इंस्टाग्राम पर नाम क्या रखें? इंस्टाग्राम के लिये बेस्ट नेम (1140+ IDEAS)

0

अगर आपका भी इंस्टाग्राम पर अकाउंट है या फिर आपने नया नया इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया है। तो आपके लिए इंस्टाग्राम पर अपना कोई मस्त सा नाम रखना मुश्किल हो रहा होगा। क्योंकि अधिकतर लोगों को यहीं पर दिक्कत आती हैं और हर कोई यही सवाल पूछता है की इंस्टाग्राम पर नाम क्या रखें? इंस्टाग्राम के लिये बेस्ट नेम!

इंस्टाग्राम पर नाम क्या रखें? इंस्टाग्राम के लिये बेस्ट नेम (1140+ IDEAS)


दोस्तों आज के समय में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया एप्लीकेशन में से एक है। क्योंकि हर दिन 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम को यूज करते हैं। इंस्टाग्राम आपको हर दूसरे व्यक्ति के फोन में देखने को मिल जाएगा। क्योंकि इंस्टाग्राम को हर उम्र के लोग इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

आप भी अगर अपने instagram account के लिए सुंदर सा नाम ढूंढते हुए हमारे इस आर्टिकल पर आए हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने आपको इंस्टाग्राम पर नाम रखने का सबसे अच्छा और आसान तरीका (इंस्टाग्राम पर नाम क्या रखें?) step by step बताया है।

अनुक्रम

Instagram का नाम या Username क्या होता है?

Instagram में इंस्टाग्राम का नाम या फिर यूं कहें की username ही आपकी पहचान होती है। जिससे लोग आपको इंस्टाग्राम पर identify करते हैं। इंस्टाग्राम पर जितने भी अकाउंट है, हर किसी का अपना एक unique username होता हैं। जब आप इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाते हैं उस समय इंस्टाग्राम आपको अपना username set करने के लिए कहता है, जो बाकी के अकाउंट से अलग गोना चाहिए।


आप अपना अकाउंट बनाते समय अपने पसंद का कोई भी यूजरनेम रख सकते हैं जो इंस्टाग्राम पर available हो! और अगर आपका मन करे तो आप आगे चलकर अपना username change भी कर सकते हैं।

वैसे मैं आपको बता दूं आपके इंस्टाग्राम का यूजरनेम आपके Instagram profile URL का part होता है। आप अपने इंस्टाग्राम का जो यूजरनेम रखते हैं, वो आपकी प्रोफाइल के या फिर यूं कहें कि आपके इंस्टाग्राम पेज के सबसे ऊपर बाएं तरफ दिखाई देता हैं। आपके इंस्टाग्राम यूजरनेम को देखकर ही लोग आपके content को पहचान पाते हैं और आप को फॉलो करते हैं।

इंस्टाग्राम पर नाम क्या रखें?

इंस्टाग्राम पर नाम रखना काफी challenging होता है और इसी में सबसे ज्यादा दिमाग भी लगाना पड़ता है। क्योंकि इंस्टाग्राम पर जितने अलग तरह के content देखने को मिलते हैं, उससे कई गुना ज्यादा variety लोगों की Instagram id या फिर यूं कहें की उनके नाम में देखने को मिलता है।


इसलिए अगर आप इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बना रहे हैं, या अपने पुराने अकाउंट को grow करना चाहते हैं। तो आपको अपने इंस्टाग्राम आई डी पर एक अच्छा सा नाम रखना चाहिए। नीचे मैंने आपको कुछ steps बताए हैं, जिसे फॉलो करके आप आसानी से इंस्टाग्राम पर नाम रख सकते हैं –

Step 1. अपने Instagram account की category सोचें – personal / business !

