दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से विडीओ एडिट करने का कोई app या software तलाश रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह आए हो, क्यूकी आज इस पोस्ट में हम वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में डिटेल से जानिंगे।
दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा रखूंगा कि आप लोग अच्छे ही होंगे। आप लोग कभी ना कभी तो आपके वीडियोस को एडिट करने का सोचा ही होगा पर एक अच्छे ऐप ना होने के कारण आप लोग आपका वीडियो को एडिट नहीं कर पाते अच्छे तरीके से फोन से तो आज मैं आप लोगों के लिए कुछ ऐसा एप्लीकेशन लेकर आया हूं जिसके इस्तेमाल करके आप लोग बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं मोबाइल को इस्तेमाल करके।
तो इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे की वीडियो बनाने वाला ऐप्स और “सबसे अच्छा वीडियो एडिटर ऐप कौन सा है।”
वीडियो बनाने वाला ऐप्स
बेहतरीन वीडियो बनाने वाला ऐप अथवा वीडियो एडिटर एप्लीकेशन के बारे में पता करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप उसके डाउनलोडिंग का आंकड़ा देखें और उस एप्लीकेशन के बारे में यूज़र ने कैसे विचार प्रस्तुत किए हैं इसके बारे में देखें।
अगर एप्लीकेशन को अधिक डाउनलोडिंग प्राप्त हुई है और यूजर के द्वारा एप्लीकेशन को अच्छी रेटिंग दी गई है तो समझ लीजिए कि वह एप्लीकेशन आपके अवश्य काम आएगी।
क्योंकि ऐसी ही App को लोग पसंद करते हैं जो उन्हें बेहतरीन सुविधाएं देती है क्योंकि बेहतरीन सुविधा देने वाली एप्लीकेशन को ही पॉजिटिव रिस्पांस और अधिक डाउनलोड प्राप्त होते हैं।
1: FilmoraGo
2: Power Director
3: Viva Video
4: kine master
5: quick
6: funimate
7: vlog editor
8: video editor
9: inshot
10: Magisto
11: film maker pro
12: Vlogit
13: gopro
14: video show
15: Snapchat
16: moz
17: rizzle
18: action director
19: easycut
20: androvid
21: VN Video Editor
22: Video Crop: Editor, Trim & Cut
23: VITA
24: You Cut
25: Light Cut : AI Video Editor
1: FilmoraGo
App Name: FilmoraGo
Size: 90MB
Ratings: 4.7
Downloads: 50M
Download Link: Click Here
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए यह भी बहुत ही बेहतरीन एंड्राइड वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसके द्वारा आप अपनी वीडियो के एडिटिंग करके उसे प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं और उसे कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं।
हम सभी जानते हैं कि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए हमें हाई क्वालिटी वाले वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने होते हैं और इसलिए अधिकतर यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले लोगों के द्वारा फिल्मोरा गो एप्लीकेशन का इस्तेमाल प्रोफेशनल वीडियो तैयार करने के लिए किया जाता है।
आप भी अगर यूट्यूब पर मेहनत कर रहे हैं तो आपको फिल्मोरा एप्लीकेशन को अवश्य करना इंस्टॉल करना चाहिए। इसका निर्माण एचके कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया गया है और गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड इसे प्राप्त हो चुके हैं तथा इसे 4.0 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है।
फिल्मोरा गो वीडियो बनाने वाला ऐप की विशेषताएं
● Trim or Cut
● Background Music
● Chroma Key
● Filters
● Overlays
● Reverse Video
● Slow Motion
● Fast Motion
● Text and Titles
फिल्मोरा गो एप्लीकेशन का आकार सिर्फ 66 एमबी का है। इसलिए हमें लगता है कि कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के लिए बेस्ट वीडियो बनाने वाले ऐप के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाना सही होगा।
फिल्मोरा गो एप्लीकेशन यह दावा करती है कि वह बेस्ट एचडी वीडियो एडिटर एंड वीडियो मेकर एप्लीकेशन है। आपको इस एप्लीकेशन पर ऑडियो, टेक्स्ट, इमोजी, स्पेशल इफेक्ट, फिल्टर और बैकग्राउंड जैसी विशेषताएं प्राप्त होती हैं जो बेहतरीन वीडियो बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है।
फिल्मोरा गो एप से वीडियो बनाने का तरीका
1: गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले filmora एप्लीकेशन को ओपन करें।
2: अब आपको कैंसिल और कंटिन्यू! इस प्रकार की दो बटन दिखाई देंगी। आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
3: अब आपकी स्क्रीन पर ऊपर दिए हुए स्क्रीन शाट के हिसाब से पेज आएगा, जिनमें आपको ऊपर जो क्रॉस वाला निशान दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
4: अब आपको मांगी जा रही परमिशन को अलाऊ करने के लिए अलाऊ बटन पर क्लिक करना है
5: ऊपर दिखाई दे रही न्यू प्रोजेक्ट बटन पर क्लिक करें।
6: अब आपको वीडियो और फोटो में से जिसका चुनाव करना है, उसका सिलेक्शन करें
7: ऑप्शन का इस्तेमाल आवश्यकता के अनुसार करने के पश्चात ऊपर दिखाई दे रहे एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक करें। उसके बाद फिर से एक्सपोर्ट बटन आएगी, उस पर भी क्लिक करें।
