इंटरनेट पर आजकल एक शब्द की काफी चर्चा होती है जिसे फ्रीलांस कहा जाता है, जिसका मतलब होता है अपने कौशल को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाना। फ्रीलांस का काम करने के लिए इंटरनेट पर बेहतरीन से बेहतरीन कई वेबसाइट मौजूद है। उन्मे से एक वेबसाईट फईवेरर है, आजके इस पोस्ट में हम Fiverr क्या है? कैसे अकाउंट बनाए और पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानिंगे।
परंतु जब बात टॉप फ्रीलांस वेबसाइट अथवा रियल फ्रीलांस वेबसाइट की जाती है तो उसमें पहले नंबर पर Fiverr प्लेटफार्म का नाम अवश्य लिया जाता है जो कि काफी लंबे समय से इस फील्ड में काम कर रहा है और इस प्लेटफार्म ने इस फील्ड में अपनी एक विश्वसनीय जगह बनाई हुई है।
आज के इस आर्टिकल में हम Fiverr के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त करेंगे। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि “Fiverr क्या है?” और “Fiverr से पैसे कैसे कमाए?”
Fiverr क्या है? (What is Fiverr in Hindi)
Fiverr एक ग्लोबल ऑनलाइन मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म है, जो अपनी फ्रीलांस सर्विस की वजह से दुनिया भर में लोकप्रिय है। इस प्लेटफार्म पर क्रेता और विक्रेता दोनों उपलब्ध होते हैं। हालांकि यहां पर किसी सामान की खरीदारी नहीं की जाती है बल्कि यहां पर कुछ प्रोजेक्ट अपलोड किए जाते हैं जिसे पूरा करके आप कमाई कर सकते हैं।
सामान्य भाषा में कहा जाए तो अगर आपके अंदर कोई ऐसा हुनर है जो ऑनलाइन काम की श्रेणी में आता है तो आप उस हुनर का इस्तेमाल करके इस प्लेटफार्म के द्वारा कमाई कर सकते हैं। जैसे कि अगर आपको एप्लीकेशन बनाना आता है तो आप इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और यहां पर जो एप डेवलपमेंट से संबंधित प्रोजेक्ट है उनके लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपको आवेदन स्वीकार होने के बाद काम दिया जाता है और आप सही प्रकार से काम को पूरा कर देते हैं और क्लाइंट आपके काम से संतुष्ट होता है तो क्लाइंट के द्वारा Fiverr प्लेटफार्म को पेमेंट कर दी जाती है।
और फिर Fiverr प्लेटफार्म अपना कमीशन काटकर बाकी बचा हुआ पेमेंट आपको दे देता है। इसी प्रकार से आप वेब डेवलपमेंट, ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन, वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग और अन्य कई प्रकार के काम यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
Fiverr App क्या है?
Fiverr International Ltd के द्वारा Fiverr एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर तथा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर भी अपलोड किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5 में से 4.2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
इसके अलावा 10 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया हुआ है। इस एप्लीकेशन का आकार गूगल प्ले स्टोर पर 22 एमबी है। इस एप्लीकेशन में आप विभिन्न कैटेगरी को सर्च कर सकते हैं, अपने काम का ऑर्डर दे सकते हैं और जब चाहे तब अपडेट अथवा नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन पर आपको 400 से भी अधिक सर्विस कैटेगरी मिलती है। यहां से आप घर बैठे काम करने वाला काम भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आपके पास कोई काम उपलब्ध है और आप उस काम को किसी दूसरे व्यक्ति से करवाना चाहते हैं तो इसका प्रोजेक्ट भी आप इसी प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर करते हैं।
Fiverr की स्थापना कब हुई और किसने की?