जब आप इंस्टाग्राम शुरू करें, तो आपको खुद से ये सवाल पूछना चाहिए की आप अपने इंस्टाग्राम पर किस तरह का content डालने का सोच रहे हैं। आपको खुद से पूछना होगा की आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी पर्सनल तस्वीरें शेयर करना चाहते हैं।

या फिर आपको अपने इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट के लिए कोई नाम रखना है। अपने इंस्टाग्राम का एक अच्छा सा नाम रखने के लिए ये देखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि आप अपने इंस्टाग्राम profile के लिए क्या प्लानिंग कर रहे हैं !!


Step 2. अपने इंस्टाग्राम content के बारे में सोचें!

अगर आपने सोच लिया है की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट आपके लिए होने वाला है जिसमें आप अपनी फोटो शेयर करेंगे। तो आप अपने इंस्टाग्राम के नाम पर अपने नाम को निकनेम के तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से प्राइवेट रखना चाहते हैं। जिसमें आप interesting या फिर funny content डाल सकें, तब आपको अपने इंस्टाग्राम आई डी के लिए unique code word रखना पड़ेगा।

लेकिन अगर आपका मकसद इंस्टाग्राम पर लोगों को किसी एक niche पर information देना है या फिर बिजनेस ग्रो करना है। तो वहां आप अपना नाम इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। यहां पर आपको professional तरीके से नाम रखना होगा।


आपको कोई ऐसा नाम रखना होगा जो आपके बिजनेस के बारे में आपकी ऑडियंस को बता सकें। अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर किसी एक विषय पर content डालना चाहते हैं, तो आपको उसी विषय से मिलता जुलता नाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रखना चाहिए। जैसे मान लीजिए आप इंस्टाग्राम पर investing से जुड़ा content डालना चाहते हैं। तो आपको अपना इंस्टाग्राम का नाम investing से मिलता जुलता रखना चाहिए।

Step 3. अपने इंस्टाग्राम नाम को organise कीजिए

जब आप सोच लें की आपको अपने इंस्टाग्राम पर किस तरह का नाम रखना है यानी आपको कोई personal नाम रखना है या प्रोफेशनल! तो आपका आधा काम यहीं हो जाएगा। अब बस आपको थोड़ा creative होकर अपने नाम के बारे में सोचना होगा।

जैसे अगर आप अपने नाम को निकनेम की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको अपने नाम का कोई अच्छा सा निकनेम बनाना होगा। या फिर अगर आप अपने बिजनेस से जुड़ा कोई नाम रखना चाहते हैं तो आपको check करना पड़ेगा की आप इंस्टाग्राम पर जो नाम रखने के बारे में सोच रहे हैं उसे किसी और ने तो नहीं रखा है।

नाम के बारे में सोचते हुए आपको ये जरूर ध्यान में रखना चाहिए की आपके नाम में यानी की इंस्टाग्राम आईडी में आपके नाम के साथ नंबर्स भी जुड़े हो। ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है! आप अपने इंस्टाग्राम के लिए simple नाम सोचने की कोशिश कीजिए जो catchy लगे।

Step 4. अपने Instagram नाम को design कीजिए

अगर आपने अपने निक नेम से इंस्टाग्राम के लिए कोई नाम बनाया है! तब भी आपको देखना पड़ेगा की आपका सोचा हुआ नाम इंस्टाग्राम पर available हैं या नहीं।

अगर आपको अपने नाम से मिलता जुलता username ढूंढने में परेशानी हो रही है, तो आप आप अपने यूजरनेम के आगे पीछे हैं या फिर बीच में punctuation (@,.”‘*;&) लगा सकते हैं। आप तब तक कोशिश करते रहें जब तक की आपको अपने इंस्टाग्राम के लिए कोई अच्छा सा नाम ना मिल जाए।

तो आप इन 4 simple steps को फॉलो करके बड़े आसानी से इंस्टाग्राम पर नाम रख सकते हैं। लेकिन अगर आप को इंस्टाग्राम का नाम सोचने में कोई परेशानी हो रही है तब आप नीचे दिए Instagram name से idea ले सकते हैं। नीचे मैंने आपको बहुत सारे और अलग अलग तरीके के इंस्टाग्राम नाम की लिस्ट दी है। जिसे देखने के बाद यकीनन आपको अपने इंस्टाग्राम के लिए एक अच्छा सा नाम मिल जाएगा।