8: अब एक्सपोर्टिंग की प्रक्रिया चालू होगी और थोड़ी ही देर में आपका वीडियो एक्सपोर्ट हो जाएगा।
वीडियो एक्सपोर्ट हो जाने के पश्चात आप ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहे शेयर ऑप्शन का इस्तेमाल करके अलग-अलग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सकते हैं। आपका जो वीडियो एक्सपोर्ट हुआ है वह कैमरा रोल नाम के फोल्डर में सेव होगा।
2: Power Director: Best Video Banane Wala App
App Name: Power Director
Size: 123MB
Ratings: 4.4
Downloads: 100MB
Download Link: Click Here
क्या आपको पता है कि जिस प्रकार से अधिकतर प्रोफेशनल वीडियो बनाने वाले लोगों के द्वारा काइन मास्टर और फिल्मोरा एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है, उसी प्रकार से लोगों के द्वारा पावर डायरेक्टर एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल किया जाता है। यूट्यूब पर पावरडायरेक्टर एप्लीकेशन के द्वारा बनाए गए कई वीडियो आपको दिखाई देते हैं।
प्रोफेशनल वीडियो तैयार करने के लिए यह एप्लीकेशन बेहतरीन मानी जाती है। पावर डायरेक्टर एप्लीकेशन को डिवेलप करने का काम साइबरलिंक कंपनी के द्वारा किया गया है और प्ले स्टोर से 100 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया हुआ है तथा लोगों ने इसे प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की रेटिंग दी हुई है।
पावर डायरेक्टर वीडियो क्रिएटर एप की विशेषताएं
● Chroma Key
● Glitch Effects
● Transitions
● Blending Modes
● Text to Video
● Voiceover
● Backgroud music
● Adjust Brightness
● Stickers
पावर डायरेक्टर एप्लीकेशन की साइज 88 एमबी है और साल 2021 में इसे एडिटर चॉइस का अवार्ड भी मिल चुका है। एडिटर चॉइस का मतलब होता है कि लोगों ने इस एप्लीकेशन को काफी अधिक पसंद किया है। पावर डायरेक्टर एप्लीकेशन में आपको पोट्रेट और लैंडस्केप का ऑप्शन भी प्राप्त होता है।
3: Viva Video: वीडियो बनाने वाला ऐप्स
App Name: Viva Video
Size: 142MB
Ratings: 4.6
Downloads: 50M+
Download Link: Click Here
विवा फ्री वीडियो बनाने एप्लीकेशन को साल 2013 में गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था और देखते ही देखते यह लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हो गया, क्योंकि इस एप्लीकेशन का डाउनलोडिंग का आंकड़ा 100 मिलियन के पार पहुंच गया है।
हालांकि वर्तमान के समय में यह एप्लीकेशन शायद आपको प्ले स्टोर पर ना मिले परंतु आप इंटरनेट से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं।
यह बहुत ही बेहतरीन वीडियो बनाने वाला और वीडियो एडिट करने वाला एप्लीकेशन है। वीवा वीडियो एडिटर एप्लीकेशन को 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है। इसके द्वारा प्रोफेशनल वीडियो तैयार किए जा सकते हैं और वीडियो की एडिटिंग भी की जा सकती है।
वीवा वीडियो ऐप की विशेषताएं
● Slow Motion
● Fast motion
● Animation Fonts
● Filters
● Multi Layer Editing
● Transition Effects
● Background Music
● Background Blur
● Text on Video
● Stylish Fonts
इस एप्लीकेशन के डेवलपर के द्वारा समय-समय पर एप्लीकेशन को अपडेट किया जाता रहता है और हर अपडेट में यूजर को बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
इस एप्लीकेशन के द्वारा बनाए गए वीडियो में वाटर मार्क आ जाता है जिसे हटाने के लिए आपको एप्लीकेशन के प्रीमियम वर्जन को परचेज करना होता है।
4. KineMaster: Best वीडियो बनाने वाला ऐप्स
App Name: Kinemaster
Size: 83MB
Ratings: 4.3
Downloads: 100M
Download Link: Click Here
काइन मास्टर लोकप्रिय वीडियो बनाने वाला एप्लीकेशन है। यूट्यूब पर प्रोफेशनल वीडियो बनाने के लिए बड़े पैमाने पर क्रिएटर के द्वारा काइन मास्टर एंड्रॉयड एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है।
काइन मास्टर एंड्राइड एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से सरलता से डाउनलोड की जा सकती है। इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन प्रोफेशनल विशेषताएं प्राप्त होती हैं।
इस एप्लीकेशन का निर्माण काइन मास्टर कॉरपोरेशन के द्वारा किया गया है और तकरीबन 100 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा रहा है।
प्ले स्टोर पर और अन्य जगह पर इसे बहुत ही अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है, जो यह साबित करता है कि बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप में यह टॉप ऐप है।
काइन मास्टर वीडियो ऐप की विशेषताएं
● Multi Layer
● Stickers
● Special Effects
● Text
● Blending Modes
● Voice-over
● Background Music
● Sound Effects
● Transitions
● Slow Motion
● Clip Graphics
● Chroma Key
● Time Lapse
दूसरे वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन की तुलना में आपको इस एप्लीकेशन में बहुत ही बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त होती हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को बहुत ही अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
