IMEI नंबर क्या होता है और कैसे काम करता है? (IMEI Number in Hindi)

0

जब कभी भी आपका फोन चोरी हो जाता है, तो पुलिस आपके फोन को ढूंढने के लिए आईएमईआई नंबर की डिमांड करती है, क्योंकि इसके द्वारा फोन किस जगह पर है, इसके बारे में काफी हद तक पता लगाया जा सकता है। आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि “IMEI नंबर क्या होता है” और “आईएमइआई नंबर कैसे काम करता है?” 

IMEI नंबर क्या होता है और कैसे काम करता है? (IMEI Number in Hindi)


इसी प्रकार से आप जब कोई नया अथवा पुराना मोबाइल लेते हैं तो उसमें भी एक ऐसा नंबर होता है जो दूसरे नंबर से बिल्कुल ही अलग होता है। इसी नंबर के माध्यम से मोबाइल की पहचान की जा सकती है। आज इस पेज पर आपको IMEI नंबर क्या होता है? की पूरी जानकारी हासिल होने वाली है। 

जब आप कोई भी नई या फिर पुरानी गाड़ी खरीदते हैं, तो उसमें गाड़ी का इंजन नंबर और चेसिस नंबर भी अवश्य उपलब्ध होता है, जो कि उस गाड़ी की खास पहचान होती है। इसे चेंज नहीं कर सकते हैं।

IMEI नंबर क्या होता है?

आईएमइआई (IMEI) का फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity होता है। हिंदी भाषा में इसका अर्थ अंतरराष्ट्रीय मोबाइल साधन पहचान होता है। आईएमइआई नंबर एक डिवाइस को पहचानने वाला संख्या के तौर पर नंबर होता है।


यह नंबर हर डिवाइस के लिए अलग-अलग होता है। अधिकतर स्मार्ट फोन में दो आईएमइआई नंबर उपलब्ध होते हैं, जोकि स्मार्टफोन के बॉक्स पर भी प्रिंट होते हैं और स्मार्ट फोन की बैटरी के नीचे मौजूद मोबाइल की सतह पर भी प्रिंट होते हैं।

बता देना चाहते हैं कि सीडीएमए, जीएसएम और आईडीईएन तथा कुछ अन्य सेटेलाइट फोन में भी यह संख्या हासिल होती है। सामान्य तौर पर आईएमइआई नंबर 15 अंकों का होता है। हालांकि कभी-कभी यह 16 अंकों का या फिर 17 अंकों का भी हो सकता है।

आईएमइआई नंबर में मोबाइल डिवाइस का मॉडल, मोबाइल डिवाइस किस जगह पर बना हुआ है और मोबाइल डिवाइस के सीरियल नंबर के बारे में इंफॉर्मेशन होती है।


आंकड़े के अनुसार हमारे देश में तकरीबन 25000000 से भी अधिक लोग ऐसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं जिसमें आईएमइआई नंबर नहीं है। हालांकि ऐसे मोबाइल को समय-समय पर टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा बंद कर दिया जाता है।

IMEI नंबर क्या काम करता है?

किसी भी मोबाइल में जो आईएमईआई नंबर मौजूद होता है, वह उस मोबाइल की वर्तमान लोकेशन की इंफॉर्मेशन प्रदान करता है। आईएमईआई नंबर की सहायता से आसानी से यह पता लगाया जा सकता है की वर्तमान के समय में व्यक्ति की लोकेशन कहां है अर्थात वह कौन सी जगह पर खड़ा हुआ है।

अगर किसी आदमी का मोबाइल चोरी हो जाता है या फिर उसका मोबाइल खो जाता है, तो चोरी हुए अथवा खो गए मोबाइल का पता लगाने के लिए भी आईएमईआई नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।


इसके माध्यम से यह पता लगाया जाता है की मोबाइल वर्तमान के समय में कौन सी जगह पर है। अगर किसी व्यक्ति को अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर पता नहीं है तो वह इसे कई तरीकों से पता कर सकता है।

IMEI नंबर कैसे बनता है?

