किसी का मोबाइल कंट्रोल कैसे करें? (आसान तरीक़ा)

0

किसी का मोबाइल कंट्रोल करना आसान बात नहीं होती है। हालांकि मोबाइल कंट्रोल नहीं किया जा सकता है, यह नामुमकिन भी नहीं है, क्योंकि टेक्नोलॉजी के जहां फायदे होते हैं तो वहीं इसके नुकसान भी होते हैं। यह किसी आदमी के ऊपर डिपेंड करता है कि वह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल फायदे के लिए कर रहा है या फिर नुकसान के लिए कर रहा है‌। हम यहां इस आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि “किसी का मोबाइल कंट्रोल कैसे करें”

किसी का मोबाइल कंट्रोल कैसे करें? (आसान तरीक़ा)


लोग अपने मोबाइल को सुरक्षित बनाने के लिए तरह तरह के सिक्योरिटी वाले एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं परंतु इसके बावजूद भी उनके फोन को कभी-कभी दूसरे व्यक्ति के द्वारा हैक कर लिया जाता है या फिर दूसरा व्यक्ति उनके फोन पर कंट्रोल पा लेता है।

तो चलिए देखते हैं की आख़िर आसानी से किसी का भी मोबाइल कंट्रोल कैसे करें?

किसी का मोबाइल कंट्रोल कैसे करें?

ऐसे कुछ छोटे-मोटे ट्रिक्स अवश्य है, जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति के मोबाइल को कंट्रोल कर सकते हैं परंतु ऐसी छोटी मोटी ट्रिक लंबे समय तक काम नहीं करती हैं। यानी की वह कुछ ही देर के लिए काम करती हैं जिसकी वजह से आपको सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल को कंट्रोल करने का बहुत ही कम समय मिलता है।


परंतु हम इस आर्टिकल में आपको जो तरीका बताएंगे, उसके माध्यम से आप लंबे समय तक टारगेट व्यक्ति के मोबाइल को कंट्रोल कर सकते हैं। आप सिर्फ टारगेट आदमी के मोबाइल को कंट्रोल ही नहीं कर सकते हैं।

बल्कि उसकी गुप्त जानकारियों को भी उसके फोन में से देख सकते हैं। इसके लिए आपको बार-बार उसका फोन अपने हाथों में लेने की भी आवश्यकता नहीं है। बस एक बार आपको प्रक्रिया को अपने और टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में करने की आवश्यकता होगी।

मोबाइल कंट्रोल करने का तरीका

Mspy Mobile Monitoring App एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से अपने मोबाइल को या फिर दूसरे मोबाइल को मॉनिटर किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन का निर्माण तो अच्छे उद्देश्य के लिए किया गया है,


परंतु कई लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किसी मोबाइल को हैक करने के लिए या फिर उसकी कॉल डिटेल निकालने के लिए या फिर मोबाइल को कंट्रोल करने के लिए कर रहे हैं। हम आपको इसी एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाइल कंट्रोल करने की प्रक्रिया बताएंगे।

1: किसी का मोबाइल कंट्रोल करने के लिए अपने मोबाइल में इंटरनेट चालू करें और नीचे आपको जो लिंक दिया जा रहा है उस पर क्लिक करें। यह लिंक आपको सीधा MSpy की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लेकर चला जाएगा।

MSpy.Com


2: अब वेबसाइट की ऊपर की तरफ देखे, वहां पर दिखाई दे रही ट्राई नाउ बटन दबाएं।

try now

3: अब स्क्रीन पर आए हुए पेज में एंटर ईमेल एड्रेस वाले बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी डाले और कंटिन्यू बटन दबाएं।sign in


4: अब स्क्रीन पर अगला पेज आ जाता है, जिसमें तीन ऑप्शन होते हैं। यदि आप आईफोन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आईफोन, एंड्राइड मोबाइल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो एंड्रॉयड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। हम एंड्राइड मोबाइल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो हम एंड्राइड ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।

android

5: अब आपको अगले स्क्रीन पर प्लान की खरीदारी करने के लिए कहा जा रहा है। इसके अंतर्गत 3 प्लान आपको दिखाई दे रहे हैं। आप जो प्लान लेना चाहते हैं, उसके ऊपर आपको क्लिक करके बाय नाउ बटन दबाना है।

NOTE: अगर चेकआउट के समय आप यह कूपन कोड (AR_13483_M10) लगाते हो तो आपको 10% का OFF मिल जाएगा।