इंस्टाग्राम पर नाम क्या रखें? और कैसे रखें? यह जानने के बाद चलिए अब इंस्टाग्राम के लिए बेस्ट नेम देख लेते हैं।

160+ Instagram Ke Liye Best Names

इंस्टाग्राम पर अगर आप अच्छा नाम रखना चाहते हैं लेकिन आपके पास आईडिया नहीं है तो आप इस लिस्ट को देखें इस लिस्ट को देखने के बाद आपको instagram account के लिए किसी अच्छे नाम की आईडी मिल जाएगी –

  • @deadofwrite
  • @inkandfable
  • @true.living
  • @weworewhat
  • @chillhouse
  • @iamwellandgood
  • @loversland
  • @nitch
  • @wherearetheavocados
  • @sincerelyjules
  • @babynative
  • @thedad
  • @betches
  • @wearelivingart
  • @gaybestfriend
  • @diet_prada
  • @yourgirlmax
  • @drunkbetch
  • @collectiveworld
  • @biancachandon
  • @americanfailure
  • @havelesstravelmore
  • @poemsporn
  • @wolfcubwolfcub
  • @velvetcanyon
  • @girlwithnojob
  • @rookiemag
  • @bigsecret
  • @creaturesofcomfort
  • @lusttforlife
  • @apartmenttherapy
  • @plantifulsoul
  • @therow
  • @doyoutravel
  • @thoughtcatalog
  • @satiregram
  • @farfetch
  • @whats_ur_sign
  • @everydaypursuits
  • @workparty
  • @dirtybootsandmessyhair
  • @thesassyclub
  • @girlwithnojob
  • @somethingnavy
  • @createcultivate
  • @moss_angeles
  • @thebutchersdaughter
  • @keen
  • @studiobicyclette
  • @filmforher
  • @shitbloggerspost
  • @nycbambi
  • @depressingfridgepoems
  • @theperfecthideaway
  • @soyouwanttotalkabout
  • @inspiredbyallthings
  • @shityoushouldcareabout
  • @queerbrownvegan
  • @activismandstuff
  • @inkandpaper
  • @accidentalinfluencer
  • @best.dressed
  • gentle_notes
  • @sadgirlsclub
  • @thetrendymood
  • @imaginaryplanet
  • Cool Instagram Names
  • @rainbowsalt
  • @idreamofunicorns
  • @fuckyoumakeart
  • @lesparisiennesdumonde
  • @comefeelme
  • @coyoteflowers
  • @watts.on
  • @loversland
  • @motelvibes
  • @fogwoodandfig
  • @vintageparis
  • @darksun
  • @psychosocialclub
  • @purrienne_
  • @latenightsinthecity
  • @dirtydisco
  • @sugarhighlovestoned
  • @dontfeedtheunicorn
  • @publicbutter
  • @032c
  • @ihateblonde
  • @loveseeker
  • @ssense
  • @placesplusfaces
  • @manicpixiememegurl
  • @_woldandmoon
  • @scarymommy
  • @basementfox
  • @4thandbleeker
  • @theloversanddriftersclub
  • @lackofcolouraus
  • @weekendlust
  • @zippyseve
  • @magicalworld
  • @iblamejordan
  • @petiue
  • @bagatiba
  • @openair
  • @fragmentation
  • @witchoria
  • @_sightunseen_
  • @snarkitecture
  • @digitalf33ls
  • @bloomingalchemy
  • @natureangel
  • @clash.studio
  • @jimsandkittys
  • @sundaze
  • @chillwildlife
  • @the_wylde
  • @findmywellbeing
  • @peakandvalleyco
  • @wearefeelgoodclub
  • @secondlifeobjects
  • @playa
  • @javadoodles
  • @girlsareawesome
  • @risingwoman
  • @girlsmakingmagic
  • @textsfromyourex
  • @sheratesdogs
  • @nycxclothes
  • @perpetualplaces
  • @farmhousegranola
  • @futureearth
  • @allblackcreatives
  • @them
  • @thegreengirlsco
  • @blackownedeverything
  • @carleyscamera
  • @theblacklinen