Fiverr का पूरा नाम Fiverr International Ltd है। इस फ्रीलांसर प्लेटफार्म की स्थापना साल 2010 में 1 फरवरी के दिन इजराइल देश के तेल अवीव नाम के शहर में की गई थी। आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल इंग्लिश, फ्रेंच, स्पेनिश, डच, पुर्तगाली, जर्मन और इटालियन जैसी भाषाओं में कर सकते हैं।
Fiverr प्लेटफार्म के द्वारा अपनी अधिकारिक एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर भी अपलोड किया गया है। आप इनकी एप्लीकेशन से इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर Fiverr की ऑफिशियल वेबसाइट से भी इस प्लेटफार्म का यूज़ आपके द्वारा किया जा सकता है।
Fiverr के द्वारा इंटरनेशनल लेवल पर अपनी सर्विस दी जाती है। इसकी स्थापना करने का श्रेय Micha Kaufman, Shai Wininger नाम के दो लोगों को दिया जाता है।
Fiverr Online marketplace, Freelance Marketplace, Online outsourcing जैसी इंडस्ट्री में काम करता है। साल 2021 के आंकड़े के अनुसार इसका टोटल रेवेन्यू 298 million-dollar था। साल 2021 के आंकड़े के अनुसार ही Fiverr कंपनी के साथ काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 787 थी।
Fiverr का इतिहास (History of Fiverr in Hindi)
मीका कॉफ़मैन और शाई विनिंगर नामक दो लोगों के द्वारा मिलकर के इसकी स्थापना की गई थी। इनके द्वारा इस उद्देश्य के साथ इस प्लेटफार्म की स्थापना की गई थी ताकि अलग-अलग प्रकार की फ्रीलांस सर्विस को एक ही प्लेटफार्म पर लाया जा सके।
दरअसल पहले होता यह था कि व्यक्ति के पास ऐसे कई काम होते थे जिसे करने के लिए उनके पास समय नहीं होता था परंतु वह काम उनके लिए काफी आवश्यक होता है। ऐसी अवस्था में व्यक्ति किसी ऐसे प्लेटफार्म की तलाश में था जहां पर वह थोड़ी पेमेंट देकर अपना काम बिल्कुल सही से करवा सके।
इसलिए ऐसे प्लेटफार्म की आवश्यकता को समझते हुए Fiverr का निर्माण किया गया, जहां पर काम देने वाले और काम लेने वाले दोनों ही व्यक्ति मौजूद होते हैं। इस प्लेटफार्म पर वर्तमान के समय में जो भी काम मौजूद है उनकी कम से कम पेमेंट $5 होती ही है।
यानी कि यहां पर जो सबसे निम्न श्रेणी के काम होते हैं उन्हें पूरा करने पर भी आपको कम से कम $5 अर्थात भारतीय रुपए में ₹350 तो अवश्य ही प्राप्त होते हैं। आप इस प्लेटफार्म पर राइटिंग, ट्रांसलेशन, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, प्रोग्रामिंग और अन्य कई प्रकार के कामों को ऑनलाइन कर सकते हैं।
Fiverr के द्वारा साल 2013 के दिसंबर के महीने में एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर अपनी आईओएस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया था और गूगल प्ले स्टोर पर साल 2014 में मार्च के महीने में Fiverr की आधिकारिक एंड्राइड एप्लीकेशन लॉन्च हुई।
Fiverr App डाउनलोड कैसे करें?
जो लोग एप्पल आईफोन का इस्तेमाल करते हैं वह लोग एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से और जो लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं वह लोग एंड्राइड गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को सरलता से डाउनलोड कर सकते हैं।
नीचे आपको हमारे द्वारा एंड्राइड मोबाइल में Fiverr ऐप डाउनलोड करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है।
1: Fiverr एंड्रॉयड एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन कर लेना है और उसके बाद सीधा गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना है।
2: गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है और अंग्रेजी भाषा में Fiverr App डाउनलोड लिखकर सर्च कर देना है।
3: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर Fiverr एप आ चुकी होगी। आपको बगल में जो हरे रंग के बॉक्स में इंस्टॉल बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
4: जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो एप्लीकेशन डाउनलोडिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और जैसे ही काउंटिंग 100 परसेंट होती है वैसे ही एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाती है। अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं।
Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाएं?
