को अपलोड करना चाहिए। 

#3. पॉपुलर हैशटैग का प्रयोग करें: आप जब भी रील बनाते हैं तो आपको हैशटैग्स का प्रयोग जरूर करना चाहिए। हैशटैग्स से आपकी रील को एक्सप्लोर फीड और रील्स टैब पर दिखाया जाता है।

आपको अपनी रील के मुताबिक रिलेवेंट और पॉपुलर हैशटैग्स का ही प्रयोग करना चाहिए। जो कि आपके रील से मिलते जुलते हो। आपको अपनी रील वीडियो में 10 से 15 हैशटैग्स का प्रयोग करना चाहिए। ध्यान दें अगर आप अपनी रील में ज्यादा हैशटैग्स का प्रयोग करते हैं तो आपकी रील स्पैम लग सकती हैं, इसलिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

#4. ज्यादा से ज्यादा रील्स पोस्ट करें: अगर आप अपनी रील में अधिक व्यूज लाना चाहते हैं तो आपको रेगुलर रील्स बनानी होगी। आपको डेली की एक या दो रील तो जरूर पोस्ट करनी चाहिए। 

आपको अपनी ऑडियंस के इंटरेस्ट और प्रिफरेंस के हिसाब से ही रील्स वीडियो बनानी चाहिए। आपको ट्रेडिंग टॉपिक, म्यूजिक, इफेक्ट्स और चैलेंजर्स वीडियो बनानी चाहिए। आपको अपने रील्स वीडियो को और कंटेंट से यूनिक और क्रिएटिव रील बनानी चाहिए।

#5. अपनी ऑडियंस के साथ समय समय पर बात करते रहें: जब आप रील वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं तो उसके बाद आपको उसे अपनी स्टोरी में लगाना चाहिए ताकि आपके फॉलोवर्स को आपकी नई रील की जानकारी मिल जाएं। आपको अपनी रील में आए कॉमेंट का रिप्लाई देना चाहिए। 

आपको अपनी ऑडियंस के साथ QNA सेशन रखना चाहिए और उनसे फीड बैक लेना चाहिए। आपको अपनी ऑडियंस की रिक्वेस्ट और सजेशन को भी सुनना चाहिए, और हफ्ते में दो बार लाइव आकर अपनी ऑडियंस के साथ बात करनी चाहिए।

#6. शेयरेबल कंटेंट/रील बनाएं: आप जब भी रील वीडियो बनाएं तो आपको अपनी ऑडियंस को देखते हुए ही रील बनानी चाहिए ताकि आपका कंटेंट बड़े बच्चे सब देख सकें। ताकि आपकी रील को फ्रेंड्स, फैमिली और फॉलोवर्स के साथ शेयर करें।

आपको अपनी रील में कॉल टू एक्शन को भी जोड़ना चाहिए। जैसे की लाइक, कॉमेंट, शेयर, सेव और आप फॉलो कर सकें।

Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

रील बनाने के फायदे और नुकसान

जहां किसी चीज के फायदे होते हैं तो वहां ही उसके नुकसान भी होते हैं। इसलिए हम आपको नीचे रील बनाने के फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे।

रील बनाने के फायदे

  • क्रिएटिविटी: रील बनाने से आप अपनी क्रिएटिविटी स्किल को बड़ा सकते हैं। आप अपने अंदर के विचार, भावना को अलग अलग तरीके से रील के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। आप अपनी रील को म्यूजिक और इफेक्ट्स, स्टिकर्स, टेक्स और ट्रांसिटर्स का प्रयोग करके अपनी रील को अट्रैक्टिव और एंगेजिंग बना सकते हैं।
  • फन: इंस्टाग्राम रील बनाने से आपको फन मिलता हैं। आप अपने मूड, पैशन, हॉबी और कल्चर को रील के माध्यम से दिखा सकते हैं। आप अपनी रील वीडियो बना कर उसे अपने दोस्तो और फैमिली के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
  • पहुंच: इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाने से आप अपनी रीच बढ़ा सकते हैं। रील वीडियो बनाने से आपकी रील एक्सप्लोर फीड, रील्स टैब और स्टोरीज में देखने को मिलेगी। इससे फिर आपकी रील देखने वाले लोग आपको फॉलो करेंगे और आपकी रील को लाइक, कॉमेंट और शेयर करेंगे। इससे आपकी ऑडियंस की एंगेंजेंट बढ़ेगी और आपको फायदा होगा।

