how to make money from instagram in hindi? इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? अगर आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाने का तरीका ढून्ढ रहे हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का आसान तरीका क्या है? इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? 10 नए तरीके 2022!
यह तो आपको पता ही होगा की इंस्टाग्राम आज के समय में इंस्टाग्राम एक Most Popular Social Media और Photo Sharing Website बन चूका है. पर क्या आपको पता है की आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमा सकते हो.
अगर आप एक Full Day Instagram user हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफी Helpful हो सकती है, क्युकी आज हम जनिंगे की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का आसान तरीका क्या है? instagram se paise kaise kamaye full guide in hindi?
घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? उसके बारे में मैंने पहले से ही Detail से बताया हुआ है.
अनुक्रम
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या – क्या होना चाहिए?
अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हो, या इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो? तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए हमें किन किन चीज़ो की जरुरत पड़ेगी।
यह भी पढ़े: YouTube से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
अगर आप किसी भी Social Media Website से पैसे कमाना चाहते हो तो आपके पास ज्यादा से ज्यादा Active Audience होनी चाइये।
जितनी ज्यादा आपके पास Followers & Likes (Audience) होंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी एअर्निंग होगी। वैसे आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इन-इन (↓) चीज़ो की जरुरत पड़ेगी।
- Android Smartphone
- Instagram Account.
- Internet Connection.
- Active Followers
- Your smart mind & my Guide 😉
जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया की आपके पास ज्यादा से ज्यादा Audiance होनी चाइये, इसका मतलब है की जितने ज्यादा आपके Active Instagram Followers होंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी Income होगी। चलिए अब देखते है की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? और instagram से पैसे कमाने के top methods क्या हैं…
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
1. Sponsor Post
Sponsor Post एक सबसे अच्छा तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का. इसमें आप किसी भी Company और Brand का Paid Promotion करके आसानी से काफी पैसे कमा सकते हो.
अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर लाखो active followers है, तो Brands आपसे खुद Contact करिंगे Sponsor Post के लिए.
लेकिन अगर आपने इंस्टाग्राम पर new account बनाया है, और ज्यादा followers नहीं है, तो आप iFluenz.com पर अकाउंट बनाकर Sponsor Post के लिए Brand को Request कर सकते हो.
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने के 5 बेस्ट एप्प्स
2. Affiliate Marketing
मुझे उम्मीद है की आपने Affiliate marketing का नाम जरूर सुना होगा। अगर आपने नहीं सुना तो Affiliate marketing क्या है? इसके बारे में मैंने पहले से ही Details से बताया हुआ है, आप पहले उस पोस्ट को पढ़ सकते हो.
एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा बिकल्प इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का. अगर आपको Affiliate marketing की knowledge है तो आप घर बैठे इंस्टाग्राम से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो.
Affiliate marketing में आपको अपना कोई भी Product इंस्टाग्राम पर बेचना होता है, जितने ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट आप किसी भी company के sell करोगे, उतना ज्यादा आपको उसका commession मिलेगा, और उतनी ज्यादा की आपकी income होगी।
Amazon, Flipkart जैसी बड़ी company के Affiliate Program Join करके आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो.
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Affiliate marketing क्या है? Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए? और Affiliate marketing का use करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
यह भी पढ़े: गूगल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
3. Sell Product
अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर लाखो active followers है, तो आप अपना खुद का या किसी और का कोई भी Product को sell करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमा सकते हो.
अगर आपको Photography का शोक है, और आपके पास काफी सारे अच्छे Photos का Collection है, तो आप इंस्टाग्राम पर अपने Pictures को Sell करके काफी पैसे कमा सकते हो.
आप उन Photos को अपने Instagram Account पर Upload करके उनको Advertise कर सकते हो. यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि जब भी आप कोई Photo Upload करेंगे तब उस Photo में अपना नाम या कोई Watermark ज़रुर Use करें। ताकि कोई और व्यक्ति आपके Photos को Use ना कर सके।
Photo को Upload करते समय Description में अपना नाम और Contact Number ज़रुर लिखे। ताकि उस Photo को खरीदने वाला आपसे Contact कर सके।
Otherwise आप Twenty20.com की साइट पर जाकर भी अपने Photos को Sell कर सकते हो.
