Video की (MB) Size कैसे कम करे? (आसान तरीक़ा)

6

दोस्तों अगर आप किसी video file का size (mb) कम करना चाहते हो उसको compress करना चाहते हो, तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की Video की (MB) Size कैसे कम करे? Video Compress कैसे करें? वो भी बिना Quality काम हुए.

Video की (MB) Size कैसे कम करे? (आसान तरीक़ा)

आज कल हर किसी HD Movie का size something 1GB के आस पास ही होता है, और अगर आपके Hard-disk में space कम है, तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकता है.


वैसे वीडियो को compress करके के और भी बहुत फायदे है, अगर आप एक Youtuber तो आप अपनी videos के size को काम करके Uploading के समय अपना काफी time और data बचा सकते हो.

किसी भी Photo और Image का Size कम कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, और आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Video की (MB) Size कैसे कम करे? 

Video की (MB) Size कैसे कम करे?

वीडियो एमबी साइज अधिक होने की वजह से ना सिर्फ हमें उसे शेयर करने में दिक्कत आती है बल्कि उसे हमें किसी प्लेटफार्म पर अपलोड करने में भी काफी समय देना होता है। कई बार तो वीडियो इतने बड़े आकार के होते हैं कि उन्हें अपलोड करने में या फिर शेयर करने में 1 से 2 घंटे का समय भी लग जाता है।

ऐसे में अगर वीडियो साइज को कमप्रेस कर दिया जाए तो हमारा काफी समय बच सकता है और हमारा काम भी हो सकता है, साथ ही वीडियो एमबी साइज कम करने से हमारे डिवाइस में काफी स्टोरेज भी फ्री हो जाता है।‌

इस प्रकार वीडियो का एमबी साइज कम करना हर प्रकार से लाभदायक है। हालांकि एमबी साइज कम करने के लिए कभी भी वीडियो की क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहिए।


Video की (MB) Size कम करने वाला ऐप 

गूगल प्ले स्टोर के साथ ही साथ इंटरनेट पर विभिन्न बेहतरीन वीडियो का एमबी साइज कम करने वाली बेस्ट एप्लीकेशन मौजूद है, जिसके द्वारा आप सरलता से 2 मिनट के अंदर ही अपने वीडियो को कंप्रेस कर सकते हैं। हालांकि कुछ ऐसी भी एप्लीकेशन है जो सही प्रकार से काम नहीं करती हैं।

इसीलिए आपको रियल वीडियो एमबी साइज कम करने वाले एप्लीकेशन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। हमने आर्टिकल में जिन एप्लीकेशन के नाम आपको दिए हैं वह रियल और बेस्ट वीडियो एमबी साइज कंप्रेशर एप्लीकेशन है।

मोबाइल से Video की (MB) Size कैसे कम करे?

वीडियो कंप्रेश एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसे प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और तकरीबन 3.8 की रेटिंग इसे मिली हुई है और 48000 लोगों ने इसे रिव्यु किया हुआ है।


आप वीडियो कंप्रेसर एप के द्वारा वीडियो का आकार छोटा करने के लिए अथवा वीडियो साइज कम करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

वीडियो कंप्रेसर पांडा एप्लीकेशन एक बेहतरीन वीडियो का आकार घटाने वाली एप्लीकेशन है, जोकि गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

प्ले स्टोर पर इसे 10 मिलियन से अधिक पर डाउनलोड किया गया है और इसका आकार 55 एमबी के आसपास में है तथा प्ले स्टोर पर वीडियो कंप्रेसर पांडा एप्लीकेशन को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है, जो यह दर्शाता है कि वीडियो को छोटा करने के लिए इसका इस्तेमाल करना एक बेहतरीन पसंद हो सकती है।


1: वीडियो कंप्रेसर पांडा एप के द्वारा वीडियो का साइज छोटा करने के लिए सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में मौजूद गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर ले।

2: गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन होने के बाद ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। अब कीबोर्ड के द्वारा वीडियो कंप्रेसर पांडा ऐप लिखें और सर्च कर दे।

