दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से विडीओ एडिट करने का कोई app या software तलाश रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह आए हो, क्यूकी आज इस पोस्ट में हम Top 10 Best Video Banane Wala Apps के बारे में डिटेल से जानिंगे।
दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा रखूंगा कि आप लोग अच्छे ही होंगे। आप लोग कभी ना कभी तो आपके वीडियोस को एडिट करने का सोचा ही होगा पर एक अच्छे ऐप ना होने के कारण आप लोग आपका वीडियो को एडिट नहीं कर पाते अच्छे तरीके से फोन से
- Top 10 Best Video Editing Software For Windows
- वीडियो वॉटरमार्क रिमूव (Video Watermark Remove) कैसे करें
तो आज मैं आप लोगों के लिए कुछ ऐसा एप्लीकेशन लेकर आया हूं जिसके इस्तेमाल करके आप लोग बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं मोबाइल को इस्तेमाल करके. Top 10 Best Video Banane Wala Apps
Contents
वीडियो एडिटिंग एप्प क्या है?
वीडियो एडिटिंग एप्प क्या है? दोस्तों क्या आप लोग नहीं जानते कि वीडियो एडिट एप क्या है तो आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि वीडियो एडिट एप्लीकेशन किया है। दोस्तों आप लोग जब कोई वीडियो को आपके मोबाइल पर रिकॉर्ड करते हैं तब वह देखने में इतना अच्छा नहीं लगता पर आप लोग जब उस वीडियो को किसी एडिट एप्लीकेशन के माध्यम से एडिट करते हैं तो वह वीडियो एडिट करने के बाद देखने में बहुत अच्छा लगता है इसी को ही हम लोग वीडियो एडिटिंग कहते हैं।
आज हम आप लोगों को जो 10 अच्छे वीडियो एडिटिंग ऐप के बारे में बताएंगे वह सभी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है आप लोग उन सभी एप्लीकेशन को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
- Top Best Cricket Dekhne Wala Apps 2020
- Top Best Mobile Recharge Karne Wala Apps
- Top Best App Chupane Ka App Download Kare
- Top 5 Best Hindi Me Likhne Wala Apps 2020
Top 10 Best Video Banane Wala Apps
दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए जितना भी एप्लीकेशन लेकर आया हूं वह सभी एप्लीकेशन की मदद से आप लोग बहुत ही अच्छे से और प्रोफेशनल तरीकों से वीडियो को एडिट कर पाएंगे और सिर्फ यही नहीं मैं आप लोगों को उन सभी एप्लीकेशन के फीचर के बारे में भी बताऊंगा ।
इन सभी वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के मदद से आप लोग बहुत ही आसानी से वीडियो बना पाएंगे youtube, instagram, facebook और अभी के trending tiktok एप्लिकेशन के लिए भी वीडियो एडिट कर पाएंगे । और जितने भी एप्लीकेशन के बारे में मैं बताऊंगा वह सभी एप्लीकेशन को आप लोग फ्री में इस्तेमाल कर पाओगे।
1. Kinemaster
दोस्तों हम लोगों ने Kinemaster एप्लीकेशन को एक नंबर पर रखा है क्योंकि यह बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है वीडियो एडिट करने के लिए जो लोग यूट्यूब के लिए वीडियो एडिट करते हैं वह सभी लोग Kinemaster एप्लीकेशन का उपयोग तो करते ही होंगे क्योंकि यह एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है कंप्यूटर में आप लोग जैसे वीडियो एडिट करते हैं आप लोग उसी तरीके से इस एप्लीकेशन के माध्यम से कर पाएंगे एडिट ।
दोस्तों Kinemaster एप्लीकेशन के मदद से आप लोग सिर्फ यूट्यूब चैनल के लिए ही वीडियो नहीं और भी बहुत से कामों के लिए वीडियो को एडिट कर पाओगे। काइन मास्टर एप्लीकेशन के मदद से आप लोग मोबाइल से कंप्यूटर के जैसे प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकते हैं ।
अगर आपका यूट्यूब चैनल है तब आप लोग intro के बारे में जानते ही होंगे आप लोग काइन मास्टर एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके बहुत अच्छा और good looking intro डिजाइन कर सकते हैं आपके युटुब चैनल के लिए । दोस्तों अगर आप लोग आपके वीडियो के अंदर कोई गाना मतलब की कोई म्यूजिक अगर आप लोग ऐड करना चाहते हैं तब आप लोग Kinemaster एप्लीकेशन की मदद से वह बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
Kinemaster एप्लीकेशन पर बहुत सारा फीचर यानी कि फंक्शन फ्री है पर बहुत कुछ ऐसा फंक्शन भी है जिसको इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को थोड़ा पैसा देना पड़ता है अगर आप लोग चाहते हैं कि का Kinemaster एप्लीकेशन को फ्री में इस्तेमाल करना तब आप लोग Kinemaster के मोड एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं उस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोग फ्री में सभी function या फिर फंक्शन को इस्तेमाल कर पाएंगे।
एक और भी बहुत अच्छा पिक्चर है काइन मास्टर एप्लीकेशन का जो कि है कि आप लोग आपकी वीडियो के बैकग्राउंड को बहुत ही आसानी से चेंज कर पाएंगे chroma key ऑप्शन के माध्यम से। अगर आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तब आप लोग आपके मोबाइल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर से.