यह भी पढ़े: ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
4. Sell Your Instagram Account
क्या आपको पता है की आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच सकते हो? उनको Online Sell कर सकते हो? अगर आपके पास Multiple Instagram Accounts है, या आप अपने किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को sell करना चाहते हो तो,
आप Online FameSwap की साइट पर जाकर अपने किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट और YouTube Channel को sell करके ऑनलाइन घर बैठे आसानी से काफी पैसे कमा सकते हो.
5. Sell Your Photos
इस समय इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई सारे options हैं, जिनमें से एक है अपनी Photos को sell करना! यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है और आप शानदार तस्वीर click करने में माहिर हैं तो आप अपनी इस खूबी से पैसा बना सकते है.
इंस्टाग्राम अपने photos की advertising के लिए शानदार प्लेटफार्म है! जिसमें आप अपनी फोटोस को individually या फिर किसी एजेंसी को sell कर सकते हैं!, लेकिन उसके लिए पहले आपको कुछ शानदार फोटोस अपने watermark के साथ पोस्ट करनी होंगी ताकि दर्शकों को आप की फोटोग्राफी पसंद आए।
photo पब्लिश करते समय उपयुक्त Hashtags का उपयोग करें!, ताकि सही ऑडियंस तक आपकी यह फोटोस पहुंच सके! इंस्टाग्राम के अलावा भी आप अपनी इन इंस्टाग्राम photos को Twenty20, foap, Community Foap जैसी साइट्स पर sell कर सकते हैं।
6. Promote Your Business
आपका खुद का बिजनेस है तो आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए कर सकते हैं! क्योंकि इस समय इंस्टाग्राम मार्केटिंग के लिए पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है! जहां पर छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करती हैं।
अतः यदि आपके पास इंस्टाग्राम में बड़ी संख्या में followers हैं तो आप अब बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं! इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बिजनेस की reach बढ़ेगी। हालांकि यदि आपका बिजनेस नहीं है तब भी आप किसी दूसरे के बिजनेस को प्रमोट कर उनसे पैसा ले सकते हैं।
तथा नियमित रूप से इंस्टा अकाउंट पर अपने बिजनेस से रिलेटेड हाई क्वालिटी फोटोस, फीडबैक एवं offers ऑडियंस के साथ शेयर कर सकते हैं। जिससे बिजनेस को फायदा होने की अधिक संभावनाएं होती हैं।
7. Promote Your Social Accounts
इंस्टाग्राम पर अच्छी fan following होने का मतलब है आपके पास एक बड़ी डिजिटल Asset होना! इससे आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं। जी हां यदि आपने अभी कोई नया Blog, Youtube channel या फेसबुक पेज create किया है जो आपके वर्तमान इंस्टाग्राम पेज से रिलेटेड है!
तो आप अपने इस वर्तमान इंस्टाग्राम पेज पर लोगों को बता सकते हैं! और इससे होगा क्या कई सारे followers जो आप को फॉलो करते हैं वे चाहेंगे तो आपके ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज को भी जरूर सपोर्ट करेंगे। इस तरह आपको Cross प्रमोशन का फायदा भी इंस्टाग्राम के जरिए मिल जाता है।
इससे आपका दोनों तरफ से फायदा होता है! यही वजह है कि आज के समय में Cross प्रमोशन टेक्निक का इस्तेमाल मार्केटिंग के लिए सबसे अधिक हो रहा है।
8. An Online Store
किसी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन sell करने के लिए इंस्टाग्राम आपके लिए एक शानदार प्लेटफार्म साबित हो सकता है! आप अपने प्रोडक्ट & services को इंस्टाग्राम पेज या प्रोफाइल पर show कर सकते हैं।
और यदि लोगों का इंटरेस्ट होगा तो वह जरूर आपके ऑनलाइन स्टोर पर विजिट करेंगे! जिससे आपको कमाई होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं! लेकिन यहां यह बात समझना जरूरी है कि यदि आपका online Store, इंस्टाग्राम पेज के ऑडियंस के इंटरेस्ट के मुताबिक है तो अधिकतर लोग विजिट करना पसंद करेंगे।
इसके साथ ही हाल ही में इंस्टाग्राम का shoppable posts फीचर लॉन्च हुआ है! जिसके बाद से आप पोस्ट की गई फोटोज में लिंक भी ऐड कर सकते हैं जिससे यूजर्स आपकी पोस्ट की गई फोटो पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑनलाइन स्टोर पर विजिट कर सकते हैं।
9. Shoutout for Small Influencer
अब इस मेथड का इस्तेमाल वे सभी इंस्टाग्राम यूजर्स कर सकते हैं! जिनकी फैंस की संख्या 50,000 से एक लाख या उससे भी अधिक है! क्योंकि आजकल इंस्टाग्राम पेज को हर कोई Grow करना चाहता है! ऐसे में जिन लोगों या कंपनियों ने इंस्टाग्राम अकाउंट हाल ही में शुरू किया है उनके पेज पर ज्यादा लाइक नहीं है!
