दोस्तों अगर आप किसी video file का size (mb) कम करना चाहते हो उसको compress करना चाहते हो, तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की Video का Size कम कैसे करें – वीडियो Compress कैसे करें? वो भी बिना Quality काम हुए.
आज कल हर किसी HD Movie का size something 1GB के आस पास ही होता है, और अगर आपके Hard-disk में space कम है, तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकता है.
वैसे वीडियो को compress करके के और भी बहुत फायदे है, अगर आप एक Youtuber तो आप अपनी videos के size को काम करके Uploading के समय अपना काफी time और data बचा सकते हो.
किसी भी Photo और Image का Size कम कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, और आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Video का Size कम कैसे करें – वीडियो Compress कैसे करें?
Video का Size कम कैसे करें – वीडियो Compress कैसे करें?
#1: सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर (windows pc) में “FreeMake Video Converter” software को डाउनलोड करके install करना है.
#2: install करने के बाद open करे, और आप जिस भी video का size कम करना चाहते हो उसको video tab पर क्लिक करके select कर ले.

#3: Video file को select करने के बाद नीचे के options में MP4 select करें।
#4: अब Preset में Same as source को select करे और Save to में अपनी video file का saving path select कर ले.
#5: उसके बाद आपको इस software को activate करना है वरना इसका watermark आपके video पर show होगा। वैसे तो यह software paid है लेकिन नीचे दिए गए activate key को enter करके आप फ्री में register कर सकते हो.
Activation Key:
B8368664230D5C12FFDC2AC4C2B1CCBF
NOTE: अगर यह activation key आपके कंप्यूटर में काम ना करे, तो आप नीचे कमेंट करके 2nd activation key ले सकते हो.
#6: अब last में Convert button पर क्लिक करे, अब आपकी video convert होना start हो जाएगी। इसमें थोड़ा time लग सकता है.
video convert होने के बाद show folder पर क्लिक करके folder को ओपन करे, और video पर right click करके properties में जाये, अब आप video का size check कर सकते हो.
तो दोस्तों इस तरहा से आप बिना Quality काम हुए किसी भी video का size कम कर सकते हो. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Video का Size कम कैसे करें? और वीडियो Compress कैसे करें?
- किसी भी Video में Subtitle कैसे Add करें?
- Whatsapp Images & Videos को Gallery से Hide कैसे करें?
- Android मोबाइल फ़ोन से Slow Motion Video Recording कैसे करें?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Super speed serial key chaiye
10mb video me bhi 1 ganta lagta ha please bhai
Hello Raju,
Video ko convert hone me thoda time to lagega he.
aap super speed serial key google se download kar sakte hai.
useful information
thanks & keep visit.
2nd activation key
Gold Pack:
F0A3AD85D0E503F055DCC892FC29808C
B8368664230D5C12FFDC2AC4C2B1CCBF
79CA12D9722F37E4CD6D67C3FADC44FF