BSNL का नंबर कैसे निकाले? (1 सेकंड में)

0

हमारे साथ कई बार अक्सर ऐसा होता है जब हम कोई नई सिम लेते हैं और हमें अचानक से कहीं नंबर एंटर करने या फिर किसी को नंबर देने की जरूरत पड़ जाती है परंतु हमें नंबर याद नहीं रहता। ऐसे में काफी सारे तरीके होते हैं जिनका अनुसरण करते हुए लोग अपने नंबर के बारे में पता कर पाते हैं। आजके इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आसानी से 10 सेकंड में BSNL का नंबर कैसे निकाले?

BSNL का नंबर कैसे निकाले? (10 सेकंड में)


अगर आप ने हाल ही में बीएसएनल की सिम ली है और आप अपना नंबर भूल चुके हो या फिर आपको अपना नंबर याद नहीं है तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको ‘बीएसएनल का नंबर कैसे निकाले’ (BSNL Ka Number Kaise Nikale) के विषय पर स्टेप बाय स्टेप गाइड देंगे।

इसके एक नहीं बल्कि काफी सारे तरीके मौजूद है जिनकी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे।जैसा कि हमने आपको बताया कि इसके एक नहीं बल्कि काफी सारे तरीके मौजूद है परंतु इनमें से कुछ तरीके अधिक समय लेते हैं तो कुछ तरीके तुरंत आपको आपके नंबर बता देते हैं। ऐसे में अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपकी BSNL की Sim के नंबर क्या है तो इसके लिए कई तरीके मौजूद है। BSNL नंबर पता करने के मौजूदा तरीकों में से सबसे बेहतरीन तरीके कुछ इस प्रकार हैं:

USSD Code के द्वारा BSNL का नंबर कैसे निकाले?

लगभग सभी Telecom Network अपने यूजर्स के लिए कई तरह के यूएसएसडी कोड की सेवाए ऑफर करते है और हर यूएसएसडी कोड का अपना एक अलग काम होता है। एक USSD कोड ऐसा भी होता है जिसके द्वारा लोग आसानी से अपने Mobile Number के बारे में पता कर पाते हैं।

तो अगर आप भी जानना चाहते हो की USSD Code से BSNL Number कैसे पता करे, तो इसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे:


Step 1 : अगर आप USSD Code का इस्तेमाल करते हुए अपनी BSNL की सिम का नंबर निकालना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में दिए गए Dialer आइकॉन पर क्लिक करके Dialer ओपन करना है।

Step 2 : एक बार जब आप अपने फ़ोन में Dialer ओपन कर लो तो उसके बाद आपको वहा एक यूएसएसडी कोड एंटर करना है, जो होगा *222#, एक बार जब आप यह यूएसएसडी कोड डायल कर दो तो ठीक से चेक भी कर लो की आपने कोड सही डायल किया है या नहीं।

Step 3 : एक बार जब आप इस यूएसएसडी कोड को डायल कर दो उसके बाद आपको अगला जो काम करना है वह यह होगा की आपको निचे की तरफ दिए गए कॉल के विकल्प अर्थात आइकॉन पर क्लिक करना है, जिससे की प्रक्रिया आगे बढ़ सके।


Step 4 : एक बार जब आप डायलर के आइकॉन पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको एक पॉपअप मेसेज दिखाई देगा जिस पर USSD Code Running करके दिखाई देगा, और इस तरह से ‘BSNL Ka Number Kaise Nikale’ की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

Step 5 : इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप मेसेज आएगा जिसमे कई तरह की जानकारी आपको दिखेगी जिसके साथ आपको एक नंबर भी दिखाई देगा जो आपकी BSNL Sim का नंबर होगा, तो इस तरह से आप आसानी से अपना नंबर पता कर पाओगे।


इस तरह से आप बेहद ही आसानी से ऊपर बताये गए स्टेप्स का अनुसरण करके यह पता कर सकते हो की आखिर आपकी BSNL की Sim का नंबर क्या है।

अगर आप यह जानना चाहते हो की BSNL Ka Number Kaise Nikale तो इसके लिए सबसे बेहतरीन और तेज तरीको में से एक है USSD Code से BSNL का Number पता करने का और क्युकी अब आप इस तरीके के बारे में जान चुके है तो इससे आसानी से अपना नंबर पता कर पाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।


Mobile की Settings से BSNL का नंबर कैसे निकाले?

