इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करें (Blue Tick कैसे लगाए)

31

दरअसल आज के समय में Instagram पर आपने कई सारे Celebrity या पॉपुलर Public Figure की प्रोफाइल को जरूर देखा होगा। उनकी प्रोफाइल में एक नीले रंग का टिक यानी की ब्लू टिक रहता है। पहले तो इंस्टाग्राम पर अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपको पॉपुलर व्यक्ति होना पड़ता था। आपके इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा फॉलोअर होने पड़ते थे और अगर आप एक पब्लिक फिगर हो! तभी आपको इंस्टाग्राम पर वेरिफिकेशन मिलता था।

लेकिन हाल ही में इंस्टाग्राम का एक नया अपडेट आया है। जिसकी मदद से आप आसानी से ₹700 महीने देकर भी इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं। हालांकि किस प्रकार आपको इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए अप्लाई करना होता है! उसका पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में बताया गया है।


इंस्टाग्राम पर अकाउंट वेरिफाई करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें व जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आपके पास कोई भी आइडेंटिटी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड इत्यादि होना अनिवार्य है।
  • इसके साथ ही अकाउंट पिछले 3 महीने से एक्टिव होना चाहिए।
  • इंस्टाग्राम पर किसी प्रकार की Community गाइडलाइंस स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए।

इंस्टाग्राम पर अकाउंट वेरिफाई कैसे करें?

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। फिर उसके बाद Profile Icon पर क्लिक करके प्रोफाइल में जाएं।Profile

2. अब राइट साइड में उपर की तरफ दिए गए Three Dots पर क्लिक करें।Three dots

3. अब इसके बाद Settings & Privacy में जाएं।Privacy

4. अब यहां पर स्क्रॉल करके Creator tools and Controls पर क्लिक करें।Creator tools


5. अब इसके बाद फिर से स्क्रॉल करें और Request Verification पर क्लिक करें।Request

6. अब आपके पास एक फॉर्म ओपन होगा। जिसमें Step 1: Confirm authenticity में आपको निम्न डिटेल्स भरनी है।Step 1

  • Full Name: आपका पूरा नाम भरें (जैसा कि आधार कार्ड पर हैं)
  • Document Type: इसपर क्लिक करें और फिर कोई कोई भी आइडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करें।
  • Add File: फिर उसके बाद सेलेक्ट किए गए डॉक्यूमेंट का फोटो अपलोड करें।

7. अब इसके बाद Step 2: Comfirm Notability में नीचे दर्शाए डिटेल्स भरें।Step 2


  • Category: यहां पर आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल या पेज किस कैटेगरी का है वह चुनें।
  • Contry/Region: यहां पर अपनी कंट्री को सेलेक्ट करें।

8. इसके बाद Links वाले स्टेप्स में आ जाएं। हालांकि यह ऑप्शनल है अर्थात आपके पास अगर किसी वेबसाइट या अन्य Promotion लिंक है तभी यह भरें। इसके अलावा आप इसे Skip भी कर सकते हैं।Links

9. अब इसके बाद अब डिटेल्स को ध्यान से भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।Submit

अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई हो चुका है। लगभग 30 दिनों के भीतर इंस्टाग्राम आपको रिप्लाई करे देगा। अगर आपकी सभी Details सही रही तो इंस्टाग्राम की तरफ से आपका अकाउंट वेरिफाई कर दिया जाएगा। उसके बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ब्लू टिक शो होने लग जायेगा।


इंस्टाग्राम पर Meta Verification से पैसे देकर अकाउंट वेरीफाई कैसे करें?

अगर आप कोई Public Figure या पॉपुलर व्यक्ति नहीं है तो हो सकता है ऐसे में इंस्टाग्राम आपका अकाउंट वेरीफाई न करें। लेकिन चिंता मत करें! ऐसी स्थिति में आप इंस्टाग्राम अकाउंट को मेटा वेरीफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ₹599 रुपए से लेकर ₹699 रुपए प्रति मंथ Instagram को देने होंगे।

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करके अपनी प्रोफाइल में जाएं।Profile

2. अब इसके बाद राइट कॉर्नर में दिखाए दे रहे थ्री डॉट्स को टैप करें।Three dots


3. फिर इसके बाद अब Meta Verification पर क्लिक करें।Meta

4. इसके बाद अब Join a waitlist पर क्लिक करें।

5. अब कुछ दिन बाद जब आप वेटलिस्ट में आ जाओगे उसके बाद Select Profile में अपनी इंस्टा आईडी सेलेक्ट करें।Select

6. फिर उसके बाद Next पर क्लिक करें।Next

7. अब अंतिम में Pay to Get Benefits पर क्लिक करें।Pay

8. इसके बाद UPI, GPay, PhonePe, Netbanking या किसी भी Credit/Debit से ₹699.00 रुपए का भुगतान करें। फिर आपकी इंस्टा आईडी को वेरीफाई और ब्लू टिक मिल जाएगा।

Previous articleइंस्टाग्राम रिल्स डाउनलोड कैसे करें? (Gallery में)
Next articleWhatsApp हैक है या नहीं कैसे पता करे (1 सेकंड में)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

31 COMMENTS

  1. hii bro mera name fezal he kafi time se meri instagram ki id use nai ki aur mera mobile chori ho gaya to mene new mobile liya ab usme logging kar rha hu to password us number pe ja rha he jo chori ho gaya us mobile me he to ab me apni id kese open karu dear plz help me

  2. hii bro mera name fezal he me kafi time se apni instagram ki id open karne ki kosis kar rha hu but nahi ho rahi q ki jab open karta hu to code aata he aur code wo number pe jata he jo mobile chori ho gaya to ab me kese logging karu dear plz help me ????

  3. Hello Sir G
    Maine Instagram ko app par aur website के through bhi login kiya par uspar verify account का option nhi aa rha hai.
    Kya karu me pls tell me.

  4. Hii sir, mera question hain ki jis logo ne instagram per auto followers app use kar ke followers badhaya hain and auto liker app use kar ke like badhayi hain esa
    account ko instagram verified karta hain ya nai.please reply sir

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here