अगर आप एक यूट्यूबर हैं तो आपको वीडियो एडिटिंग के लिए अवश्य ही काइन मास्टर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके और भी बेहतरीन फीचर को प्राप्त करने के लिए आप थोड़े से पैसे खर्च कर सकते हैं।
5: Quick
App Name: Qucik
Size: 30MB
Ratings: 4.2
Downloads: 100K
Download Link: Click Here
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए यह बेस्ट फ्री वीडियो एडिटर एप्लीकेशन है अर्थात इसका मतलब यह है कि आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल वीडियो एडिट करने के लिए करने पर ₹1 भी देने की आवश्यकता नहीं है।
आपको यहां पर बहुत ही बेहतरीन विशेषताएं प्राप्त होती है जिसके द्वारा आप अपने वीडियो को हाई क्वालिटी का बना सकते हैं।
इस एप्लीकेशन का निर्माण गोप्रो नाम की कंपनी के द्वारा किया गया है और गूगल प्ले स्टोर से इसे 100 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।
जो यह साबित करता है कि बेस्ट वीडियो बनाने वाले ऐप में इस वीडियो एडिटर एप्लीकेशन को हमेशा शामिल किया जाना चाहिए।
क्विक एप्लीकेशन की विशेषताएं
● Transitions
● Amazing Text and Fonts
● Fast Motion
● Slow Motion
● Background Music
● Filters
● Trim or Cut
● Stckers
अगर आप अपने व्हाट्सएप के लिए व्हाट्सएप स्टेटस क्रिएट करना चाहते हैं या फिर यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं अथवा फेसबुक के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं।
तो आप सरलता से यहां पर वीडियो बना सकते हैं और अलग अलग फोटो को एक साथ मिक्स करके एक शानदार वीडियो तैयार कर सकते हैं और उसे आसानी से सेव करके शेयर कर सकते हैं।
6: Funimate: वीडियो बनाने वाला ऐप्स
App Name: Funimate
Size: 240MB
Ratings: 4.5
Downloads: 100K
Download Link: Click Here
तकरीबन 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है और उनके द्वारा वीडियो बनाने के लिए इस शानदार एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आप शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन पर जिस प्रकार से वीडियो बनाए जाते हैं ठीक उसी प्रकार का वीडियो तैयार करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही सहायक साबित हो सकती है।
आप इस एप्लीकेशन के द्वारा अलग-अलग फिल्टर और साउंड का इस्तेमाल करके अपने वीडियो को बहुत ही बेहतरीन बना सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर लोगों ने इसे 4.4 की रेटिंग दी हुई है। इस एप्लीकेशन के डेवलपर AVCR Inc है।
फनीमेट एप्लीकेशन की विशेषताएं
● Slow Motion
● Cool Video Effects
● Multi Layer Editing
● lip-Sync
● Video crop
● Text and Fonts
● Video Loops
● Emoji and Stickers
फनी मेट एप्लीकेशन का आकार 116 एमबी के आसपास में है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने वीडियो में कस्टम एनीमेशन शामिल कर सकते हैं और ओवरले तथा स्टीकर भी ऐड कर सकते हैं।
7: Vlog Editor for Vlogger
App Name: Vlog Editor
Size: 40MB
Ratings: 4.4
Downloads: 5M
Download Link: Click Here
35 एमबी की साइज वाली इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। तकरीबन 5 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा इस एप्लीकेशन का निर्माण वीडियो बनाने के लिए किया जा रहा है।
लंबे समय से जो लोग सबसे अच्छी वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन की तलाश में है वह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
खास तौर पर इस एप्लीकेशन का निर्माण Vlog बनाने वाले लोगों के लिए किया गया है। प्ले स्टोर पर इसे 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है और इसका निर्माण माई मूवी इनकॉरपोरेशन के द्वारा किया गया है।
Vlog एप्लीकेशन के द्वारा आप फोटो मिक्स करके भी वीडियो बना सकते हैं और अलग-अलग वीडियो को आपस में अटैच भी कर सकते हैं। हाई क्वालिटी वाला वीडियो बनाने के लिए आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Vlog वीडियो ऐप की विशेषताएं
● Video Merger with Transitions
● Edit Vlog with Free Vlog Music
● Glitch and Blur Effects
● Slow/Fast Motion
● Reverse Effects
● Stickers & Emoji
● Filters & Video Background
● Export video in HD 1080p or 720p
● Time-Lapse
आप यहां पर म्यूजिक के साथ वीडियो बना सकते हैं और वीडियो को एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप स्लो मोशन वीडियो बनाने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको यहां पर तरह-तरह के इफेक्ट प्राप्त होते हैं और सबसे खास बात यह है कि आप बिल्कुल मुफ्त में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
8: Video Editor
App Name: Video Editor
Size: 45MB
Ratings: 4.6
Downloads: 50M
Download Link: Click Here
वीडियो एडिटर एप्लीकेशन का निर्माण वी वीडियो इनकॉरपोरेशन नाम की कंपनी के द्वारा किया गया है और गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन की साइज 44 एमबी के आसपास में है।
इतनी कम एमबी की होने के बावजूद भी वीडियो एडिटर एप्लीकेशन प्रोफेशनल वीडियो बनाने का और वीडियो एडिट करने की सुविधा अपने यूजर को देती है।