3: अब आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर पहले ही नंबर पर वीडियो कंप्रेसर पांडा एप आ गई होगी। आपको इंस्टॉल वाली बटन को दबाकर के इसे इंस्टॉल कर लेना है और उसके पश्चात ऐप को ओपन करना है।

4: अब एप के द्वारा जो परमिशन मांगी जा रही है उसे अलाऊ कर दें। उसके पश्चात जिस वीडियो का साइज आप कम करना चाहते हैं उसका सिलेक्शन कर ले।

5: अब आपको साइझ  का सिलेक्शन करना है अर्थात आप जिस क्वालिटी में अपने वीडियो को रखना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करना है। जैसे कि स्मॉल फाइल, मीडियम फाइल, लार्ज फाइल इत्यादि।

6: फाइल का सिलेक्शन करते ही आपका वीडियो ऑटोमेटिक कंप्रेस होना स्टार्ट हो जाएगा।

7: जब फाइल 100% कंप्रेस हो जाए तो उसके पश्चात आपको नीचे जो सेव वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।

8: ऐसा करने पर आपका वीडियो गैलरी में सेव हो जाएगा।

अब आप गैलरी में जाकर के अपने वीडियो को देख सकते हैं और उसे जिस जगह पर आप अपलोड करना चाहते हैं अथवा शेयर करना चाहते हैं वहां पर कर सकते हैं।

मोबाइल से Video को Compress करने का दूसरा तरीक़ा

वीडियो कंप्रेसर एंड वीडियो कटर एप्लीकेशन के द्वारा आप वीडियो को हाई क्वालिटी, नॉर्मल क्वालिटी और लो क्वालिटी में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो को कंप्रेस करके उसकी कटिंग भी कर सकते हैं।

यही नहीं आप इसके द्वारा वीडियो को MP3 में कन्वर्ट कर सकते हैं और MP3 को वीडियो में एक्सट्रैक्ट कर सकते हैं तथा वीडियो शेयर भी कर सकते हैं।

1: सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर से वीडियो कंप्रेसर एंड वीडियो कटर एप्लीकेशन को सर्च करें और इंस्टॉल वाली बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके एप्लीकेशन ओपन करें।

2: एप्लीकेशन ओपन होने के पश्चात आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी उसे अलाऊ कर दें।

3: अब आपके स्मार्टफोन में जितने भी वीडियो मौजूद हैं, वह सभी आपको दिखाई देंगे। आप जिस वीडियो को कंप्रेस करना चाहते हैं उस वीडियो के ऊपर क्लिक करें

4: अब आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको सबसे पहले ही नंबर पर दिखाई दे रहे कंप्रेस वीडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

5: अब आपको हाई क्वालिटी, लो क्वालिटी और कस्टम इस प्रकार के तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। आप जिस किसी भी फॉर्मेट में वीडियो को कंप्रेस करना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करना है।

6: अब आपको नीचे वीडियो के अलग-अलग फाइल साइज दिखाई देंगे। जिस फाइल साइज में आप वीडियो कंप्रेस करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।

जैसे ही आप किसी भी वीडियो फाइल साइज पर क्लिक करते हैं, वैसे ही वीडियो कंप्रेशन की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाती है और जैसे ही वीडियो कंप्रेसिंग की प्रक्रिया 100 प्रतिशत पूरी हो जाती है वैसे ही आप का वीडियो कंप्रेस हो जाता है।

कंप्यूटर और लैपटॉप से ऑनलाइन Video की (MB) Size कैसे कम करे?

जिस प्रकार से इंटरनेट पर वीडियो का आकार घटाने वाली अच्छी अच्छी एप्लीकेशन है, उसी प्रकार से इंटरनेट पर ही वीडियो साइज कंप्रेशर वेबसाइट भी है, जिसे इस्तेमाल करना काफी आसान है और ऐसी वेबसाइट के द्वारा आपको बेहतरीन सुविधाएं दी जाती है।

इंटरनेट पर वीडियो का एमबी साइज कम करने वाले फ्री और पेड दोनों ही प्रकार की एप्लीकेशन है परंतु हमारी सलाह के अनुसार आपको फ्री वेबसाइट का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि फ्री वेबसाइट के द्वारा भी अच्छी क्वालिटी में वीडियो कंप्रेस कर दिया जाता है।