Instagram के लिए बेस्ट Stylish Name

Instagram पर नाम लिखने के भी बहुत सारे तरीके होते हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम पर कोई stylish नाम लिखना है और आप को समझ नहीं आ रहा है की आप किस तरीके से अपना stylish नाम लिख सकते हैं! तो आप नीचे दिए गए instagram stylish नामों की लिस्ट को देखकर अपने लिए कोई नाम पसंद कर सकते हैं –

  • ♡♕ⓚⓗⓐⓨⓡⓔⓓⓓⓘⓝⓔ♕♡
  • R गौतम
  • IŇรτⱥgЯⱥm▤
  • 『सबको मारुंगा』
  • ꧁༺✿ 𝕬𝖓𝖌𝖊𝖑 m@Ya✿༻꧂
  • ꧁༒☬ᤂℌ໔ℜ؏ৡ☬༒꧂
  • ☬ˢKℍîĿД∂î786☬
  • 𝕻𝖗𝖔 𝕻𝖑𝖆𝖞𝖊𝖗
  • ꧁༒☬ᤂℌ໔ℜ؏ৡ☬༒꧂
  • ꧁༺₦Ї₦ℑ₳༻꧂
  • ꧁༒☬sunny☬༒꧂
  • ༒𝕱𝖎𝖌𝖍𝖙𝖊𝖗🅜༒
  • 須•DⴽΛGΘΠ•須
  • 🥀ⓨ𝖔𝖚𝖗 𝖇𝖎𝖙𝖈𝖍🥀
  • ꧁༒ཌdͥevͣiͫlད༒꧂
  • ꧁༒☬☠κɪɴɢ☠︎☬༒꧂
  • Iŋterŋatııoŋal ßlaçklııstəd
  • Bɽʌŋdəd Kʌməəŋʌ
  • Sʌʀ Pʜɩʀʌ Pʌtʜʌŋ
  • Ɗɘvɩɭ Ɩŋsɩɗɘ
  • 🅶🆄🅻🅻🆈🅱🅾🆈
  • Tʜɘ Dʌʀĸ Hʋŋtɘʀ
  • ꧁ᵀᵉᵃᵐ♣⻓ᎥŁŁ乇ℛⓈ♣꧂
  • 𝔤𝔥𝔬𝔰𝔱kíllєr
  • ༼๖ۣۜߨץ༽RuSheR
  • Bɽaŋded Dɘvɪl
  • Em-so’Loŋəly Bʀokəŋ’Aŋgəl
  • 유亗SWEET〆POISON亗유
  • 🥀ⓨ𝖔𝖚𝖗 𝖇𝖎𝖙𝖈𝖍🥀
  • ꧁༒ཌdͥevͣiͫlད༒꧂
  • ꧁༒☬☠κɪɴɢ☠︎☬༒꧂
  • Iŋterŋatııoŋal ßlaçklııstəd
  • Bɽʌŋdəd Kʌməəŋʌ
  • 🥀ⓨ𝖔𝖚𝖗 𝖇𝖎𝖙𝖈𝖍🥀
  • ꧁༒ཌdͥevͣiͫlད༒꧂
  • ꧁༒☬☠κɪɴɢ☠︎☬༒꧂
  • ꧁𝔾❀ℓĐᏋɳ𝔹❀ყ꧂
  • ꧁Uŋstoppaʙʟe🥀ঔৣ꧂
  • ꧁Wine lover boys🥀ঔৣ꧂
  • mojon.kliao._
  • hot_devil😈
  • ༄ᶦᶰᵈ᭄✿Gᴀᴍᴇʀ࿐
  • 《¡•Tøxic•¡》
  • Instagram 🎀
  • 𝙲𝚞𝚝𝚎 𝙰𝚜 𝙳𝚞𝚌𝚔𝚜
  • 𝙵𝚊𝚗𝚝𝚊𝚜𝚝𝚒𝚌 𝙵𝚞𝚗
  • 𝚃𝚒𝚗𝚢 𝙷𝚎𝚊𝚛𝚝
  • 𝚄𝚏𝚘 𝙱𝚎𝚕𝚒𝚎𝚟𝚎𝚛
  • 𝙽𝚎𝚟𝚎𝚛 𝙸𝚗 𝙽𝚎𝚠 𝙻𝚊𝚗𝚍
  • 𝙽𝚘𝚝 𝙹𝚊𝚖𝚎𝚜 𝙱𝚘𝚗𝚍
  • Love is easy but king is bus
  • 𝔤𝔥𝔬𝔰𝔱kíllєr
  • ༼๖ۣۜߨץ༽RuSheR
  • Bɽaŋded Dɘvɪl
  • Em-so’Loŋəly Bʀokəŋ’Aŋgəl
  • 유亗SWEET〆POISON亗유
  • Chułbułıı Chørıı
  • Bakk Bakk Quəən
  • ⓛⓞⓥⓔⓡ
  • Aɭoŋɘ ɭovɘʀ
  • Hɘɭɭ’ɓoƴ
  • Aɭoŋɘ ɭovɘʀ
  • Also, Check Out

