वीडियो का साइज (MB) कैसे कम करे? (1 मिनट में)

6

दोस्तों अगर आप किसी video file का size (mb) कम करना चाहते हो, उसको compress करना चाहते हो, तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की वीडियो का साइज (MB) कैसे कम करे? Video Compress कैसे करें? वो भी बिना Quality काम हुए.

आज कल हर किसी HD Movie का size something 1GB के आस पास ही होता है, और अगर आपके Hard-disk में space कम है, तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकता है.


वैसे वीडियो को compress करके के और भी बहुत फायदे है, अगर आप एक Youtuber तो आप अपनी videos के size को काम करके Uploading के समय अपना काफी time और data बचा सकते हो.

अगर आप फोटो का साइज कम करना चाहते हो तो फोटो का साइज कैसे कम करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

मोबाइल ऐप से वीडियो का साइज कैसे कम करे?

1: किसी भी वीडियो को कंप्रेस करने के लिए सबसे पहेले आपको अपने फ़ोन में Video Compressor Panda App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।


Download

2: अब आपको ऐप ओपन करना है और परमिशन अलाउ करना है।


3: अब आप जिस भी वीडियो का साइज आप कम करना चाहते हैं उसका सिलेक्शन कर ले।

4: अब जिस क्वालिटी में अपने वीडियो को रखना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करना है। जैसे कि स्मॉल फाइल, मीडियम फाइल, लार्ज फाइल इत्यादि।

5: फाइल का सिलेक्शन करते ही आपका वीडियो ऑटोमेटिक कंप्रेस होना स्टार्ट हो जाएगा।

6: जब फाइल 100% कंप्रेस हो जाए तो उसके पश्चात आपको नीचे जो सेव वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आपका वीडियो गैलरी में सेव हो जाएगा।


अब आप गैलरी में जाकर के अपने वीडियो को देख सकते हैं और उसे जिस जगह पर आप अपलोड करना चाहते हैं अथवा शेयर करना चाहते हैं वहां पर कर सकते हैं।

ऑनलाइन वेबसाइट से वीडियो का साइज (MB) कैसे कम करे?

1: सबसे पहले आपको freeconvert.com वेबसाइट पर जाना है। और choose files पर क्लिक करना है।


2: अब आपको कैमरा और फाइल इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इन दोनों ऑप्शन में से आपको फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3: फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप सीधा अपने स्मार्टफोन के अंदर मौजूद वीडियो पर चले जाते हैं। अब जिस किसी भी वीडियो के आकार को आप को घटाना है आपको उस वीडियो के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने पर वेबसाइट ऑटोमेटिक वीडियो को अपलोड कर लेगी।

4: अब आपको नीचे कंप्रेस नाऊ वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।

5: अब आपके वीडियो का एमबी साइज घटाने की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी। जैसे ही प्रक्रिया 100% कंप्लीट हो जाएगी वैसे ही आपको नीचे एक डाउनलोड वाला बटन दिखाई देगा आपको उसी डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करना है।

इस प्रकार ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप Freeconvert वेबसाइट के द्वारा वीडियो का एमबी साइज कंप्रेस कर सकते हैं।

वीडियो का साइज कम करने के लिए बेस्ट ऐप्स

हम नीचे आपको कुछ बेस्ट एंड्राइड वीडियो एमबी रिड्यूस एप्लीकेशन के नाम दे रहे हैं जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से सरलता से डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • Video Compressor-Converter
  • Video compress& Video Cutter
  • Compress Video Size Compressor
  • Video Compress
  • Video Compressor panda resizer
  • Video Converter,compressor

तो दोस्तों इस तरहा से आप बिना Quality काम हुए किसी भी video का size कम कर सकते हो. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की आसानी से किसी भी वीडियो का साइज (MB) कैसे कम करे?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleकार्टून वीडियो कैसे बनाएं? 3D Animation (स्टेप by स्टेप)
Next articleफोटो का साइज कैसे कम करें? (10-20-50KB)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here