अगर आप यह नहीं जानते कि आखिर मोबाइल की Settings से किसी सिम के नंबर कैसे निकाले जाते हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि यह काफी आसान प्रक्रिया है जिसका अनुसरण करते हुए काफी सारे लोग अपने नंबर देखते हैं। जो कुछ इस प्रकार है:

Step 1 : Settings में जाकर बीएसएनल का नंबर निकालने की प्रक्रिया में सबसे पहले आपको जो काम करना है वह यह करना है कि आपको अपने मोबाइल को ओपन करके दिए गए Settings App के Icon पर क्लिक करना है जिससे की आप Settings ओपन कर पाओ।

Step 2 : एक बार जब आप अपने मोबाइल की Settings में पहुंच जाओगे तब वहा आपको काफी सारे विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से एक विकल्प होगा Connections का, प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 3 : Connections के विकल्प पर क्लिक करने के बाद भी आपके सामने काफी सारे विकल्प आएंगे जिनमें से आपको Sim Card Manager के विकल्प पर क्लिक करना है जिससे कि आप सेटिंग्स के द्वारा नंबर निकालने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सको।

Step 4 : एक बार जब आप Sim Card Manager के विकल्प पर क्लिक कर दो, उसके बाद आपके सामने आपके मोबाइल में लग रही Sims को ऑन या ऑफ करने का विकल्प आएगा और वही निचे उन Sims के नंबर लिखे होंगे, जहां आपको आपके सिम के नंबर दिख जाएंगे।

इस तरह से आप बेहद ही आसानी से ऊपर बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए ना केवल BSNL की Sim बल्कि किसी भी कंपनी और टेलीकॉम नेटवर्क कि सिम का नंबर पता कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति जो अपने नंबर भूल चुका है या फिर अगर किसी के नंबर उसके दिमाग से निकल चुके हैं तो वह इस प्रक्रिया का अनुसरण करके बेहद ही आसानी से और काफी तेजी से अपने नंबर पता कर सकता है।

दूसरे नंबर पर कॉल करके BSNL का नंबर कैसे निकाले?

अगर आप ने हाल ही में बीएसएनएल की सिम खरीदी है और आपके साथ एक ऐसी स्थिति आ गई है जब आपके दिमाग से आपका नंबर निकल चुका है और आपको आपका नंबर कहीं देना है या फिर कहीं ऐड करना है तो ऐसे में यह सामान्य सी बात है कि आप यह पता करना चाहते होंगे कि BSNL का नंबर कैसे निकाले? तो जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए कई तरीके उपलब्ध है।

अगर आपने बीएसएनएल की सिम खरीदी है और आप उसका नंबर पता करना चाहते हो तो इसके लिए मौजूदा तरीकों में से सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि आप अपने आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति के नंबर पर कॉल करके अपना बीएसएनल का नंबर पता कर सकते हो। क्योंकि जब आपके नंबर से उस व्यक्ति के नंबर पर कॉल जाएगी तो उसके फोन में आपका नंबर दिखाई देगा, और इस तरह से आपको अपना नंबर पता लग जाएगा।

ना केवल BSNL बल्कि किसी भी कंपनी की या फिर कहा जाए तो Telecom Network की सिम खरीदने पर आसानी से इस तरह से किसी भी दूसरे व्यक्ति के नंबर पर फोन करके आपने नंबर के बारे में पता लगाया जा सकता है। अधिकतर लोग जो अपना नंबर भूल जाते हैं ।

वह इसी तरीके से अन्य लोगों के नंबर पर कॉल करके अपना नंबर तेजी से और आसानी से पता कर लेते हैं। यह काफी आसान और बेहतर तरीका है नंबर पता करने का।

BSNL Customer Care के द्वारा BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे?

अगर आप एक बीएसएनल यूजर है और अपना नंबर भूल चुके हैं या फिर आपका नंबर आपके दिमाग से निकल चुका है और आप जानना चाहते हैं तो Customer Care का उपयोग करते हुए BSNL Ka Number Kaise Nikale तो जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया बेहद ही आसान है। अगर बात की जाए कस्टमर केयर से बीएसएनल नंबर निकालने की प्रक्रिया की, तो वह कुछ इस प्रकार है:

Step 1 : सबसे पहले अपने फ़ोन में दिए गए डायलर के विकल्प पर क्लिक करे जिससे की आप डायलर के द्वारा बीएसएनएल के कस्टमर केयर के नंबर डायल करके उन्हें कॉल कर पाए और अपना नंबर जान पाए।