इस प्लेटफार्म पर मौजूद फ्रीलांस के द्वारा आप अगर अपना कोई काम करवाना चाहते हैं या फिर आप इस प्लेटफार्म पर मौजूद किसी भी काम को करना चाहते हैं तो इन दोनों ही कामों के लिए आपको इस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाने की आवश्यकता होगी।
आइए जानते हैं Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाते हैं अथवा Fiverr पर ऑनलाइन अकाउंट बनाने की प्रक्रिया क्या है।
1: Fiverr पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन कर ले और उसके बाद किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।
2: अब आपको ब्राउज़र के ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करके Fiverr अंग्रेजी भाषा में लिखना है और सर्च कर देना है। ऐसा करने से इस प्लेटफार्म की वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर आएगी।
3: अब आपको वेबसाइट के नाम के ऊपर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है।

4: वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में ज्वाइन की बटन दिखाई देगी, इसी पर क्लिक करें।
5: अब आपको अकाउंट बनाने के तीन ऑप्शन मिलते हैं जो निम्नानुसार होंगे।
Continue with facebook: अगर आप फेसबुक आईडी के द्वारा इस पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Continue with google: अगर आप गूगल आईडी के द्वारा इस पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Continue with Apple: अगर आप एप्पल आईडी के द्वारा इस पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
6: उपरोक्त तीनों वाले ऑप्शन में से हम कंटिन्यू विद गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं, क्योंकि इसके द्वारा अकाउंट बनाना बहुत ही आसान होता है।
7: जैसे ही आप कंटिन्यू विद गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपकी स्क्रीन पर वह सभी ईमेल आईडी आ जाती है जो आप अपने ब्राउज़र में इस्तेमाल करते हैं। उनमें से किसी भी एक ईमेल आईडी का सिलेक्शन आपको करना है जिस पर आप अकाउंट बनाना चाहते हैं।
8: अब आपकी स्क्रीन पर एक बॉक्स होता है, जिसमें एक यूजरनेम पहले से ही होता है। अगर आप उसी यूजरनेम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसे वैसे ही रहने दे और अगर दूसरे यूजरनेम का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
तो इस स्क्रीन पर दिखाई दे रहे यूजरनेम को हटाकर अपना मनपसंद यूजरनेम डालें और नीचे जो ज्वाइन वाली बटन हरे रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर दें।
जब आपके द्वारा इतनी प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है तो Fiverr प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट बन करके तैयार हो जाता है।
Fiverr से पैसे कैसे कमाए?
Fiverr की सबसे अच्छी बात ये है कि Fiverr पर काम करके पैसे कमाने के लिए आप को न तो किसी सर्टिफिकेट की जरूरत होती है और ना ही work experience की अगर आप एक fresher हैं तो भी आप Fiverr पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।
चाहे आप एक स्टूडेंट हो, हाउसवाइफ हो या फिर आप एक unemployed व्यक्ति हो अगर आपके पास कोई ऐसी skill है जो लोग डिमांड करते हैं तो आप अपनी सर्विस दूसरों को देकर पैसा कमा सकते हैं। बस आपको अपनी skills को प्रेक्टिस करके इतना अच्छा कर लेना होगा कि आप आसानी से अपने क्लाइंट का काम पूरा कर सके।
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया Fiverr पर आप अलग-अलग कैटेगरी में अपनी सर्विस दूसरों को दे सकते हैं! तो आपको जो भी काम सबसे अच्छा आता है आप उसी से शुरुआत कर सकते हैं। Fiverr पर पैसा कमाना काफी आसान है आपको बस लोगों को अच्छी सर्विस देनी होगी नीचे हमने आपको कुछ बहुत ही बेहतरीन service के बारे में बताया है जिसे अगर आप दूसरों को देते हैं तो वो आपको आपके सर्विस के बदले अच्छे पैसे देंगे –
1. Ebooks और articles लिखकर पैसे कमाएं
आजकल हर कोई online content बना रहा है इसीलिए दिन पर दिन content writer की डिमांड बढ़ती ही जा रही है।
अगर आप लिखने में अच्छे हैं और आपकी राइटिंग स्पीड अच्छी है तो आप दूसरों के लिए लिखकर पैसे कमा सकते हैं लोगों को अक्सर किसी व्यक्ति की जरूरत होती है।
जो उनके लिए आर्टिकल्स लिख सके। और अगर आप की स्पीड अच्छी है व आप ज्यादा words लिख सकते हैं तो आप दूसरों के लिए लिखने का काम कर सकते हैं।
2. Social media service देकर पैसे कमाएं