रील बनाने के नुकसान

रील बनाने के नुकसान भी हैं जो की कुछ इस तरह से हैं।

  • एडिक्शन: रील बनाने से आपको एडिक्शन हो सकता हैं। आपको रील बनाने की इतनी आदत हो सकती हैं की आप उसमे इतने व्यस्त हो जाएंगे की आप अपने दूसरे काम को समय ही नहीं दे पाएंगे। आपको रील देखने की भी आदत लग सकती है जिसके कारण आपकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर असर पड़ सकता हैं।
  • क्रिटिसिज्म: इंस्टाग्राम रील बनाने से आपको क्रिटिसिजम भी मिलता हैं। आपकी रील वीडियो देखने वाले लोग आपको एप्रिशिएट करते हैं और कहीं कुछ लोग आपको ट्रॉल भी करते हैं। आपकी रील्स वीडियो पर नेगेटिव कॉमेंट और रिपोर्ट्स कर सकते हैं। आपकी रील से कुछ लोग ऑफेंड भी हो सकते हैं।
  • कंपैरिजन: रील बनाने से आपके मन मे कंपैरिजन की भावना सकती हैं। आप दूसरे क्रिएटर की रील्स देखकर उनसे कंपेयर कर सकते हैं। आप उनके लाइक्स, कमेंट्स, शेयर और फॉलोवर्स देखकर इनसिक्योर हो सकते हैं। आप अपने कंटेंट को भूलकर उनके जैसा कंटेंट बनाने की कॉपी करने लग जाते हैं जिससे आप बहुत डिप्रेस्ड होने लग जाते हो। 

FAQs

इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाते हैं?

इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाना है। फिर आपको इंस्टाग्राम में कैमरा का ऑप्शन देखने को मिलता हैं, आपको उस पर क्लिक करना है और लेफ्ट स्वाइप करना हैं। यहां से आप आसानी से रील वीडियो बना पाएंगे।

आपको इंस्टाग्राम पर रील्स कब पोस्ट करनी चाहिए?

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करने का सही समय सुबह 9 बजे से दिन के 12 बजे तक हैं।

वायरल होने के लिए मुझे एक दिन में कितनी रील पोस्ट करनी चाहिए?

अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी रील वायरल करना चाहते हैं तो आपको दिन में एक या दो रील वीडियो जरूर बना के पोस्ट करनी चाहिए। अगर आप बहुत व्यस्त रहते हैं तो आपको हफ्ते में चार से सात रील जरूर पोस्ट करनी चाहिए।

इंस्टाग्राम रील्स को वायरल कैसे करें?

अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी रील को वायरल करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए तरीकों को फॉलो करना होगा।
1. आपको एक अच्छे वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना हैं।
2. आपको उस वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर का अच्छी तरह से चलाना सीखना हैं।
3. वीडियो को अच्छे से अच्छे तरीके से एडिट करें ताकि वह बहुत ज्यादा आकर्षित लगे।
4. अपनी रील वीडियो के बैकग्राउंड में कोई अच्छे सॉन्ग का चयन करें।
5. अपनी रील वीडियो में नई जानकारी बताएं जो कि पहले किसी ने न दी हो।

इन्हें भी पढ़े :-

Hope की आपको इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये?, का यह पोस्ट पसंद आया होगा तथा आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articleचोरी का फोन कैसे यूज करें?
Next article[20 NEW*] Instagram TIPS & TRICKS in Hindi (इंस्टाग्राम ट्रिक्स)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here