2. Power Director App
दोस्तों इस एप्लीकेशन को हम लोग दूसरे नंबर पर रखें क्योंकि यह अब भी काइन मास्टर एप्लीकेशन के तरह बहुत ही अच्छा काम करता है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोग बहुत अच्छे तरीके से वीडियो एडिट कर पाएंगे और साथ ही साथ अगर आप लोग एक पावरफुल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन ढूंढ रहे थे मोबाइल के लिए तो यह एप्लीकेशन आप लोगों के लिए बहुत अच्छा एप्लीकेशन है।
इस एप्लीकेशन पर आप लोग बहुत सारा लेयर add कर सकते हैं वीडियो पर । सभी फंक्शन यहां पर फ्री नहीं है कुछ कुछ ऐसा फंक्शन भी है जिसको इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को थोड़ा पैसा देना होगा। पर जो जो फंक्शन बहुत ही important है वह सभी फ्री में आप लोगों को इस एप्लीकेशन पर देखने को मिलता है। अगर आपके मोबाइल पर ज्यादा RAM नहीं है फिर भी आप लोग इस एप्लीकेशन को बहुत ही आराम से चला सकते हैं । इस एप्लीकेशन को आप लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं फ्री में ।
3. Filmora Go
अगर आप लोग कंप्यूटर पर वीडियो एडिट कभी किए हो तब आप लोगों ने इस एप्लीकेशन का नाम तो सुना ही होगा हां दोस्तों यह कंपनी सिर्फ कंप्यूटर के लिए ही नहीं यह एप्लीकेशन फिलहाल मोबाइल के लिए भी वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन बनाना शुरू किया है यह जो एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके आप लोग बहुत ही अच्छे तरीके से वीडियो एडिट कर सकते हैं ।
इस एप्लीकेशन पर जितने भी फंक्शन आप लोगों को देखने को मिलता है उनमें से सभी फंक्शन फ्री में आप लोग इस्तेमाल कर सकते हैं वीडियो एडिट करने के लिए । अगर आप लोग चाहते हैं कि आपका वीडियो एडिट होने के बाद प्रोफेशनल लगे देखने को तब आप लोग इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करना। आप लोग इस एप्लीकेशन के मदद से आप के वीडियो का ऑडियो को भी बहुत ही अच्छे तरीके से एडिट कर सकते हैं । इस एप्लीकेशन की मदद से आप लोग वीडियो पर बहुत सारे इफेक्ट्स भी डाल सकते हैं ।
4. Vlogit App
यह एप्लीकेशन भी एक बहुत अच्छा एप्लीकेशन है यह एप्लीकेशन खासकर यूट्यूब और के लिए बना है अगर आप लोगों का यूट्यूब पर चैनल है तब आप लोग इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही आसान तरीके से वीडियो एडिट कर सकते हैं और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। ज्यादातर जो यूट्यूब पर vlog video बनाते हैं वहीं ज्यादातर इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं ।
एप्लीकेशन पर आप लोगों को जितने भी फंक्शन देखने को मिलता है वह सभी फंक्शन फ्री है और बहुत अच्छा अच्छा फंक्शन भी आप लोगों को इस एप्लीकेशन पर देखने को मिलता है अगर आप लोग प्रोफेशनल तरीके से vlog video बनाना चाहते हैं यूट्यूब के लिए तब आप लोग इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करें। एप्लीकेशन को आप लोग गूगल प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
5. VLLO App
अगर आप लोग वीडियो एडिट करना नहीं जानते तब आप लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन की मदद से आप लोग बहुत ही आसान तरीके से वीडियो को एडिट कर पाएंगे जो लोग कभी वीडियो एडिट नहीं किया वह लोग भी इस एप्लीकेशन को बड़े ही आसान तरीके से इस्तेमाल कर लेता है ।
सिर्फ यही नहीं अगर आप लोग प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिट करना चाहते हैं तब आप लोगों के लिए यह एप्लीकेशन बहुत अच्छा है पर एक बात इस एप्लीकेशन का जो साइज है वह बहुत ही ज्यादा है अगर आपके मोबाइल पर कम ram है तो इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में थोड़ा बहुत दिक्कत आएगा । एप्लीकेशन पर आप लोगों को जो फंक्शन देखने को मिलता है वह कंप्यूटर पर भी नहीं मिलता है जो कि बहुत ही अच्छा बात है ।
6. VivaCut