वैसे सभी को ये बात पता है की सोशल मीडिया पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है और लोग इसी वजह से फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब आदि से पैसे कमाने की कोशिश करते हैं लेकिन ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को ज्यादा ग्रो नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में अगर आप को सोशल मीडिया के बारे में अच्छी खासी knowledge है और आपको सोशल मीडिया से जुड़े काम करना अच्छा लगता है तो आप अपनी सर्विस दूसरों को दे सकते हैं।
3. Video editing करके पैसे कमाएं।
वीडियो की डिमांड आजकल इतनी ज्यादा बढ़ गई है जिसकी कोई हद नहीं है, अगर आप देखेंगे तो हर दूसरा इंसान चाहे वो फिर यूट्यूबर हो या इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर हर किसी के पास एक से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स होते हैं और उन्हें उन सारे अकाउंट को साथ में लेकर चलना पड़ता है।
जिसके लिए उन्हें video editors की जरूरत होती है जो उनकी जगह पर काम करें और उनके लिए अच्छा video edit कर सके इंडिया में वीडियो एडिटिंग करने वाले लोगों की डिमांड बहुत ज्यादा है तो आप को वीडियो एडिटिंग करनी आती है तो आप दूसरों के लिए वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
4. Voice over करके पैसे कमाएं
जहां पहले वॉइस ओवर करने वाले लोगों की जरूरत है radio stations पर पड़ती थी वहीं अब इनकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है क्योंकि आपने देखा होगा आजकल लोग बिना face cam वाली वीडियो देखना भी बहुत पसंद कर रहे हैं ऐसे में उन्हें ऐसे लोगों की जरूरत होती है जिनकी आवाज अच्छी हो।
ताकि वो उनके लिए अच्छे से voice over कर सकें। इस तरह के काम में लोगों को काफी अच्छा payment किया जाता है तो अगर आपको लगता है की आपके आवाज में दम है तो आपको अपनी आवाज को छुपाकर नहीं रखना चाहिए बल्कि दूसरों को सर्विस देकर अपनी आवाज से ही पैसे कमाने चाहिए।
5. Graphic designing करके पैसे कमाएं
ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत आज हर जगह पड़ती है चाहे फिर यूट्यूब का चैनल बनाना हो या फिर किसी वेबसाइट का लोगो बनाना है ऐसे में अगर आप को ये काम आता है तो आप दूसरों को अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं और अगर आप अपने काम में अच्छा-खासा एक्सपीरियंस रखते हैं तो आप काफी high price charge कर सकते हैं।
6. Website developer बनकर पैसे कमाएं
गूगल पर अब इतनी सारी वेबसाइट बन चुकी है जिसकी कोई limit नहीं क्योंकि आजकल हर कोई अपना बिजनेस ऑनलाइन लेकर जाना चाहता है ऐसे में अगर आपको वेबसाइट डेवलप करना आता है तो इससे अच्छी कोई बात हो ही नहीं सकती है।
क्योंकि लोगों को वेबसाइट डेवलपर्स की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। चाहे लोकल बिजनेस करने वाला कोई आदमी हो या फिर कोई बड़ा यूट्यूबर हर किसी को अपने बिजनेस को मैनेज करने के लिए वेबसाइट बनाने की जरूरत पड़ती है तो अगर आपको ये काम आता है और आप अपनी सर्विस Fiverr पर देते हैं तो आप इससे अच्छे पैसे बना सकते हैं।
7. SEO करके पैसे कमाएं
Google हो या फिर youtube या फिर कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर जगह पर AI के algorithms ही काम करते हैं इसीलिए अब सिर्फ content बनाना ही काफी नहीं है।
Content बनाने के साथ-साथ आप के लिए SEO करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि अगर आप SEO नहीं करेंगे तो आप कभी भी गूगल के पहले पेज पर नहीं आएंगे और ना ही आपका कोई भी वीडियो वायरल जाएगा इसीलिए SEO experts की डिमांड बहुत ज्यादा होती हैं।
ऐसे में अगर आप को डिजिटल मार्केटिंग और SEO की अच्छी खासी समझ है तो आप दूसरों के लिए उनके SEO का काम संभाल सकते हैं और इसके बदले अच्छी price ले सकते हैं।
Fiverr भरोसेमंद क्यों है?
काफी लंबे समय से यह प्लेटफार्म इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहा है और यही इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि यह एक भरोसेमंद प्लेटफार्म है। आप जब इसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं।
तब आपको इसके नेगेटिव रिव्यू से ज्यादा इसके पॉजिटिव रिव्यू प्राप्त होते हैं, जिसका तात्पर्य यह है कि यहां से वास्तव में लोगों को अपने काम को करवाने के लिए सही व्यक्ति मिल रहे हैं और लोगों को यहां से काम करने के बदले में पेमेंट भी मिल रही है।
Fiverr के द्वारा लगभग तमाम प्रकार की कस्टमर सर्विस दी जाती है, ताकि इस प्लेटफार्म से संबंधित समस्या का निदान जल्द से जल्द हो सके। Fiverr विभिन्न ग्रुप के साथ पार्टनरशिप करके भी अपना काम कर रहा है।
इस प्लेटफार्म की आधिकारिक एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर भी मौजूद है तो कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि एक भरोसेमंद ऑनलाइन पैसा कमाने का अथवा ऑनलाइन काम करवाने वाला प्लेटफार्म है।
Fiverr कैसे काम करता है?