लड़के के लिए इंस्टाग्राम नेम आईडिया

इंस्टाग्राम पर आपने देखा होगा की लड़के बिना सोचे समझे किसी भी तरह का नाम उठा कर डाल देते हैं! अगर आप भी एक लड़के हैं और इंस्टाग्राम पर कोई नाम रखना चाहते हैं। तो नीचे मैंने आपको लड़कों के लिए काफी अच्छे नामों के आईडिया की लिस्ट दी है, आप एक बार उसे check कीजिए –

  • Programmer Boy
  • Sawgyboy
  • Ghost rider
  • Twilight Queenbee
  • Brucebanner
  • Inspire You
  • Thinkbig
  • Lucky Point
  • MachoManiac
  • Texas Tiger
  • Gamez Slayer
  • Light Yagami
  • Skullcrusher
  • Sparky God
  • Bad captain
  • Daily punch
  • American Ape
  • Ninja Nun
  • Day Owl
  • Hell Devil
  • Doctor strange
  • Fake_guy
  • Famous_munda
  • Aɭoŋɘ ɭovɘʀ
  • ᑎO ᑭᗩᑎGᗩ
  • Đėvıł Ķıñg
  • Kaɱiŋa
  • CõCõ MÖõ
  • cнaттer вoх
  • Špicÿ Girł
  • ŠîŁêñt Kïłlêr
  • Ѕмдят Вөү
  • ßãbÿ Ðøll
  • Êvîl Âttïtùðe
  • fαмσυѕ вяαи∂
  • έķ νίĻĻάίή
  • Ξυηκηοωηξ βογ
  • Ρяɨɲȼ€$
  • Hʌʀʌɱi Bʌcʜʌ
  • Iŋŋocɘŋt Lʌɗĸɩ
  • Lʌɗĸɩ Bɘʌʋtɩʆʋɭ
  • Moŋ X’təɽ
  • Mŗ Romantic
  • Qʋɘɘŋ Oʆ ʜɘʌʀts
  • Soʋɭ ʜʌcĸɘʀ
  • sσul hαckєr
  • Tërmïnätör
  • wє αrє hulks
  • ßaɗsʜàʜ
  • ᗰᖇ ᗪEᐯIᒪ
  • ᗷEᔕI ᗷOY
  • ℓιғε αη∂ мυsιc
  • ✫︎𝐁𝐀𝐃 𝐃𝐄𝐕𝐈𝐋S✫︎
  • TнєƝєχχтCℓαωs❥
  • 𝕿ђeƑell𐍉wsђiƤ
  • Ǟʋɛռɢɛʀֆ

