इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)

0

इंस्टाग्राम अपनी रील्स के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है, कई सारे लोग फ्री टाइम में इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो देखते हैं और बनाते भी हैं। आज हम इस पोस्ट में हम स्टेप बाय स्टेप समझिंगे की इंस्टाग्राम पर कोई भी रील या वीडियो कैसे बनाते हैं?

इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है बस आपको रील बनाने से पहले यह डिसाइड करना होगा की आप किस तरह की रील्स बनाना चाहते हैं। बस फिर उसके बाद नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम ऐप से ही रील्स वीडियो बनाना शुरू कर सकते हो।


इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो कैसे बनाते हैं?

1. आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लेना हैं। फिर होम स्क्रीन पर बीच में + प्लस आइकॉन पर क्लिक करें इसके बाद कैमरा आइकन पर टैप करें और Reel सेलेक्ट करें।

2. रील वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपका कैमरा ओपन हो जाएगा और आपको बहुत से फीचर देखने को मिल जाएंगे। जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बना सकते हैं। जैसे: ऑडियो, स्पीड, इफेक्ट्स, टाइमर एंड काउन्टडाउन।

  • ऑडियो: इस फीचर की मदद से आप रील में म्यूजिक एड कर सकते हैं। आप इंस्टाग्राम लाइब्रेरी से कोई भी सॉन्ग सेलेक्ट कर सकते हैं, जिस पर आप रील बनाना चाहते हैं। आप ओरिजनल ऑडियो को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।


  • स्पीड: इस फीचर की मदद से आप रील वीडियो की स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं। आप रील को स्लो डाउन (.3x और .5x) या स्पीड अप (2x और 3x) तक कर सकते हैं।

  • टाइमर एंड काउंटडाउन : इस फीचर से आप रील वीडियो में टाइमर सेट कर सकते हैं। जैसे ही काउंटडाउन स्टार्ट हो जाएगा तो रील रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिकली स्टार्ट हो जाएगी और टाइमर एंड होने के बाद रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिकली स्टॉप हो जाएगी।

  • लेंथ: आप अपनी रील वीडियो की लेंथ (15, 30 और 60 सेकंड) में से सेलेक्ट करके रख सकते हैं और फिर काउंटडाउन स्टार्ट कर सकते हैं।


  • इफेक्ट्स: इस फीचर से आप अपनी रील वीडियो में फिल्टर्स लगा सकते हैं। आप इंस्टाग्राम इफेक्ट्स गैलरी से कोई भी इफेक्ट्स सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर क्रिएटर के इफेक्ट्स भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

3. इनमें से अपने पसंदीदा फीचर सेलेक्ट करने के बाद आपको रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करना हैं, फिर आपकी रील रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी। रिकॉर्ड होने के बाद Next पर क्लिक करें


4. रिकॉर्डिंग स्टॉप होने के बाद आपको रील प्रिव्यू देखने को मिलेगा, इसमें आपको कुछ ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं। जिनसे आप अपनी रील को एडिट कर सकते हैं। जैसे: स्टिकर्स, टैक्स, ड्रॉ, ट्रिम और डिलीट।

  • स्टिकरर्स: इस ऑप्शन से आप अपनी रील में स्टिकर्स एड कर सकते हैं। आप इंस्टाग्राम स्टिकर्स गैलरी की मदद से कोई भी स्टिकर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं। जैसे कि इमोजी, हैशटैग, पोल, लोकेशन, टाइम और तापमान आदि।

  • टेक्स्ट: इस ऑप्शन से आप रील में text भी एड कर सकते हैं। आप टेक्स्ट का कलर, फॉन्ट, साइज, अलाइनमेंट और एनीमेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं। आप टेक्स्ट को ड्रॉ करके कहीं भी रख सकते हो।


  • डाउनलोड: इस ऑप्शन से आप अपनी रील वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके बाद वह गैलरी में सेव हो जायेगी

5. रील को एडिट करने के बाद, शेयर बटन पर क्लिक करें। इससे आपको शेयर स्क्रीन शो होगी फिर इस स्क्रीन में आपको कुछ और ऑप्शन दिखने को मिलेंगे। जिनकी मदद से आप रील को शेयर कर सकते हैं। जैसे: कवर, कैप्शन, टैग पीपल, शेयर टू आदि।

  • कवर: इस ऑप्शन से आप रील वीडियो के लिए कवर फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • कैप्शन: इस ऑप्शन से आप अपनी रील के लिए कैप्शन लिख सकते हैं। आप कैप्शन में अपनी रील के बारे में बता सकते हैं। साथ ही हैशटैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • टैग पीपल: इस ऑप्शन से आप अपनी रील वीडियो में किसी को भी टैग कर सकते हैं। आप टैग आइकन पर क्लिक करके किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम लिख कर उसे टैग कर सकते हैं।
  • लोकेशन: यहां से आप अपनी रिल्स में लोकेशन ऐड कर सकते हो। आप चाहो तो इसको ख़ाली भी छोड़ सकते हो।
  • शेयर टू फ़ेसबुक: आप अपनी रील वीडियो को अपनी फ़ेसबुक आईडी पर भी यहीं से ही शेयर कर सकते हो

6. अब आपकी Reel बन गई है। तो आपको Next बटन पर क्लिक करने के बाद शेयर बटन पर क्लिक करना हैं। इससे आपकी रील सक्सेसफुली अपलोड हो जाएगी।

रील बनाने के लिए कुछ प्रो टिप्स

  • हमेशा Reel में किसी ट्रेंडिंग म्यूजिक या ट्रांजिशन का इस्तेमाल करें।
  • अपनी Reel को Full HD क्वालिटी में ही अपलोड करें।
  • REEL के साथ एक अच्छा सा और इंटरेस्टिंग सा कैप्शन अवश्य लिखें।
  • रील में आप रिलीवेंट हैशटैग का इस्तेमाल अवश्य करें।
  • REEL में किसी भी प्रकार का FUN ज़रूर ऐड करें।

संबंधित प्रश्न

इंस्टाग्राम पर रील्स कब पोस्ट करनी चाहिए?

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करने का सही समय सुबह 9 बजे से दिन के 12 बजे तक हैं।

वायरल होने के लिए मुझे एक दिन में कितनी रील्स पोस्ट करनी चाहिए?

अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी रील वायरल करना चाहते हैं तो आपको दिन में एक या दो रील वीडियो जरूर बना के पोस्ट करनी चाहिए। अगर आप बहुत व्यस्त रहते हैं तो आपको हफ्ते में चार से सात रील जरूर पोस्ट करनी चाहिए।

रील्स वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

आप InShot, CapCut या Filmora जैसे वीडियो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो। यह इंस्टाग्राम रील्स वीडियो एडिट करने के ज़बरदस्त ऐप्स हैं।

यह भी पढ़ें:

Previous articleInstagram Tricks: इंस्टाग्राम के 9 धासू टिप्स एंड ट्रिक्स
Next articleफ़ेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे? (बिना Forget करे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here