ATM का पिन कैसे बनाये? अगर आप अपने ATM का पिन भूल चुके है और यह जानना चाहते हैं कि अपने ATM का पिन और पासवर्ड कैसे बनाये? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है आज हम आपको यह बताने वाले है आप किन 5 तरीकों से अपने एटीएम के पिन को दुबारा से निकाल सकते है।
हम बहुत बार कई पासवर्ड् को याद करने के चक्कर में अपने एटीएम पिन को भूल जाते है और इंटरनेट पर उसका उपाय ढूंढना शुरू कर देते है जानकारी न मिलने के कारण हम काफी परेशान हो जाते है और नए एटीएम के लिए अप्लाई करने लग जाते है। आज के इस समय में किसी भी पासवोर्ड या एटीएम पिन को भूल जाना कोई ज्यादा बड़ी समस्या नही है। बस हमे कुछ तरीकों के बारे में पता होना चाहिए। जिससे कि हम अपने एटीएम पिन को दुबारा से प्राप्त कर सकते है।
हम आपको कुछ तरीकों ने बारे में सरलता से बताएंगे अगर आप जानना चाहते है कि ATM का पिन कैसे बनाये? तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
ATM का पिन क्या होता है?
एटीएम का पिन एक गुप्त नंबर में होता है जो सिर्फ एटीएम के मालिक को ही पता होता है। यह पिन आपको नया एटीएम कार्ड मिलने पर दिया जाता है। एटीएम कार्ड कई तरह के हो सकते है डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड, जब हमारे पास ज्यादा कार्ड जमा हो जाते है तो पिन नंबर को भूलना एक आम बात है।
उस एटीएम पिन को हम SMS OTP द्वारा या कस्टमर केयर पर कॉल करके पता लगा सकते है। जो कि सिर्फ उस अकाउंट वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है।
ATM (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) और NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा ग्राहक को यह सुविधा दी जाती है कि वह अपने एटीएम द्वारा अपने एटीएम के पिन को बदल सकते है। इसके लिए उन्हें अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालकर अपना अकाउंट लॉगिन करना होगा। उसके बाद उनके सामने कई विकल्प आते है। कॅश विथडरॉल, बैलेंस चेक, पिन चेंज इनसे वह अपना एटीएम पिन को बदल सकते है।
आगे हम आपको एटीएम का पिन चेंज करने के बारे में Step By Step बताने वाले है अगर आप अपने एटीएम के पिन को बिना किसी परेशानी के निकालना चाहते है तो सभी स्टेप्स को फॉलो करते रहिए जिससे की आप अपने एटीएम पिन को Reset कर सकते है।
अपना एटीएम पिन भूल गए तो एसे बनाये नया पिन बस 1 मिनट में
आप अपने एटीएम कार्ड के पिन नंबर को कई तौर तरीको से बदल सकते है जैसे sms, एटीएम मशीन, या फिर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता लगा सकते है। उसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है नहीं तो आपको कुछ पिन चेंज करने के लिए बैंक जाने की जरुरत पड़ सकती है।
हम आपको जो तरीके बताने वाले है उससे आप किसी भी बैंक का एटीएम पिन निकाल सकते है। चाहे वे किसी भी बैंक का हो सभी के लिए ये तरीके लाभकारी है।
मशीन से ATM का पिन कैसे बनाये?
1. आपको सबसे पहले अपने बैंक के एटीएम मशीन के पास जाना होगा।
2. एटीएम कार्ड को मशीन के अंदर डालना होगा जैसा आप कॅश निकलते समय डालते है।
3. उसके बाद आपको भाषा का चयन करना होगा।
4. भाषा का चयन करने के बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन आ जायेंगे जैसे बैलेंस, पिन चेंज, ट्रांसफर।
5. अब आपको बैंकिंग पर क्लिक करना होगा।
6. अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे pin चेंज पर क्लिक करना होगा।7. अब आप अपना नई atm pin एंटर कीजिये और सेव कर लीजिये।
जब आप अपना पिन चेंज कर रहे हो तो आपको पुराने पिन एंटर करने के लिए भी कहा जा सकता है जो सिर्फ आपकी सुरक्षा के उद्देश्य से पूछा जायेगा। उस स्तिथि में आप घबराये न।
किसी भी बैंक के ATM का पिन कैसे बनाये? (VIDEO)
SMS और OTP द्वारा अपने ATM का पिन कैसे बनाये?
