मीशो पर कोई भी सामान ऑर्डर कैसे करें? (स्टेप by स्टेप)

0

मीशो ऐप सस्ते शॉपिंग के लिए फेमस है। अगर आप भी अपने लिए कुछ सस्ता एवं अच्छा सामान ऑर्डर करना चाहते हो तो इस पोस्ट में मीशो पर सामान ऑर्डर करने की पूरी जानकारी आपको स्टेप by स्टेप मिल जाएगी।

मीशो पर सामान आर्डर करने के लिए आपको सिर्फ 2 से 3 मिनट का समय लगता है। आपको बस एप्लीकेशन पर प्रोडक्ट का सिलेक्शन करना होता है। उसके पश्चात आपको अपना एड्रेस भरना होता है और फिर प्रोडक्ट की पेमेंट कर देनी होती है। नीचे इसकी प्रक्रिया विस्तार से बताई गई है।


मीशो पर ऑर्डर कैसे करें?

1: प्रोडक्ट आर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको Meesho App को डाउनलोड करके ओपन कर लेना है।Open Meesho

2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको एप्लीकेशन में फोन नंबर के द्वारा ओटीपी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पास करके लॉगिन हो जाना है।

3: लॉगिन हो जाने के बाद आपको उस आइटम का सिलेक्शन करना है जिसे आप खरीदना चाहते हैं। आप चाहे तो दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करके डायरेक्ट आइटम को सर्च कर सकते हैं और आइटम के नाम के ऊपर क्लिक कर सकते हैं।Search products

4: स्क्रीन पर आइटम आने के बाद आपको आइटम से संबंधित सभी जानकारियों को पढ़ लेना है। आप चाहे तो बिना जानकारियों को पढ़े हुए एड टू कार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। यह ऑप्शन आइटम के बगल में ही मौजूद होता है।Add to kart


5: अब आपको आइटम का सही आकार और सही नंबर चुनना है। उसके पश्चात आपको कंटिन्यू वाली बटन पर क्लिक करना है।Select number

6: अब आपको स्क्रीन पर ऐड न्यू एड्रेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म के अंदर आपको अपना नाम, पता और अपना फोन नंबर निश्चित जगह में दर्ज करना है।

Add address


7: आपको सबसे पहले फॉर्म के अंदर संपर्क जानकारी में अपना नाम और फोन नंबर दर्ज करना है।

8: अब आपको पता वाले सेक्शन के तहत अपने घर का पता सही प्रकार से दर्ज करना है। यह पता वही होना चाहिए जहां पर आप आइटम की डिलीवरी घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं।

9: अब आपको हाउस नंबर अथवा बिल्डिंग नंबर के तहत अपने मकान संख्या को दर्ज करना है। आप चाहे तो अपने आसपास किसी प्रसिद्ध स्टोर का भी नाम ऐड कर सकते हैं।


10: अब रोड/एरिया/कॉलोनी के तहत आपको अपने आसपास की जगह का नाम डालना है।

11: अब पिन कोड वाले सेक्शन में आपको अपने इलाके का पिन कोड डालना है। अगर आप का पिन कोड सही नहीं होगा तो आपका सामान गलत पते पर डिलीवर हो सकता है। इसीलिए पिन कोड सही डालें। पिन कोड पता ना होने की अवस्था में गूगल की सहायता लें।

12: अब सिटी वाले सेक्शन के तहत आपको अपने इलाके का नाम अथवा अपने शहर का नाम डालना है।


13: अब आपको स्टेट वाले सेक्शन के तहत अपने राज्य का सिलेक्शन करना है।

14: अब आपको नीचे की तरफ जो सेव एड्रेस एंड कंटिन्यू वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपका एड्रेस सेव हो जाएगा। इसके पश्चात आपको डिलीवरी टू दिस एड्रेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।Save and continue

15: अब आपको पेमेंट मेथड का सिलेक्शन करना है, जिसके तहत आपको कैस ओन डिलीवरी, ऑनलाइन और पेटीएम जैसे ऑप्शन प्राप्त होते हैं। अगर आप कैश ऑन डिलीवरी वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करते हैं तो जब आइटम घर पर आएगा तो आपको पेमेंट करनी होगी।Cash on delivery

अगर आप ऑनलाइन ऑप्शन का सिलेक्शन करते हैं तो आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के द्वारा तुरंत पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा पेटीएम पेमेंट का सिलेक्शन करने के बाद आप तुरंत ही पेटीएम वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं।

16: किसी भी पेमेंट मेथड का सिलेक्शन करने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रही कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।फिर उसके बाद आपको प्लेस ऑर्डर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Add address

17: अब अगर आपने ऑनलाइन अथवा पेटीएम का सिलेक्शन किया है तो आपको पेमेंट कर देनी है। अगर आपने कैश ऑन डिलीवरी का सिलेक्शन किया है तो आपको पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं है।

इस प्रकार से आप मीशो पर ऑर्डर कर सकते हैं। ऑर्डर करने के बाद आर्डर की कन्फर्मेशन एसएमएस आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में हासिल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Previous articleDark Web को Access कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)
Next articleWhatsApp हैक करने का तरीका! एसे करता है हैकर आपका WhatsApp Hack
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here