इसके काम करने का तरीका बहुत ही सिंपल है जिसे हम आपको उदाहरण देकर समझा रहे हैं।
मान लीजिए आपके पास कोई दस्तावेज है जो अंग्रेजी भाषा में है और आप उस दस्तावेज को बिल्कुल सही प्रकार से हिंदी भाषा में कन्वर्ट करना चाहते हैं परंतु आपके पास इस काम को करवाने के लिए समय नहीं है।
ऐसे में आप Fiverr प्लेटफार्म पर आते हैं और यहां पर आ करके अपना अकाउंट बनाने के पश्चात आप अपने काम से संबंधित रिक्वायरमेंट को पोस्ट करते हैं जिसमें आप यह बताते हैं कि आपको कैसा काम चाहिए और उसके बदले में आप कितनी पेमेंट दे रहे हैं, आपके काम में कितने शब्द होंगे तथा अन्य बातें।
अब जो लोग इस प्लेटफार्म पर काम प्राप्त करने के लिए आते हैं वह आपकी पोस्ट को देखेंगे और आपको काम करने के लिए रिक्वेस्ट भेजेंगे। रिक्वेस्ट पाने के बाद आपको उनसे बात करनी है। अगर आप दोनों की बात जम जाती है तो आपको संबंधित दस्तावेज सामने वाले व्यक्ति को भेजना है।
अब व्यक्ति के द्वारा आपके काम को किया जाएगा और उसे आपको वापस से रीसेंट कर दिया जाएगा। Fiverr पहले ही आपके द्वारा जो पैसा लेता है उसे अपने पास रखता है और जब सारी बातें पक्की हो जाती है तो Fiverr अपना कमीशन काटकर जिस व्यक्ति ने आपका काम किया है उसे बाकी बचा हुआ पैसा देता है।
इस प्रकार से आपका काम हो जाता है, Fiverr को भी कमीशन के तौर पर पैसा मिल जाता है और जिसने आपका काम किया है उसे भी पेमेंट मिल जाती है। यही Fiverr के काम करने का तरीका है।
Fiverr Pro क्या है?
अगर आपके पास कोई काम है और आप उस काम को किसी ऐसे व्यक्ति से करवाना चाहते हैं जो प्रोफेशनल काम करता हो अर्थात काम करने में एक्सपर्ट हो, तो आप को Fiverr प्रो का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस पर आपके लिए फ्रीलांसर खुद Fiverr सिलेक्ट करते हैं। आपको यहां पर हाईली एजुकेटेड और अच्छी क्वालिटी का काम करने वाले फ्रीलांसर मिल जाते हैं व, जिनके काम करने का अंदाज बहुत ही बेहतरीन होता है और पूरी एक्यूरेसी के साथ यहां पर काम किया जाता है।
Fiverr बिजनेस क्या है?
अगर आपके द्वारा कोई बिजनेस चलाया जाता है तो आप Fiverr बिजनेस का सिलेक्शन कर सकते हैं। यहां से आप अपने लिए फ्रीलांसर की पूरी टीम को काम के लिए हायर कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म के द्वारा आपको व्यक्तिगत सक्सेस मैनेजर भी उपलब्ध करवाया जाता है।
इसके द्वारा आपके लिए बेस्ट फ्रीलांसर को सर्च करने का काम किया जाता है। Fiverr बिजनेस में आपको अपने बिजनेस की आवश्यकता के हिसाब से कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो जाती है।
आपको प्रोजेक्ट और उससे संबंधित सभी इंफॉर्मेशन एक ही जगह पर मिलती है। हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि Fiverr बिजनेस जॉइन करने के लिए आपको सालाना तौर पर कुछ फीस अदा करनी होती है, जो कि समय समय पर चेंज होती रहती है।
Fiverr से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Fiverr से पैसे कमाने की कोई भी निश्चित लिमिट नहीं है। आप यहां से अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। हालांकि यह डिपेंड करता है कि आपके अंदर कौन सा कौशल है और आप अपने कौशल का इस्तेमाल करके कितने कामों को रोजाना पूरा कर रहे हैं और आपको दैनिक तौर पर कितनी कमाई करने का मौका मिल रहा है।
शुरुआत में हो सकता है कि इस प्लेटफार्म से आपकी कमाई थोड़ी सी कम हो, क्योंकि शुरुआत में आपको यहां की चीजें जल्दी समझ नहीं आती है, परंतु जैसे-जैसे आप इस प्लेटफार्म पर काम करना चालू करते हैं और जैसे-जैसे आप यहां पर पुराने हो जाते हैं।
वैसे वैसे आपको सभी चीजों की जानकारी प्राप्त हो जाती है, जिसके बाद आप काफी तेजी से और कम समय में ही क्लाइंट को बेहतरीन से बेहतरीन काम करके दे सकते हैं।
जितना अच्छा काम आपके द्वारा दिया जाएगा, उतना ही ज्यादा मात्रा में अलग-अलग क्लाइंट के द्वारा आपको और भी काम दिया जाएगा जिससे आपकी कमाई के आंकड़े में बढ़ोतरी होगी।
Fiverr अकाउंट वेरीफाई कैसे करें?