काफी लंबे समय से यह एप्लीकेशन काम कर रही है। इसलिए आप ट्रस्टेबल वीडियो क्रिएटर एप के तौर पर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
आप वीडियो एडिटर एप्लीकेशन के द्वारा कभी भी वीडियो कैप्चर कर सकते हैं, वीडियो की एडिटिंग कर सकते हैं और वीडियो को शेयर कर सकते हैं।
आप इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने पर्सनल काम के लिए, स्कूल के काम के लिए अथवा बिजनेस के काम के लिए वीडियो तैयार कर सकते हैं।
वीडियो एडिटर एप्लीकेशन की विशेषताएं
● Crop and Trim
● 30+ Themes
● Background Music
● Voice-Over
● Text and Title
● Cool Stickers
● Emoji
● Blur Background
गूगल प्ले स्टोर से वीडियो एडिटर एप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है तथा लोगों ने इस एप्लीकेशन को 4.1 स्टार की रेटिंग दी हुई है।
9: InShot: Best वीडियो बनाने वाला ऐप्स
App Name: Inshot
Size: 48MB
Ratings: 4.6
Downloads: 100
Download Link: Click Here
500 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा इनशाट एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया है जो इस बात की गारंटी देता है कि अगर आप वीडियो बनाने के लिए इनशाट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।
इतने डाउनलोड के अलावा इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है और क्या आप जानते हैं कि इतनी खूबियां के बावजूद भी इस एप्लीकेशन की साइज सिर्फ 40 एमबी के आस पास में ही है।
यह बहुत ही पावरफुल म्यूजिक वीडियो एडिटर और फोटो एडिटर एप्लीकेशन है, जो एक्स्ट्रा फीचर के साथ आता है। आप इस एप्लीकेशन के द्वारा वीडियो की ट्रीमिंग और कटिंग कर सकते हैं।
वीडियो में म्यूजिक ऐड कर सकते हैं तथा टेक्स्ट और स्टीकर भी ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा आप ग्लिच इफेक्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको लंबे वीडियो को एडिट करने की और उसे सुरक्षित करने की परमिशन देती है।
इनशॉट वीडियो बनाने वाला ऐप की विशेषताएं
● Video Splitter
● Video Trimmer
● Stylish Collage Layouts
● Video Merger
● Unique Filters
● Colorful Backgrounds
● Blur Background
● 1000+ stickers
● Video maker with music
● Add text on video
आप यहां पर वीडियो की स्पीड को वीडियो फिल्टर के साथ और वीडियो इफेक्ट के साथ एडजस्ट कर सकते हैं तथा फास्ट और स्लो मोशन फुल स्क्रीन वीडियो बना सकते हैं तथा आप वीडियो में अलग-अलग प्रकार के बॉर्डर लगा सकते हैं।
बैकग्राउंड कलर को चेंज कर सकते हैं और वीडियो को ब्लर भी कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो को MP4 फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं।
10: Magisto
App Name: Magisto
Size: 33MB
Ratings: 4.3
Downloads: 50M
Download Link: Click Here
आप मैजिस्टो एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से फोटो से वीडियो बना सकते हैं और इस एप्लीकेशन को सरलता से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसे 4.3 की रेटिंग भी प्राप्त हुई है।
इसके द्वारा आप स्लाइड शो वीडियो क्रिएट कर सकते हैं तथा बनाए गए वीडियो को कट कर सकते हैं, उसे रीऑर्डर कर सकते हैं या फिर वीडियो की ट्रीमिंग कर सकते हैं तथा वीडियो में आप शब्द को डाल सकते हैं और स्टीकर भी शामिल कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार के टेंपलेट भी प्राप्त हो जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप वीडियो को शानदार बना सकते हैं।
मैजिस्टो वीडियो एडिटर एप की विशेषताएं
● Effects and Filters
● Licensed Music
● Text and Font
● Trim and Highlight
● Layouts
● Photo SlideShow maker
मैजिस्टो एप का आकार 38 एमबी है। इसलिए अगर आपके स्मार्टफोन में कम स्टोरेज है या फिर आपके स्मार्टफोन का रैम कम है। तो भी आप सरलता से इस बेहतरीन वीडियो बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे और बिना किसी हैंगिंग की प्रॉब्लम के शानदार वीडियो तैयार कर सकेंगे।
11: Film Maker Pro: वीडियो बनाने वाला ऐप्स
App Name: Film Maker Pro
Size: 25MB
Ratings: 4.4
Downloads: 10M
Download Link: Click Here
अगर आप छोटी फिल्म बनाने के शौकीन है और फिल्म बनाने के पश्चात आप उसकी एडिटिंग भी करना चाहते हैं, तो आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी।
आपको इस एप्लीकेशन में अलग-अलग प्रकार के बेहतरीन फीचर प्राप्त होते हैं जिसके द्वारा वीडियो बनाए जा सकते हैं और अच्छे तरीके से वीडियो की एडिटिंग की जा सकती है।
इस एप्लीकेशन का निर्माण Cerdillac के द्वारा किया गया है और 5 मिलियन से अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया हुआ है तथा इसे 4.6 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है।
फिल्म मेकर प्रो एप की विशेषताएं
● Video Intro Templates
● Add Texts, Emojis and Stickers
● Music and Sound Effects
● 50+ Filters
● 30+ Transitions
● Video Trimmer and Cutter
● Background Blur
● Slow and Fast Motion