6: अब आपको पेमेंट करने की आवश्यकता होगी। इसके लिए पेटीएम अथवा डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।payment details

जब आप पेटीएम या फिर डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर देते हैं, तो आपको अपनी ईमेल आईडी को ओपन करना होता है, वहां पर आपको उपरोक्त वेबसाइट के द्वारा आर्डर की इंफॉर्मेशन दी जाती है और कंट्रोल पैनल का लिंक दिया जाता है। इसके अलावा यूजरनेम और पासवर्ड भी यहां पर मिलता है। यहां पर से आपको यूजरनेम और पासवर्ड को ध्यान में रखना है, क्योंकि इसकी आवश्यकता आपको बाद में पड़ेगी।

7: अब जिस मोबाइल को कंट्रोल किया जाना है, किसी भी प्रकार से उसे अपने हाथों में लेना है और उसके बाद आपको उसके मोबाइल में Mspy एप्लीकेशन को इंस्टॉल करवाना है। हालांकि इसके पहले आपको टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में प्ले प्रोटेक्ट को बंद करने की आवश्यकता होगी। इसे बंद करने के लिए नीचे तरीका दिया गया है।

  • आपको टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  • प्ले स्टोर ओपन होने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको प्रोटेक्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब सेटिंग ऑप्शन को दबाए।
  • अब जो इंप्रूव हार्मफुल ऐप डिटेक्शन वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसे इनेबल कर देना है।

8: अब आपको नीचे दिए गए लिंक को कॉपी करके टारगेट व्यक्ति के मोबाइल के अंदर मौजूद ब्राउज़र के सर्च बॉक्स पर दर्ज करके सर्च कर देना है।

कॉपी लिंक: https://getmspy.net/a

9: अब टारगेट व्यक्ति के मोबाइल के ब्राउजर में एक पेज ओपन होगा जिसमें आई एम नॉट रोबोट वाले बॉक्स को चेक करके आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है।capatcha

10: अब टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में Mspy एपीके फाइल डाउनलोड होना चालू हो जाएगी। एपीके फाइल डाउनलोड होने के पश्चात उस पर क्लिक करना है और Install बटन दबाना है, जिसके बाद टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में एप्लीकेशन सफलतापूर्वक थोड़ी ही देर में इंस्टॉल हो जाती है।

11: अब आपको करना यह है कि आपको टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में इस एप्लीकेशन को ओपन करके सभी मांगी जा रही परमिशन को दे देना है। इसके तहत आपको 2 से 4 बार एलाऊ बटन दबाना होगा।

12: अब आप अपडेट सर्विस ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें और यूज सर्विस ऑप्शन को इनेबल करें और फिर एलाऊ बटन दबाएं।

update service

13: अब आपको टारगेट फोन में ही एप्लीकेशन को ओपन करना है और इनेबल मैसेज ट्रैकर वाला ऑप्शन आएगा, तो ओके बटन दबाना है। message tracker

14: अब टारगेट मोबाइल में बैक बटन दबाकर गोट ईट बटन दबाएं।

got it

15: अब आपको कुछ परमिशन देना होगा। इसके लिए लगातार अब 4 से 5 बार आपको एलाऊ बटन दबाना होगा और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।

16: Enable mspy monitoring का विकल्प अब आपकी स्क्रीन पर आएगा। इस पर आपको ओके बटन दबाना है।enable monitoring

17: अब आपको एलाऊ अदर एप्प ऑप्शन को इनेबल करना है।

18: अब स्क्रीन पर इनेबल कॉल ट्रैकिंग वाला ऑप्शन आएगा तो ओके बटन दबाना है और फिर अपडेट सर्विस विकल्प पर जाने के बाद परमिट यूजर एक्सेस ऑप्शन को इनेबल कर देना है।

enable call tracking

19: इसके बाद मोबाइल में बैक बटन को दबा दें और इनेबल सोशल मीडिया ट्रैकिंग वाला ऑप्शन आएगा तो ओके बटन दबाएं।

enable social media tracking

20: अब स्टार्ट नाउ बटन प्रेस करें।

start now

21: इसके बाद अलाउ बैकग्राउंड डाटा ऑप्शन के अंतर्गत ओके बटन दबाएं।

22: अब Make the App undecteble वाला ऑप्शन आने पर ओके बटन दबाएं और फिर एलाऊ बटन दबा दें।

undatable

23: अब टारगेट फोन के स्क्रीन पर प्रिवेंट एंटीवायरस डिटेक्शन वाला मैसेज आएगा, तो यहां पर ओके बटन दबा देना है।

dwtwction antivirus

24: अब टारगेट मोबाइल की स्क्रीन पर एक्टीवेट थिस डिवाइस एडमिन वाला ऑप्शन आपको दिखाई देगा, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता है।

