ATM का पिन नंबर और पासवर्ड कैसे जाने (1 मिनट में)

5

अगर आपने कोई नया डेबिट कार्ड (ATM) लिया है या फिर कोई new debit card बनवाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में आपको atm pin बनाने से जुड़ी पूरी जानकारी मिलने वाली है जैसे ATM का पिन नंबर और पासवर्ड कैसे जाने?

ATM से पैसे निकालना हो या फिर कोई ऑनलाइन लेनदेन करना हो इस मामले में ATM पिन नंबर बेहद जरूरी होता है। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि मेरा पिन नंबर क्या है? लेकिन कई लोग अपना पिन नंबर भूल जाते हैं। तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं! क्योंकि अपना पिन नंबर दोबारा से जनरेट किया जा सकता है।


किसी भी बैंक के ATM का पिन नंबर और पासवर्ड कैसे जाने?

अगर आप HDFC Bank, Indian Bank या किसी भी अन्य बैंक के ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। और अपने एटीएम कार्ड की पिन भूल जाते हैं तो भी चिंता की बात नहीं! क्योंकि SBI की तरह सभी बैंक आपको PIN को RESET करने या भूलने की स्थिति में दोबारा से issue करने के लिए अलग-अलग ऑप्शन देते हैं।

#1. ATM Machine से पिन नंबर या पासवर्ड कैसे पता करे?

1. अगर आप एटीएम मशीन में है और एटीएम पिन भूल चुके हैं तो एटीएम कार्ड के स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड डालें।

2. अब Menu में Forgot PIN या Generate ATM PIN option पर जाएं।

3. अब स्क्रीन पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा, तो एंटर करें जिस पर एक OTP आएगा।


4. ओटीपी को स्क्रीन पर Enter करें।

5. उसके बाद आपको Choose Another Pin ऑप्शन दिखाई देता है। जहां से आप एक नई पिन सेट करके अपने ATM card का पहले की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

#2. Net Banking से ATM का PIN नंबर कैसे पता करे?

अगर आप बैंक की तरफ से दी जाने वाली नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आप वहां से भी एटीएम पिन दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।


1. सबसे पहले आपको Net Banking पोर्टल में लॉगिन होना है। जिसमें लिए आपको Username & Password से लॉगिन होना है।

2. अब आपको Menu पर क्लिक करके e-service में जाना होगा।

3. अब आपको ATM Card Service सेलेक्ट करना है।


4. अब यहां पर ATM PIN Genration सेलेक्ट करें।

5. अब आपको OTP के द्वारा PIN जेनरेट करने वाले ऑप्शन को चुनना है।

6. आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा और उसको वेरीफाई करके आप घर बैठे ही एटीएम का पिन बदल सकते हो।


#3. Mobile App से ATM का पिन नंबर कैसे पता करे?

आज लगभग सभी बैंक्स के मोबाइल ऐप Play Store पर हैं तो आप जिस भी Bank की सेवाएं लेते हैं। उसकी मदद से आप दोबारा से Atm पिन जनरेट कर सकते हैं।

1. मोबाइल से एटीएम का पिन पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ATM से संबंधित बैंकिंग ऐप को Playstore से डाउनलोड करना है।

2. अब डाउनलोड होने के बाद आपको Username तथा Password से Login होना है।

3. अब आपको Request Service वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है।

4. अब Set Debit Card पर क्लिक करें।

5. अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। उसके एंटर करके नया ओटीपी बनाएं।

#4. Customer Care से ATM PIN कैसे पता करें?

1. सबसे पहले आपको अपने ATM के कस्टमर केयर का नंबर होना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप SBI का ATM इस्तेमाल करते हैं! तो आप SBI ATM Customer केयर नंबर ऑनलाइन खोज सकते है।

2. अब जैसे ही कस्टमर केयर नंबर मिल जाए उसे अपने फोन में डायल करें।

3. अपनी भाषा का चुनाव करें।

4. उसके बाद PIN Genration वाले विकल्प को चुनें।

5. अब आपसे ATM कार्ड से संबंधित जानकारी ली जाएगी। जोकि कस्टमर केयर द्वारा ली जाएगी। आपको वह जानकारी उन्हें देनी है और इस तरह से आप एटीएम का पिन पता कर पाओगे।

#5. SMS से ATM PIN कैसे पता करें?

1. एसएमएस से एटीएम पिन पता करने के लिए आपको अपने फोन की Message App खोल लेना है।

2. अब आपको BOX में PIN टाइप करना है तथा उसके बाद ATM के आखिरी चार अंक, फिर Space तथा उसके बाद खाते के चार अंक डाल लेने है।

3. अब आपको यह मैसेज 567676 पर भेजना है।

4. अब करीब 24 घंटे के अंदर आपको एक टेंपरेरी एटीएम पिन प्राप्त होगा। अब आप इसे बाद में चेंज कर पाओगे।

यह भी पढ़ें:

Previous articleगूगल प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?
Next articleIRCTC अकाउंट (ID) कैसे बनाएं? (पूरी जानकारी)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here