आप घर बैठे भी अपना पिन नंबर निकल सकते है उसके लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होना आवश्यक है जो आपके बैक अकाउंट से लिंक होगा। हम आपको कुछ स्टेप्स समझायेंगे जिन्हे दोहरा कर अपना पिन नंबर निकल सकते है सभी स्टेप्स काफी जरुरी है इसलिए आप इन्हे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
1. आपके बैंक खाते ( SBI Bank Account ) में मोबाइल नंबर का लिंक होना चाहिए।
2. अब आपको अपने मोबाइल नंबर से 567676 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।3. आपको अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स में जाना है। और type करना है।
4. PIN > एक स्पेस देकर > Account Number के आखिरी 4 नंबर > एक स्पेस देकर > ATM Card के 4 आखिरी नंबर
उदहारण:- PIN 8769 9836
5. अब आप 567676 इस नंबर पर मैसेज भेज दीजिये।
6. अब आपको कस्टमर केयर नंबर 567676 पर अपने बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना है ! हम बात कर रहे हैं।
7. कुछ ही समय में आपको आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज बॉक्स में बैंक जुड़ा एक OTP आएगा जो कुछ इस तरह होगा 5684 या 5683 कोई भी नंबर हो सकते है।
अब आप उस OTP को लेकर अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाये और अपना पिन को बदल सकते है।
जरुरी सूचना:- जब भी आप अपना पिन चेंज कर रहे हो तो इस काम को अकेले में करे या सिर्फ घर के सदस्य तक सिमित रखे। अन्यथा आपको काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है इसलिए अपने otp या नई पिन को किसी के साथ शेयर न करे।
Customer Care कॉल करके अपने नये ATM का पिन कैसे बनाये?
दोस्तों पिन नंबर को निकलने या चेंज करने का यह भी एक तरीका है कि आप अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से कॉल करके अपने पिन को चेंज कर सकते है। उसके लिए आपको कुछ जरुरी जानकारी बैंक के मेंबर को बतानी होती है जिससे वह आपकी new पिन बनाने में मदद करते है।
यदि आपका बैंक अकाउंट SBI का है तो आप हमारे इस तरीके को फॉलो कर सकते है अन्य बैंक के लिए भी आपको यही सब करना होता है बस कस्टमर केयर नंबर अलग रहेगा।
1.सबसे पहले आपके पास वही मोबाइल नंबर उपलबध होना चाहिए जो आपका बैंक अकाउंट से लिंक होगा।
2. अब आपको अपने मोबाइल से SBI बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800112211 पर कॉल करना है।
3. अब आपको अपनी भाषा का चयन कर लेना है।
4. एटीएम से सम्बंधित जानकारी के लिए आप 2 दबाएं।
5. अपने एटीएम कार्ड को बदलने और नया एटीएम पिन बनाने के लिए 1 दबाने को कहा जा सकता है।
6. अब आपको ऐसा कहा जायेगा की अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल किये जाने पर आपको 1 दबाना होगा।
7. अब आपको अपने कार्ड नंबर के आखिरी 5 नम्बरों को डायल करना होगा।
8. यदि आप अपने अपने कार्ड नंबर के आखिरी 5 नम्बरो को डायल कर लेते है तो आपको उसके बाद 1 दबाना होगा।
9. अब आपको अपने अकाउंट नंबर के आखिरी 5 नंबर को लिखना होगा।
10. अब आपको अपने जन्म का वर्ष लिखना होगा जैसे कि 1999, 2000, जो भी आपका वर्ष हो।
11. कुछ समय के बाद आपके मोबाइल नंबर पर कोड भेजा जायेगा जिससे आप अपना पिन एटीएम मशीन में जाकर बदल सकते है।
तो इस तरह से आप Customer care पर कॉल करके पिन नंबर को change कर सकते है इस तरह से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आ जायेगा जिसकी मदद से आप पिन बदल सकते है
इंटरनेट बैंकिंग से ATM का पिन कैसे बनाये?
आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल सभी करते है ऐसे में नेट बैंकिंग से पासवर्ड बदलना और भी आसान हो गया है नेट बैंकिंग एक ऐसा आसान तरीका है जिसकी मदद से आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट का पिन नंबर निकाल सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे कि इस तरीके से तो किसी के भी पासवर्ड को निकला जा सकता है पर ऐसा नहीं है ये बहुत ही high security के साथ होता है। इसके लिए आपके पास वह मोबाइल नंबर उपलबध होना चाहिए जो आपके खाते से जुड़ा हो।
आपको सभी बातो को ध्यान से देखना और समझना होगा तभी आप आप नेट बैंकिंग से पासवर्ड निकाल सकते है।
तो चलिए अब हमे जानते है कि Net Banking द्वारा अपना ATM पिन कैसे निकालें?