जब आप इस प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करते हैं और जब आप आखिरी प्रक्रिया पर पहुंच जाते हैं अर्थात आप प्लेटफार्म के होम पेज पर पहुंच जाते हैं, तब आपको ऊपर एक मैसेज दिखाई देता है, जिसमें लिखा हुआ होता है कि आपको अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करवाने की आवश्यकता है।
इसके लिए आपको जीमेल एप्लीकेशन में जाकर उसी ईमेल आईडी को ओपन करना है जिस ईमेल आईडी के द्वारा आपने इस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है।
आपको ईमेल में Fiverr की तरफ से भेजा गया एक लिंक दिखाई देता है, उसी पर क्लिक करना होता है। ऐसा करने से आपका Fiverr अकाउंट ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाता है।
Fiverr में गिग क्या होता है?
इस प्लेटफार्म पर अपने कौशल के हिसाब से अपने काम की इंफॉर्मेशन लोगों तक पहुंचाने को ही gig कहा जाता है। जैसे कि हमारे द्वारा वेबसाइट डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, गेम डेवलपमेंट इत्यादि कामों को करने के लिए अलग-अलग प्रकार के gig का निर्माण किया जाता है।
ठीक उसी प्रकार से इस प्लेटफार्म पर अलग-अलग प्रकार के कामों को करने के लिए आपके द्वारा या फिर हर उस व्यक्ति के द्वारा गिग बनाया जाता है जो इस प्लेटफार्म पर पैसे कमाने के उद्देश्य से किसी काम को करना चाहता है।
Fiverr से कब पैसा निकाल सकते हैं?
जब आपके Fiverr अकाउंट में कम से कम $1 हो जाता है तो उसके पश्चात आप पैसा निकालने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। हालांकि बता दे कि यहां से पैसा निकालने पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है।
पैसा निकालने के लिए आपके पास पेपल अकाउंट होना चाहिए, क्योंकि Fiverr इंटरनेशनल वेबसाइट है, इसीलिए इसका इस्तेमाल करने वाले यूजर दुनिया के अलग-अलग देशों से होते हैं।
इसीलिए Fiverr के द्वारा पेमेंट देने के लिए पेपल जैसे इंटरनेशनल पेमेंट मेथड का इस्तेमाल किया जाता है। पैसा निकालने की रिक्वेस्ट कर देने के पश्चात इस प्लेटफार्म के द्वारा आपको एक बिजनेस वर्किंग डे में पैसा आपके पेपल अकाउंट में सेंड कर दिया जाता है।
अमेरिकन डॉलर को छोड़कर अगर आप किसी अन्य करेंसी में पैसा निकालते हैं तो इसके लिए करेंसी कन्वर्सेशन फीस भी आपसे वसूल की जाती है।
इसके अलावा हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि Fiverr के द्वारा बैंक में भी पैसा ट्रांसफर किया जाता है। हालांकि इसके लिए कम से कम पैसा निकालने की लिमिट अलग रखी गई है।
बैंक में अगर आप अपना पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके Fiverr अकाउंट में $20 होना आवश्यक है, तभी आप पैसा निकालने की रिक्वेस्ट कर सकेंगे। बैंक में भी पैसा पाने के लिए आपको करेंसी कन्वर्सेशन फीस अदा करनी होती है।
Fiverr पर उपलब्ध फ्रीलांस कैटेगरी
हमने जब इस प्लेटफार्म की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक किया, तब हमें यहां पर टोटल 10 कैटेगरी प्राप्त हुई, जिसके अंतर्गत हजारों काम अवेलेबल है। इसलिए आपको भी यह पता होना चाहिए कि आखिर आप इस प्लेटफार्म पर कौन सी कैटेगरी से संबंधित कामों को कर सकते हैं।
या फिर कौन सी केटेगरी से संबंधित कामों को करवाने के लिए प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे आपको सभी 10 कैटेगरी और उन कैटेगरी के अंतर्गत कौन से काम आते हैं, की जानकारी विस्तार से दी जा रही है।
Graphic & Design Category
● Logo Design
● Brand Style Guides
● Game Art
● Graphics for Streamers
● Business Cards & Stationery
● Website Design
● App Design
● UX Design
● Landing Page Design
● Resume Design
● Illustration
● NFT Art
● Pattern Design
● Fonts & Typography
● Brochure Design
● Poster Design
● Flyer Design
● Book Design
● Album Cover Design
● Podcast Cover Art
● Packaging & Label Design
● Storyboards
● Social Media Design
● Catalog Design
● Menu Design
● Invitation Design
● Portraits & Caricatures
● Cartoons & Comics
● Tattoo Design
● Signage Design
● Web Banners
● Image Editing
● Architecture & Interior Design