आईएमईआई नंबर बनाने के दरमियान इसे कुछ इस प्रकार से बनाया जाता है कि इसमें डिवाइस का सीरियल नंबर, डिवाइस का मॉडल नंबर और डिवाइस के मैन्युफैक्चरिंग की इनफार्मेशन आ जाए।

आईएमइआई नंबर में डिवाइस के मॉडल के आधार पर पहले के 8 अंक छपे हुए रहते हैं, जिसे टाइप एलोकेशन कोड कहा जाता है। इसके पश्चात कंपनी के द्वारा जो सीरियल नंबर तय किया जाता है, उसे प्रिंट किया जाता है। इसी प्रकार से बचे हुए अंको को भी प्रिंट कर दिया जाता है।


एग्जांपल के तौर पर अगर किसी स्मार्टफोन के लिए निश्चित किया गया आईएमइआई नंबर
590154203237518 है, तो इसके पहले के जो 8 अंक हैं वह टाइप एलोकेशन कोड कहलाएंगे और उसके पश्चात के अंक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के द्वारा तय किया गया सीरियल नंबर होता है और आखिरी के 8 अंक लुह्न चेक अंक होता है।

IMEI नंबर कैसे पता करें?

आईएमइआई नंबर पता करने के एक ही नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके हैं। हम आपको प्रमुख 3 तरीकों के माध्यम से कैसे आईएमइआई नंबर पता किया जा सकता है, इसकी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।

यूएसएसडी कोड से आईएमइआई नंबर पता करने का तरीका

यूएसएसडी कोड के माध्यम से आईएमइआई नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डायलर पैड ओपन कर लेना है।

dial *#06#

2: डायलर पैड ओपन करने के बाद आपको मोबाइल की बटन की सहायता से *#06# नंबर डायल करना है।

3: अब आपको कॉल वाली बटन पर क्लिक कर देना है।

get imei numbers

अब 1 से 2 सेकेंड के अंदर ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक फ्लैश मैसेज आएगा जिसमें आपको दो आईएमइआई नंबर दिखाई देंगे। यही आपके मोबाइल का आईएमइआई नंबर होता है। इसे आप चाहे तो नोट कर के रख सकते हैं।

मोबाइल बॉक्स से आईएमइआई नंबर कैसे पता करें?

जब आप किसी भी फीचर फोन या फिर स्मार्टफोन की खरीदारी करते हैं, तो आपको अपने मोबाइल का डब्बा अर्थात बॉक्स भी अवश्य मिल जाता है। इसी बॉक्स पर आपको ध्यान से देखना है क्योंकि बॉक्स पर भी कंपनी के द्वारा मोबाइल के आईएमईआई नंबर को प्रिंट किया जाता है।

सामान्य तौर पर बॉक्स पर आईएमइआई नंबर उसी जगह पर होता है, जिस जगह पर मोबाइल की कीमत, उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट और अन्य जानकारियां दर्ज होती है। इस प्रकार से बॉक्स देखकर भी आप आईएमईआई नंबर जान सकते हैं।

मोबाइल की सेटिंग से आईएमइआई नंबर पता करने का तरीका

मोबाइल की सेटिंग से आप तभी आईएमईआई नंबर जान सकते हैं जब आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हो। फीचर फोन में यह सुविधा आपको नहीं मिलती है। स्मार्टफोन से सेटिंग वाले ऑप्शन पर जाकर आईएमईआई नंबर जानने का तरीका नीचे आपको दिया गया है।

1: सर्वप्रथम आपको अपना मोबाइल अपने हाथ में लेना है और उसके बाद सेटिंग वाले आइकन पर क्लिक करके सेटिंग को ओपन करना है।

click on settings

2: अब आपको अबाउट अथवा माय फोन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

my phone

 

3: जैसे ही आप ऊपर में से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपकी स्क्रीन पर ऊपर या नीचे की तरफ आईएमइआई नंबर आपको दिखाई पड़ जाता है।

आईएमइआई क्या होता है

IMEI नंबर कैसे निकालें किसी भी मोबाइल फ़ोन का उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

पुलिस IMEI नंबर से फोन को कैसे खोजती है?