Freeconvert वेबसाइट से वीडियो कंप्रेस करने का तरीका

फ्री कन्वर्ट वेबसाइट अपने आप को दुनिया का बेस्ट कनवर्टर टूल होने का दावा करती है। इस पर आप अधिक से अधिक 1GB के वीडियो फाइल को कंप्रेस कर सकते हैं।

फ्री वेबसाइट होने के नाते आपको यहां पर वीडियो कंप्रेस करने के लिए ₹1 भी देने की आवश्यकता नहीं होती है। आप बिल्कुल मुफ्त में यहां से अपने वीडियो के आकार को घटा सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं अथवा शेयर कर सकते हैं।

1: सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है। उसके पश्चात ब्राउज़र के सर्च बॉक्स पर फ्री कन्वर्ट लिखकर सर्च करना है। ऐसा करने पर पहले ही नंबर पर freeconvert.com वेबसाइट आ जाएगी। आपको इसी वेबसाइट के नाम के ऊपर क्लिक करना है।

2: वेबसाइट के होम पेज पर जाने के पश्चात आपको नीले रंग के बॉक्स में चूस फाइल वाला ऑप्शन दिखाई देगा, इसी ऑप्शन पर आपको प्रेस कर देना है।

3: अब आपको कैमरा और फाइल इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इन दोनों ऑप्शन में से आपको फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगर आप तुरंत ही वीडियो रिकॉर्ड करके उसके आकार को कम करना चाहते हैं तो आपको कैमरा वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिलहाल हम फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।

4: फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप सीधा अपने स्मार्टफोन के अंदर मौजूद वीडियो पर चले जाते हैं। अब जिस किसी भी वीडियो के आकार को आप को घटाना है आपको उस वीडियो के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने पर वेबसाइट ऑटोमेटिक वीडियो को अपलोड कर लेगी।

5: अब आपको नीचे कंप्रेस नाऊ वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।

6: अब आपके वीडियो का एमबी साइज घटाने की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी। जैसे ही प्रक्रिया 100% कंप्लीट हो जाएगी वैसे ही आपको नीचे एक डाउनलोड वाला बटन दिखाई देगा आपको उसी डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करना है।

इस प्रकार ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप Freeconvert वेबसाइट के द्वारा वीडियो का एमबी साइज कंप्रेस कर सकते हैं।

ऑनलाइन Video की (MB) Size कैसे कम करे?

फाइल का एमबी साइज कम करने वाला यह भी एक फ्री टूल है। इसके द्वारा आप वीडियो के आकार को कम कर सकते हैं और उसे ईमेल के द्वारा, व्हाट्सएप के द्वारा सेंड कर सकते हैं या फिर यूट्यूब और दूसरे वीडियो प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं।

1: इस वेबसाइट के द्वारा फाइल का एमबी साइज कम करने के लिए सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।

2: ब्राउज़र ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और compress2go लिखकर सर्च करें। अब वेबसाइट का नाम आपको दिखाई देगा। इसी वेबसाइट के नाम के ऊपर क्लिक कर दें। ऐसा करने पर वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

 

3: वेबसाइट ओपन होने के बाद चूस फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

4: अब आपको कैमरा और फाइल इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। अगर आप तुरंत ही वीडियो को रिकॉर्ड करके उसका एमबी आकार कम करना चाहते हैं तो कैमरा वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अन्यथा स्मार्ट फोन के स्टोरेज में मौजूद वीडियो का एमबी आकार कम करना चाहते हैं तो फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। हम फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।

5: फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप अपने स्मार्टफोन के वीडियो वाले सेक्शन में चले जाएंगे। जहां पर जिस वीडियो के एमबी साइज को आप कम करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर वेबसाइट ऑटोमेटिक ही उसे अपलोड कर लेगी।

6: फाइल अपलोड हो जाने के बाद आपको हरे रंग के बॉक्स में जो स्टार्ट वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर फाइल कंप्रेशन की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी।