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
2. अब आपको online sbi को टाइप कर लेना है और सर्च कर लेना है।
3. आपको 1st वेबसाइट पर क्लिक करना है।4. अब आपको लॉगिन करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसमे लॉगिन कर लेना है।
5. अपने यूजरनेम और पासवर्ड से आपको लॉगिन कर लेना है।6. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp भेजा जायेगा जो आपको टाइप करना होता है
7. OTP टाइप करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
8. सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एसबीआई का डैशबोर्ड आ जायेगा।
9. अब आपको E – Services का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है।
10. जब आप E – Services पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
11. अब आपको एटीएम कार्ड का पिन चेंज करने के लिए , नया पिन बनाने के लिए ATM Card Services पर क्लिक करना है।
12. Next पेज में आकर आपको ATM Pin Generation पर क्लिक कर देना है।
13. अब आपको otp वाले ऑप्शन का चयन करना है।14. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का OTP भेजा जायेगा जिससे आप अपना एटीएम पिन को चेंज कर सकते है।
15. अब आपको अपने कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर के आखिरी 5 नंबर को डाले जाने के लिए कहा जायेगा।
16. उसके बाद उस otp को टाइप करने के लिए कहा जा सकता है। जो आपके मोबाइल नंबर का भेजा जायेगा।
17. Net banking से पासवर्ड बदलते समय आपके पास 2 से 3 बार OTP भेजा जाता है जो की आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भेजा जाता है कोई भी ऑप्शन भरते समय आप अच्छे से पढ़ ले जिससे की आपको परेशानी न हो।
मोबाइल ऐप से ATM का पिन कैसे बदले?
तो दोस्तो पिन बदलने या निकालने का ये सबसे आसान तरीका था। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ेगा जो कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जायेगा जिसका नाम Yono SBI है यह एप आपको घर बैठे आपके बैंक अकाउंट का पिन चेंज करने में आपकी मदद करता है।
दोस्तो सभी बैंकों के अपने अपने अलग एप होते है हम आपको sbi के एप की मदद से sbi में bank account ka pin चेंज करना बताएंगे जिससे कि अगर आपका बैंक खाता sbi में हो तो आपके लिए आसानी होगी।
आपको step by step सभी तरीकों को बताएंगे इसलिए आप सभी तरीकों को सफलतापूर्वक देखें।
Yono एप की मदद से आप अपना MPin चेंज कर सकते है अथवा नया बना सकते है।
1.गुगल प्ले स्टोर से आपको yono sbi ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
2.डाउनलोड करने के बाद आपको इंस्टॉल कर लेना है।
3.अब आपको login पर click करना है।
4.उसके बाद आपको फिर से यूजरनेम पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।
5.अब आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड डालना है और submit पर क्लिक कर देना है।
6.उसके बाद आपके सामने new SBI MPin बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा।7.अब आप अपना नया पिन बना सकते है। और एक बार और अपने पिन को चेक कर लीजिए।
8.अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा ।
9.उस OTP को आपको fill करना होगा और आपका new MPin बन चुका है।
हमने आपको ATM Pin बनाने और बदलने(change) के 5 तरीकों के बारे में बताया है यह सभी तरीके महत्वपूर्ण है। इन सभी तरीकों से आप अपने बैंक खाते का पिन बदल अथवा बना सकते है।
BOB ATM का पिन कैसे बनाये?
बैंक ऑफ बड़ौदा एक सरकारी बैंक है जो भारत की बहुत पुरानी बैंक है। इसमें देश के करोड़ों लोगो के बैंक खाते है। पहले के समय में यह बैंक एटीएम कार्ड से लेकर एटीएम पिन खुद बनाकर देती थी लेकिन अब समय के साथ सब बदल रहा है।
अब ऐसे में हमें समस्या आती है कि हम अपना एटीएम पिन कैसे बनाए और कैसे बदलें। तो मैं आपको आगे ये बताने वाला हूं कि बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पिन को कैसे निकालते है।
तो चलिए देखते है BOB का पिन कैसे निकाले?