ऊपर बताए गए सभी फीचर आपको इस एप्लीकेशन में मिलेंगे। इसलिए हमें लगता है कि आपको यह अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि यह एप्लीकेशन कितनी कमाल की वीडियो बनाने वाली एप्लीकेशन है, जो वीडियो बनाने के साथ ही वीडियो की एडिटिंग करने की सुविधा भी आपको देती है।
12: Vlogit
App Name: Vlogit
Size: 30MB
Ratings: 2.9
Downloads: 100K
Download Link: Click Here
अगर आपके पास खुद का यूट्यूब चैनल है और आप उस पर वीडियो अपलोड करते हैं तो इस एप्लीकेशन के बारे में अवश्य ही आपको पता होना चाहिए।
क्योंकि इस एप्लीकेशन का निर्माण खासतौर पर ऐसे यूट्यूब वीडियो बनाने वाले लोगों के लिए किया गया है जो वी लोग वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करते हैं।
वंडर शेयर सॉफ्टवेयर लिमिटेड के द्वारा इस एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया है।
प्ले स्टोर पर आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। तकरीबन 1 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा इसे डाउनलोड किया गया है और इसे 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग हासिल हुई है।
Vlogit एप की विशेषताएं
● Combine Photos and Video
● Trim and Cut
● Sticlers and Emojis
● Text, Font and Drawingn Tool
● Background Music and Voice Over
● Slow and Fast Motion
● Reverse
● Filters
आप इस एप्लीकेशन पर फोटो और वीडियो को एक साथ जोड़ सकते हैं और वीडियो में स्टीकर और इमोजी भी शामिल कर सकते हैं।
इसके अलावा वीडियो को फास्ट या फिर स्लो मोशन में कन्वर्ट कर सकते हैं और वीडियो में अलग-अलग प्रकार के बेहतरीन फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
13: Go Pro
App Name: GoPro
Size: 124MB
Ratings: 24MB
Downloads: 10M
Download Link: Click Here
आप अपने हिसाब से अगर किसी वीडियो को बनाना चाहते हैं तो आप गोप्रो एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
बेस्ट वीडियो क्रिएटर एप में इस एप्लीकेशन का नाम शामिल है, क्योंकि 10 मिलियन से अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया हुआ है और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा इसे बहुत ही बेहतरीन 4.5 की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर मिली हुई है।
गोप्रो एप की विशेषताएं
● Easy to use
● Filters
● Themes
● 360 Footage
● Brightness and Shadows
● Transitions
गोप्रो एप्लीकेशन का टोटल आकार 116 एमबी के आसपास में है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस एप्लीकेशन में लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं और यहां पर आपको क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी प्राप्त होती है।
14: VideoShow: Best वीडियो बनाने वाला ऐप्स
App Name: Video Show
Size: 64MB
Ratings: 4.2
Downloads: 10M
Download Link: Click Here
भले ही इस एप्लीकेशन का आकार कम हो परंतु इसका मतलब यह नहीं कि एप्लीकेशन काम की नहीं है। यह बहुत ही पावरफुल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है।
जिसके द्वारा आप बेहतरीन इंट्रो बना सकते हैं और इसके द्वारा आप काफी अच्छी वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं, क्योंकि एप्लीकेशन में आपको वीडियो की एडिटिंग करने के लिए विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण ऑप्शन प्राप्त हो जाते हैं।
एप्लीकेशन का निर्माण करने का काम VideoShow – Video Editor and Movie Maker ltd. के द्वारा किया गया है और 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके जगह दी है तथा प्ले स्टोर पर इसे 4. 6 स्टार की रेटिंग भी हासिल हुई है।
वीडियो शो वीडियो क्रिएटर एप की विशेषताए
● Cut and Trim
● Fast Motion
● Slow Motion
● Reverse Video
● Background Music
● Voice-Over
● Transition
● Stickers
● Filters
एप्लीकेशन की टोटल साइज 46 एमबी है। यह एप्लीकेशन फिल्म डायरेक्टर और बिगेनर दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है। इसमें आसानी से आप वीडियो की एडिटिंग कर सकते हैं और वीडियो को हाई क्वालिटी में बिना वीडियो की क्वालिटी खराब हुए स्टोर कर सकते हैं।
15: Snapchat: वीडियो बनाने वाला ऐप्स
App Name: Snapchat
Size: 59MB
Ratings: 4.0
Downloads: 1B
Download Link: Click Here
गूगल प्ले स्टोर पर स्नैपचैट एप्लीकेशन को 4.2 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है और इसका आकार 123 एमबी के आसपास में है तथा 100 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा स्नैपचैट एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसका निर्माण करने का काम Snap इनकॉरपोरेशन के द्वारा किया गया है और यह एंड्रॉयड 5 से ऊपर के वर्जन में आसानी से चल जाती है।
स्नैपचैट एप्लीकेशन का इस्तेमाल वीडियो बनाकर के अपने दोस्तों या फिर अन्य लोगों के साथ शेयर करने के लिए कर सकते हैं। इसमें आपको कमाल के फिल्टर प्राप्त होते हैं जिसके द्वारा आपका वीडियो बहुत ही शानदार बनता है।
इसके अलावा आपको इसमें दिए जाने वाले कैमरे को इस्तेमाल करके बेहतरीन फोटो क्लिक करने की सुविधा भी प्राप्त होती है।
स्नैपचैट एप की विशेषताएं
● Share the moment!