दोस्त यह एप्लीकेशन भी एक बहुत अच्छा वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है अगर आप लोग प्रोफेशनल तरीके से आपके लिया हुआ वीडियो को एडिट करना चाहते हैं तब आप लोगों के लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा और काम का एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन से आप लोग प्रोफेशनल तरीके से वीडियो को तो एडिट कर ही पाएंगे और साथ ही में आप लोग ऑडियो क्यों भी बहुत अच्छे तरीके से एडिट कर पाएंगे इस ऐप के माध्यम से।
अगर आप लोग टिक टॉक पर बहुत प्रोफेशनल तरीके से वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तब मैं बोलूंगा कि आप लोग इस वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन को एक बार इस्तेमाल जरूर करें । यहां पर आप लोगों को बहुत ज्यादा फंक्शन तो देखने को नहीं मिलता पर जितना भी फंक्शन आप लोगों को देखने को मिलता है वह सभी काम का है अगर आप लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तब आप लोग गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
7. ActionDirector
दोस्त अभी मैं आप लोगों को जो एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं वह सही में एक बहुत अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन की मदद से आप लोग बहुत ही फास्ट वीडियो एडिट कर जाएंगे।
दोस्तों अगर आप लोग प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिट करना चाहते हैं तब भी आप लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को अन्य किसी एप्लीकेशन के मुकाबले बहुत ज्यादा फंक्शन देखने को मिलता है। इस एप्लीकेशन को आप लोग गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं फ्री में।
8. Film Maker Pro
दोस्तों क्या आप लोग आपके वीडियो को सिनेमा जैसा एडिट करना चाहते हैं अगर हां तब आप लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एप्लीकेशन की मदद से आप लोग मूवी जैसा वीडियो एडिट कर पाओगे। इस एप्लीकेशन को बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिट करने के लिए अगर आप लोग चाहते इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना तब आप लोग भी इस एप्लीकेशन को ट्राई करके देख सकते हैं यह एप्लीकेशन भी एक बहुत अच्छा वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है
9. InShot App
दोस्तों क्या आप लोग एक ऐसा एप्लीकेशन ढूंढ रहे थे जो कि सभी फंक्शन फ्री में देता हो हां दोस्तों में अभी आप लोगों के लिए जो वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन लेकर आया हूं इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को सभी फंक्शन फ्री में मिलता है और एक बात दोस्तों आप लोग इस एप्लीकेशन के मदद से प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिट कर सकते हैं।
यहां पर आप लोगों को बहुत सारा effects भी देखने को मिल जाता है वीडियो एडिट करने के लिए.
10. MAGISTO App
दोस्त हमारा जो लास्ट एप्लीकेशन है यह एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन की मदद से आप लोग बहुत ही अलग टाइप का और प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकते हैं क्या आप लोग इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं अगर इस्तेमाल करना चाहते हैं तब आप लोग इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को बहुत सारे effects भी देखने को मिलता है जो कि इस एप्लीकेशन को बहुत खास बनाता हैं ।
- Facebook Like Badhane Wala App
- Top 10 Best Train Check Karne Wala Apps
- Top 5 मच्छर भागाने वाला Apps [मोबाइल से मच्छर कैसे भगायें]
Hope की अब आपको Top 10 Best Video Banane Wala Apps के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और अब आप जान गये होगे की Best Video Banane Wala Apps कोन कोन से हैं।
दोस्तो! हमें उम्मीद है आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। आप इस लेख से जुड़े अपने विचारों को कमेंट की मदद से हमें बता सकते हैं।
Article mast hain dost
Photo editing kw upar bhi banao article
sure.
Bohot hi accha article hai