25: अब स्क्रीन पर प्रिवेंट अनइनस्टॉलेशन वाला मैसेज आएगा, तो ओके बटन दबाने के बाद शो नोटिफिकेशन को बंद कर देना है।

26: अब आपको फिर से अपना मोबाइल लेना है और मोबाइल के ब्राउज़र के सर्च बॉक्स पर क्लिक करके My.Mspyonline.com लिखना है और सर्च कर देना है।

27: अब आपके मोबाइल पर लॉगइन पेज ओपन होगा, वहां पर इंटर यूजरनेम का जो बॉक्स हैब उसमें वही यूजरनेम डाले जो आपको अपनी ईमेल आईडी पर मिला था और पासवर्ड वाले बॉक्स में वही पासवर्ड डालें जो ईमेल आईडी पर प्राप्त हुआ था।

28: यूजरनेम और पासवर्ड डालने के बाद Sign in पर क्लिक कर देना है।

sign in

29: इसके पश्चात आपको Get Started विकल्प पर प्रेस करना है।

get startwd

30: अब आपको एंड्राइड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। android

31: अब आपकी स्क्रीन पर आई हैव फुल एक्सेस वाला ऑप्शन आएगा, यहां पर आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

yes

32: अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया हुआ है उसमें आपको नीचे दिखाई दे रहे अदर ऑप्शन पर क्लिक करना है।

33: अब आपको एक के बाद एक लगातार दो बार नेक्स्ट बटन दबाना है, उसके पश्चात अगले स्क्रीन पर फिर से नेक्स्ट बटन पर आपको क्लिक कर देना है।

next

34: अब आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन कोड के ठीक सामने कुछ अंक लिखे हुए दिखाई दे रहे होंगे। इसे आपको कॉपी करना है।

registration code

35: अब आपको एक बार फिर से टारगेट व्यक्ति के मोबाइल को अपने हाथों में लेना है और सबसे नीचे वहां पर इंटरकोड वाला जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसी बॉक्स में आपने जो कोड कॉपी किया हुआ है, उसे डालकर कंप्लीट इंस्टॉलेशन विकल्प को दबाना है।

enter code

36: अब अपना मोबाइल आपको अपने हाथों में लेना है और अपने मोबाइल की स्क्रीन को रिफ्रेश कर देना है। ऐसा करते ही आपको कांग्रेचुलेशन का मैसेज मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई पड़ता है और नीचे आपको कंटिन्यू बटन मिलती है, आपको इसी कंटिन्यू बटन को दबाना है। continueइतनी प्रक्रिया जब आप पूरी कर लेते हैं तब आप Mspy एप्लीकेशन के होमपेज पर चले जाते हैं, जहां पर आप को विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिखाई पड़ते हैं जैसे कि Contact, Text Message, Call, Event, Photo, Video, Wifi Network, Keyword Tracking, Keylogger, Screenrecorder इत्यादि।

access calls

इसका मतलब यह होता है कि अब आपके पास सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल का पूरा कंट्रोल आ गया है। अब आप चाहे तो उसके फोटो, वीडियो को देखें या फिर उसकी कॉल रिकॉर्डिंग को सुने या फिर उसकी कॉल डिटेल को प्राप्त करें अथवा उनके मोबाइल की किसी चीज को डिलीट कर दें।

NOTE: यदि आप गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड फोन में Mspy एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो बताना चाहते हैं कि फिलहाल तो यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। इसके पीछे कुछ अज्ञात कारण हो सकते हैं। हालांकि एप्लीकेशन की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कुछ ही समय के पश्चात Mspy एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध हो जाएगी।

मैं अपने मोबाइल को दूसरे मोबाइल से कैसे कंट्रोल कर सकता हूं?