यह भी पढ़े: Instagram Story कैसे Download करें? (With Music)

लड़की के लिए इंस्टाग्राम नेम आईडिया

अगर आपको इंस्टाग्राम पर फेमस होना है तो आपको अच्छा नाम रखना पड़ेगा। लड़कियों के नाम काफी इंटरेस्टिंग हो सकते हैं, पर आपको इसके बारे में थोड़ा सोचना होगा। लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा है की आपको इंस्टाग्राम पर किस तरह के लड़कियों के नाम रखने चाहिए। तो आप नीचे शेयर किए गए list से आईडिया ले सकते हैं –

Chocolaty Queen
StarryEyes
Mankind
Tigger fresh
Missie Lucky
Peace Hug
Hot Babe
Demon Slayer
Lovecapri
Makegirls
Girlyapa
Bikewithgirl
Tiger Kitty
Kara
Cyberwarrior
The chill pixel
Trustmeimalair
Shining Starlight
Fight God
ᴮᴬᴰɢɪʀʟツ࿐
꧁༺✿ S A D G I R L✿༻꧂
✿ • Q U E E N✿ᴳᴵᴿᴸ࿐
༄ᶦᶰᵈ᭄✿PRINCESS࿐
『B E B Y』•ᴮᴬᴰɢɪʀʟツ
꧁♪fₐₖ♡𝑔𝑖𝑟𝑙ツ꧂
Pujaa✿ᴳᴵᴿᴸ ࿐
꧁☆꧂ your name ꧁☆꧂
꧁❤༺Pya༺❤꧂
ꪖ.ꪑ〲𝔸ℕ𝔾𝔼𝕃✯࿐
༺𝙈𝙎メ𝙄𝙎𝙃𝙄𝙆𝘼༻
╰✿Your girl Name✿╯
👑 𝐌ɪ𝐬𝐬᭄𝐒ʜʀᴇʏᴀ 👑
꧁ᴅǝᴠɪʟɢɪʀʟ꧂
★彡[ᴘᴏᴏᴊᴀ]彡★
꧁•⊹٭𝙹𝚠𝚊𝚗 𝚕𝚊𝚍𝚔𝚒٭⊹•꧂
ミ★ 𝘑𝘸𝘢𝘯 𝘭𝘢𝘥𝘬𝘪 ★彡
꧁༒☬𝓐𝓷𝓰𝓮𝓵☬༒꧂
꧁༒☬Your Name☬༒꧂
▄︻デK̷i̷l̷l̷e̷r̷ ̷g̷i̷r̷l̷══━一
▄︻デYourName══━一
꧁༺ӄɨʟʟɛʀ ɢɨʀʟ༻

इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम कैसे रखे?

अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है, तो आपने देखा होगा की इंस्टाग्राम पर लोगों के नाम काफी स्टाइलिश तरीके से लिखे हुए होते हैं। खासकर उन लोगों के जिनका millions में followers होते हैं। ऐसे में अगर आपको भी अपने इंस्टाग्राम का नाम स्टाइलिश तरीके से लिखना है, तो आप नीचे बताई बातों को फॉलो कीजिए-

1. इंस्टाग्राम पर अपना नाम स्टाइलिश तरीके से लिखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र पर जाना होगा और फिर सर्च बारे में Instagram Stylish Name Generator लिखकर सर्च करना होगा।

 instagram stylish name generator

2. सर्च करने पर आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाएंगे तो आपको सबसे ऊपर वाले वेबसाइट पर चले जाना है। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Website

click on 1st result

3. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।

homepage

4. आप को इंस्टाग्राम पर अपना जो नाम लिखना है उसे आप सबसे ऊपर दिए गए खाली बॉक्स पर लिख दीजिए।little id

5. जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं आपको भी कुछ इसी तरीके से अपना नाम लिख देना हैं।

paste text

6. नाम लिखने के बाद आप जैसे ही page को थोड़ा सा scroll करेंगे, वैसे ही आपको अपने नाम के बहुत सारे स्टाइल मिल जाएंगे।

select stylish name

तो आपको इतने सारे नामों में जिस भी स्टाइल का नाम पसंद आता है आप उसे कॉपी कर लीजिए और फिर इंस्टाग्राम पर जाकर डाल दीजिए।

इंस्टाग्राम पर नाम कैसे बदले?

अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है और आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के नाम से खुश नहीं हैं तो आप ऊपर बताए गए तरीके से अपने इंस्टाग्राम के लिए कोई दूसरा यूजरनेम सोच सकते हैं।

अगर आपने अपने इंस्टाग्राम के लिए कोई दूसरा username सोच लिया है, तो आप आपने इंस्टाग्राम यूजरनेम को बड़ी आसानी से बदल सकते हैं। ऐसे में अगर आप इंस्टाग्राम का नाम बदलना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना चाहिए –

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर instagram open करना है। और इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद आपको home page के नीचे दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे हैं profile icon पर क्लिक करना है।

profile icon

2. profile icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका प्रोफाइल पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको Edit profile का एक बटन देखने को मिलेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।  Edit profile

3. इसके बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको अपनी प्रोफाइल फोटो, नाम और bio देखने को मिलेगा। क्योंकि आपको अपना username change करना है इसलिए आपको नाम पर क्लिक करके नाम चेंज कर देना हैं। username change

4. अपने इंस्टाग्राम का नाम चेंज कर देने के बाद आपको उसे save करने के लिए ऊपर दिखाई दे रहे blue tick पर क्लिक कर देना हैं। save

इतना करते ही आपके इंस्टाग्राम का नाम चेंज हो जाएगा। इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से इंस्टाग्राम का नाम चेंज कर सकते हैं।

क्या मैं पहले से लिया हुआ Instagram Username ले सकता हूं?

अगर आप इंस्टाग्राम पर कोई नाम नहीं लेना चाहते हैं जो पहले से ही किसी ने ले लिया है। तो आपको पता है की उस नाम को आप नहीं ले सकते! लेकिन फिर भी अगर आपको वो username चाहिए तो आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि इंस्टाग्राम आपको पहले से लिया हुआ Username लेने का permission देता है, लेकिन उसके लिए कुछ strict condition होती हैं। और आप को वो username भी तब मिलता है। जब आप का application approve हो जाता है।

अगर आप पहले से लिया हुआ कोई यूजरनेम लेना चाहते हैं, तो आपको इस बात को proof करना पड़ेगा की आप ही उस यूजरनेम के असली owner है। जिसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर अपने legal rights के violation or infringement के लिए report दर्ज कराना पड़ेगा।

जब आप ऐसा करेंगे तो इंस्टाग्राम आपसे आपकी जरूरी इंफॉर्मेशन जैसे –

  • आपका basic contact information,
  • trademark certificate or proof
  • वो username जो आप रिपोर्ट करना चाहते हैं और
  • वो कारण जिसके लिए आपको वो यूजरनेम चाहिए।

सब कुछ आपको इंस्टाग्राम को बताना पड़ेगा। आपके द्वारा जानकारी दी जाने के बाद इंस्टाग्राम आपके जानकारी और कारणों को वेरीफाई करेंगे। अगर आपका रिपोर्ट सही रहा तो आपकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली जाएगी और इंस्टाग्राम आपको पहले से लिया हुआ यूजरनेम use करने का परमिशन दे देगा।

Instagram के लिए नाम चुनते समय इन बातों को ध्यान में रखें!