● SNAP
● Lenses, Filters, Bitmoji
● CHAT
● Video filters
● Video Call
● STORIES
● Breking News
● Orignal Shows
● SPOTLIGHT
● MAP
● Location
● live Stories
● MEMORIES
अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बेस्ट वीडियो तैयार करना चाहते हैं तो आप स्नैपचैट एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यहां पर अलग-अलग विजुअल इफेक्ट मिलते हैं। इसके अलावा आप इस पर स्टोरी बना सकते हैं और दोस्तों को ऐड करके उनसे चैटिंग कर सकते हैं।
16: Moj
App Name: Moj
Size: 59MB
Ratings: 4.2
Downloads: 100M
Download Link: Click Here
यह वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन के साथ ही साथ शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन है और इसीलिए आपको इस एप्लीकेशन का डबल एडवांटेज प्राप्त हो जाता है। यहां पर आप सामान्य वीडियो बना सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप अपने टैलेंट को दुनिया के सामने रखना चाहते हैं तो आप शार्ट वीडियो बनाकर उसे एप्लीकेशन में पोस्ट कर सकते हैं और उसके पश्चात अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
63 एमबी के आसपास की यह एप्लीकेशन है और 10 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया हुआ है। आप सरलता से मौज एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
एंड्राइड 5 वर्जन के ऊपर चलने वाले स्मार्टफोन में यह सरलता से चल जाती है। इसका निर्माण हमारे भारत देश में किया गया है और मुख्य तौर पर यह वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग सर्विस है, जिसमें आपको स्पेशल इफेक्ट, इमोशन स्टीकर प्राप्त होते हैं।
मोज शार्ट वीडियो मेकर एप की विशेषताएं
● Special Effects
● Emoticons
● Stickers
● 15 Language
● Video Editing
● Slo-mo
● Duet
● Virtual gifting
● referral program
● daily challenges
● Moj Live
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप 15 से 30 सेकंड की वीडियो बना सकते हैं। फिर चाहे वह वीडियो डांस की हो, ट्रेवल की हो, सिंगिंग की हो अथवा एक्टिंग या फिर कॉमेडी की हो। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल 15 अलग-अलग भाषा में किया जा सकता है।
17: Rizzle
App Name: Rizzle
Size: 49MB
Ratings: 3.1
Downloads: 100K
Download Link: Click Here
इस एप्लीकेशन की गिनती बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में होती है और यह बहुत ही प्रसिद्ध शार्ट वीडियो बनाने वाला एंड्राइड एप्लीकेशन है।
जिसके द्वारा आप व्हाट्सएप स्टेटस, यूट्यूब शार्ट और दूसरे प्लेटफार्म के लिए शार्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं
आपको यहां पर पहले से ही बने हुए हजारों टेंपलेट प्राप्त होते हैं जिनमें से किसी भी टेंप्लेट का सिलेक्शन करके आप वीडियो की एडिटिंग कर सकते हैं। एप्लीकेशन आपको 2 मिनट के अंदर ही बेहतरीन वीडियो बना कर देती है।
रिजल एप की विशेषताएं
● 100% free app
● Advance feature for short video
● 8 thousands template
● Mix photo with video
● Cut
● Trimming
● Slow motion
आप यहां पर बनाए गए वीडियो यूट्यूब, चिंगारी, इंस्टाग्राम और दूसरे वीडियो अपलोडिंग प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं। अगर यहां पर बनाए गए वीडियो अधिक आकार का है तो आप वीडियो कंप्रेस कर सकते हैं।
10 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसे 4.2 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है।
18: Action director
App Name: Action Director
Size: 59MB
Ratings: 4.4
Downloads: 10M
Download Link: Click Here
अगर आप यूट्यूब पर काम करते हैं या फिर आप भविष्य में यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं।
तो वीडियो की एडिटिंग के लिए आपको एक्शन डायरेक्टर एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, क्योंकि एक्शन डायरेक्टर एप्लीकेशन की गिनती प्रोफेशनल वीडियो एडिटर में होती है।
क्योंकि आपको इसमें अल्ट्रा लेवल के एडवांस फीचर प्राप्त होते हैं। इसीलिए यह लोकप्रिय एप्लीकेशन है। प्ले स्टोर से इसे 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और 4.4 की रेटिंग दी हुई है।
एक्शन डायरेक्टर ऐप की विशेषताएं
● Make video
● Create video
● Action movie effect
● Share
● Video cut
● Video trim
● Add sound
● Various filter
● Video speed up down
गूगल प्ले स्टोर के द्वारा इस एप्लीकेशन को एडिटर चॉइस की लिस्ट में भी शामिल किया गया है जो यह दर्शाता है कि वास्तव में वीडियो बनाने के लिए यह रियल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है। एक्शन डायरेक्टर एप्लीकेशन का आकार 68 एमबी है अर्थात यह लाइटवेट वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है।
19: Easycut
App Name: Easy Cut
Size: 50MB
Ratings: 4.6
Downloads: 10M
Download Link: Click Here
अपने वीडियो को सुंदर बनाने के लिए ईजीकट वीडियो एडिटर एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। वर्तमान में अधिकतर लोग शार्ट वीडियो क्रिएट करने के लिए इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस एप्लीकेशन पर बनाया गया वीडियो जब आप सोशल मीडिया जैसे कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड करते हैं तो उसके वायरल होने के चांस काफी अधिक होते हैं।
क्योंकि एप्लीकेशन के द्वारा तैयार किया गया वीडियो बहुत ही हाई क्वालिटी का होता है। इसीलिए लोग वीडियो को पसंद करते हैं। इंटरेस्टिंग बात यह है कि आपको यहां पर पहले से ही बने बनाए हजारों शार्ट वीडियो के टेंपलेट बिल्कुल मुफ्त में प्राप्त होते हैं।