Mspy एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए हमने आपको इसी आर्टिकल में इस बात की जानकारी दी कि किसी का मोबाइल कंट्रोल कैसे कर सकते हैं। आप इसी एप्लीकेशन के माध्यम से दूसरे मोबाइल की महत्वपूर्ण जानकारियों को अपने मोबाइल में देख सकते हैं।

इसके अलावा आप दूसरी कोई एप्लीकेशन ट्राई करना चाहते हैं तो आप Eyezy एप्लीकेशन को ट्राई कर सकते हैं, जिसे गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है जो कि एक फोन मॉनिटर करने वाली एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल के फोन, कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य कई महत्वपूर्ण सोशल मीडिया एप्लीकेशन को चेक कर सकते हैं और इंपॉर्टेंट जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

किसी का फोन अपने फोन में कैसे देखें?

किसी का फोन अपने फोन में देखने के लिए आपको टारगेट व्यक्ति के मोबाइल को हैक करना होगा। इसके लिए आपको ट्रोजन हॉर्स अटैक का इस्तेमाल करना होगा और इसके द्वारा सामने वाले व्यक्ति के फोन को हैक करना होगा। अगर इस तरीके को कर पाने में सक्षम नहीं है तो आप Airdroid एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, वहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन को आपको अपने मोबाइल में और टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में किसी भी प्रकार से इंस्टॉल कराना होता है और कुछ आवश्यक सेटिंग करनी होती है, जिसके बाद सामने वाला व्यक्ति अपने मोबाइल में क्या कर रहा है या फिर उसके मोबाइल में कौन सी चीजें मौजूद हैं  इन सभी की जानकारी आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई पड़ती है।

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को कैसे चलाएं?

उपरोक्त सवाल से अगर आपका मतलब है कि, किसी एक फोन में मौजूद इंटरनेट से किसी दूसरे फोन में इंटरनेट कैसे चलाएं, तो इसके लिए आपको सामने वाले मोबाइल में हॉटस्पॉट ऑन कर देना है और साथ ही डाटा कनेक्शन भी चालू कर देना है। अब आपको अपने मोबाइल को अपने हाथों में लेना है और वाईफाई को इनेबल करना है और नेटवर्क सर्च करना है।

नेटवर्क सर्च करने के बाद सामने वाले मोबाइल का वाई फाई नेटवर्क आपको दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करते ही अगर सामने वाले व्यक्ति ने अपने हॉटस्पॉट में पासवर्ड नहीं लगाया होगा, तो उसके मोबाइल का इंटरनेट आपके मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगा, जिसके बाद आप अपने मोबाइल में इंटरनेट चला सकेंगे। अगर पासवर्ड लगाया गया है तो आपको व्यक्ति से पासवर्ड पूछना है और इंटर पासवर्ड वाले बॉक्स में पासवर्ड डालकर के कनेक्ट बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से इंटरनेट जुड़ जाएगा।

किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें?

किसी का मोबाइल बिना उसके मोबाइल को बार-बार टच किए हुए हैक करने के लिए आपको प्रोफेशनल हैकिंग ट्रिक अप्लाई करना होगा। इसके अंतर्गत आपको एक फर्जी फेसबुक लॉगइन पेज बनाना होगा और इस लॉगइनपेज के लिंक को आपको सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल के व्हाट्सएप आईडी पर सेंड करना होगा और उसे किसी भी प्रकार से इस लिंक पर क्लिक करने के लिए मनाना होगा।

जब व्यक्ति लिंक पर क्लिक करेगा, तो उसे एक फेसबुक पेज दिखाई देगा, जहां पर लॉगइन करने के लिए कहा जा रहा है। जैसे ही व्यक्ति अपना यूजरनेम और लॉगइन पासवर्ड डालकर के लॉगइन करता है वैसे ही उसके मोबाइल में मौजूद फेसबुक हैक हो जाता है। अगर आप संपूर्ण मोबाइल को हैक करना चाहते हैं तो ऐसी अवस्था में आप किसी प्रोफेशनल मोबाइल हैकर की सहायता ले सकते हैं।

किसी दूसरे की कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुने?

