जिओ में डाटा लोन कैसे लें 2023 में

2

मान लीजिए आप यूट्यूब देख रहे हैं और आपका पूरा इंटरनेट डाटा खत्म हो जाए और फिर आपको याद आए की अभी आपको अपने बॉस के साथ एक इंपोर्टेंट जूम मीटिंग अटेंड करनी है या आपको कोई और जरूरी कार्य करना जिसमें इन्टरनेट की सख्त जरूरत है। लेकिन आपका डाटा तो खतम हो चुका है तो सवाल है अब आप क्या करेंगे? आप टेंशन में आ जाएंगे की काश मुझे कुछ जीबी डाटा और मिल जाता, तो बधाई हो ऐसा हो सकता है। और आज हम आपको बतायेंगे की आसानी से जिओ में डाटा लोन कैसे लें?

जिओ में डाटा लोन कैसे लें 2023 में

अगर आप जिओ टेलीकॉम कंपनी की सिम का प्रयोग करते है तो आप जिओ से एक्स्ट्रा डाटा मांग सकते है। क्योंकि जिओ अपने यूजर को डाटा लोन पर देता है। जी हाँ अगर आप भी जिओ में डाटा लोन लेना चाहते है तो आपको हमारा यह ब्लॉग पूरा अंत तक पढ़ना होगा।


जिससे आप आसानी से अपनी जिओ सिम में डाटा लोन ले सकते है। जिओ कंपनी ने यह डाटा ऑफर लोगो की बढ़ती इंटरनेट की तरफ दिलचस्पी को लेकर ही निकाला है।

जिओ डाटा लोन क्या है?

जिओ टेलीकॉम कंपनी ने जिओ डाटा लोन की सेवा को अपने जिओ यूज़र्स के लिए शुरू किया है। बता दें इस डाटा लोन की सर्विस सिर्फ जिओ की प्रीपेड सिम वाले यूजर ही ले सकते है। वे लोग जो जिओ की पोस्टपेड सेवा का इस्तेमाल करते हैं वे जिओ में डाटा लोन नही ले सकते, हालाँकि भविष्य में जिओ की तरफ से जिओ पोस्टपेड के लिए भी ऐसे ऑफर लॉन्च हो सकते हैं।


जिओ डाटा लोन में आप 5 जीबी तक का डाटा लोन ले सकते हैं। जब आप अपनी जिओ सिम में रिचार्ज करते है या आप जिओ के रिचार्ज प्लान में बेस्ट ऑफर की जानकारी लेते है तो आपने देखा होगा की जिओ में एक 15 रुपए का भी प्लान होता है। जिओ का यह एड ऑन प्लान रिचार्ज भी तभी होता है जब आपके जिओ सिम में मंथली या ईयरली पहले से रिचार्ज हो।

पर अगर आपको जिओ सिम में डाटा लोन लेना है तो ऐसी स्तिथि में आपको जिओ डाटा लोन में जिओ एड ऑन प्लान का 15 रुपए वाला रिचार्ज करना होता है। इसको लगातार पांच बार किया जा सकता है। अगर आप लगातार 5 बार जिओ डाटा लोन ले लेते है तो आगे इस इमरजेंसी सेवा का लाभ लेने के लिए आपको पहले वाले डाटा लोन को चुकाना होता है।

जिओ डाटा लोन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी:

अगर आप जिओ डाटा लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको जिओ डाटा लोन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को जान लेना चाहिए जो बहुत जरूरी है तो चलिए शुरू करते हैं।


  • जिओ डाटा लोन में हर एक बार 1 जीबी तक का ही डाटा (लोन) वाउचर दिया जाता है।
  • जिओ डाटा लोन को पांच बार लिया जा सकता है।
  • हर एक डाटा लोन का प्राइस 15 रुपए होता है।
  • अगर आप पांच बार लोन ले लेते है तो टोटल 75 रुपए हो जाता है।
  • जिओ डाटा लोन को पांच बार से ज्यादा नहीं ले सकते है। आप इसको फिर तभी ले सकते हैं जब आप अपने पहले वाले लोन को पूरी तरह से चुका दें।
  • जिओ डाटा लोन को सिर्फ स्मार्टफोन वाले यूजर ही ले सकते हैं।
  • जिओ डाटा लोन लेने के समय आपको कोई भी किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है।
  • आप जिओ डाटा लोन का कभी भी किसी भी समय भुगतान कर सकते हैं। लेकिन अगर आप समय पर डाटा लोन का भुगतान नहीं करते है तो आपको नया लोन नही दिया जाता है।
  • जिओ डाटा लोन को आप my jio app की मदद से आसानी से ले सकते है।

जिओ में डाटा लोन कैसे लें?

अगर आपके पास जिओ की सिम है और आपके पास स्मार्ट फोन है तो मैं आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी जिओ सिम में डाटा लोन ले सकते हैं। अगर आप भी जिओ यूजर है और आपको भी जिओ डाटा लोन लेने की जरूरत है तो आपको यह स्टेप्स ध्यान से समझने होंगे क्योंकि इन सभी स्टेप्स की मदद से आप डाटा लोन ले सकते है।

शुरू में तो आप केवल एक जीबी तक ही डाटा लोन ले सकते हैं, ऐसी ही आप पांच बार एक एक जीबी का डाटा लोन ले सकते हैं। यानि की आप टोटल पांच जीबी तक डाटा लोन ले सकते है और डाटा का लुप्त उठा सकते हैं तो चलिए शुरू करते है:

Step 1. आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में my jio app को सर्च करना है। यह आपको प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा। 


Step 2. इंस्टाल करने के बाद आपको एप में अपने जिओ नंबर से रजिस्टर करना है। इसके बाद आपके फोन में ओटीपी आएगा आपको ओटीपी डाल देना है। फिर नोटिफिकेशन आएगा आपको उसे ALLOW कर देना है।


Step 3. फिर आपको मेनू बार वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4. फिर आपको इमरजेंसी डाटा लोन का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

Step 5. जैसे ही आप इमरजेंसी डाटा लोन पर क्लिक करते है। तो आपके सामने इमरजेंसी डाटा लोन का पेज शो होगा। आपको नीचे प्रोसीड का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

Step 6. फिर आप अगले पेज में आ जायेंगे। आपको यहां get emergency data का ऑप्शन शो होगा आपको उस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप उसपरक्लिक करते है तो आपको 1 जीबी डाटा मिल जाता है जिसकी सहायता से आप इंटरनेट चला सकते हैं।

जिओ डाटा लोन कैसे चुकाएं?