जिसकी एडिटिंग करके शानदार वीडियो बनाया जा सकता है। इसके अलावा आपको यहां पर कॉपीराइट फ्री म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शन भी मिलता है।
इजी कट वीडियो एडिटर ऐप की विशेषताएं
● Free app
● Powerful video editing
● Photo editing
● Showcut
● Collage app
● Modify video
● Effect
● Filter
● Sticker
● Motion
● Subtitle
● Cap cut
● Inshot
● Showcut
● Color grading
● Compress video
● Video speed control
● Export full hd video
गूगल प्ले स्टोर से इजी कट एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है। प्ले स्टोर पर इसकी साइज 47 एमबी की है और इसे 4.6 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है तथा 10 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया हुआ है।
20: Androvid
App Name: AndroVid
Size: 47MB
Ratings: 3.7
Downloads:
Download Link: Click Here
वीडियो बनाने के लिए यह बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है। इसके द्वारा आप वीडियो को एडिटिंग करके शानदार बना सकते हैं।
क्योंकि वीडियो की एडिटिंग करने के लिए आपको इसमें बेहतरीन टूल प्राप्त होते हैं जिसका उपयोग करके आप हाई क्वालिटी वाले वीडियो बना सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर से इसे 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है तथा इसे 4.2 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है। आप सरलता से गूगल प्ले स्टोर से Androvid एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं और इस पर वीडियो बनाना स्टार्ट कर सकते हैं।
एंड्राविड एप की विशेषताएं
● Trim and cut video
● Fast video and fast cutter
● Split video
● Delete middle part
● Video merge
● Add music
● Sticker,emoji,watermark
● Video aspect ratio changer
● Video to mp3 converter
● Photo collage maker
● Photo slideshow maker
● Video rotate
● Video enhancer
● Video speed changer
आपको इस एप्लीकेशन में वीडियो को रिवर्स करने का ऑप्शन मिलता है जिसके द्वारा आप स्लो मोशन अथवा फास्ट मोशन वीडियो बना सकते हैं।
इसके अलावा आप वीडियो में मौजूद पिक्चर को गैलरी में सेव कर सकते हैं साथ ही वीडियो की साइज को कंप्रेस कर सकते हैं और वीडियो को क्रॉप करके उसे छोटा बना सकते हैं।
21. VN Video Editor
App Name: VN Video Editor
Size: 117MB
Ratings: 4.4
Downloads: 100M
Download Link: Click Here
अगर आप अपने फोन से वीडियो एडिटिंग करने वाले एप्लीकेशन को खोज रहे हैं तो भी यह वीडियो एडिटर आपके लिए काफी बढ़िया वीडियो बनने वाला ऐप साबित हो सकती है। क्योंकि इसमें आप आसानी से अपने स्मार्टफोन पर कोई भी वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें आपको कई सारे प्रीमियम टेंपलेट भी पहले से ही प्रीइंस्टॉल्ड आते हैं। दरअसल यह काफी बढ़िया एप्लीकेशन और हजारों लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं।
इसके साथ ही इसके माध्यम से आप वीडियो में कोई भी स्टीकर आसानी से लगा सकते हैं। इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर मिलते हैं जोकि आपको किसी अन्य वीडियो बनाने वाले एप्स में नहीं मिलेंगे।
VN Video Editor Features:
- A stick mobile video editor
- Text template & sticker
- Advanced editor & speed curve
- Easy to use music beats
- Keyframe animation
- Colour grading filter
- Remove background
22. Video Crop: Editor, Trim & Cut
App Name: Video Crop: Editor, Trim & Cut
Size: 24MB
Ratings: 4.3
Downloads: 1M
Download Link: Click Here
अगर आप वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन में सिर्फ वीडियो क्रॉपिंग और ट्रिम तथा अन्य सिंपल एडिटिंग वाली कोई एप्लीकेशन खोज रहे हैं तो यह आपके लिए काफी बढ़िया साबित हो सकती है। इसमें आप आसानी से किसी भी वीडियो को क्रॉप कर सकते हैं। इसके साथ ही एडिटिंग करने के लिए सबसे बढ़िया एप्लीकेशन है। आप इसमें किसी भी वीडियो के छोटे पार्ट को कट करके आसानी से ट्रिम कर पाओगे।
वीडियो एडिटिंग के मामले में यह काफी प्रचलित एप्लीकेशन है। इसके साथ ही इसपर आपको सभी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अंदर आप आसानी से 4K तक की वीडियो को एडिट कर सकते हैं। यही नहीं यह प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध भी है।
Video Crop: Editor, Trim & Cut Features:
- Advance video cropping tools
- Professional video trim & cut
- Easy rotates & flip videos
- Add music on videos
- Save & share your videos
23. VITA
App Name: VITA
Size: 108MB
Ratings: 4.3
Downloads: 100M
Download Link: Click Here
आज के समय में VITA नामक एडिटिंग एप्लीकेशन सबसे ज्यादा प्रचलित एप्लीकेशन है यह काफी लोगों द्वारा प्रयोग की जाती है। यही नहीं अधिकतर लोग वीडियो एडिटिंग के लिए सिर्फ इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। इसके साथ ही इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आप 4K तक की एडिटिंग आसानी से कर पाओगे।
VITA का प्रमोशन काफी लोगों द्वारा किया जाता है। यह कई सारे वीडियो एडिटर की पसंदीदा एप्लीकेशन है क्योंकि इसमें आप आसानी से कोई भी प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
VITA Features:
- Easy & powerful video editing
- Free store
- Template
- Effect & filters
- Text & stickers