किसी भी फोन की चोरी हो जाने पर या फिर उसके खो जाने पर आसानी से आईएमइआई नंबर के द्वारा उसे ट्रेस किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल में सिम कार्ड को चेंज करता है, तो भी उसके मोबाइल का आईएमइआई नंबर वही रहता है।

ऐसे में पुलिस टेलीकॉम सर्विस देने वाली कंपनी की सहायता से मोबाइल का पता लगा लेती है। अगर आपके द्वारा अपने मोबाइल में आईएमइआई नंबर को चेंज करने का प्रयास किया जाता है, तो वह काम करना स्टॉप कर देता है। आईएमइआई नंबर के बिना ना तो आपके मोबाइल से कोई भी कॉल जाएगा और ना ही कोई भी कॉल रिसीव किया जा सकेगा।

पुलिस के अनुसार चोरी हुए फोन के मैटर में वह आईएमईआई नंबर को ब्लॉक कर देती हैं। कई बार अपराधी तक पहुंचने के लिए पुलिस आईएमईआई नंबर का इस्तेमाल करती है।

हालांकि वर्तमान समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फोन चोरी करने के बाद उसे फॉर्मेट कर देते हैं और कुछ सॉफ्टवेयर के माध्यम से उसके आईएमईआई नंबर को भी चेंज कर देते हैं। ऐसे में पुलिस को मुख्य अपराधी तक पहुंचने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

क्या सरकार हमारे IMEI नंबर को ट्रैक कर सकती है?

उपरोक्त सवाल का जवाब हां है। गवर्नमेंट आवश्यकता पड़ने पर आपके आईएमईआई नंबर को ट्रैक कर सकती हैं। अगर कभी कोई ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसमें आपकी पर्सनल जानकारियों की आवश्यकता गवर्नमेंट को पड़ती है, तो आपकी पर्सनल जानकारियों को पाने के लिए सरकार आपके मोबाइल का अथवा आपके डिवाइस का आईएमइआई नंबर ट्रेक कर सकती हैं।

अगर आपने अपना फोन कहीं पर गिरा दिया है या फिर आपका फोन चोरी हो गया है तो ऐसी अवस्था में भी उसके आईएमइआई नंबर को ट्रैक किया जा सकता है। चोरी की अवस्था में मोबाइल का पता लगाने के लिए अधिकतर पुलिस आईएमइआई नंबर ट्रैक करती है।

यहां पर बता देना चाहते हैं की आपको आईएमइआई नंबर को कभी भी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि आपके आईएमईआई नंबर का इस्तेमाल करके आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी आपकी लोकेशन को जान सकते हैं।

क्या IMEI नंबर बदला जा सकता है?

दुनियाभर में जितने भी डिवाइस हैं अर्थात मोबाइल है, उन सभी मोबाइल में जो आईएमइआई नंबर होते हैं वह अलग-अलग होते हैं। जैसे आपके पास अगर सैमसंग कंपनी का कोई भी स्मार्टफोन है तो उसमें जो आईएमईआई नंबर होगा वह सिर्फ आपके ही मोबाइल में होगा।

वही आईएमइआई नंबर दूसरे मोबाइल में नहीं हो सकता है। इस प्रकार से आप समझ सकते हैं कि आईएमइआई बहुत ही यूनिक नंबर होता है। अगर किसी व्यक्ति के द्वारा अपने मोबाइल के आईएमइआई नंबर को चेंज करने का प्रयास किया जाता है या फिर बदला जाता है तो यह इलीगल माना जाता है और यह भारत में क्राइम की कैटेगरी में आता है। हालांकि एक बात यह भी है की हम आईएमइआई नंबर को चेंज कर सकते हैं।

IMEI नंबर कैसे बदले?