● Landscape Design
● Building Engineering
● Building Information Modeling
● Character Modeling
● Industrial & Product Design
● Trade Booth Design
● T-Shirts & Merchandise
● Fashion Design
● Jewelry Design
● Presentation Design
● Email Design
● Icon Design
● Infographic Design
● Car Wraps
● Vector Tracing
● Other
● Twitch Store
● Design Advice
● All in Graphics & Design
Digital Marketing
● Social Media Advertising
● Social Media Marketing
● Guest Posting
● Search Engine Optimization (SEO)
● Public Relations
● Book & eBook Marketing
● Podcast Marketing
● Video Marketing
● Other
● Email Marketing
● Text Message Marketing
● Crowdfunding
● Search Engine Marketing (SEM)
● Display Advertising
● Web Traffic
● Web Analytics
● Marketing Advice
● Influencer Marketing
● Marketing Strategy
● Community Management
● Local SEO
● E-Commerce Marketing
● Affiliate Marketing
● Mobile App Marketing
● Music Promotion
● All in Digital Marketing
Writing & Translation
● Articles & Blog Posts
● Proofreading & Editing
● Translation
● Website Content
● Product Descriptions
● Book & eBook Writing
● Book Editing
● Resume Writing
● Brand Voice & Tone
● UX Writing
● Email Copy
● Technical Writing
● White Papers
● Sales Copy
● Social Media Copy
● Podcast Writing
● Ad Copy
● Cover Letters
● Press Releases
● Case Studies
● LinkedIn Profiles
● Job Descriptions
● Creative Writing
● Beta Reading
● Scriptwriting
● Business Names & Slogans
● eLearning Content Development
● Speechwriting
● Grant Writing
● Transcription
● Research & Summaries
● Other
● Writing Advice
● All in Writing & Translation
Video & Animation
● Animated Explainers
● Video Editing
● Video Ads & Commercials
● Animated GIFs
● Logo Animation
● Intro & Outro Videos
● Character Animation
● 3D Product Animation
● Social Media Videos
● Music Videos
● NFT Animation
● Animation for Kids
● Animation for Streamers
● Live Action Explainers
● Filmed Video Production
● Videographers
● E-Commerce Product Videos
● Spokespersons Videos
● Subtitles & Captions
● Visual Effects
● Lottie & Web Animation
● eLearning Video Production
● Article to Video
● Unboxing Videos
● Screencasting Videos
● Rigging
● Corporate Videos
● Crowdfunding Videos
● Slideshow Videos
● Video Templates Editing
● App & Website Previews
● Book Trailers
● Meditation Videos
● Real Estate Promos
● Game Trailers
● Video Advice
● Other
● All in Video & Animation
Music & Audio
● Voice Over
● Mixing & Mastering
● Producers & Composers
● Singers & Vocalists
● Session Musicians
● Songwriters
● Podcast Production
● Beat Making
● Sound Design
● Audiobook Production
● Online Music Lessons
● Audio Editing
● Audio Ads Production
● Music Transcription
● Vocal Tuning
● DJ Drops & Tags
● DJ Mixing
● Remixing & Mashups
● Synth Presets
● Meditation Music
● Jingles & Intros
● Audio Logo & Sonic Branding
● Music & Audio Advice
● Other
● All in Music & Audio
Programming & Tech
● Website Development
● Website Maintenance
● Game Development
● Development for Streamers
● Web Programming
● E-Commerce Development
● Mobile Apps
● Desktop Applications
● Blockchain & Cryptocurrency
● NFT Development
● Electronics Engineering
● DevOps & Cloud
● Cybersecurity & Data Protection
● Support & IT
● Online Coding Lessons
● Chatbots Development
● Convert Files
● User Testing
● QA & Review
● Other
● Website Development O2O
● All in Programming & Tech
Data
● Databases
● Data Processing
● Data Engineering
● Data Analytics
● Data Visualization
● Data Science
● Data Entry
● Other
● All in Data
Business