जब फाइल कंप्रेशन की प्रोसेस 100% पूरी हो जाएगी तो आपको नीचे एक डाउनलोड वाली बटन दिखाई देगी, जिस पर क्लिक करके आप फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे।

Video की (MB) Size कम करने का सॉफ्टवेयर

अगर आपको फोटो का एमबी साइज कम करना है तो इसके लिए आपको फोटो कंप्रेशर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है।

वही अगर आपको वीडियो एमबी कम करना है तो इसके लिए आपको वीडियो एमबी कम करने का सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की जरूरत होती है, क्योंकि सॉफ्टवेयर अधिकतर कंप्यूटर में ही काम करते हैं। वहीं एंड्रॉयड डिवाइस में एप्लीकेशन काम करती है।इसलिए नीचे हमने कंप्यूटर में वीडियो एमबी कम करने का सॉफ्टवेयर की लिस्ट दी हुई है।

  • VideoProc
  • Movavi Video Converter
  • Online UniConverter
  • Gilisoft Video Converter
  • Leawo Video Converter Ultimate
  • Any Video Converter
  • Clipchamp
  • BlazeMedia Pro
  • Online Video Resizer
  • Final Cut Pro X
  • HandBrake
  • Cloudconvert
  • YouCompress
  • KeepVid
  • Video Compress
  • PS2PDF
  • MiroVideoConverter
  • VideoSolo Video Converter
  • Video Compressor

Video की (MB) Size कम करने का App 

वीडियो एमबी कम करने वाले सॉफ्टवेयर आईओएस के लिए भी उपलब्ध है तथा एंड्रॉयड के लिए भी उपलब्ध है परंतु दुनिया में अधिकतर एंड्रॉयड स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल लोगों के द्वारा किया जाता है।

इसलिए हम नीचे आपको कुछ बेस्ट एंड्राइड वीडियो एमबी रिड्यूस एप्लीकेशन के नाम दे रहे हैं जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से सरलता से डाउनलोड कर सकते हैं। इनमें से कुछ एप्लीकेशन बड़े साइज वाली है तो कुछ छोटे साइज वाली है। इसलिए अपने डिवाइस के स्टोरेज के हिसाब से आप ऐप डाउनलोड करें।

  • Video Compressor-Converter
  • Video compress& Video Cutter
  • Compress Video Size Compressor
  • Video Compress
  • Video Compressor panda resizer
  • Video Converter,compressor

FAQ:

वीडियो का साइज छोटा कैसे करें?

हमने आपको आर्टिकल में वीडियो का साईज छोटा करने की अलग-अलग प्रक्रिया बताई हुई है। आप ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके अपने वीडियो के साइज को छोटा कर सकते हैं अर्थात वीडियो के आकार को कम कर सकते हैं।

एमबी कैसे कम किया जाता है?

एमबी कम करने के लिए एमबी कम करने वाला सॉफ्टवेयर अथवा एमबी कम करने वाली ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यूट्यूब के लिए वीडियो का साइज कैसे कम करें?

यूट्यूब के लिए वीडियो साइज कम करने के लिए आप फ्री कन्वर्ट वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां से वीडियो कन्वर्ट करने के बाद आप उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।

कंप्रेस कैसे किया जाता है?

कंप्रेस करने के लिए कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाले लोग सॉफ्टवेयर और स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग एंड्रॉयड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको Video की (MB) Size कैसे कम करे? वीडियो कंप्रेशन क्या होता है? वीडियो का एमबी साइज कम करने वाली बेस्ट वेबसाइटकंप्यूटर में वीडियो की एमबी साइज कम कैसे करें? के संबध मे संपूर्ण जानकारी प्रदान की है अगर आपको कुछ भी पूछना हो तो नीचे कॉमेंट सेक्शन मे कॉमेंट करके पूछ सकते है।

तो दोस्तों इस तरहा से आप बिना Quality काम हुए किसी भी video का size कम कर सकते हो. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Video का Size कम कैसे करें? और वीडियो Compress कैसे करें?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here