1.सबसे पहले नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में जाएं।
2.अब आप एटीएम मशीन के अंदर अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें।3.कुछ समय प्रोसेसिंग होने के बाद स्क्रीन पर आपसे आपकी भाषा सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।
4.अंग्रेजी भाषा का चयन करें।
5.इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर 3 ऑप्शन दिखाई जायेंगे।
6.अब आपको Set/generate ATM PIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।7.अब आपसे आपका 14 अंकों का अकाउंट नंबर पूछा जाएगा। 2 बार अपने account नंबर को डालना होगा।
8.इसके बाद आपसे आपका 10 अंकों का मोबाइल लिखने को कहा जाएगा। आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही इस्तेमाल करना है।
9.आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिख दीजिये और फिर Press If Correct के ऑप्शन पर क्लिक करे।
10.कुछ समय बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा आप उस ओटीपी को स्क्रीन पर डालना होगा।11.अब आपके सामने ATM पिन बनाने का ऑप्शन आ जायेगा। स्क्रीन पर आप अपना पिन डाल दीजिये।
12.आपको एक बार फिर से नया एटीएम पिन डालना होगा। यह पिन आपके एटीएम कार्ड के लिए सेट हो जाएगा
Central Bank Of India के ATM का पिन कैसे बनाये?
Central Bank Of India भारत का काफी पुराना और अच्छा बैंक है जो अपने ग्राहकों को समय समय पर लोन, जैसी अच्छी अच्छी सुविधा देता है। वक़्त के साथ इस बैंक में भी काफी बदलाव आये है जो की पिन निकालने जैसे चीजों से सम्बंधित है।
तो दोस्तों अब हम आपको ये बताने वाले है की Central Bank Of India का पासवर्ड कैसे निकालें? और कैसे बदलते है? Step by step हम सारी जानकारी आपको देंगे यदि आप अपने डेबिट कार्ड का पिन चेंज करना चाहते है तो आपको इस लेख को पूरा देखना समझना होगा।
पिन निकालने के लिए 3 अहम चीजें
- बैंक पासबुक
- Central Bank Of India का ATM कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ( जो आपके खाते से जुड़ा हो)
आपको इन सभी जरुरी चीजों को अपने साथ रखना होगा। इन सभी चीजों के साथ लेकर आपको आपके नजदीकी Central Bank Of India के एटीएम मशीन पर जाना होगा और
1. सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड में मशीन में स्वाइप करना होगा।
2. उसके बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा इंग्लिश भाषा का चयन करें।
3. इंग्लिश भाषा का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। अब आपको 3 Options दिखाई दिए जायेंगे। आपको 2nd ऑप्शन Forget Pin पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपको अपने CIF Number को टाइप करना होगा। CIF नंबर आपके बैंक पासबुक में होता है।
5. CIF नंबर लिखने के बाद आपको कन्फर्म पर क्लिक करना होगा।
6. कुछ समय transaction में लिया जायेगा। और कुछ समय के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा।
7. जो आपको मशीन में टाइप करना होगा। OTP टाइप करने के बाद आपको Enter OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब कुछ समय transaction में लग सकता है।
8. कुछ समय इंतजार के बाद आपके सामने नया पिन बनाने का ऑप्शन आ जायेगा। अब आपको एक नया सीक्रेट पिन बना लेना है जो सिर्फ आपको याद रहे।
9. अब आपको अपना वही पिन re-enter करना होगा जो अपने बनाया है।
10. नया पिन बनाने के बाद आपको enter पर क्लिक करना होगा। कुछ समय इंतजार करना होगा। अब आपका पिन बनकर तैयार हो चुका है।
11. आपको अपना पिन काम कर रहा है या नहीं देखने के लिए मशीन में अपना एटीएम कार्ड को स्वाइप करना होगा और पिन पूछे जाने पर अपना नया पिन टाइप करना होगा अब आप देख पा रहे होंगे आपका एटीएम पिन काम कर रहा होगा।
तो हम इन तरीको से अपना एटीएम पिन निकाल सकते है आशा करते है आपको सब समझ आ गया होगा।
FAQ:
एटीएम का पिन एक गुप्त नंबर में होता है जो सिर्फ एटीएम के मालिक को ही पता होता है। यह पिन आपको नया एटीएम कार्ड मिलने पर दिया जाता है।
ऑटोमेटेड टेलर मशीन
हां, आप अपने एटीएम का पिन अपने फोन से घर में बैठे बैठे चेंज कर सकते हैं चेंज करने की प्रक्रिया आर्टिकल में बताई गई है.
आज हमने बात की कि ATM का पिन कैसे बनाये? और कैसे चेंज करे? आशा करते है की आपको सभी जानकारी बेहतर ढंग से समझ आयी होगी हमने बैंक ऑफ़ बरोदा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, और sbi के एटीएम पिन को कैसे बनाये? इस बार में भी बड़ी आसानी से बताया है।
अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ताकि वह भी जानकारी का फायदा लेकर पैसे कमा सकें उम्मीद है कि आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
यदि आपको कोई सवालिया सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।