● ERP Management
● CRM Management
● Sales
● Virtual Assistant
● Market Research
● Business Plans
● Customer Care
● Project Management
● HR Consulting
● E-Commerce Management
● Event Management
● Legal Consulting
● Financial Consulting
● Business Consulting
● Supply Chain Management
● Presentations
● Game Concept Design
● Other
● All in Business
Lifestyle
● Online Tutoring
● Life Coaching
● Career Counseling
● Game Coaching
● Gaming
● Arts & Crafts
● Astrology & Psychics
● Modeling & Acting
● Fitness
● Fitness Lessons
● Dance Lessons
● Nutrition
● Wellness
● Cooking Lessons
● Traveling
● Puzzle & Game Creation
● Personal Stylists
● Family & Genealogy
● Greeting Cards & Videos
● Collectibles
● Cosmetics Formulation
● Other
● All in Lifestyle
Photography
● Product Photographers
● Portrait Photographers
● Lifestyle & Fashion Photographers
● Real Estate Photographers
● Event Photographers
● Food Photographers
● Aerial Photographers
● Photography Advice
● Other
● All in Photography
Fiverr कस्टमर केयर नंबर
इस प्लेटफार्म के द्वारा बेहतरीन कस्टमर सपोर्ट अपने ग्राहकों को साथ ही प्लेटफार्म पर काम करने वाले लोगों को दी जाती है। अगर आपको इस प्लेटफार्म पर काम करने के दरमियान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है।
फिर चाहे वह समस्या पेमेंट से संबंधित हो अथवा इनवॉइस से संबंधित हो या फिर अकाउंट क्रिएशन से संबंधित हो, आप तमाम प्रकार की समस्याओं के लिए Fiverr कस्टमर केयर नंबर अर्थात Fiverr कस्टमर सपोर्ट नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं, जो कि निम्नानुसार है।
+97236317882
Fiverr पर कौन अकाउंट बना सकता है?
हमने जब Fiverr की आधिकारिक वेबसाइट को चेक किया तब हमें इसके टर्म ऑफ सर्विस के बारे में जानकारी प्राप्त हुई, जिसके अंतर्गत यह कहा गया है कि जिन लोगों की उम्र 18 साल या फिर उससे ज्यादा हो चुकी है वह लोग Fiverr एप्लीकेशन अथवा Fiverr प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
इसके अलावा 13 साल से लेकर 18 साल के बीच वाले लोग Fiverr का इस्तेमाल अपने अभिभावक की परमिशन के अंतर्गत कर सकेंगे। जिन लोगों की उम्र 13 साल से कम है, वह लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए पात्र नहीं है।
Fiverr पर काम करके पैसा पाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट, पेपल अकाउंट या फिर पायोनियर अकाउंट उपलब्ध होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास अपने आवश्यक पहचान वाले दस्तावेज होने चाहिए।
खासतौर पर तो पैन कार्ड अवश्य ही उपलब्ध होना चाहिए क्योंकि इंटरनेशनल पैसा पाने के लिए पान कार्ड होना आवश्यक माना जाता है। तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको fiverr और उससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की Fiverr क्या है? Fiverr से पैसे कैसे कमाए?
FAQ:
Fiverr से पैसा कमाने के लिए आपको इस प्लेटफार्म पर अपलोड किए गए प्रोजेक्ट को प्राप्त करना होता है और उसे समय पर पूरा करना होता है। इसके बदले में ही आपको यहां से कमाई करने का मौका मिलता है।
Fiverr के बारे में पूरी जानकारी हमने आपको इसी आर्टिकल में बताई हुई है, साथ ही यह भी बताया है कि आखिर Fiverr काम कैसे करता है।
Fiverr से पैसा कमाने का तरीका आर्टिकल में शेयर किया गया है।
बिना किसी कौशल के Fiverr से पैसा कमाने के लिए आप इसके रेफरल प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं। Fiverr के द्वारा आप को प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर $100 दिया जाता है।
उम्मीद करते है आप समझ गए होंगे की Fiverr क्या है? और कैसे काम करता है साथ ही आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है।
Hope अब आपको Fiverr क्या है? कैसे अकाउंट बनाए और पैसा कमाए? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की फईवीर कैसे काम करता है और आप इससे कितना पैसा कमा सकते है।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.