ऊपर ही हमने आपको बताया कि आईएमईआई नंबर को चेंज करना कानूनी जुर्म माना जाता है। हालांकि इसमें बदलाव संभव है। अगर किसी भी वजह से आप मोबाइल के आईएमइआई नंबर को चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रूट करने की आवश्यकता होगी।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रुट करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन इंटरनेट पर आपको आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रूट करने के लिए किंगरूट एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से कुछ आवश्यक प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल को रूट कर सकते हैं। आईएमइआई नंबर चेंज करवाने के लिए आप चाहे तो सॉफ्टवेयर डेवलपर या फिर मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले व्यक्ति की सहायता ले सकते हैं।

किसी भी Android फ़ोन का IMEI Number Change कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

क्या IMEI नंबर सुरक्षित है?

दुनिया के सभी मोबाइल में आईएमइआई नंबर अवश्य उपलब्ध होता है, जो एक प्रकार से हमारे मोबाइल को सिक्योरिटी प्रदान करने का काम करता है। मोबाइल में आईएमइआई नंबर होना एक अच्छी बात मानी जाती है।

अगर कभी आपका मोबाइल खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो अपने मोबाइल को वापस पाने में यह आपके लिए बहुत ही सहायक साबित हो सकता है।

IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे?

आईएमइआई नंबर से मोबाइल ढूंढने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के आईएमइआई नंबर को लेकर के नजदीकी पुलिस थाने में चले जाना है और वहां पर जाने के बाद आपको अपना मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवानी है, साथ ही रिपोर्ट में आपको मोबाइल के आईएमईआई नंबर को भी प्रदान करना है।

इसके पश्चात पुलिस के द्वारा आपके मोबाइल के आईएमईआई नंबर का इस्तेमाल करते हुए उसकी लोकेशन को ट्रैक करने का प्रयास किया जाता है। अगर पुलिस सही लोकेशन ट्रेस करने में सफल हो जाती है तो आपको यह पता चल जाता है की आपका मोबाइल कौन सी जगह पर अथवा किस व्यक्ति के पास है। इसके बाद आप उस जगह जाकर व्यक्ति से अपने मोबाइल की रिकवरी कर सकते हैं।

IMEI नंबर से कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

FAQ:

IMEI कैसे चेक करें?

*#06# नंबर डायल करके आप आईएमइआई चेक कर सकते हैं।

क्या आईएमईआई से फोन का पता लगाया जा सकता है?

जी हां! आईएमइआई नंबर से फोन कौन सी लोकेशन पर मौजूद है, इसकी जानकारी इकट्ठा की जा सकती है।

मेरा आईएमईआई नंबर क्या है?

अपना आईएमइआई नंबर जानने के लिए आप मोबाइल में *#06# कोड को डायल करें। इसके बाद आपको फ्लैश मैसेज में अपने मोबाइल के दो आईएमइआई नंबर दिखाई देंगे।

IMEI का मतलब क्या है?

आईएमईआई का मतलब International Mobile Equipment Identity होता है। इसे मोबाइल का यूनीक आईडेंटिटी भी कहते हैं।

IMEI नंबर का उपयोग क्या है?

किसी डिवाइस को मोबाइल नेटवर्क पर आईडेंटिफाई करने के लिए आईएमईआई नंबर का इस्तेमाल होता है।

यह भी पढ़े:-

Hope की आपको IMEI नंबर क्या होता है?, का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट करे और पोस्ट पसंद आने पर इसे सोशल मीडिया में शेयर भी कर दे।

Previous articleरोम क्या है और इसके इसके (What is ROM in Hindi)
Next articleमाइक्रोप्रोसेसर क्या है और इसके प्रकार (Microprocessor in Hindi)
हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकुर सिंह है और में New Delhi से हूँ। मैंने B.Tech (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है। और में इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े लेख लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here