Step 2 : एक बार जब आप डायलर ओपन कर ले उसके बाद आपका अगला काम यह होगा की आपको वहा बीएसएनएल के कस्टमर केयर के नंबर को डायल करना होगा जो ‘1503’ है, तो ऐसे में सटीक रूप से चेक करते हुए यह नंबर डायलर में एंटर करे।

Step 3 : एक बार जब आप सटीक रूप से 1503 नंबर डायलर में एंटर कर दे उसके बाद आपको अगला काम यह करना होगा की आपको निचे दिए गए कॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिससे की आप यह नंबर डायल कर पाए।

Step 4 : इसके बाद BSNL Customer Care के नंबर पर आपका कॉल लग जायेगा और आपको विकल्प चुनने का अवसर देने से पहले कुछ सामान्य जानकारी दी जाएगी, जिसमे आपको आपका नंबर भी बताया जायेगा।

तो कुछ इस तरह से ऊपर बताये गए सामान्य से स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप बेहद ही आसानी से BSNL Customer Care Number पर कॉल करके अपने बीएसएनएल नंबर के बारे में पता कर सकते हो।

कई बार ऐसा होता है जब हमारे दिमाग से हमारे नए मोबाइल नंबर निकल जाते है तो ऐसे में हम यह जानने में रूचि रखते है की वह नंबर कैसे निकाले, तो अगर आपके पास BSNL की सिम है तो बताई गयी प्रक्रिया का अनुसरण करके नंबर निकाले जा सकते है।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको बीएसएनएल का नंबर पता करने का तरीक़ा पता चल गया होगा और आप जान गये होगे की आसानी से किसी भी BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले?

FAQ

बीएसएनएल की सिम का नंबर कैसे निकाले?

BSNL की सिम को निकालने के लिए कई तरिके मौजूद है और इनमे से एक बेहतर तरीका है USSD Code के द्वारा नंबर निकालने का। आप बेहद ही आसानी से *222# यूएसएसडी कोड का उपयोग करके अपनी BSNL Sim का उपयोग कर सकते हो।

अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

अगर आप अपना मोबाइल नंबर पता करना चाहते हो तो इसके लिए मौजूद तरीको में से एक बेहतर तरीका है अपने मोबाइल की Settings में Sim Manager के विकल्प में जाकर मोबाइल नंबर चेक करने का, क्युकी वहा आपको अपने मोबाइल नंबर की जानकारी मिल जाएगी।

आप कैसे चेक करते हैं कि मेरा बीएसएनएल नंबर काम कर रहा है या नहीं?

अगर आप चेक करना चाहते है की आपके बीएसएनएल का नंबर काम कर रहा है या फिर नहीं तो इसके लिए मौजूदा तरीको में से सबसे आसान और तेज तरीका यह है की आप किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते है क्युकी अगर आपका नंबर सक्रीय है तो कॉल लग जायेगा।

बीएसएनएल सिम की वैधता समाप्त होने पर क्या करें?

बीएसएनएल सिम की वैधता समाप्त होने पर आप वैधता पैक डलवा सकते है या फिर कोई अनलिमिटेड डाटा वाला पैक डलवा सकते है। इसके अलावा भी अन्य कई तरह के प्लान बीएसएनएल ऑफर करना है जिनके द्वारा आपको वैधता मिल जाएगी।

बीएसएनएल का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है?

अगर आप बीएसएनएल की सिम का उपयोग कर रहे हो और आप जानना चाहते हो कि इसमें बैलेंस कैसे चेक करते हैं  तो इसके लिए आप *123# डायल कर सकते है जिससे की आपको पता लग जायेगा की आखिर आपकी सिम में कितना बैलेंस है।

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि जब भी हम कोई नई सिम लेते हैं तो शुरुआत में हमें उसका नंबर याद नहीं रहता तो ऐसे में कई बार हमारे साथ ऐसा होता है जब हमारे दिमाग से हमारा नंबर निकल जाता है या फिर हम अपना नया नंबर याद नहीं कर पाते।

ऐसे में अगर कहीं हमें नंबर देने की जरूरत पड़ जाए तो हमारे दिमाग में यह सवाल आता ही है कि आखिर अपना नंबर कैसे निकाले जिससे कि हम अपना काम कर पाए। कई लोग जो BSNL की Sim लेते है और नई सिम होने के कारण अपना नंबर भूल जाते हैं तो ऐसे में वह यह जानने में रूचि रखते है की आखिर BSNL का नंबर कैसे निकाले? 

यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी है।

Previous articleLOGO कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Next articleजिओ का नंबर कैसे निकाले? (1 सेकंड में)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here