किसी दूसरे की कॉल अपने मोबाइल पर सुनने के लिए आप सामने वाले व्यक्ति का मोबाइल अपने हाथों में ले सकते हैं और उसके बाद आप जिस कॉल को सुनना चाहते हैं, उस कॉल को अपने नंबर पर डाइवर्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से जब सामने वाला व्यक्ति दूसरे सिम कार्ड नंबर पर फोन करेगा तो वह फोन आपके सिम कार्ड नंबर पर आएगा।

फोन आने पर आप जब फोन को उठा लेंगे तो आप सामने वाले व्यक्ति की कॉल को अर्थात उसकी आवाज को सुन सकते हैं। दूसरा तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल में किसी जासूसी करने वाला ऐप को या फिर मोबाइल मॉनिटरिंग एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लें। यह एप्लीकेशन भी किसी भी दूसरे व्यक्ति के कॉल को अपने मोबाइल पर सुनने के लिए आपके हेतु सहायक साबित हो सकती हैं।

अपने मोबाइल से दूसरे का मोबाइल हैक कैसे करें?

अपने मोबाइल से दूसरे का मोबाइल हैक करने के लिए आप मोबाइल हैक करने वाला एप अथवा मोबाइल हैक करने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट के बारे में इंटरनेट पर सर्च करेंगे, तो आपको बहुत सारी एप्लीकेशन और वेबसाइट के नाम दिखाई पड़ते हैं।

जिसमें से आप किसी भी एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल अपने मोबाइल से दूसरे को मोबाइल हैक करने के लिए कर सकते हैं। अगर आप सभी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझना चाहते हैं तो आप यूट्यूब के किसी मोबाइल हैकिंग ट्यूटोरियल वीडियो का सहारा ले सकते हैं, जिसमें यह विस्तार से बताया जाता है कि, किसी दूसरे मोबाइल को हैक करने का तरीका क्या है।

दूसरे का मोबाइल हैंग कैसे करें?

दूसरे का मोबाइल हैंग करने के लिए आप सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल में मौजूद व्हाट्सएप एप्लीकेशन को हैंग कर सकते हैं। व्हाट्सएप एप्लीकेशन हैंग होना और मोबाइल का हैंग करना दोनों एक ही बात होती है। व्हाट्सएप को हैंग करने के लिए आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करना है और जिस मोबाइल को आप हैंग करना चाहते हैं उस मोबाइल की व्हाट्सएप आईडी को ओपन करना है।

इसके बाद आपको अपने मोबाइल के माध्यम से बड़े-बड़े मैसेज सामने वाले व्यक्ति के व्हाट्सएप पर भेजना है। जब आप 1000-2000 की संख्या में व्हाट्सएप मैसेज सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल में भेजते हैं और जब वह अपने मोबाइल का डाटा चालू करता है तो सभी व्हाट्सएप मैसेज आने में काफी समय लग जाता है और कई बार तो उसका व्हाट्सएप क्रैश हो जाता है, यानी कि उसका मोबाइल हैंग हो जाता है।

इसके अलावा आप दूसरे के मोबाइल में बड़े साइज के गेम अथवा एप्लीकेशन को इंस्टॉल करा कर और उसके स्टोरेज स्पेस को कम करा कर मोबाइल हैंग कर सकते हैं।

FAQs

मैं एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल से कैसे नियंत्रित कर सकता हूं?

Mspy, Eyezy, Teamviewer, Airdroid जैसी एप्लीकेशन के माध्यम से एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल से नियंत्रित कर सकते हैं।

हिडन कॉल रिकॉर्डर क्या है?

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किसी व्यक्ति के मोबाइल में एप्लीकेशन को इंस्टॉल कराकर उसकी कॉल को सुनने के लिए किया जाता है।

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर कैसे करें

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करने के लिए आपको बहुत सारी डाटा ट्रांसफर एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगी। कुछ लोकप्रिय डाटा ट्रांसफर करने वाली एप्लीकेशन के नाम Shareme, File Sender, Files by Google, Send Anywhere, Zapya, Xshare, Sharekaro है।

किसी का कॉल कैसे सुने?

किसी की कॉल सुनने के लिए आपको सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल को हैक करना होगा, तब जाकर के आप उसकी कॉल को सुन सकते हैं।

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को कैसे कनेक्ट करें?

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को चलाने के लिए टीम विवर एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है।

यह भी पढ़े:

Hope की आपको किसी का मोबाइल कंट्रोल कैसे करें?, का यह पोस्ट पसंद आया होगा तथा आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articleयूट्यूब पर विज्ञापन (Ads) कैसे बंद करें? (7 तरीक़े)
Next articleजियो का बैलेंस चेक कैसे करें? (आसान तरीक़े)
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम तनिष्क है और मैंने B.Sc (Computer Science) से Graduation किया है और में एक Certified Ethical Hacker हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी और हैकिंग में काफ़ी रुचि है और में इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here