- PIP & Chrome Key
- Music & Sound effects
24. You Cut
App Name: You Cut
Size: 31MB
Ratings: 4.6
Downloads: 100M
Download Link: Click Here
अगर आप वीडियो बनाने वाले किसी सिंपल ऐप को खोज रहे हैं तो YouCut आपके लिए काफी बाडिया ऐप है। इसकी सहायता से आप आसानी से वीडियो में Stylish Template का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें आप आसानी से 100+ टेंपलेट का प्रयोग करके अपनी वीडियो को सुधार सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत है की इसमें आपको 100+ प्री इंस्टॉल्ड म्यूजिक मिलते हैं। जिनकी सहायता से आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं। इसमें आपको एनिमेटेड टेक्स्ट के साथ साथ कई सारे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
You Cut Features:
- Merge video and photo
- Stylish template
- 100+ video effects
- 100+ trending music
- Cut & split
- Animation text & sticker
- Video transition
25. Light Cut : AI Video Editor
App Name: Light Cut : AI Video Editor
Size: 157MB
Ratings: 4.7
Downloads: 500K
Download Link: Click Here
अगर आप किसी AI वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन की खोज में हैं तो Light Cut आपके लिए काफी बाडिया एप्लीकेशन साबित हो सकती है। इसमें कई सारे AI फीचर ऐसे हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते हैं। AI की सहायता से वीडियो बनाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है।
इसमें आपको Nature, Trending, Travel तथा Retro से संबंधित कई सारे प्री इंस्टॉल्ड टेम्पलेट मिलते हैं। इसके साथ ही इसकी सहायता से वीडियो एडिट करना बेहद आसान होता है।
Light Cut : AI Video Editor Features:
- Style your video instantly
- Trending video templates
- Powerful AI video editing
- Shoot video like a pro
- No watermark
- Slow motion added
वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करे?
आर्टिकल में हमने आपको वीडियो बनाने वाले अलग-अलग एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी। अगर आप किसी वीडियो क्रिएटर एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर का सहारा ले सकते हैं।
क्योंकि प्ले स्टोर पर उपलब्ध वीडियो बनाने वाली एप्लीकेशन विश्वसनीय वीडियो क्रिएटर एप्लीकेशन मानी जाती है। इसलिए गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करना सुरक्षित है।
1: वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक कर देना है।
2: अब आप जिस वीडियो बनाने वाले ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका नाम लिखना है। अगर आपको नाम नहीं पता है तो आप वीडियो क्रिएटर एप लिखकर सर्च कर दें।
3: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपने जिस वीडियो बनाने वाली एप्लीकेशन को सर्च किया है वह आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। अगर आपने सिर्फ वीडियो क्रिएटर एप लिखकर सर्च किया है तो अलग-अलग प्रकार की एप्लीकेशन आपकी स्क्रीन पर आएंगी।
4: आप जिस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नाम के ऊपर क्लिक करें।
5: अब आपको एप्लीकेशन के बगल में ही इंस्टॉल वाली बटन दिखाई देगी, उसी बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
अब थोड़ी देर तक इंतजार करें क्योंकि थोड़ी ही देर के पश्चात वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड हो जाएगा, जिसके बाद आप एप्लीकेशन पर अकाउंट बना करके उसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
वीडियो बनाने वाला बेस्ट ऐप लिस्ट
प्रोफेशनल वीडियो बनाने के लिए आप नीचे दिए हुए एप्लीकेशन में से किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
● VN Video Editor
● KineMaster
● InShot
● CapCut
● Splice
● PowerDirector Video Editor App
● FilmoraGo Video Editor
● Adobe Premiere Rush
● Vita
● Quik
● YouCut
● VLLO
● ActionDirector Video Editor
● VideoShow
● Alight Motion
बेस्ट शार्ट वीडियो मेकर एप लिस्ट
अगर आप शॉर्ट वीडियो बनाने के शौकीन हैं तो नीचे आपको टॉप शार्ट वीडियो मेकर एप 2022 लिस्ट दी गई है।
● Instagram Reels
● Moj
● MX Taka Tak
● YouTube Shorts
● Roposo
● Snap chat
● Zili
● Share Chat
● Josh Short Video App
● Facebook Shorts
● Chingari app
● Tiki
● Hipi
● Vidro
● Mitro
● Sharara
● Zoomrang
● Changa
FAQ
FilmoraGo Video Editor, Adobe Premiere Rush, Vita
आप गूगल प्ले स्टोर से फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
Power director
Rizzle
Viva video
Aviary
इस लेख मे हमने आपको वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे मे बताया है, इसे पढ़ कर आप समझ गए होंगे की विडिओ बनने के लिए सबसे अच्छे कौन से ऐप्लकैशन है जिनका आप अपनी सुविधा से इस्तेमाल कर सकते है।
- Top Best Cricket Dekhne Wala Apps
- Top Best Mobile Recharge Karne Wala Apps
- Top Best App Chupane Ka App Download Kare
- Top 5 Best Hindi Me Likhne Wala Apps
Hope की अब आपको Best वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और अब आप जान गये होगे की Best वीडियो बनाने वाला ऐप्स कोन कोन से हैं।
दोस्तो! हमें उम्मीद है आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। आप इस लेख से जुड़े अपने विचारों को कमेंट की मदद से हमें बता सकते हैं।
Article mast hain dost
Photo editing kw upar bhi banao article
sure.
Bohot hi accha article hai