तो आप अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए उनके इंस्टा अकाउंट का shoutout दे सकते हैं! यह भी एक क्रॉस प्रमोशन टेक्निक है, जिसमें आप अपनी ऑडियंस को किसी दूसरे के बारे में बता सकते हैं। और small effort & Quick तरीके के बदले आपको कंपनियां अच्छा पेमेंट दे सकती हैं।
यह एक बेहतरीन तरीका है यदि आपके पेज पर बड़ी संख्या में followers हैं, क्योंकि इस मेथड का इस्तेमाल करने में मेहनत भी कम लगती हैं और आप कई सारे छोटे-छोटे influencer के जरिए महीने के मंथली अच्छा कमा सकते हैं।।
10. Become An Instagram Consultant
अब यदि आप काफी समय से इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग कर रहे हैं! और आप इंस्टाग्राम मार्केटिंग एक्सपर्ट बन चुके हैं तो आपके लिए एक और नया तरीका पैसे कमाने का यह है कि आप इंस्टाग्राम कंसलटेंट बन कर अपनी services दूसरों को दे सकते हैं, और बदले में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
क्योंकि इस काम में न सिर्फ दूसरों की help होगी क्योंकि उन्हें भी आप इंस्टाग्राम पर बिजनेस कर मार्केटिंग करने में सफल बना रहे हैं। बल्कि आपको इससे फायदा भी हो सकता है आज कई ऐसी सोशल मीडिया मार्केटिंग firm हैं जो आपको मार्केटिंग एक्सपर्ट के तौर पर अपनी सर्विस देने का मौका देती हैं!
और एक और आपके पास दूसरा ऑप्शन यह यदि आपको अपनी सिखाने की इस काबिलियत पर भरोसा है तो आप अपना खुद का कोर्स भी लॉन्च कर सकते हैं!
और उसका एक Minimum प्राइस रख सकते हैं और दूसरों को सिखाने में अपने कोर्स के जरिए हेल्प कर सकते हैं। यह कुछ ऐसा ही है जिस प्रकार आज seo experts अपना seo course लांच कर रहे हैं! Youtubers अपना यूट्यूब क्रेटर कोर्स लांच कर रहे हैं। और आप सोच ही सकते हैं कि कितना अधिक आपको फायदा इस course से हो सकता है।
तो दोस्तों यह थे वो Top 10 तरीके इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के. अगर आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाना चाहते हो तो, यह आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा।
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का आसान तरीका क्या है? instagram se paise kaise kamaye in hindi?
- TikTok Se Paise Kaise Kamaye?
- Flipkart Se Paise Kaise Kamaye
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
- Paytm Se Paise Kaise Kamaye?
Hope की आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? 10 नए तरीके 2022! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
this is good information sir how to earn money with instagram thanks for the sharing this post
thanks & keep visit.
instagram se paise kamane ke baare me badiya post share ki hai aapne.
thanks & keep visit.
Bhai bhut hi badiya jaankari di hai yarr aapne
thanks & keep visit.
Waw Sir Instagram Se Paise Kmane Ki Bhut hi aachchi Post aapne Share Ki hai Thunka For Share This Post ..😄😄😄😄😄
thanks & keep visit.