Dark Web को Access कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)

79

दोस्तों Dark Web का नाम तो आपने सुना ही होगा, और हो सकता है की आप उसके बारे में already जानते हो। लेकिन क्या आपको पता है की कैसे आप Dark Web को अपने computer या laptop में access (surf) कर सकते हो। अगर नही! तो यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल होने वाला है। आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की Dark Web को Access कैसे करे? या डार्क वेब कैसे ओपन करे?

क्या आपको पता है की Tor browser क्या होता है? और उसको install & setup कैसे करते है? .onion tor sites क्या होती है? या tor browser में anonymous surfing कैसे करते है? या फिर आप अपनी ख़ुद की .onion tor sites कैसे बना सकते हो? अगर नही! तो आज इस पोस्ट में आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायिंगे।


Dark Web क्या होता है?

दोस्तों सबसे पहले में आपको बता दूँ की जो भी हम internet World Wide Web (WWW) को use करते हैं वो 3 part में divided है, जिसमें पहला होता है, Surface Web जिसको हम लोग use करते है, और दूसरा होता है Deep Web & तीसरा होता है Dark Web जिसके बारे में आपने बहुत सारी अफ़वाये सुनी होंगी।

तो चलिए जानते हैं की आख़िर Tor Browser को अपने computer (windows pc) में install कैसे करे? or Dark Web को access कैसे करे? but कुछ बातें हैं जो आपको dark web को access करते समय अपने ध्यान में रखनी है।

वरना कहीं एसा ना हो की आप steps को follow करके dark web को access तो कर ले, लेकिन उसके बाद आपके computer में कुछ एसा malware आ जाए, जो आपके ही computer को Hack कर ले। तो दोस्तों dark web को access करने से पहले आप नीचे बताए गये कुछ safety tips को अच्छे से पढ़ ले।

Dark Web को Access करने से पहले ध्यान में रखे यह बातें:

  • दोस्तों जब भी आप Tor browser को open करे तो उसका जो window size है, उसको वही रहने दे और उसको कभी भी full screen में open ना करे।
  • Dark Web को surf करते समय अपनी कोई भी Real Information enter ना करे। और अपना real Email or Phone number कभी भी ना डाले, आप उसकी जगह temp mail और disposable number को use कर सकते हो।
  • और Guys Dark Web पर किसी भी website से कुछ भी download ना करे।
  • Guys वहाँ पर आपको facebook जैसे बहुत से fake sites मिल जाइंगी, लेकिन उनमे आपको कभी अपना कोई भी account का real username or password enter नही करना है।
  • आपको कभी भी आपको Tor Browser में Java Script को enabled नही करना है।
  • और वाकी के कुछ instructions आपको tor browser की official site पर मिल जायिंगे, आप यहाँ से पढ़ सकते हो।

अब अगर आप dark web को access या surf करना चाहते हो तो चलिए अब देखते है की आसानी से अपने किसी भी computer या laptop में Dark Web को Access (Surf) कैसे करे?


Alert: यह पोस्ट  सिर्फ  Educational Purpose के लिए है , इसका  कोई भी गलत उपयोग ना करे. 😉 

Dark Web को Access (Surf) कैसे करे?

Step1: सबसे पहले आपको अपने Computer (Windows PC) में Tor browser को उसकी official website से download करना है। आप नीचे दिए गये लिंक से कर सकते हो।


Download Tor

Step2: अब Tor Browser को download करने के बाद उसको install कर ले। then उसको open करे, और connect button पर click करे।

Step3: अब connect button पर click करने के बाद कुछ time की process होगी, then यह आपको tor server से connect कर देगा, और आपका local ip change कर देगा।


Step4: अब connect होने के बाद आपका Tor Browser open हो जाएगा, और अगर आप अपनी network setting देखना चाहते हैं की आपका IP change हुआ है या नही तो आप Test Tor Network Settings पर click करे।


Step5: अब आपको यहाँ पर आपका new IP Show हो जाएगा, जिससे आप anonymous surfing कर पायिंगे।

Step6: अब आपका Tor Browser ready है, आप इसमें Dark Web को surf कर सकते हो। दोस्तों dark web पर  .onion sites को surf करने के लिए आपको उनको URL पता होने चाइए, तभी आप उन websites को direct visit कर सकते हो।

Step7: अगर हम बात करे facebook की तो दोस्तों यहाँ पर आपको facebook की भी .onion tor site मिल जाएगी, जिसका address है:

 https://www.facebookcorewwwi.onion

tor browser में इस url को type करके आप Dark Web पर facebook को surf कर सकते हो। लेकिन website पर अपना real fb id login ना करे।

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से Dark Web को surf कर सकते हो। और अगर आप और websites को surf करना चाहते हो, तो उसके लिए आपको उन website का url पता होना चाइए।

Previous articleफोटो कैसे बनाये? 5 मिनट में फोटो बनाना सीखे (With VIDEO)
Next articleमीशो पर कोई भी सामान ऑर्डर कैसे करें? (स्टेप by स्टेप)
Tanishq
तनिष्क ने B.Sc (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है और यह एक Certified Ethical Hacker भी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी और हैकिंग में बचपन से ही रुचि है और यह इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े लेख लिखते हैं।

79 COMMENTS

  1. sir mujhe hacking sikhni hai kya mein bina dark web use kre hacking sikh skta hu if yes so how plz tell me sir plz agar bina dark web ke nhi sikh skta toh koi nhi rhne do fir nhi sikhunga ok

  2. sir mai janna chahta hu ki agar ham dark web se kuch bhi hack kar skte hai if yes to hame koi trace karke pakad sakte hai ki nai

  3. Adip Gaurav sir please tell me how to full anonymous in dark web(true) because this information is all persons are talking but this not proper
    So please sir tell me how to totally anonymous in dark web

  4. Good Job Bro
    I want to Talk you please message me on whatsapp +91 9971946486
    Please Message me I Have Some information about Hacking

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here