अगर आप जिओ का डाटा लोन ले लेते है तो उसके बाद आपको उस लोन को चुकाना भी होता है लेकिन बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती है। तो में आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से जिओ डाटा लोन को चुका सकते है।

Step 1. आपको सबसे पहले जिओ ऐप को ओपन करना है।

Step 2. फिर आपको जिओ ऐप में मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3. इसके बाद आपको इमरजेंसी डाटा लोन का वाउचर देखने को मिलता है। आपको उस पर क्लिक करना है।

Step 4. आपको इमरजेंसी डाटा लोन के नीचे प्रोसीड का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है। फिर आपको अपनी जिओ डाटा लोन की हिस्ट्री देखने को मिलेगी।

Step 5. आपको Clear Due वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप अपनी पेमेंट वाले सेक्शन में आ जाएंगे। फिर आप ऑनलाइन पेमेंट की मदद से अपना जिओ डाटा लोन का भुगतान कर सकते है।

जिओ में डाटा लोन लेने की सच्चाई क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले आप उपरोक्त तरीके का इस्तेमाल करके जिओ में इमरजेंसी डाटा लोन बड़ी ही आसानी से ले सकते थे। लेकिन अब जिओ कम्पनी के द्वारा इस सेवा को बंद कर दिया गया। अभी आप फिलहाल इस सेवा का लाभ नहीं उठा सकते है लेकिन भविष्य में जिओ कंपनी इस सेवा को फिर से शुरू कर सकती है।

इसका अर्थ है अब आपको डाटा लोन पर नही मिलता है, अगर आपको डाटा लेना है तो आप पैसे खर्च कर वाउचर का प्रयोग कर सकते हैं। इस वाउचर की प्राइस पहले की तरह ही सेम है और यह 15 रुपए से शुरू होते है जिसमे आपको 1 जीबी तक डाटा मिल जाता है।

जिओ फोन में डाटा लोन कैसे लें?

बहुत से जिओ users के मन में ये सवाल आता है की क्या वो भी जिओ फोन में डाटा लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं? तो बता दें अगर आपके जिओ फोन में my jio app है तो आप इसकी मदद से आसानी से डाटा लोन ले सकते हैं।

मैने my jio app से डाटा लोन लेने की प्रक्रिया को ऊपर अच्छे से बताया है जिसकी मदद से आप आसानी से डाटा लोन ले सकते हैं।

जिओ डाटा लोन कैसे से जुड़े लोगो के कुछ सवाल और उसके जवाब (FAQ)

जिओ डाटा लोन लेने का कोई नंबर है?

बहुत से लोग गूगल और यूट्यूब में जिओ डाटा लोन लेने के लिए किसी नंबर की खोज करते हैं। ताकि उन्हें आसानी से जिओ डाटा लोन मिल जाए और वो लाभ उठा सकेन। लेकिन में आपको बता दूं कि जिओ की तरफ से अभी तक ऐसा किसी भी तरह का कोई नंबर लॉन्च नही किया गया है। जिससे आप कॉल करके लोन ले सकते है।

रिलाइंस जिओ सिम में 1 जीबी डाटा कितने का है?

रिलाइंस जिओ सिम में आपको एक जीबी डाटा के तीन प्लान देखने को मिलते है और इन प्लान की कीमत 149 रुपए, 179 रुपए और 209 रुपए है। इन तीनों प्लान की वैधता अलग अलग होती है। जैसे 149 वाला प्लान 20 दिन के लिए, 179 वाला प्लान 24 दिन के लिए और 209 वाले प्लान की वैधता 28 दिन के लिए होती है। इन तीनों प्लान में आपको अनलिमिटेड वाइस कॉल, हर दिन 100 मैसेज और जिओ ऐप का subscription भी मिलता है।

15 रुपए में कितना जीबी डाटा मिलता है?

15 रुपए में आपको 1 जीबी तक का डाटा मिलता है और इस डाटा प्लान का आप तभी प्रयोग कर सकते हैं जब आपके जिओ प्रीपेड प्लान में पहले से मंथली रिचार्ज होना चाहिए।

जिओ डाटा लोन लेने के लिए क्या क्या चाहिए?

अगर आप जिओ डाटा लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में my jio app को डाउनलोड करना होता है। आप my jio app की मदद से ही डाटा लोन ले सकते हैं और हमने आपको उपर पूरी जानकारी दी है जिसकी मदद से आप आसानी से जिओ डाटा लोन का लाभ उठा सकते हैं।

निष्कर्ष:

आज हमने आपको हमारे ब्लॉग के माध्यम से जिओ में डाटा लोन कैसे लें? इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है। अगर आपने हमारा यह ब्लॉग पूरा पढ़ा है तो आप आसानी से जिओ डाटा लोन ले सकते है। और इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं।

अगर आपके पास जिओ डाटा लोन कैसे लें से सम्बंधित दूसरा कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, हम आपके सभी सवालों के जवाब जरूर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here