ऊपर मैंने आपको इंस्टाग्राम पर नाम रखने का जो तरीका बताया है, उसे आप और अच्छे से तब इस्तेमाल कर पाएंगे। जब आप को ये बात पता होंगी और आप नाम रखने के लिए इन बातों को ध्यान में रखेंगे –

1. याद रहने वाला नाम रखें

इस बात में कोई शक नहीं है की आपको अपने इंस्टाग्राम का नाम बहुत ही attractive रखना चाहिए। पर उसी के साथ ये भी बहुत जरूरी है की आपका नाम आसान व simple हो, जो लोगों को याद रहें।

2. आपके content से मेल खाता हुआ नाम रखें

अधिकतर लोग इंस्टाग्राम पर यहीं पर गलती कर देते हैं। वो अपना इंस्टाग्राम पेज पर मोटिवेशनल वीडियो डालते हैं लेकिन उन्होंने नाम Gaming वाली रखी होती है। आपको अपने कंटेंट को समझना चाहिए और फिर उसी के हिसाब से नाम रखना चाहिए।

3. आप के इंस्टाग्राम का नाम Clean होना चाहिए

ध्यान रहे जब आप अपने इंस्टाग्राम पर नाम रखे, तों आपको cool दिखने के लिए यहां वहां के numbers और punctuations का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बल्कि आपको ऐसा इंस्टाग्राम का नाम रखना चाहिए जो दिखने में एक नाम जैसा लगे।

4. Iconic नाम रखने की कोशिश कीजिए

अगर आप अपने नाम का nickname भी बना रहे हैं, तब भी आपको creative होकर सोचना चाहिए। आप जितना हटकर अपने इंस्टाग्राम के लिए नाम सोचने की कोशिश करेंगे और जितना Iconic आपका username होगा आपकी प्रोफाइल उतनी ही अट्रैक्टिव दिखेगी।

5. अपना username search friendly रखें

इंस्टाग्राम पर नाम रखते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की आप अपने इंस्टाग्राम के लिए कोई बड़ा सा या मुश्किल नाम ना रख दें। जिससे लोगों को नाम सर्च करने में परेशानी हो। आपको अपने इंस्टाग्राम पर हमेशा ऐसा नाम रखना चाहिए, जिसे आसानी से सर्च किया जा सके।

तो दोस्तों आशा करते हैं की इंस्टाग्राम पर नाम क्या रखें? इंस्टाग्राम के लिये बेस्ट नेम का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

FAQs

इंस्टाग्राम पर नाम कैसे रखें ?

इंस्टाग्राम पर आपको यूनीक और थोड़ा स्टाइलिश नाम रखना चाहिए ताकि लोगों का ध्यान आपके नाम की तरफ आ सके।

क्या इंस्टाग्राम पर यूजरनेम चेंज किया जा सकता है ?

बिल्कुल, इंस्टाग्राम पर आसानी से यूजरनेम चेंज किया जा सकता है।

इंस्टाग्राम पर पहले से लिया हुआ नाम ले सकते हैं ?

जी नहीं, इंस्टाग्राम पर पहले से लिया हुआ नाम नहीं ले सकते हैं।

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि इंस्टाग्राम पर नाम क्या रखें?, इस आर्टिकल में मैंने आपको इंस्टाग्राम पर नाम रखने का सबसे अच्छा तरीका बताया है। मुझे विश्वास है की अगर आप उस तरीके को फॉलो करते हुए अपने इंस्टाग्राम का नाम सोचने की कोशिश करेंगे, तो आपको अपने इंस्टाग्राम के लिए एक अच्छा सा नाम मिल जाएगा।

अगर इंस्टाग्राम पर नाम क्या रखें? का यह पोस्ट आपको पसंद आया हो और हमारे द्वारा दी जानकारी से आपकी मदद हुई हो। तो आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिए। 

Previous article(101% FREE) लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स 2023
Next articleनये ATM का पिन कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)
मेरा नाम संजीव कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का निवासी हूं। मैं अपनी स्कूलिंग पूरी कर चुका हूं। अभी में B.Tech (Computer Science) में अपनी ग्रैजुएशन कर रहा हूं और मुझे कंटेंट लिखना बहुत पसंद है। मुझे सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की काफ़ी जानकारी है और में इस ब्लॉग पर सोशल मीडिया टुटोरिअल लिखता हूँ। में पिछले काफ़ी समय से FutureTricks के लिए Content Editor और Content writer के रूप में काम कर रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here